माँ नर्मदा के छोटे रपटा में रेवा पथ का शुभारंभ

  • माँ नर्मदा के छोटे रपटा में रेवा पथ का शुभारंभ
  • छोटे पुल का कायाकल्प कर किया सौंदर्यीकरण, वॉकिंग करने वालों को मिली सुविधा

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मुख्यालय स्थित माहिष्मती घाट के छोटे रपटा पुल का कायाकल्प हो गया है। इस पुल का सौंदर्यीकरण सांसद निधि से कराया गया है। छोटे रपटा पुल का कायाकल्प कर पाथवे निर्माण और रेवा पथ नामकरण किया गया है। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस रेवा पथ का फीता काटकर लोकार्पण किया। अब इसे आमजनों के उपयोग के लिए चालू कर दिया गया है।

जानकारी अनुसार नर्मदा नदी में रेवा पथ का लोकार्पण कर जिले के नागरिकों को समर्पित किया गया है। रेवा पथ में जिले के नागरिक भ्रमण कर नर्मदा नदी की सौन्दर्यता का आनंद ले सकेंगे। बताया गया कि नर्मदा नदी के छोटे रपटा पुल से पैदल यात्रियों का आवागमन होता है। इसके साथ ही यहां जिला मुख्यालय के स्थानीय नागरिक, महिला, युवा और सीनियर सिटीजन्स इवनिंग और मॉर्निंग वॉक के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। इस पुल से स्कूली छात्र, मजदूर, तीर्थ यात्रियों का पैदल आवागमन भी होता है, लेकिन बारिश के बाद इस पुल में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे, इस वजह से आमजन को परेशानी हो रही थी। जिसका अब कायाकल्प कर दिया गया है।

सांसद निधि से हुआ छोटे रपटा पुल का कायाकल्प 

जिले के नागरिकों की मांग पर सांसद कुलस्ते ने नर्मदा नदी पर स्थित पुराने छोटा रपटा पुल के कायाकल्प के लिए सांसद विकास निधि जारी की। जिससे पुल के गड्ढों को भरकर पुल का डामरीकरण किया गया। इसके साथ ही छोटे और बड़े पुल में रंग रोगन भी किया गया, जिसके कारण नर्मदा तट की सुंदरता और अधिक बढ़ गई है।

पंचचौकी महाआरती के कार्यालय का शुभारंभ 

रेवा पथ के लोकार्पण के पूर्व सांसद कुलस्ते ने माहिष्मती घाट में प्रतिदिन आयोजित होने वाली पंचचौकी महाआरती के कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। यहां महाआरती के न्यास का कार्यालय बनाया गया है। जहां आरती से संबंधित सामग्री रखी जाएगी। इसके साथ ही ये न्यास का कार्यालय भी रहेगा।

आमजन की सुविधा के लिए हुआ निर्माण 

सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि हमें नर्मदा की गोद में रहने का लाभ मिलता रहता है। नर्मदा तट नर्मदा पथ पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। आमजन को सुविधाओं का लाभ मिले इस दृष्टि से रेवा पथ और आरती कार्यालय का निर्माण किया गया है।

ये रहे उपस्थित 

रेवा पथ के शुभारंभ के अवसर पर नपा मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, नपा उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकारगण और जिले के नागरिक मौजूद थे। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस अवसर पर रेवा पथ का अवलोकन भी किया।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles