- सीवर लाइन के घटिया कार्य से परेशान वार्डवासी और व्यापारी
- जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध
मंडला महावीर न्यूज 29. उदय चौक से सराफा बाजार होते हुए बुधवारी जाने वाले मार्ग में व्यापार करने वाले दुकानदार और स्थानीय रहवासी बुरी तरह परेशान चल रहे हैं। जिसका कारण इस मार्ग का क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है। पहले सीवर लाइन के लिए सड़क खोदी गई थी अब अमृत जल योजना के तहत खोदी जा रही है। वार्डवासी हलाकान है, आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही। एक सप्ताह में लगभग तीन दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसमें एक बालिका का हाथ फेक्चर हो गया। वार्ड वासियों का कहना है कि सीवर लाइन ठेका कंपनी लाइन विस्तार के साथ चेंबर आदि बनाए हैं। जिसके काम में गुणवत्ता का अभाव है। चैंबर सड़क से ऊंचे है जिससे वाहन, साइकिल फिसल रही है।
बीते माह कलेक्टर ने भी इस मार्ग का निरीक्षण किया था और उन्होंने ठेका कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि समय पर सड़क की मरम्मत करें। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। अब इस मार्ग में पेयजल लाइन विस्तार को लेकर फिर से सड़क को खोदा जा रहा है। कुछ शेष सड़क भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्राहक सराफा बाजार में नहीं पहुंच रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों का व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बीते दिनों स्थानीय व्यापारी पार्षदों के साथ नगर पालिका पहुंचे जहां पर आवेदन दिया लेकिन समस्या का हल नहीं निकला। मंगलवार को जनसुनवाई में जाकर जिला प्रशासन के संज्ञान में यह मामला लाया गया। जिला योजना भवन में पहुंचकर प्रदर्शन किया। एसडीएम को वास्तुस्थिति बताते हुए ज्ञापन दिया गया।
हर पांच कदम में बड़े, छोटे चेम्बर
दो वर्षो से सराफा मार्ग का टेंडर होने के बाद भी रोड बनाने का काम चालू नहीं हो सका है। एसडीएम ने 15 दिन के अंदर रोड बनाने का कार्य पूर्णं करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन के दौरान नगर पालिका पार्षद बृजेश जसवानी, पार्षद अनिल दुबे, कांग्रेस शहर अध्यक्ष रजनीश रंजन उसराठे, मंडला जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनू भलावी, सुनील अग्रवाल, संजय सोनी, अभिषेक सराफ, अरूण सोनी, प्रभाव सराफ, मोंटू सोनी, अरंविद अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, निखिल सोनी, वरूण अग्रवाल, बिल्लू अग्रवान ने बताया कि मुख्य मार्ग पर प्रत्येक 5 कदम पर सीवर लाइन के बड़े-छोटे चेम्बर बनाए गए है एवं ये चेंबर मुख्य सड़क से 6 इंच ऊंचे बनाए गए हैं। जिसके कारण दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको का मार्ग से चलना दुर्भर हो गया है। मुख्य मार्ग पर पलक झपकते ही एक्सीडेंट की स्थिति निर्मित हो रही है।
वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी
बताया गया कि जल प्रदाय लाइन का पानी मार्ग में बह रहा है व खोदी गई मिट्टी मार्ग में पड़ी है। बारिश के समय पूरा मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाती है। जिसके कारण यहां हादसें की स्थिति निर्मित हो रही है। पानी की पाइप फूट चुकी है जिससे पानी सड़क पर बह रहा है व खोदी गई मिट्टी मार्ग में पड़ी है। वाहन गढ्ढ़ो में धंस रहे है एवं सबसे ज्यादा समस्या वरिष्ठ नागरिकों को हो रही है, यदि गिर जाएं तो परेशानी बढ़ सकती है।
समस्या निराकरण ना होने पर होगा उग्र आंदोलन
पार्षद बृजेश जसवानी ने बताया कि बीते दिनों कलेक्टर ने भी जिला मुख्यालय के उदय चौक, सराफा बाजार, बुधवारी सहित अन्य वार्डों में निर्माणाधीन सीवरेज लाईन के कार्य का निरीक्षण किया था। सिंहवाहिनी वार्ड एवं आजाद वार्ड में चल रहे सड़क के डामलीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कहा की गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने 8 दिसंबर से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। लेकिन उनके आदेश का भी पालन नहीं हो सका। व्यापारियों ने बताया कि समस्या का समय सीमा पर निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इन दिनों सीवर लाइन ठेका कंपनी के कामों को लेकर लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। ज्ञापन के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौंका स्थल पहुंचे जहां पर नापजोख किया गया है।