फिल्म फेस्टिवल में मंडला की फिल्म समर को मिला सम्मान

  • महाकौशल शॉर्ट फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई फिल्म समर
  • फिल्म फेस्टिवल में मंडला की फिल्म समर को मिला सम्मान
  • शॉट फिल्में भी की गई प्रदर्शित, कलाकारों की कला को सराहा

मंडला महावीर न्यूज 29. महाकौशल फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी ने 28 और 29 दिसंबर को 2 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नाम ‘तीसरा महाकौशल शॉर्ट फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल” था, जहां मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कई शॉर्ट फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्रीज़ को प्रदर्शित और सम्मानित किया गया। यह एक भव्य आयोजन था, जिसमें हजारों की संख्या में दर्शकों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे अभिनेता, गायक, निर्माता और सांसद मनोज तिवारी। फेस्टिवल में दो पूर्णकालिक फीचर फिल्मों का उल्लेख और सम्मान किया गया। पहली फिल्म थी ‘धर्मयोद्धा” और दूसरी मंडला की अपनी फिल्म ‘समर”। मंडला से नितिन देव चौहान की डॉक्यूमेंट्री ‘मिली” और महेंद्र देहरिया व सुधीर कांसकार की शॉर्ट फिल्म ‘सूर्यकांत त्रिपाठी निराला” भी प्रदर्शित की गई।


फिल्म समर के निर्देशक आयुष उपाध्याय को मंच पर आमंत्रित किया गया, जहां उन्होंने मनोज तिवारी और सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के सामने अपने फिल्म निर्माण के अनुभव साझा किए। आयुष ने बताया कि उन्होंने यह 82 मिनट की फीचर फिल्म बहुत सीमित संसाधनों और लगभग शून्य बजट में बनाई। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्थानीय प्रतिभाओं के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, महाकौशल फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी का समर्थन लेकर मंडला, जबलपुर और मध्यप्रदेश के अन्य हिस्सों में बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहते हैं। उनका उद्देश्य महाकौशल क्षेत्र को फिल्म उद्योग में पहचान दिलाना और इसे देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है। यह आयोजन महाकौशल क्षेत्र के फिल्म निर्माण और प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायक रहा और भविष्य में फिल्म उद्योग में इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका का संकेत देता है।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles