- मंडला पीआरओ को कारण बताओ नोटिस जारी
- निर्धारित कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मीडिया कर्मी
- 24 घंटे में जबाव ना देने पर होगी लापरवाही के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई
मंडला महावीर न्यूज 29. तीन जनवरी को आयोजित सुगम्य अभियान के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होना था, लेकिन मंडला पीआरओ द्वारा मीडिया गु्रप एवं अन्य मीडिया कर्मियों को उक्त कार्यकम के संबंध में समय 12 बजे बताया गया। जिसके कारण मीडिया कर्मी एवं अन्य नागरिक निर्धारित समय में कार्यक्रम स्थल में नहीं पहुँच सके। मंडला पीआरओ ने अपने पदीय दायित्वों के विपरीत उक्त कृत्य करते हुए लापरवाही एवं उदासीनता दिखाई है।
बताया गया कि इसके पूर्व भी इनके द्वारा जिला स्तरीय शासकीय कार्यक्रमों में भी गंभीरता एवं जागरूकता के साथ कवरेज एवं प्रकाशन नहीं किया जाता रहा है। मंडला पीआरओ द्वारा की गई लापरवाही दण्डनीय कृत्य है। इनकी इस लापरवाही के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मंडला पीआरओ को 24 घंटे के अंदर अपना जबाव प्रस्तुत करने कहां गया है। निर्धारित समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने पर नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।