मॉ नर्मदा आरती, टीबी, विजेता, स्वर्ण पदक, धर्मकर्म, फुटबॉल समेत प्रमुख खबरें

मॉ नर्मदा आरती, टीबी, विजेता, स्वर्ण पदक, धर्मकर्म, फुटबॉल समेत प्रमुख खबरें


माहिष्मती घाट की तर्ज पर शुरू हुई महाराजपुर संगम में नर्मदा आरती

  • महाराजपुर संगम के संतोषी माता घाट की स्थानीय नागरिकों ने की सफाई
  • महाराजपुर संगम में नर्मदा आरती में शामिल हुए कलेक्टर श्री मिश्रा

मंडला महावीर न्यूज 29.  जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने नर्मदा तट के माहिष्मती घाट में पंच चौकी महाआरती की उत्कृष्ट परम्परा की शुरुआत की है। इस आयोजन से प्रेरित होकर महाराजपुर संगम के संतोषी माता घाट में माहिष्मती घाट की नर्मदा आरती की तर्ज पर स्थानीय नर्मदा भक्तों ने सोमवती अमावस्या के अवसर पर आरती की शुरुवात की है। संगम में भव्य आरती सप्ताह में सोमवार और शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नर्मदा संगम तट पौराणिक मान्यताओं के अनुसार प्राचीन धार्मिक स्थल है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री, पैदल परिक्रमा वासी आते हैं। इसलिए यहां भी नर्मदा जी की भव्य रूप में आरती होना चाहिए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गंगा आरती की तरह मंडला में नर्मदा पंच चौकी आरती की शुरुवात कराई है उसकी प्रेरणा से महाराजपुर संगम घाट में महाआरती का संकल्प लिया गया है।

महाराजपुर संगम स्थित संतोषी माता घाट में आरंभ हुई आरती में स्थानीय नर्मदा भक्तों के आग्रह पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा शामिल होकर नर्मदा पूजन किया। इस अवसर पर एसडीएम मंडला, नगरपालिका सीएमओ, टीआई महाराजपुर सहित अन्य विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कलेक्टर की प्रेरणा से नर्मदा संगम पर में घाटों की सफाई 

महाराजपुर संगम घाट में साफ सफाई को लेकर हमेशा समस्या बनी रहती थी, लेकिन मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नर्मदा घाटों की सफाई अभियान के तहत महाराजपुर संगम घाट में भी स्वच्छता के लिए अपनी टीम के साथ श्रमदान कर स्थानीय नागरिकों को प्रेरित किया। कलेक्टर की प्रेरणा से आज संगम के संतोषी माता घाट में लगातार स्थानीय नागरिक युवा, मातृशक्ति ने साफ सफाई कार्यक्रम आयोजित कर घाट को स्वच्छ बनाने का कार्य किया। बारिश में मिट्टी से दबे घाट की सफाई की एवं उसमें रंग रोगन भी किया। यहां तक की बोरियों में रेत भरकर अस्थाई घाट का निर्माण किया जिससे लोग सहजता से नर्मदा जी का पूजन कर सके।


मंत्री श्रीमती संपतिया उईके, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा सहित अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, पत्रकार, श्रद्धालु और नागरिकगण पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए

मंडला महावीर न्यूज 29.  प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके और कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की उपस्थिति में रविवार को माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती संपन्न हुई। पंचचौकी महाआरती का आयोजन अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुआ। मंत्री श्रीमती संपतिया उईके और कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा सहित अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, श्रद्धालु, पत्रकार और नागरिकगण माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए। माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती के दौरान नर्मदा नदी में पुष्प प्रवाहित किया गया।

इस अवसर पर नर्मदा अष्टक गान ” पदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे ”  नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती उतारी गई, इसके बाद ” ऊँ जय जगदा नंदी” आरती गाया गया। जय-जय नर्मदे, हर-हर गंगे, जय राधेकृष्णा, जय श्री राम और जय-जयकार किया गया। आरती समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में सभी को प्रसादी का वितरण किया गया। पंचचौकी महाआरती में सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, जिला भाजपा महामंत्री श्री नीरज मरकाम, प्रदेश से श्रीमती लता ऐलकर, अपर कलेक्टर श्री अरविंद कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफडे, तहसीलदार श्री अजय श्रीवास्तव समाजसेवी श्री फ्रफुल मिश्रा, श्री सचिन शर्मा, श्रीमती मंजू कछवाहा सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारगण, श्रद्धालु और जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


कलेक्टर सोमेश मिश्रा संगमघाट में पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए

मंडला महावीर न्यूज 29.   कलेक्टर सोमेश मिश्रा सोमवार को संगमघाट में आयोजित संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए। पंचचौकी महाआरती में सेवाभाव और समर्पण के साथ जिले के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, धर्मप्रेमी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, बूढ़े, बच्चे, युवा, महिलाएं और पत्रकारगण शामिल हुए। पंचचौकी महाआरती में नर्मदा अष्टक गान पदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे और ऊँ जगदा नंदी आरती गाकर पंचचौकी महाआरती संपन्न किया गया। महाआरती समापन के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। जय नर्मदे, जय राधेकृष्णा का जय जय कार किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारगण और श्रद्धालु उपस्थित थे।


कलेक्टर सोमेश मिश्रा माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए

मंडला महावीर न्यूज 29.  कलेक्टर सोमेश मिश्रा सोमवार को माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में आयोजित संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के जन्मदिवस के अवसर पर सभी विभागीय अमला पंचचौकी महाआरती में शामिल हुआ। इस अवसर पर माहिष्मती घाट में पंचचौकी महाआरती का आयोजन माहिष्मती घाट के अमृता चौक, नर्मदा चौक, संकरी चौक, रेवा चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुआ। पंचचौकी महाआरती में श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

पंचचौकी महाआरती में सेवाभाव और समर्पण के साथ जिले के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, धर्मप्रेमी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, बूढ़े, बच्चे, युवा, महिलाएं और पत्रकारगण शामिल हुए। पंचचौकी महाआरती में नर्मदा अष्टक गान पदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे और ऊँ जगदा नंदी आरती गाकर पंचचौकी महाआरती संपन्न किया गया। जय नर्मदे, जय राधेकृष्णा का जय जय कार किया गया। महाआरती समापन के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर अपने जन्मदिवस पर केक काटकर सभी को खिलाया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारगण और श्रद्धालु उपस्थित थे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर माहिष्मती घाट में सड़क मार्ग का निरीक्षण भी किया।



 


अमल ज्योति स्कूल ने 30 टीबी मरीजों को लिया गोद

  • 55 बच्चों की स्क्रीनिंग, टीबी के लक्षण, उपचार की दी जानकारी

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला को टीबी मुक्त बनाने की कवायद स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। जिले के हर ब्लाक में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से टीबी बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही टीबी मरीजों को निक्षय मित्र बनकर उन्हें पोषण आहार देकर इस टीबी की जंग में जीत के लिए सहभागिता दे रहे है।

जानकारी अनुसार जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुमित सिंगौर के निर्देशन में पिरामल फाउडेशन मंडल के सहयोग से अमल ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा 30 टीबी मरीजों को गोद लिया है। इन टीबी मरीजों को फूड बास्केट दिया गया। पिरामल फाउंडेश की टीम द्वारा क्रिसमश मिलन समारोह आयोजित किया गया। बताया गया कि इस मिलन समारोह में अमल ज्योति के प्रिंसपल सिस्टर निर्मल मरिया को टीबी मुक्त जिला बनाने की जानकारी दी। जिसके लिए अमल ज्योति स्कूल को नि:क्षय मित्र अभियान से जुड़कर इस अभियान में सहयोग करने की बात कहीं।

प्रिंसपल सिस्टर निर्मल मरिया ने इस यज्ञ आहूति में अपना योगदान देने के लिये तैयार हुई और अमल ज्योति स्कूल में जिला क्षय अधिकारी की उपस्थिति में 30 मरीजों को फूड बास्केट वितरण किया गया। डीपीसी, एसटीएलएस, टीबी, एचआईव्ही, जिला क्षय के स्टाफ एवं प्रिंसपल सिस्टर निर्मल मारिया, वाईस पिं्रसपल सिस्टर नीना एवं सिस्टर फिना मौजूद रही। आयोजित कार्यक्रम में सभी बच्चों एवं उपस्थित स्टाफ को टीबी मुक्त जिला बनाने की जानकारी दी गई।

आयोजित कार्यक्रम में टीबी मुक्त जिला बनाने, टीबी के लक्षण, उपचार की जानकारी विस्तार से दी गई। इस दौरान 55 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। कार्यक्रम में 30 मरीजों को फूड बास्केट वितरण किया गया। 30 मरीजों को एक साथ गोद लेना अमल ज्योति विद्यालय दूसरों के लिए एक उदाहरण बन गया है। विद्यालय के छात्र, छात्राएं और शिक्षकों ने टीबी मुक्त जिला बनाने की शपथ ली। कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी डॉ. सुमित सिंगौर, पिरामल फाउंडेशन से रमेश परस्ते एवं रामकुमार सिंगौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार सिंगौरद्वारा किया गया।



बंगाल को हराकर एमपी बना विजेता

  • प्लेयर ऑफ द सीरीज रही मंडला की शुचि उपाध्याय

मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में खेले गये फाइनल मैच में बंगाल को हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया है। 30 दिसंबर को राजकोट में हुए फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश की क्रांति गौड़ ने 4 विकेट, शुचि उपाध्याय ने 2, वैष्णवी ने 2 एवं प्रियंका ने 2 विकेट हासिल कर बंगाल को 136 रनों पर ही रोक दिया। एमपी की ओर से अनुष्का और अनन्या दुबे की साझेदारी के बाद आयुषी की बल्लेबाजी ने टीम को लक्ष्य 137 तक पहुंचाया। अनुष्का ने अर्धशतक लगाया और प्लेयर ऑफ द मैच रही। बताया गया कि जबलपुर संभाग के मंडला जिले की उभरती खिलाड़ी शुचि उपाध्याय को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। शुचि ने टूर्नामेंट के दौरान शानदार गेंदबाजी कर 18 विकेट अपने नाम किए हैं।

आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले की शुचि ने महज दो वर्षों में ही बालिका क्रिकेट की अंडर 19, अंडर 23 एवं सीनियर टीम मध्यप्रदेश में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है। एक दिवसीय महिला क्रिकेट फार्मेट के इस टूर्नामेंट में जबलपुर संभाग के मंडला जिले की इस खिलाड़ी का एमपी टीम में उल्लेखनीय योगदान रहा है।

शुचि उपाध्याय के इस प्रदर्शन पर महिला चयनकर्ता जेडीसीए प्रार्थना विश्वकर्मा, बाबूशा मैडम, मेघा जैन, तरंग झा, प्राजंलि मल्हार, जेडीसीए के अध्यक्ष निशीथ पटेल, सचिव धर्मेश पटेल, योगेंद्र तिवारी, द्वारका मिश्रा, राजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रशांत द्वेदी, विक्रम जिनसारी, ब्रजेश पटेल, सुकेश झा, त्रिलोक नायडू एवं डीसीए मंडला के अजय मिश्र, विजय बर्मन, इम्तियाज अली, संजय बडगियां, ललित जोशी, वेदप्रकाश कुलस्ते, ज्ञानेंद्र झा, शिवांसु तिवारी, बसंत ठाकुर, निशांत झा, भीष्म द्विवेदी, समसुदीन, प्रवीण वर्मा, उत्कर्ष पटेल आदि खेल प्रेमियों शुभकामनाएं दी हैं ।



आर्या चौरसिया ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक

मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला की बेटी आर्या चौरसिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर पॉइंट-2-2 राइफल स्पर्धा में सीनियर और जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। 18 वर्षीय आर्या चौरसिया पिता योगेन्द्र चौरसिया श्रीराम वार्ड निवासी वर्तमान में मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इसके पहले भी आर्या कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं।

राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता 15 से 31 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें आर्या ने अपनी तकनीकी कुशलता और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया। आर्या की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे मंडला जिले का नाम रोशन हुआ है। उनकी यह सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।


स्वास्थ्य, स्वच्छता और जागरूकता लाने आयोजित की फुटबॉल लीग प्रतियोगिता

  • राजा हृदय शाह फुटबॉल लीग में दलदला बनी चैंपियन

मंडला महावीर न्यूज 29. राजा हृदय शाह फुटबॉल लीग के 5वें संस्करण का आयोजन मृदा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी मोहगाँव द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 साल से कम उम्र के लड़के और लड़कियों के लिए आयोजित किया गया है। इस फुटबॉल लीग का उद्देश्य मंडला और डिंडौरी क्षेत्र के 50 गांवों की टीमों को फुटबॉल के माध्यम से जोडऩा और सामाजिक जागरूकता बढ़ाना था। इसके साथ ही खेल के माध्यम से बच्चों और युवाओं में तंबाकू सेवन को रोकने और इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और बालिकाओं एवं युवतियों में मासिक धर्म, स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाना भी इसका एक प्रमुख उद्देश्य रहा है।

