- अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर,दो की मौत
- महाराजपुर थाने के पीपरपानी के पास हुआ हादसा
मंडला महावीर न्यूज 29. महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों के मौत की खबर है। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं चार लोगों को जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ऑटो सुकतरा का बताया जा रहा है जो सवारी लेकर माधोपुर जा रहा था। जिसमें औघटखपरी, सुकतरा, माधोपुर व मार्ग के पडऩे वाले गांव की सवारी बैठी हुई थी। पीपरपानी के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में सुकतरा निवासी राजकुमार पिता शैल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं औघटखपरी निवासी गोपाल ठाकुर को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुकतरा निवासी काशीराम उर्फ गंगाराम चौधरी को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। इसके साथ ही रामप्रसाद भांवरे माधोपुर, पूर्णिमा डोंगरे पदमी, सुमंत सुकतरा घायल हैं।