आज मां नर्मदा जी को लगाएंगे 56 भोग
मंडला महावीर न्यूज 29. सूर्यकुंड धाम में आज नववर्ष के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। मां नर्मदा को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। मां नर्मदा परिक्रमावासी सेवा के 4 वर्ष पूर्णं होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसका शुभारंभ 31 दिसंबर को एक बजे रामधुन के साथ किया गया है। आज नववर्ष में समापन अवसर पर हवन, पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन आयोजित किया गया है। सूर्यकुंड हुनमान जी महाआरती भंडारा समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
Post Views: 156