जानकारी अनुसार मोहगांव विकासखंड से 30 गाँव, समनापुर विकासखंड से 10 गाँव और मवई विकासखंड से 10 गाँव की टीमों ने इस फुटबॉल लीग में भाग लिया। इस पहल के माध्यम से लगभग 1200 बच्चों ने फुटबॉल लीग में भाग लिए। जिसमें 450 से ज्यादा बालिकाएं शामिल हुई। इस संस्करण में 170 से ज्यादा मैच आयोजित किए गए। इस फुटबॉल लीग का फाइनल राउंड नर्मदा वैली फुटबॉल अकादमी मोहगाँव में आयोजित किया गया। फाइनल मुकाबले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दलदला और पातादेई के बीच फाइनल मैच खेला गया।

फुटबॉल लीग के फाइनल मुकाबले में दोनों टीम ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। यह मैच बेहद रोमांचक और उच्च स्तर का रहा। दोनों टीमों ने अक्रामक खेल दिखाते हुए 6-6 की बराबरी कर ली। मैच अतिरिक्त समय में गया, जहां दलदला ने आखिरी मिनट में गोल कर 7-6 के स्कोर से शानदार जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के साथ दलदला ने राजा हृदय शाह फुटबॉल लीग 2024-25 की ट्रॉफी पर कब्जा कर चैम्पियन बन गई। इसके साथ ही मझगांव और चुभावल के बीच रोमांचक मुकाबले में चुभावल ने 1-0 से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया। यह फुटबॉल लीग न केवल खेल के प्रति बच्चों के उत्साह को बढ़ाने का माध्यम बनी, बल्कि गांव-गांव तक सामाजिक जागरूकता का संदेश भी सफलतापूर्वक पहुंचाने में कामयाब रही।



महाकौशल शॉर्ट फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई फिल्म समर

  • फिल्म फेस्टिवल में मंडला की फिल्म समर को मिला सम्मान
  • शॉट फिल्में भी की गई प्रदर्शित, कलाकारों की कला को सराहा

मंडला महावीर न्यूज 29. महाकौशल फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी ने 28 और 29 दिसंबर को 2 दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नाम ‘तीसरा महाकौशल शॉर्ट फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल” था, जहां मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कई शॉर्ट फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्रीज़ को प्रदर्शित और सम्मानित किया गया। यह एक भव्य आयोजन था, जिसमें हजारों की संख्या में दर्शकों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे अभिनेता, गायक, निर्माता और सांसद मनोज तिवारी। फेस्टिवल में दो पूर्णकालिक फीचर फिल्मों का उल्लेख और सम्मान किया गया। पहली फिल्म थी ‘धर्मयोद्धा” और दूसरी मंडला की अपनी फिल्म ‘समर”। मंडला से नितिन देव चौहान की डॉक्यूमेंट्री ‘मिली” और महेंद्र देहरिया व सुधीर कांसकार की शॉर्ट फिल्म ‘सूर्यकांत त्रिपाठी निराला” भी प्रदर्शित की गई।


फिल्म समर के निर्देशक आयुष उपाध्याय को मंच पर आमंत्रित किया गया, जहां उन्होंने मनोज तिवारी और सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के सामने अपने फिल्म निर्माण के अनुभव साझा किए। आयुष ने बताया कि उन्होंने यह 82 मिनट की फीचर फिल्म बहुत सीमित संसाधनों और लगभग शून्य बजट में बनाई। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्थानीय प्रतिभाओं के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, महाकौशल फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी का समर्थन लेकर मंडला, जबलपुर और मध्यप्रदेश के अन्य हिस्सों में बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहते हैं। उनका उद्देश्य महाकौशल क्षेत्र को फिल्म उद्योग में पहचान दिलाना और इसे देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करना है। यह आयोजन महाकौशल क्षेत्र के फिल्म निर्माण और प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायक रहा और भविष्य में फिल्म उद्योग में इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका का संकेत देता है।



नाबालिगो से बरामद की 54 लीटर देशी, विदेशी शराब

  • आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले में मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध मंडला कलेक्टर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विगत दिवस आबकारी वृत मंडला में रात्रि गश्त के दौरान सफेद रंग की स्कूटी को संदेहास्पद स्थिति में रोककर पूछताछ की गई। जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे। जिनके स्कूटी की विधिवत तलाशी लेने पर 06 पेटी देशी, विदेशी शराब बरामद की गई।

