शिविर स्थल में ही दिव्यांग बच्चों का बनेगा मेडिकल प्रमाण पत्र

  • शिविर स्थल में ही दिव्यांग बच्चों का बनेगा मेडिकल प्रमाण पत्र
  • विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का होगा आयोजन

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला के समस्त विकासखण्डों की शालाओं में कक्षा 1 से 8 तक के सीडब्लूएसएन बच्चों के लिए बहुउद्देशीय चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन जाएगा। इस शिविर के लिए सभी ब्लाकों के शिविर की तिथियां निश्चित हो गई है। शिविर में बच्चों का जांच, परीक्षण कर उपकरण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ जिन ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका मेडिकल प्रमाण-पत्र नहीं बने हुए हैं, उनका मेडिकल प्रमाण-पत्र शिविर स्थल में बनाया जाएगा। शिविर में प्रमाण-पत्र नवीनीकरण भी कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों के कराए जाएंगे।

जानकारी अनुसार आयोजित कैम्प में मेडिकल बोर्ड टीम, नेत्र विशेषज्ञ, अस्थिबाधित विशेषज्ञ, ईएनटी, विशेषज्ञ आडियोलॉजिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मनो-वैज्ञानिक विशेषज्ञ आदि की टीम कैम्प की निर्धारित तिथियों में सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक उपस्थित रहेगी। जिससे हितग्राही छात्रों का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाया जा सकें।

बताया गया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए आयोजित चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर विकासखण्डवार आयोजित किया जएगा। जिसकी समय सारिणी का निर्धारण हो चुका है। जिसमें विकासखंड बिछिया में 06 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र बिछिया, विकासखंड निवास में 07 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र निवास, विकासखंड घुघरी में 08 जनवरी को कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल घुघरी, विकासखंड मोहगांव में 09 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय मोहगांव, विकासखंड नैनपुर में 10 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र नैनपुर, विकासखंड मवई में 11 जनवरी को हाई स्कूल परिसर धनगांव, विकासखंड नारायणगंज में 13 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र नारायणगंज, विकासखंड मंडला में 15 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र के पास छात्रावास परिसर मंडला, विकासखंड बीजाडांडी में 16 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र बीजाडांडी में शिविर आयोजित किये जाएंगे।

विशेष बच्चों के लिए मेडिकल बोर्ड होगा उपलब्ध 

जिले के समस्त विकासखण्डों में सीडब्लूएसएन बच्चों के लिए बहुउद्देशीय चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन 6 जनवरी से किया जाना है। आयोजित शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड अपनी सेवाएं देगा। शिविर स्थल में ही दिव्यांग बच्चों का मेडिकल प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा बनाया जाएगा। इसके साथ ही पुराने मेडिकल प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण भी किया जाएगा। यदि दिव्यांग बच्चे किसी अन्य बीमारी से पीडित है, तो उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उचित उपचार के साथ उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जायेगा।

दो चरण में लगेगा शिविर 

बताया गया कि केम्प का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन 06 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद द्वितीय चरण के शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माणी रिछाई जबलपुर (एल्मिको) से उपकरण प्राप्त होने के बाद आगामी तिथियों में शिविर आयोजित कर उपकरण विशेष बच्चों को दिये जाएंगे। आयोजित होने वाले शिविर के लिए संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित भी किया गया है कि दिव्यांग बच्चों के आवागमन की व्यवस्थाएं कराएं। जिससे इन बच्चों को असुविधा ना हो।

व्यवस्था बनाने के निर्देश

दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित शिविर में इनके लिए बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही सीपी, बहु विकलांग, अस्थि-बाधित बच्चों को कुर्सियों में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। शिविर का प्रचार-प्रसार प्रत्येक विद्यालय में किया जाएगा। केम्प में आने वाले बच्चों का पंजीयन, वाहन, पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही शिविर में आने वाले सभी बच्चों की संपूर्ण जिम्मेदारी बीआरसी एवं एमआरसी की होगी।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles