वर्ष 2025 से आस, दादा धनीराम, परेशानी, 56 भोग, दिव्यांग बच्चे, प्रतियोगिता, मुकाबला, धर्मकर्म समेत प्रमुख खबरें
वर्ष 2024 से उम्मीदें पूरी नहीं, अब 2025 से आस
- जिले का विकास अधर में, ना हाईवे चलने लायक ना ही शहर की सड़के, स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहाल
मंडला महावीर न्यूज 29. अब वर्ष 2024 समाप्त हो चुका है, इस साल से जो उम्मीदें मंडला वासियों ने लगाई थी, वो सब उम्मीदें 2024 के साथ अस्त हो गई है। 2024 के प्रारंभ होते ही जिलेवासियों को उम्मीद थी जिले में शुरू किए गए विकास कार्य से जिलेवासियों को सुविधाएं मिलने लगेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, सुविधाएं तो नहीं मिली, बल्कि असुविधाओं का सामना करना पड़ा। सभी विकास कार्य अधर में लटके 2024 समाप्त हो गया। अब 2025 की शुरूआत हो गई है। एक बार फिर जिलेवासी इस 2025 से उम्मीद लगाए इंतजार करेंगे।
वर्ष 2020 और 2021 का साल वर्षों बाद भी कोई नहीं भूल सकेगा। जब भी कोई महामारी की बात चलेगी तब कोरोना वायरस की त्रासदी का नाम जरूर लिया जाएगा। अब इस घटना को करीब चार साल बीत गए है। फिलहाल भारत देश को टीबी मुक्त, कुष्ठ समेत अन्य गंभीर बीमारियों से मुक्त करने की कवायद की जा रही है। कोरोनो से अब तक मंडला के लोगों ने काफी कुछ देखा झेला और काफी कुछ सहा भी है।
जानकारी अनुसार विगत वर्ष 2024 में जिले के विकास के लिए कई निर्माण कार्य को गति मिली, लेकिन निर्माण कार्य की गति मंथर गति से होने के कारण सभी विकास कार्यो में प्रश्र चिन्ह लगे है। चाहे वह मंडला से जबलपुर नेशनल हाईवे 30 मार्ग का सुधारीकरण हो, चाहे मंडला शहर का सीवरेज कार्य, या मंडला सिवनी को जोडऩे वाला थांवर पुल निर्माण हो, या आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात हो, ऐसे कई बड़े प्रोजेक्ट है जो आज भी अधूरे है, जिनकी कार्य की गति बहुत ही धीमी है। जिसके कारण जिलेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जागी उम्मीद, स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ी
वर्ष 2024 में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में कुछ खास सौगात तो नहीं मिली। लेकिन मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के बाद इसके निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों की उम्मीद जाग गई है। हांलाकि जिला अस्पताल समेत ब्लाकों के कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी सुविधाएं बढ़ाई गई है। डिजीटल एक्सरें मशीन के साथ कायाकल्प के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अपडेट हो गए है, जिससे शासकीय अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सुविधाएं मिलने लगी है। इसके साथ ही चिकित्सकों व स्टॉफ की कमी को दूर करना भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। विगत वर्ष मेडिकल कॉलेज की चर्चा जिलेवासियों में खूब रही। वर्तमान में जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों की कमी है। आसपास के क्षेत्रों के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया जाता है लेकिन यहां भी मरीजों को देखने के लिए पर्याप्त डॉक्टर नहीं होने से मरीज को सीधे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है। जिला अस्पताल पर न केवल आसपास के सरकारी अस्पतालों के मरीज निर्भर है बल्कि जिले से लगे सिवनी, बालाघाट, डिण्डौरी जिले के भी मरीज जिला अस्पताल में ही भर्ती होते हैं और यहां स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से अधिकांश मरीजों को जबलपुर मेडिकल का रास्ता दिखा दिया जाता है, कई मरीज गरीबी के चलते जबलपुर मेडिकल नहीं जा पाते और किसी तरह जिला अस्पताल में ही भर्ती रहकर इलाज कराते रहते हैं। इस तरह की तमाम परेशानियों को देखते हुए जिले में ही मेडिकल कॉलेज की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी अब मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जल्द ही इसके शुभारंभ होने का इंतजार जिलेवासी कर रहे है।
इनका कहना है
वर्ष 2024 तो जा चुका है। आज नववर्ष 2025 का पहला दिन है। इस वर्ष से उम्मीद रहेगी कि जो विकास कार्य विगत वर्षो में पूर्ण नहीं हो सके है, उन विकास कार्यो में गति आए। जिलेवासियों की निगाहें मेडिकल कॉलेज, मंडला फोर्ट से महानगरों के लिए रेल सुविधा, एनएच 30 मार्ग गुणवत्तायुक्त के साथ अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष फोकस दिया जाना चाहिए। आज 2025 में सूर्य की पहली किरण के साथ नए वर्ष का स्वागत करेंगे।
2024 को अलविदा और नववर्ष 2025 का स्वगात के साथ हम नया वर्ष में नई आशाएं और नए संकल्प के साथ इसका स्वागत करने वाले हैं। बुझी हुई आशाएं और सपनों की कहानी और खट्टी-मीठी यादों को भूलकर कुछ नया करेंगे। इसके साथ ही जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज की शुरूआत जल्द हो और नेशनल हाईवे 30 मंडल से जबलपुर मार्ग का सुधारीकरण भी गुणवत्तायुक्त हो।
सूर्य की पहली किरण के साथ नववर्ष 2025 का स्वागत करेंगे। हम नववर्ष का पहला दिन अपने परिवार के साथ रहकर मनाएंगे और घर में ही नववर्ष का जश्न धूमधाम से मनाएगे। विगत वर्षो से जिले के विकास की राह मंडलावासी देख रहे है, यहां मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि पूजन हो गया है, लेकिन इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है, अब मेडिकल कॉलेज शुरू होने का इंतजार है।
2024 कई मायनों में महत्वपूर्ण एवं यादगार था। ऐसा लग रहा था कि इस बार मंडला फोर्ट से अन्य महानगरों के लिए रेल सुविधा मिल जाएगी और रेल का सफर शुरू हो जाएगा, लेकिन यह सपना वर्ष 2024 का पूरा नहीं हो सका। रेल शुरू हुई लेकिन रेल जबलपुर तक ही चल रही है, इस ट्रेन को महानगर से भी जोड़ा जाए, जिससे लोगों का महानगरों से संपर्क जुड़ सके। अब 2025 से इसकी उम्मीद करेंगे।
सीवर लाइन के घटिया कार्य से परेशान वार्डवासी और व्यापारी
- जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध
मंडला महावीर न्यूज 29. उदय चौक से सराफा बाजार होते हुए बुधवारी जाने वाले मार्ग में व्यापार करने वाले दुकानदार और स्थानीय रहवासी बुरी तरह परेशान चल रहे हैं। जिसका कारण इस मार्ग का क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है। पहले सीवर लाइन के लिए सड़क खोदी गई थी अब अमृत जल योजना के तहत खोदी जा रही है। वार्डवासी हलाकान है, आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही। एक सप्ताह में लगभग तीन दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसमें एक बालिका का हाथ फेक्चर हो गया। वार्ड वासियों का कहना है कि सीवर लाइन ठेका कंपनी लाइन विस्तार के साथ चेंबर आदि बनाए हैं। जिसके काम में गुणवत्ता का अभाव है। चैंबर सड़क से ऊंचे है जिससे वाहन, साइकिल फिसल रही है।
बीते माह कलेक्टर ने भी इस मार्ग का निरीक्षण किया था और उन्होंने ठेका कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि समय पर सड़क की मरम्मत करें। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। अब इस मार्ग में पेयजल लाइन विस्तार को लेकर फिर से सड़क को खोदा जा रहा है। कुछ शेष सड़क भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्राहक सराफा बाजार में नहीं पहुंच रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों का व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बीते दिनों स्थानीय व्यापारी पार्षदों के साथ नगर पालिका पहुंचे जहां पर आवेदन दिया लेकिन समस्या का हल नहीं निकला। मंगलवार को जनसुनवाई में जाकर जिला प्रशासन के संज्ञान में यह मामला लाया गया। जिला योजना भवन में पहुंचकर प्रदर्शन किया। एसडीएम को वास्तुस्थिति बताते हुए ज्ञापन दिया गया।
हर पांच कदम में बड़े, छोटे चेम्बर
दो वर्षो से सराफा मार्ग का टेंडर होने के बाद भी रोड बनाने का काम चालू नहीं हो सका है। एसडीएम ने 15 दिन के अंदर रोड बनाने का कार्य पूर्णं करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन के दौरान नगर पालिका पार्षद बृजेश जसवानी, पार्षद अनिल दुबे, कांग्रेस शहर अध्यक्ष रजनीश रंजन उसराठे, मंडला जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनू भलावी, सुनील अग्रवाल, संजय सोनी, अभिषेक सराफ, अरूण सोनी, प्रभाव सराफ, मोंटू सोनी, अरंविद अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, निखिल सोनी, वरूण अग्रवाल, बिल्लू अग्रवान ने बताया कि मुख्य मार्ग पर प्रत्येक 5 कदम पर सीवर लाइन के बड़े-छोटे चेम्बर बनाए गए है एवं ये चेंबर मुख्य सड़क से 6 इंच ऊंचे बनाए गए हैं। जिसके कारण दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको का मार्ग से चलना दुर्भर हो गया है। मुख्य मार्ग पर पलक झपकते ही एक्सीडेंट की स्थिति निर्मित हो रही है।
वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी
बताया गया कि जल प्रदाय लाइन का पानी मार्ग में बह रहा है व खोदी गई मिट्टी मार्ग में पड़ी है। बारिश के समय पूरा मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाती है। जिसके कारण यहां हादसें की स्थिति निर्मित हो रही है। पानी की पाइप फूट चुकी है जिससे पानी सड़क पर बह रहा है व खोदी गई मिट्टी मार्ग में पड़ी है। वाहन गढ्ढ़ो में धंस रहे है एवं सबसे ज्यादा समस्या वरिष्ठ नागरिकों को हो रही है, यदि गिर जाएं तो परेशानी बढ़ सकती है।
समस्या निराकरण ना होने पर होगा उग्र आंदोलन
पार्षद बृजेश जसवानी ने बताया कि बीते दिनों कलेक्टर ने भी जिला मुख्यालय के उदय चौक, सराफा बाजार, बुधवारी सहित अन्य वार्डों में निर्माणाधीन सीवरेज लाईन के कार्य का निरीक्षण किया था। सिंहवाहिनी वार्ड एवं आजाद वार्ड में चल रहे सड़क के डामलीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कहा की गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने 8 दिसंबर से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। लेकिन उनके आदेश का भी पालन नहीं हो सका। व्यापारियों ने बताया कि समस्या का समय सीमा पर निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इन दिनों सीवर लाइन ठेका कंपनी के कामों को लेकर लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। ज्ञापन के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौंका स्थल पहुंचे जहां पर नापजोख किया गया है।
आज मां नर्मदा जी को लगाएंगे 56 भोग
मंडला महावीर न्यूज 29. सूर्यकुंड धाम में आज नववर्ष के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। मां नर्मदा को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। मां नर्मदा परिक्रमावासी सेवा के 4 वर्ष पूर्णं होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसका शुभारंभ 31 दिसंबर को एक बजे रामधुन के साथ किया गया है। आज नववर्ष में समापन अवसर पर हवन, पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन आयोजित किया गया है। सूर्यकुंड हुनमान जी महाआरती भंडारा समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
शिविर स्थल में ही दिव्यांग बच्चों का बनेगा मेडिकल प्रमाण पत्र
- विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का होगा आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला के समस्त विकासखण्डों की शालाओं में कक्षा 1 से 8 तक के सीडब्लूएसएन बच्चों के लिए बहुउद्देशीय चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन जाएगा। इस शिविर के लिए सभी ब्लाकों के शिविर की तिथियां निश्चित हो गई है। शिविर में बच्चों का जांच, परीक्षण कर उपकरण प्रदान किया जाएगा। इसके साथ जिन ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका मेडिकल प्रमाण-पत्र नहीं बने हुए हैं, उनका मेडिकल प्रमाण-पत्र शिविर स्थल में बनाया जाएगा। शिविर में प्रमाण-पत्र नवीनीकरण भी कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों के कराए जाएंगे।
जानकारी अनुसार आयोजित कैम्प में मेडिकल बोर्ड टीम, नेत्र विशेषज्ञ, अस्थिबाधित विशेषज्ञ, ईएनटी, विशेषज्ञ आडियोलॉजिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मनो-वैज्ञानिक विशेषज्ञ आदि की टीम कैम्प की निर्धारित तिथियों में सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक उपस्थित रहेगी। जिससे हितग्राही छात्रों का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाया जा सकें।
बताया गया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए आयोजित चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर विकासखण्डवार आयोजित किया जएगा। जिसकी समय सारिणी का निर्धारण हो चुका है। जिसमें विकासखंड बिछिया में 06 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र बिछिया, विकासखंड निवास में 07 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र निवास, विकासखंड घुघरी में 08 जनवरी को कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल घुघरी, विकासखंड मोहगांव में 09 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय मोहगांव, विकासखंड नैनपुर में 10 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र नैनपुर, विकासखंड मवई में 11 जनवरी को हाई स्कूल परिसर धनगांव, विकासखंड नारायणगंज में 13 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र नारायणगंज, विकासखंड मंडला में 15 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र के पास छात्रावास परिसर मंडला, विकासखंड बीजाडांडी में 16 जनवरी को जनपद शिक्षा केन्द्र बीजाडांडी में शिविर आयोजित किये जाएंगे।
विशेष बच्चों के लिए मेडिकल बोर्ड होगा उपलब्ध
जिले के समस्त विकासखण्डों में सीडब्लूएसएन बच्चों के लिए बहुउद्देशीय चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन 6 जनवरी से किया जाना है। आयोजित शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड अपनी सेवाएं देगा। शिविर स्थल में ही दिव्यांग बच्चों का मेडिकल प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा बनाया जाएगा। इसके साथ ही पुराने मेडिकल प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण भी किया जाएगा। यदि दिव्यांग बच्चे किसी अन्य बीमारी से पीडित है, तो उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उचित उपचार के साथ उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जायेगा।
दो चरण में लगेगा शिविर
बताया गया कि केम्प का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन 06 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद द्वितीय चरण के शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माणी रिछाई जबलपुर (एल्मिको) से उपकरण प्राप्त होने के बाद आगामी तिथियों में शिविर आयोजित कर उपकरण विशेष बच्चों को दिये जाएंगे। आयोजित होने वाले शिविर के लिए संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित भी किया गया है कि दिव्यांग बच्चों के आवागमन की व्यवस्थाएं कराएं। जिससे इन बच्चों को असुविधा ना हो।
व्यवस्था बनाने के निर्देश
दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित शिविर में इनके लिए बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही सीपी, बहु विकलांग, अस्थि-बाधित बच्चों को कुर्सियों में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। शिविर का प्रचार-प्रसार प्रत्येक विद्यालय में किया जाएगा। केम्प में आने वाले बच्चों का पंजीयन, वाहन, पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही शिविर में आने वाले सभी बच्चों की संपूर्ण जिम्मेदारी बीआरसी एवं एमआरसी की होगी।
ऑल इंडिया प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश को मिला कांस्य पदक
- अस्मिता खेलो इंडिया खो-खो प्रतियोगिता का हुआ समापन
- खिलाडिय़ों को मिला 75 हजार रूपए का पुरस्कार
मंडला महावीर न्यूज 29. खेल एवं युवक कल्याण भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया योजना अंतर्गत अस्मिता खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन विशेष कर बालिकाओं के लिए किया जाता है। इस वर्ष अस्मिता खेलो इंडिया (ऑल इंडिया) प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 दिसंबर तक गोपालगंज बिहार में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में मंडला जिले से राधिका उइके, वैशाली बैरागी एवं तनु यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रशिक्षक डॉ. आकाश खत्री ने बताया कि यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता थी, जिसमें सभी जोन की टीमों ने भाग लिया और मध्यप्रदेश की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तृतीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में खेलो इंडिया भारत सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को 75 हजार रूपए का चेक पुरस्कार स्वरूप दिया। खिलाडिय़ों के चयन पर रविंद्र ठाकुर जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी, हैंडबॉल प्रशिक्षक सुश्री सोना दुबे, तीरंदाजी प्रशिक्षक जसवंत अहिरवार, शशांक मिश्रा, मोहन ठाकुर, पंकज उसराठे, त्रिलोक डोंगरे, करुणा, रामवती, उमेश नंदा, पुरुषोत्तम नेताम, अभिभावकों एवं खेल प्रेमियो ने हर्ष व्यक्त किया।
औघड़ संत दादा धनीराम के दरबार में सात दिन होंगे भव्य आयोजन
- महाआरती, बालभोग, कन्याभोज के साथ अंतिम दिन चुनरी यात्रा और निशान चढ़ेया जाएगा
मंडला महावीर न्यूज 29. महिष्मती नगरी मंडला आस्था की नगरी है। यहां एक से बढ़कर एक संत है, जिन पर लोगों की आस्था है। जिले के सैकड़ों धार्मिक स्थल भी आस्था का केन्द्र है। इन्हीं में एक ऐसे औघड़ संत जिले में थे, जिनकी प्रसिद्धी चहुंओर फैली हुई है। जिले में ये संत एक लौते थे, जो गालियां देकर लोगों को आर्शीवाद देते थे और उनके एक हाथ में हमेशा हंसिया रहता था। बता दे कि मंडला के उपनगर महाराजपुर में नर्मदा नदी के दूसरे तट पर इस औघड़ संत का आश्रम था। ये संत दादा धनीराम के नाम से प्रसिद्ध है।
उपनगरीय क्षेत्र महाराजपुर में नर्मदा किनारे दादा धनीराम की समाधी आस्था का केन्द्र है। मंडला में औघड़ संत दादा धनीराम के प्रति लोगों में काफी आस्था है। मंडला में दादा के कई चमत्कार भी है, जिससे लोग काफी प्रभावित हुए। दादाजी के भक्त देश विदेश तक हैं। हजारों भक्त आज भी उनकी सामधी स्थल पर पहुंचकर माथा टेकते हैं। कहा जाता था कि दादा जी के गालियां भक्तों के लिए वरदान साबित होती थी। गालियां खाने के बाद भक्त खुशकिस्मत समझते थे। दादा धनीराम आश्रम में साल भर धार्मिक आयोजन भक्तों द्वारा कराए जाते है। भंडारा, आरती का आयोजन चलता रहता है।
बताया गया कि नववर्ष के अवसर पर सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज 01 जनवरी से 07 जनवरी तक विविध आयोजन प्रति दिन किये जाएंगे। इस कार्यक्रम के आयोजक आजीवन नर्मदा परिक्रमावासी संत शिवानंद महाराज ने बताया कि नववर्ष की एक तारीख से सात तारीख तक प्रतिदिन दादाजी महाराज की महाआरती प्रात 07 बजे से 8 बजे तक की जाएगी। प्रतिदिन बालभोग प्रसादी प्रात: 9 बजे से किया जाएगा। भक्तों के लिए प्रसादी वितरण प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से होगा। प्रतिदिन कन्याभोज शाम 4 बजे से 6 बजे तक कराया जाएगा। प्रतिदिन शाम की आरती 07 बजे से की जाएगी। विशेष हवन पूजन शाम 7.30 बजे से, प्रतिदिन आरती के बाद प्रसादी वितरण, 06 जनवरी की शाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 07 जनवरी को माँ नर्मदा को चुनरी भेट की जाएगी, जिसके लिए युनरी यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद 108 लीटर दूर से माँ नर्मदा का अभिषेक किया जाएगा। दादा धनीराम आश्रम में निशान चढ़ाया जाएगा। इसके साथ पूर्णाहूति एवं विशाल भंडारे सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान से नाबालिग को किया घुघरी पुलिस ने दस्तयाब