बताया गया कि स्कूटी सवार व्यक्ति का नाम अज्जू बैरागी 16 वर्ष निवासी स्वामी सीताराम वार्ड मंडला एवं साहिल मरावी 15 वर्ष निवासी फूलवाड़ी मंडला बताया गया। बरामद अवैध शराब 54 लीटर जब्त की गई। अपचारी बालको के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अपचारी बालको को उनके पालको को बुलाकर सुपुर्द किया गया। प्रथम दृष्टया विवेचना में यह तथ्य सामने आया है कि मदिरा तस्करी में संलिप्त लोगो द्वारा नाबालिग बालको का उपयोग शराब के अवैध परिवहन में किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरिक्षक सर्वेश नागवंशी, आबकारी मुख्य आरक्षक भानु पुसाम, आरक्षक सत्यपाल मरावी, ऋषभ शुक्ला, बिहारी साहू, नेतराम ककोटिया शामिल रहे।


कायाकल्प के फाइनल असेसमेंट की चल रही तैयारी

  • नारायणगंज सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

मंडला महावीर न्यूज 29. कायाकल्प के फाइनल असेसमेंट की तैयारी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में पदस्थ सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को असेसमेंट के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण बताया गया कि विगत वर्ष मिले स्कोर से इस बार बेहतर प्रदर्शन करना है। जिसके लिए सभी कर्मचारी तैयारी कर रहे हैं।

फार्मासिस्ट कमलेश सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज कायाकल्प के तहत चयनित हैं।चयनित स्वास्थ्य संस्थाओं का कायाकल्प अभियान के अंतर्गत फाईनल मूल्यांकन राज्य स्तरीय क्वालिटी असेसर द्वारा तीन जनवरी को किया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया गया कि सीएचसी में पदस्थ सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को हैंड वाशिंग की ट्रेनिंग दी गई, इसके साथ स्पिल मैनेजमेंट के विषय में विस्तार से बताया।


हितग्राही शिविर का ले रहे लाभ, घर-घर हो रहा सर्वे

  • नारायणगंज के ग्राम खैरी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत मुख्य कार्यपालिका अधिकारी गौरी शंकर डेहरिया के द्वारा जन कल्याण सर्वे एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नारायणगंज की ग्राम पंचायत खैरी में जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आए सभी हितग्राहियों को योजना की जानकारी दी गई। इसके साथ ही इस अभियान के तहत लोगों की समस्याओं को जानने घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।

जानकारी अनुसार नारायणगंज के ग्राम खैरी में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर आयोजित किया गया। नारायणगंज के ग्रामों में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत सभी विभागों के शिविर एक ही स्थान पर लगाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। नारायणगंज के ग्राम खैरी में आयोजित जन कल्याण शिविर में आए पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया।

शिविर में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत नारायणगंज के ग्रामीण क्षेत्र के लिए सम्पर्क दल गठित कर प्रत्येक ग्राम में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जन कल्याणकारी योजनाओं से शेष पात्र हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही शिविर में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ आने वाले सभी हितग्राहियों को टीबी मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी गई।


स्वास्थ्य जांच शिविर में छात्र, छात्राओं की जांच

  • उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगा स्वास्थ्य शिविर

मंडला महावीर न्यूज 29. पीएम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोंटा में कक्षा नवमी से बारहवीं तक के छात्र -छात्राओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मंडला कलेक्टर के आदेशानुसार सीबीएमओ मवई के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर में जिसमें ऊंचाई, वजन, हीमोग्लोबिन, सिकल सेल, नेत्र परीक्षण किया गया। इसके साथ ही शिविर में पात्र छात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर में जांच परीक्षण के बाद छात्रों को दवाइयां वितरित की गई।

इस अवसर पर संस्था प्रमुख एसएल धुर्वे, आरबी बघेल दलसिंह सैयाम, गौतम सिंह बघेल एवं समस्त शिक्षक स्टाफ एवं स्वास्थ्य अमला से उपस्थित रहे डॉक्टर बीएस केराम, संध्या साहू रितु सानसरूदे, ममता बघेल, एचएल कुशराम, प्रभारी सुपरवाइजर केएस पट्टावी एवं समस्त एएनएम आशा कार्यकर्ता साथ ही राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीम के मौजूदगी में स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ।


पाषर्दों ने बांटी खेलकूद गणवेश

मंडला महावीर न्यूज 29. खेल परिषद के सदस्य समाजसेवी पार्षद नितिन ठाकुर, मोहित झरिया एवं खेल शिक्षक ओजसिंह ठाकुर द्वारा कस्तूरबा कन्या माध्यमिक शाला नैनपुर की खो-खो खिलाडिय़ों को खेलकूद गढ़वेश प्रदान किया गया। इस दौरान संस्था के प्रधान पाठक विनोद कुमार चौरसिया उपस्थित रहे। इसके साथ ही खिलाडिय़ों को उनके द्वारा खेल के मैदान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।


जल संरक्षण के लिए नाला बंधान किया

मंडला महावीर न्यूज 29. जन अभियान नवांकुर संस्था की आदिवासी लोक नृतक दल समिति धनवाही द्वारा जल संरक्षण के तहत धनवाही सेक्टर में नाला बंधान कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें संस्था प्रमुख जगत सिंह परते, नवांकुर प्रमुख आदित्य मिश्रा, हरिलाल परते, देव प्रकाश पांडेय, सीएमसीएलडीपी के छात्र एवं छात्राएं, आशा भावेदी, आशीष, संतोष, रिया यादव, आशीष, संजना, भावना वनवासी एवं नेहा अहिरवार, परामर्शदाता श्रृद्धा तिवारी, विजेंद्र यादव, बद्रीलाल मरकाम, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती मंजुलता पांडे मौजूद रही। कार्यक्रम में नाला बंधान का कार्य कुशलता पूर्वक किया गया।


अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नागरिकों में रोष, सडक़ में किया प्रदर्शन

मंडला महावीर न्यूज 29. नगर पंचायत क्षेत्र भुआ बिछिया में प्रशासन द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण कार्रवाई पर लोगों में भारी रोष व्याप्त है। 30 दिसंबर को अतिक्रमण के विरोध में सडक़ किनारे के अस्थाई दुकानदारों ने विनोद रंगमंच में सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस थाना प्रांगण बिछिया में तहसीलदार बिछिया को सभी छोटे-बड़े दुकानदारों ने मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। लोगों का कहना है कि सडक़ किनारे दुकान लगाने वाले लगभग सभी व्यापारी नगर पंचायत में पथ विके्रता योजना में पंजीकृत हैं एवं नियमित रूप से बाजार ठेकेदार को व्यापार करने का टैक्स भी देते हैं। सडक़ किनारे के दुकानदार, पथ विक्रेता व अन्य सभी छोटे दुकानदारों का कहना है कि हमारे छोटे से व्यवसाय को प्रशासन मुंहदेखी अतिक्रमण कार्रवाई कर खत्म किया जा रहा है। जिससे हमारे रोजी रोटी पर गहरा संकट होने से हम सभी भुखमरी की कगार पर हैं।

लोगों की शिकायत है कि प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए कोई मापदंड तय किए बिना अतिक्रमण हटा रहा है। सडक़ किनारे राष्ट्रीय राजमार्ग की नाली से अंदर कितने फिट तक अतिक्रमण हटाना है, ये सुनिश्चित नहीं किया गया है। कहीं 2 फिट, कहीं 3 फिट, कहीं 10 फिट और कहीं बिल्कुल भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है, इस कार्रवाई से छोटे दुकानदारों के हित प्रभावित हो रहे हैं। दुकानदारों की मांग है कि चलित ठेला के माध्यम से संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र में व्यवसाय करने की सुविधा प्रशासन मुहैया कराए। अन्यथा उग्र प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को दी गई है।


बिछिया ब्लाक में ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों की भरमार

  • सीतारपटन, अजगर दादर, मटरिया डेम है आकर्षण का केन्द्र

मंडला महावीर न्यूज 29.  आज साल का अंतिम दिन है रात से ही जश्न का माहौल शुरू हो जाएगा। नए साल को जश्न के रूप में मनानें मित्रो, दोस्तों एवं परिवारों के अलावा टूरिस्टो में चर्चा स्थान की तलाश की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी नए साल को लेकर अच्छा खासा उत्साह है। बताया गया कि जिले के बिछिया ब्लॉक में पर्यटन स्थल की कमी नहीं है। यहां ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों की भरमार है। जहां लोग 2025 में हैप्पी न्यू ईयर बनाने यहां पहुंचने वाले हैं।

अजगर दादर खास 

जानकारी के अनुसार अजगरों की बस्ती कहे जाने वाला अजगरो का केंद्र परिक्षेत्र जगमंडल अंजनिया के अंतर्गत ककैया में है। यहां कई हैक्टर में नर और मादा अजगर पाए जाते है। बताया जाता है कि सन 1926 में आई बाढ़ के बाद यह इलाका पूरी तरह खोखला हो गया है। जहां चूहा गिलहरियों आदि ने अपना बसेरा बना लिया। तब से ही यहां अजगरों ने अपना आशियाना बना लिया। यह इलाका अजगर दादर के नाम से जाने लगा।

सीतारपटन में पिकनीक स्मॉट 

अंजनिया से 5 किलोमीटर दूर सीतारपटन में लोगों की मान्यता है कि यह लव कुश की जन्म नगरी है। जहां महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की। भगवान राम के द्वारा सीता मां को निष्कासित करने पर यहां सीता जी आश्रम की पनाह ली थी। इसके अलावा यहीं से सुरपन नदी गुजरी है जिसमें झरने स्पॉट आदि है। जहां लोग लुफ्त उठाने आते हैं। नए वर्ष में भी यहा काफी भीड़ देखी जाती है।

इसी तरह बिछिया ब्लॉक के अंजनिया से 7 किलोमीटर दूर ग्राम बघरौनी में मटियारी जलाशय है। बरसात में खूबसूरती नजारे को देखने के लिए यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। बारिश के बाद यहां जलभराव बना हुआ है। नए साल के दिन यहां मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार भी एक और दो जनवरी को यहां मेला लगने जा रहा है।


मोंटफोर्ट विद्यालय में आयोजित किया गया स्काउट गाइड शिविर

मंडला महावीर न्यूज 29.  मोंटफोर्ट विद्यालय में तीन दिवसीय 18 वां मोंटफोर्टियन स्काउट गाइड अभ्यास कैंप का आयोजन दिनांक 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मोंटफॉर्ट विद्यालय में किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा छटवी से आठवीं तक के छात्र छात्राएं शामिल हुए है। कैंप के प्रथम दिन सभी बच्चों को स्काउट के इतिहास के बारे में बताया गया कलर पार्टी द्वारा ध्वज फहराने की गतिविधि की गई। शिक्षकों द्वारा सभी स्काउट और गाइड गांठ बांधना,फस्र्ट एड के बारे में तथा एडवेंचर जैसी गतिविधि कराई गई।

शिविर के दूसरे दिन अखिलेश उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा उन्होंने सभी को कुछ प्रेरणादायक बातें बताई तथा स्काउट से संबंधित जानकारी दी गई। शिविर के अंतिम दिन सभी स्काउट गाइड ने एडवेंचर से संबंधित गतिविधियां संपन्न की। केके सोनवानी जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने अपना अमूल्य समय देकर सभी स्काउट गाइड को तीनों दिन प्रशिक्षण प्रदान किया। शिविर को संपन्न कराने में संस्था प्रमुख ब्रदर बिनु चेरियन, उप प्राचार्य ब्रदर आनंद, कोर्डिनेटर एवंजेलीन कुशराम, राहत कुरेशी, स्काउट गाइड शिक्षक और समस्त शाला स्टाफ और प्रबंधन का सहयोग रहा।


नन्हे, मुन्हे बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

  • सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता

मंडला महावीर न्यूज 29.  घुघरी मुख्यालय में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कक्षा पहली से आठवीं ेके बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज की। प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा विभिन्न खेल खेला गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया।

बताया गया कि प्रांतीय योजनानुसार जिला ग्राम भारती के निर्देशन में शिशु नगरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथियों द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया। जिसमें ग्राम भारती मंडला से जिला समन्वयक सुभाष यादव, संकुल प्रधानाचार्य लखन लाल जंघेला एवं विद्यालय के संयोजक डीएल पटेल, प्रधानाध्यापक आलोक मिश्रा एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।


दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोडऩे एक अच्छी पहल

  • नारायणगंज के ग्राम छपरा में आयोजित हुआ सोशल सिक्योरिटी कैंप

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज विकासखंड के ग्राम छपरा में दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं एवं सामाजिक समावेशन से जोडऩे के उद्देश्य से साइट सेवर इंडिया और लेप्रा सोसाइटी द्वारा संचालित सोशल इंक्लूजन प्रोग्राम के अंतर्गत एक विशेष सोशल सिक्योरिटी कैंप आयोजन किया गया। इस कैंप में दिव्यांगजनों को शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं, लाभ और सुविधाओं की जानकारी देकर उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता प्रदान की गई। इस पहल में ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

