- नाबालिगो से बरामद की 54 लीटर देशी, विदेशी शराब
- आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले में मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध मंडला कलेक्टर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विगत दिवस आबकारी वृत मंडला में रात्रि गश्त के दौरान सफेद रंग की स्कूटी को संदेहास्पद स्थिति में रोककर पूछताछ की गई। जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे। जिनके स्कूटी की विधिवत तलाशी लेने पर 06 पेटी देशी, विदेशी शराब बरामद की गई।
बताया गया कि स्कूटी सवार व्यक्ति का नाम अज्जू बैरागी 16 वर्ष निवासी स्वामी सीताराम वार्ड मंडला एवं साहिल मरावी 15 वर्ष निवासी फूलवाड़ी मंडला बताया गया। बरामद अवैध शराब 54 लीटर जब्त की गई। अपचारी बालको के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अपचारी बालको को उनके पालको को बुलाकर सुपुर्द किया गया। प्रथम दृष्टया विवेचना में यह तथ्य सामने आया है कि मदिरा तस्करी में संलिप्त लोगो द्वारा नाबालिग बालको का उपयोग शराब के अवैध परिवहन में किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरिक्षक सर्वेश नागवंशी, आबकारी मुख्य आरक्षक भानु पुसाम, आरक्षक सत्यपाल मरावी, ऋषभ शुक्ला, बिहारी साहू, नेतराम ककोटिया शामिल रहे।