- पांच महिने से लापता थी घुघरी के ग्राम मांगा निवासी नाबालिग
मंडला महावीर न्यूज 29. घुघरी पुलिस द्वारा पांच महिने से लापता घुघरी ग्राम मांगा निवासी नाबालिग अपहर्ता को राजस्थान से दस्तयाब करने में सफलता मिली है। बताया गया कि ग्राम मांगा निवासी अपहर्ता नाबालिग के परिजनों ने विगत जुलाई माह में नाबालिग के गुम हो जाने की रिपोर्ट घुघरी थाने में दर्ज कराई थी। विगत पांच माह से घुघरी पुलिस अपहर्ता की पतासाजी कर रही थी। अपहर्ता की पतासाजी के लिए घुघरी थाना प्रभारी वेदराम हनोते टीम गठित की। गठित टीम द्वारा नाबालिग की पतासाजी शुरू की। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली। साइबर सेल की सहायता से अपहर्ता को राजस्थान से दस्तयाब किया गया।
घुघरी पुलिस ने अपहर्ता को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया। घुघरी थाना प्रभारी वेदराम हनोते ने बताया कि घुघरी क्षेत्र में ज्यादातर नाबालिग लड़कियां बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। जिनकी रिपोर्ट पर वर्ष 2024 में घुघरी पुलिस द्वारा करीब 50 नाबालिग लड़कियों को दस्यताब कर उनके परिजनों के सुपूर्द किया गया है। नाबालिगों को दस्तयाब करने में घुघरी पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज गौतम, रामकिशोर माथरे, लक्ष्मीचंद बिसेन, सहायक उपनिरीक्षक मनोरंजन नगपुरे, मिथलेश पटेल, शिव परस्ते का सहयोग रहा।
माहिष्मती घाट में कलेक्टर की उपस्थिति में पंचचौकी महाआरती
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा मंगलवार को माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में पंचचौकी महा आरती में शामिल हुए। पंचचौकी महा आरती का आयोजन अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुआ। माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महा आरती के पश्चात नर्मदा नदी में दीपदान किया गया। महा आरती के समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में प्रसादी का वितरण किया गया।
पंचचौकी महाआरती में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ एवं आशुतोष ठाकुर, मंडला एसडीएम सोनल सिडाम, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार और श्रद्धालु उपस्थित थे।
जनसुनवाई में आए आवेदन पर स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे अपर कलेक्टर
मंडला महावीर न्यूज 29. जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत के आधार पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी डूडा आशुतोष सिंह ठाकुर द्वारा निर्माणाधीन सीवरेज लाईन एवं नल कनेक्शन के कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह ने संबंधित को निर्माण कार्य बेहतर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को हटाया
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार मंडला शहर के मुख्य मार्ग के किनारे दुकान संचालकों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका मंडला के अंतर्गत चौपाटी से रेडक्रॉस तक दुकान संचालकों द्वारा किए गए अतिक्रमण को संज्ञान में लेते हुए अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। इस कार्यवाही के दौरान मंडला एसडीएम सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष सिंह ठाकुर सहित संबंधित उपस्थित थे।
साक्ष्य एवं प्रमाण सहित दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी है
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष भर्ती अभियान के तहत् दिव्यांगजनों के लिये 3 सचिव के पदों की पूर्ति वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से किये जाने हेतु शर्ते एवं विज्ञापन जारी किया गया था। निर्धारित तिथि 23 दिसम्बर 2024 से 27 दिसम्बर 2024 तक वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से कुल 166 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें से 94 आवेदन पत्र अपात्र एवं 72 आवेदन पत्र पात्र पाये गये हैं। अपात्र एवं पात्र मैरिट सूची का प्रकाशन किया जा रहा।
प्रकाशित सूची अनुसार संबंधित आवेदकों से 7 जनवरी 2025 तक प्रात: 11 बजे से सायं 6 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत मण्डला के कक्ष क्रमांक-3 में साक्ष्य एवं प्रमाण सहित दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त दावे/आपत्ति के आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। मैंरिट सूची एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची एनआईसी की वेबसाईट एवं जिला पंचायत मण्डला कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में 79 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने योजना भवन में लोगों की समस्याएं सनुते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके जल्द निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से भी अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
सम्पन्न हुई जनसुनवाई में ग्राम बड़ी खैरी निवासी सुहागा बाई पटेल ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत के संबंध में, झंडाचौक निवासी रहीस अहमद जैदी ने जमीन की रजिस्ट्री हेतु अनुमति प्रदान करने के संबंध में, ज्वालाजी वार्ड महाराजपुर निवासी कृष्ण कुमार नंदा ने डिजीटल जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ एवं आशुतोष ठाकुर, एसडीएम मण्डला सोनल सिडाम सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
राजू की अब आने-जाने की परेशानी हुई दूर
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुंचे ज्वालाजी वार्ड निवासी दिव्यांग राजू नंदा ने जिला प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ट्रायसाईकल की मांग की। जिस पर जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग ने दिव्यांग आवेदक की समस्या को सुनते हुए संवेदनशीलता के साथ तत्काल निराकरण किया। सामाजिक न्याय विभाग के पीयूष पांडे ने बताया कि राजू नंदा के आवेदन पर औपचारिकताएं पूर्ण कर आवेदक राजू को ट्रायसाईकिल प्रदान की गई।
राजू नंदा कहते हैं कि दिव्यांग होने के कारण मुझे कहीं आने-जाने और चलने-फिरने में बहुत परेशानी होती थी। मैं अब ट्रायसायकिल मिलने से बहुत खुश हूं, मुझे कहीं भी आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। अब मैं आसानी से कहीं भी आ-जा सकता हूं। इसके लिए मैं जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग का धन्यवाद करता हूं।
कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत बैठक आयोजित की गई
मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 के लिए कॉलेज चलो अभियान को मूर्त रूप देने के लिए शासकीय महाविद्यालय अंजनिया के प्रभारी प्राचार्य डॉ. नवीन कुमार हरदहा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज चलो अभियान के लिए संयोजक राजकुमार सिंगौर को बनाया गया। इसके साथ ही कॉलेज चलो अभियान के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
महाविद्यालय के आसपास के स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को प्रेरित करने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में संयोजक एवं समिति के सदस्यों द्वारा कॉलेज चलो अभियान के तहत विभिन्न स्थलों एवं स्कूलों में भ्रमण हेतु चिन्हित किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. नवीन कुमार हरदहा के मार्गदर्शन में समिति के सदस्य द्वारा डॉ. घनश्याम झरिया एवं डॉ. प्रशांत यादव द्वारा ग्राम पंचायत अंजनिया का भ्रमण कर पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारी तथा अभिभावकों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों को प्रेरित करने हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं पाठ्यक्रम आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
पैरालीगल वालेंटियर्स का प्रशिक्षण संपन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन में पैरालीगल वालेंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मण्डला की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी रोहित बड़कुल के निर्देशन में प्रशासक मधुलिका उपध्याय द्वारा उक्त प्रशिक्षण में अपनी सहभागिता प्रदान की गई। विभाग से संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर लाभ दिलाने के लिये लोगों को जागरूक करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिल रही सुविधाओं का लाभ आमजनों तक किस प्रकार पहुंचे और क्षेत्र में किस प्रकार की जागरूकता की आवश्यकता है। इसके अलावा पॉश एक्ट के अंतर्गत आंतरिक समिति एवं स्थानीय समिति से महिलायें किस प्रकार लाभ ले सकती हैं। साथ ही वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत एक ही छत के नीचे दी जाने वाली 6 सहायताओं के बारे में बताया गया। आपातकालीन स्थिति में त्वरित रुप से संबल प्रदान कर असुरक्षित स्थिति से बचाव करना। आपातकालीन एवं गैर-आपातकालीन स्थिति में चिकित्सकीय सहायता प्रदाय करना। प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करने एवं परिस्थिति के अनुरुप पुलिस सहायता प्रदाय करवाने में सहायता। विधिक प्रक्रिया हेतु जानकारी व सहायता।
सामाजिक एवं मानसिक दृढ़ता हेतु परामर्श। 5 दिन तक अस्थायी आश्रय प्रदान करना। दीर्घ अवधि तक आश्रय की आवश्यकता की स्थिति में महिला/बालिका को विभाग द्वारा संचालित शक्ति सदन (स्वाधार गृह) में भेजा जाता है। उक्त जानकारियों के साथ महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये जिला स्तर पर स्थापित जिला हब में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में अवगत कराया गया एवं योजना का उद्देश्य बताया गया। महिलाओं को उनके सशक्तिकरण एवं विकास के लिए विभिन्न संस्थागत व्यवस्थाओं से जोडऩा। इन सेवाओं में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कैरियर एवं व्यावसायिक परामर्श/प्रशिक्षण, वित्तीय समावेशन, उद्यमिता कामकाजी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सामाजिक सुरक्षा आदि प्रमुख है। ऐसा वातावरण तैयार करना जिसमें महिलाएं अपनी क्षमता का पूर्ण उपयोग कर सकें और पैरालीगल वालेंटियर्स के किये गये प्रश्नों का समाधान किया गया। तत्पश्चात बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ पटवा द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, कारा, बाल गृह, बालिका गृह, शिशु गृह, पालना घर के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यशाला में समस्त पैरालीगल वालेंटियर्स एवं संबंधित कनून विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक 3 जनवरी को होगी
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक 3 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है। बैठक में वनग्रामों में सामुदायिक वनाधिकार दावों का पूर्ण विनिश्यन करने हेतु प्राप्त प्रकरणों पर निर्णय लिया जायेगा। व्यक्तिगत वनाधिकार दावा प्रकरणों जो कि सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर एल-4 पर दर्ज है, उन पर मान्य/अमान्य का निर्णय तथा पुलिस अधीक्षक जिला मण्डला द्वारा तहसील बिछिया अंतर्गत धमनगाँव में एक अस्थाई पुलिस कैम्प निर्माण हेतु कक्ष क्र. 324 में रकबा 0.95 हेक्टेयर भूमि हेतु अनुमति के संबंध में चर्चा की जायेगी।
पांच दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट गाइड रैली जबलपुर में संपन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. संभागीय रैली जबलपुर में जिला मंडला द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ट्रुप लीडर कन्हैया बरमैया, लोक सिंह पदम, दिलीप मरावी, मनोज कुड़ापे, गोविंद प्रसाद, प्रेम मार्को, प्रीति मसराम, रजनी सिलेकर, लीमा कुजूर, दिव्या मरावी, आरती कोल, प्रियंका पन्द्रे एवं स्काउट्स एवं गाइड्स सहित सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन कर जिला मंडला का नाम रोशन किया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स मध्यप्रदेश, जिला संघ मंडला द्वारा सभी प्रतिभागियों को शानदार प्रदर्शन करने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मंडला डाॅ संतोष शुक्ला के निर्देशानुसार एवं जिला स्काउट प्रभारी मंडला दिनेश कुमार दुबे के मार्गदर्शन में मंडला जिला के विभिन्न विद्यालयों से 110 प्रतिभागियों का दल पांच दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट गाइड रैली जबलपुर के लिए बस से रवाना किया गया।
जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय मंडला के प्राचार्य कल्पना नामदेव ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया एवं जिला संघ मंडला के जिलाध्यक्ष अजय खोत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मंडला रंजीत गुप्ता, जिला कब कमिश्नर अखिलेश चन्द्रोल, जिलाध्यक्ष विवेक शुक्ला एवं उत्कृष्ट विद्यालय मोहगांव के प्राचार्य दीपक कछवाहा ने सभी प्रतिभागियों को शुभाशीष प्रदान किया जिससे मंडला जिला के सभी 110 प्रतिभागी सकुशल जबलपुर पहुंच गए। जबलपुर के रैली स्थल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें मंडला के सभी प्रतिभागी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सात ट्राफी हासिल किये।
मंडला जिला का शैला नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। साथ ही जबलपुर अंतिम दिवस पूर्व संध्या कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सम्मानीय पदाधिकारीगणों में जिला मुख्य आयुक्त डॉ संजय तिवारी, डॉ उपेंद्र शुक्ला, श्री सुरेश चौधरी, श्रीमती सावित्री सांडया, श्रीमती कल्पना नागेश्वर, श्रीमती डॉ स्वलपा बड़गैंया, आप सभी ने मंडला के सभी प्रतिभागियों का जबलपुर पहुंच कर जो सम्मान दिया है उसके लिए आप सभी का भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला संघ मंडला की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया है।
गुणवत्ताहीनता एवं अनियमितता की भेट चढ़ा बिछिया पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण कार्य
मंडला महावीर न्यूज 29. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया परिसर में आमजन को सुविधा मुहैया कराने के लिए मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के द्वारा एक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य में अनियमितता एवं गुणवत्ताहीनता कार्य किए जाने के आरोप लग रहे हैं। बिछिया के साथ साथ ठेका कंपनी के पास इस प्रकार के सामुदायिक स्वास्थ्य भवन ( पब्लिक हेल्थ यूनिट ) बीजाडांडी, घुघरी, मंडला, मोहगांव, नैनपुर, निवास का भी निर्माण ठेका लिया गया है। बिछिया पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माणकार्य की भांति शेष अन्य निर्माण कार्यों में भी अनियमितता किये जाने का आरोप लगाया गया है।
सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत हुआ खुलासा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया अस्पताल परिसर में हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ताहीनता को देखते हुए युवा नेता अनुज (अक्षत) झारिया के द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आवेदन कर जानकारी मांगी गई जानकारी मिलने पर ज्ञात हुआ कि स्टीमेट में तथा जांच रिपोर्ट में लोहे में भिन्नता पाई गई है। जिससे संबंधित अधिकारियों के संरक्षण में अनियमितता होने की आशंका है। उक्त कार्य का अनुबंध दिनांक की समयावधि 21/08/23 को हुआ था ।एवं कार्य 8 माह में पूर्ण किया जाना था। जिसकी समयावधि निकलने के बाद भी कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है।
विभाग आयुक्त तक पहुंच चुकी हैं शिकायत
उक्त संबंध में टेकराम राय विधायक प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया एवं युवा नेता अक्षत झारिया के द्वारा मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसरंचना विकास मंडल के आयुक्त को शिकायत की गई है एवं गुणवत्ता सुधार की बात कही गई है।
ऑल इंडिया ओपन में हरियाणा एवं क्षेत्रीय में स्पाइकर ने जीता फाइनल मुकाबला
- टिकरिया में चल रही क्षेत्रीय एवं ऑल इंडिया ओपन पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के मवई विकासखंड में स्तिथ ग्राम पंचायत टिकरिया में चल रही क्षेत्रीय एवं ऑल इंडिया ओपन पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन दिवस में 8 टीमो के बीच मैच खेला गया। जिसमें ऑल इंडिया ओपन में पंजाब ने हरियाणा को दो सेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीता।वही क्षेत्रीय ओपन में स्पाइकर ने नयगवा को दोनों सेट हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। समापन दिवस में अतिथि वीरेंद्र अग्निहोत्री अध्यक्ष जिला वॉलीवाल एसोसिएसन मंडला, शिव मरावी सरपंच संघ अध्यक्ष जनपद पंचायत मवई, रमेश सैयाम सरपंच टिकरिया, धीरेंद्र कुम्हरे सरपंच घुटास, शिव आयाम सरपंच मेढ़ा, मंगल पन्द्रे जिला क्रीड़ा अधिकारी, डीएस उइके वरिष्ठ उद्यान अधिकारी बिछिया, कमल किशोर आर्मो, पुन्नू यादव, ज्ञानेंद्र शुक्ला शामिल हुए। सभी अतिथियों को बैच लगाकर आयोजन समिति के अध्यक्ष छुन्नू लाल सोनवानी के साथ स्थानीय बहिनो ने स्वागत किया।
टीबी मुक्त भारत की दिलाई शपथ
जिला क्रीड़ा अधिकारी मंगल पन्द्रे ने भारत सरकार के टी.वी मुक्त भारत की परिकल्पना को लेकर उपस्तिथ अतिथियों ,खिलाडिय़ों एव जनसमुदाय को जागृत करते हुवे टी.वी मुक्त भारत की शपथ दिलाई।
अतिथियों ने विजेता उपविजेता टीम को बांटा ईनाम
अतिथियों ने ऑल इंडिया ओपन में विजेता टीम पंजाब को 15000 हजार नगद के साथ कप एव उपविजेता टीम हरियाणा को 10000 हजार नगद के साथ कप प्रदान किया। वही ओपन क्षेत्रीय विजेता टीम स्पाइकर को 8000 हजार नगद के साथ कप एवं उपविजेता टीम नयगवा को 5000 नगद के साथ कप प्रदान किया।
खेल मानसिक एवं शारीरिक स्वस्थ रहने का है साधन
कार्यक्रम के अतिथि वीरेंद्र अग्निहोत्री अध्यक्ष जिला वॉलीवाल एसोसिएशन मंडला ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि हम खेल को बढ़ावा देने लगातार प्रयासरत है।खेल मानसिक एव शरीरिक रूप से हमे स्वस्थ रहने का भी एक साधन है।यह वॉलीवाल प्रतियोगिता हमारे क्षेत्र के वॉलीवाल खिलाडिय़ों को एक मंच देने का अच्छा प्रयास है। निश्चित ही हमारे जिले की प्रतिभाओ को बढ़ावा मिलेगा। इस तरह के आयोजन निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्र के युवा वॉलीवाल खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। साथ ही उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन समिति को बधाई दी।खेल में उद्घोषक के रूप में राकेश क्रान्त एवं प्रह्लाद साहू ने अपनी भूमिका निभाई।वही रेफरी के रूप में जमादार धुर्वे,सतीश ताराम शामिल रहे।कार्यक्रम में छुन्नु लाल सोनवानी अध्यक्ष आयोजन समिति,ज्ञानी तेकाम,रमेश राय,जेम्स के साथ समस्त समिति सदस्यों का आयोजन में विशेष योगदान प्रदान किया।