- स्वास्थ्य, स्वच्छता और जागरूकता लाने आयोजित की फुटबॉल लीग प्रतियोगिता
- राजा हृदय शाह फुटबॉल लीग में दलदला बनी चैंपियन
मंडला महावीर न्यूज 29. राजा हृदय शाह फुटबॉल लीग के 5वें संस्करण का आयोजन मृदा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी मोहगाँव द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 साल से कम उम्र के लड़के और लड़कियों के लिए आयोजित किया गया है। इस फुटबॉल लीग का उद्देश्य मंडला और डिंडौरी क्षेत्र के 50 गांवों की टीमों को फुटबॉल के माध्यम से जोडऩा और सामाजिक जागरूकता बढ़ाना था। इसके साथ ही खेल के माध्यम से बच्चों और युवाओं में तंबाकू सेवन को रोकने और इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और बालिकाओं एवं युवतियों में मासिक धर्म, स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाना भी इसका एक प्रमुख उद्देश्य रहा है।
जानकारी अनुसार मोहगांव विकासखंड से 30 गाँव, समनापुर विकासखंड से 10 गाँव और मवई विकासखंड से 10 गाँव की टीमों ने इस फुटबॉल लीग में भाग लिया। इस पहल के माध्यम से लगभग 1200 बच्चों ने फुटबॉल लीग में भाग लिए। जिसमें 450 से ज्यादा बालिकाएं शामिल हुई। इस संस्करण में 170 से ज्यादा मैच आयोजित किए गए। इस फुटबॉल लीग का फाइनल राउंड नर्मदा वैली फुटबॉल अकादमी मोहगाँव में आयोजित किया गया। फाइनल मुकाबले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दलदला और पातादेई के बीच फाइनल मैच खेला गया।
फुटबॉल लीग के फाइनल मुकाबले में दोनों टीम ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। यह मैच बेहद रोमांचक और उच्च स्तर का रहा। दोनों टीमों ने अक्रामक खेल दिखाते हुए 6-6 की बराबरी कर ली। मैच अतिरिक्त समय में गया, जहां दलदला ने आखिरी मिनट में गोल कर 7-6 के स्कोर से शानदार जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के साथ दलदला ने राजा हृदय शाह फुटबॉल लीग 2024-25 की ट्रॉफी पर कब्जा कर चैम्पियन बन गई। इसके साथ ही मझगांव और चुभावल के बीच रोमांचक मुकाबले में चुभावल ने 1-0 से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया। यह फुटबॉल लीग न केवल खेल के प्रति बच्चों के उत्साह को बढ़ाने का माध्यम बनी, बल्कि गांव-गांव तक सामाजिक जागरूकता का संदेश भी सफलतापूर्वक पहुंचाने में कामयाब रही।