सोशल सिक्योरिटी कैंप के माध्यम से दिव्यांगजन पेंशन, मेडिकल सुविधाएं, रोजगार योजनाएं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। यह कैंप दिव्यांगजनों को मुख्य धारा से जोडऩे और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय समुदाय और लाभार्थियों में उत्साह देखा गया। भविष्य में ऐसे कैंप आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजन इस पहल का लाभ उठा सकें।


कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने पासपोर्ट कार्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सोमवार को पोस्ट ऑफिस मंडला में विदेश मंत्रालय पोस्टल डिपार्टमेंट के द्वारा 40 लाख की लागत से निर्माण किए जा रहे पासपोर्ट कार्यालय का निरीक्षण किया। पासपोर्ट कार्यालय का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। पासपोर्ट कार्यालय में रोजाना 45 एपाईंटमेंट का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने पासपोर्ट कार्यालय का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कर प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने पासपोर्ट कार्यालय निर्माण स्थल में निर्माण कार्य व लागत राशि का बोर्ड लगाने को कहा है। निरीक्षण के दौरान विदेश मंत्रालय से शतांसु चौरसिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार हिमांशु भलावी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सोमवार को मुस्कान रिहेबिलिटेशन सेंटर में दिव्यांग बच्चे (स्पेशल चाईल्ड) के साथ अपना जन्मदिन मनाया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर केक काटकर दिव्यांग बच्चों को खिलाया। उन्हें चॉकलेट वितरण कर उनका परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट सहित विभागीय अधिकारी, दिव्यांग बच्चे एवं सेंटर का स्टॉफ मौजूद था।


वाहन चलाते समय शासकीय अधिकारी, कर्मचारी हेलमेट और सीटबेल्ट लगाएं – कलेक्टर

  • समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

मंडला महावीर न्यूज 29.  समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी, कर्मचारी एक जनवरी 2025 से वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट और सीटबेल्ट लगाएं। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शिविर के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुचाएं। किसी भी पात्र हितग्राही को योजनाओं के लाभ से वंचित रखा जाता है तो हर स्तर पर जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, आशुतोष ठाकुर सहित समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी प्रत्येक प्रकरणों का समय सीमा में सकारात्मक निराकरण करें। प्रकरणों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होंने 50 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर फोकस करें। उपार्जन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि उपार्जित धान के परिवहन में गति लाएं। उच्च न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक प्रकरणों पर निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत करें। 12 जनवरी को ब्लड डोनेशन कैम्प की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने उर्वरक भंडारण, मानव अधिकार आयोग के लम्बित प्रकरण, पीएम आवास की प्रगति, भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों, आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा, अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

अतिरक्त सामग्री दान करने के लिए आगे आएं 

ठंड के मद्देनजर कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिले के लोगों से अपील की है कि आनंदम में अपने घर की अतिरिक्त सामग्री दान करने के लिए आगे आएं। इसी प्रकार जिले के सभी कार्यालय प्रमुख आनंदम दुआओं के घर में उपयोगी कपड़े, पुस्तक, खिलौने, जूते, चप्पल, चूड़ी, बिन्दी एवं अन्य सामग्री अपनी इच्छानुसार दान करें ताकि निर्धन व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुरूप सामग्री प्राप्त कर सकें।


एक जनवरी तक धान का उपार्जन कार्य स्थगित किया गया है

मंडला महावीर न्यूज 29.  जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि आगामी दिवसों में वर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध धान के सुरक्षित भण्डारण हेतु 30, 31 दिसम्बर 2024 एवं एक जनवरी 2025 को (केवल तीन दिवस) समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन कार्य स्थगित किया गया है। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर धान विक्रय का अवसर देने हेतु उपार्जन की अंतिम 20 जनवरी 2025 को बढ़ाकर 23 जनवरी 2025 तक की गई है। 30 दिसम्बर 2024 से एक जनवरी 2025 अवधि में जिन किसानों के स्लॉट की तिथि थी, उनके स्लॉट की वैधता अवधि 5 कार्य दिवस बढ़ाई गई है। किसानों से आग्रह किया गया है कि 30, 31 दिसम्बर 2024 एवं एक जनवरी 2025 तक अपनी धान विक्रय करने हेतु उपार्जन केन्द्र पर रखे धान को वर्षा से सुरक्षित करने हेतु तिरपाल से ढक्कर रखें एवं अन्य कृषक धान विक्रय करने के लिए स्लॉट की समय-सीमा पर ही लेकर जाएं। अपने स्लॉट की तिथि देखने हेतु ऑनलाईन उपार्जन पोर्टल के वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in पर देख सकते हैं।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles