दर्दनाक हादसे, बारिश, नववर्ष, रायशुमारी, कार्यक्रम, परिणाम, प्रदर्शन, धर्मकर्म, अपराध, बाघ की दहशत, समेत प्रमुख खबरें
- पांच सड़क हादसों में सात की मौत, एक घायल
- मंडला, फूलसागर, नैनपुर, बम्हनी और नारायणगंज में सड़क हादसा
- ओवर टेक, तेज रफ्तार और लापरवाही दे रही मौत आमंत्रण
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में लापरवाही, ओवर टेक, तेज रफ्तार बेलगाम भागते वाहन मौत को आमंत्रण दे रहे है। इन बेलगाम और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सड़क हादसों से सबक नहीं ले रहे है। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण रोजाना सड़क हादसे हो रहे है। जिसमें असमय ही लोग काल कवलित हो रहे है। वर्ष 2024 जाते-जाते एक बार फिर हादसों के आंकड़ों को बढ़ाने वाला है, साल खत्म होने में अभी तीन दिन शेष है, वहीं हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। शनिवार को जिले के पांच अलग-अलग क्षेत्रों में पांच सड़क हादसे हुए, जिसमें सात लोगों ने अपनी जान गवां दी और एक घायल हो गया।
जानकारी अनुसार शनिवार का दिन हादसों भरा रहा। शनिवार अल सुबह बम्हनी थाना अंतर्गत ग्राम ग्राम मांगा के पास चादंरपुरा में एक रेत से भरा डंफर तेज रफ्तार में जाते वक्त एक पेड़ से टकरा गया। जिसमें चालक, परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मंडला जिला मुख्यालय में कटरा मार्ग में एक स्कूटी सवार ओवर टेक करते समय यात्री बस की चपेट में आ गया। जिससे स्कूटी सवार की भी मौके पर मौत हो गई। वहीं नारायणगंज क्षेत्र में बलई पुल के पाए एक छोटा हाथी वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक कार सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार सवार घायल हो गया। चौथी घटना मंडला निवास मार्ग में फूलसागर बम्होरी वीयर हाउस के पास घटित हुआ। इस हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाईक सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही दिसंबर माह के अंतिम शनिवार को पांचवीं घटना नैनपुर क्षेत्र के ईश्वरपुर ग्राम में घटित हुई। जहां एक अज्ञात वाहन ने घर के बाहर टहल रहे युवक को टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ओवर टेक ने ली स्कूटी सवार फार्मासिस्ट जान
जिला मुख्यालय के नजदीक कटरा मार्ग में शनिवार को एक स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सूबे सिंह कुर्वेती 38 वर्ष निवासी ग्राम बढार के तौर पर हुई है। सूबे सिंह सीएमएचओ ऑफिस मंडला में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ थे और हीरा कॉलोनी में किराए से निवास कर रहे थे। अस्पताल चौकी से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर को सूबे सिंह अपनी स्कूटी से कहीं जा रहे थे। उसी समय रिलायंस ट्रेंड के सामने एक बस को ओवरटेक करने के दौरान स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह बस के पहिए के नीचे आ गए। इस दुर्घटना में सूबे सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और हादसे की जांच कर रही है।
रेत से भरा हाईवा पलटा, चालक और परिचालक की मौत
बम्हनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मांगा के पास चादंरपुरा तेज रफ्तार रेत से भरा ओवरलोड हाईवा पलट गया। जिसमें चालक और परिचालक की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बम्हनी अस्पताल भेज दिया। मृतक नरसिंहपुर और पिपरिया के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात दो बजे कातामाल खदान से हाईवा रेत लेकर निकला था कि अचानक चादंरपुरा की मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और हाईवा पलट गया वहीं पेड़ भी धराशायी हो गया। जिसमें वाहन चालक दीपक पिता गोपाल लोधी 21 वर्षीय निवासी हेमरा जिला नरसिंहपुर और परिचालक प्रमोद पिता महासिंह वर्मा 24 वर्षीय की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर बम्हनी पुलिस पहुंची और शव को बम्हनी अस्पताल भेज दिया वहीं मामले की जांच कर रही है।
बम्हनी क्षेत्र में मौत बनकर दौड़ रहे रेत से भरे हाईवा, डंपर
रेत से भरे हाईवा और डंपरो की बेलगाम तेज रफ्तार से बम्हनी क्षेत्रवासी परेशान हैं। जिससे राहगीरों को इनकी रफ्तार देखकर सड़क पर चलने में डर लग रहा है। वाहनों की तेज रफ्तार किसी का सुहाग तो किसी का बेटा छीन रहा है, या फिर खुद वाहन ही अनियंत्रित होकर पलट रहें हैं। इन सब हादसों को देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने पुलिस से डंपर चालकों पर तेज रफ्तार से चलाने पर रोक लगाने की मांग की है।
छोटा हाथी वाहन ने कार को मारी टक्कर
बताया गया कि नारायणगंज मुख्यालय के नजदीक बलई पुल के पास एक सड़क हादसे में कार सवार व्यक्ति चोटिल हो गया। हादसा शनिवार दोपहर करीब 12 बजे का है। जब जबलपुर की तरफ से एक छोटा हाथी वाहन लापरवाही पूर्व वाहन चलाते हुए मंडला की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मंडला की तरफ से एक कार जबलपुर की तरफ जा रही थी। कार में सवार बीएस मरावी पिता हरे सिंह मरावी 54 वर्ष निवासी नारायणगंज हादसे में घायल हो गए।
बताया गया कि छोटा हाथी वाहन चालक नशे में था। वहीं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रॉग तरफ से वाहन ले जा रहा था, इसी दौरान कार में जा रहे बीएस मरवी के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कार सवार श्री मरावी चोटिल हो गए। तत्काल कार सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने घायल कार सवार का उपचार किया। इस हादसे की जानकारी डायल 100 को दी गई। जानकारी मिलते ही टिकरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर तीन की मौत
मंडला निवास मार्ग में फूलसागर बम्होरी के वीयर हाउस के पास दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की असमय ही मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में मृतकों की पहचान पप्पू पडवार निवासी खुक्सर एवं सुरेश बैरागी एवं उनका पुत्र ग्राम डूंगरिया निवासी के रूप में की गई है। इस हादसे की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची। जहां हादसे में मृत तीनों लोगों को जिला अस्पताल मंडला लाया गया कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज फरार चालक की तालाश शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर युवक की मौत
दिसंबर माह के अंतिम शनिवार का दिन मंडला जिले के लिए हादसों से भरा रहा। जिले के अलग अलग क्षेत्रों में घटित चार घटनाओं में जहां छह मौत हुई, वहीं पांचवी घटना नैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ईश्वरपुर में घटित हुई। जहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया कि नैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम ईश्वरपुर निवासी सौरभ ठाकुर पिता रेवा ठाकुर 19 वर्ष अपने घर के सामने टहल रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने युवक सौरभ को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। इस हादसे में युवक सौरभ की मौके पर मौत हो गई। युवक के शव सिविल अस्पताल पीएम के लिया गया। हादसे की सूचना नैनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच कर रही है।
- बारिश से दलहन-तिलहन फसल में कीट के प्रकोप का डर
- गेहूं के लिए फायदा, बारिश से किसान चिंतित, रिमझिम हुई बारिश
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में विगत एक माह से मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है। कभी आसमान में बादल छा रहे है, तो कभी बारिश हो रही है। जिसके कारण किसानों को नुकसान के साथ फायदा भी है। फायदा इस बात का कि यह बारिश गेहूं की फसल के लिए वरदान है, लेकिन नुकसान दलहन, तिलहन और सब्जियों को होगा। किसानों का कहना है कि अभी दलहन व तिलहन की फसलों में फूल आए हैं। अचानक मौसम में बदलाव और बारिश के कारण दलहन व तिलहन फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। जिले में अधिकांश किसान रबी फसल के रूप में गेहूं के साथ तिल, चना, अरहर, मसूर, सरसो की पैदावार करते हैं। किसान खेत के मेड़ में बड़े पैमाने पर अरहर की फसल उपजाते हैं। जिन किसानों के दलहन-तिलहन में फूल आ चुके हैं, वे पौधे के खराब होने की आशंका से किसान सहमे हुए हैं।
किसानों का कहना है कि दलहन, तिलहन समेत सब्जियों में इस वितरित मौसम का बहुत बुरा असर पड़ सकता है। यह मौसम दलहन, तिलहन फसलों के लिए अनुकूल नही है। ऐसे मौसम में कीटों का प्रकोप बढ़ जाता है। दलहन, तिलहन के फूल बारिश के कारण झड़ जाते हैं। वहीं यह बारिश गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है। दलहन-तिलहन को नुकसान पहुंच सकता है। किसान अगर दलहन-तिलहन लगे खेत की सिचाई कर दिए हैं तो उसमें पानी जमा न होने दें।
न्यूनतम तापमान में आया उछाल
बदलते मौसम के मिजाज से ठंड कम हो गई है। आसमान पर विगत दिवस से बादल छाए हुए है। पश्चिम विक्षोभ के असर के कारण हवाओं का रूख भी बदल गया है। जिसके कारण हवाएं दक्षिण, पश्चिम दिशा में चल रही है। जिसका न्यूनतम, अधिकतम तापमान पर भी पड़ रहा है। न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को न्यूनतम तापमान अचानक 4 डिग्री उछाल मारकर 15 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान भी शनिवार को 5.5 डिग्री सेल्सियस घट कर 25 डिग्री पहुंच गया। वहीं शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री रहा। शनिवार सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा, जो दोपहर को बसर पड़े। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। शाम होते तक आसमान से छटे और मौसम बर्फीली ठंडक घुल गई। इस विपरीत मौसम के कारण दलहनी और तिलहनी फसलो में इल्ली, कीट का प्रकोप की संभावना बन गई है। फिलहाल ज्यादा बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण दलहन फसलों को नुकसान की आशंक नहीं है। छाए बादलों ने फसलों पर विपरीत असर डालना शुरू कर दिया है और वही धूप नहीं निकलने से दलहनी फसलों में रोग लगने की संभावना जताई जा रही है। कुछ दलहनी फसलें फूल लगने की कगार में है, जो वितरित मौसम के कारण पीली पडऩे की संभावना किसान व्यक्त कर रहे है। वहीं कृषि वैज्ञानिको ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।
फसलों में रोग लगने की संभावना
बताया गया है कि विपरित मौसम और अचानक हुई बारिश के कारण चना, मटर, मसूर की फसल में कीट लगने की संभावना है। आसमान पर बादल छाने और बारिश होने के बाद से कीट का प्रकोप बढ़ जाता है। विगत एक माह से मौसम बदला है। इसके कारण फसलो को कीट से प्रभावित होने की संभावना बन गई है। यदि फसलों में कीट लग गया तो इसका असर उत्पादन पर पड़ेगा। फसलो में कीट लगने के कारण पौधे कमजोर हो जाते है। कीट प्रकोप से दलहन, तिलहन फसलों को नुकसान हो सकता है। इससे किसानो की चिंता बढ़ गई है। हलांकि बारिश के कारण गेंहू की फसल को फायदा हुआ है लेकिन खासकर चना की फसल में इल्ली लगने की पूर्ण संभावना बनी हुई है। बताया गया है कि फसलो में कीट प्रकोप होने से मौसम को देखते हुए कीटनाशक छिड़काव की सलाह दी है।
यूरिया छिड़काव की सलाह
बताया गया है कि गेंहू की फसल के लिए बारिश फायदेमंद है। मंडला जिले में सिंचाई का रकबा कम होने के कारण हुई बारिश किसानो के लिए फायदा भी पहुंचा रही है। बताया गया कि फसल में यूरिया 20 किलोग्राम प्रति एकड़, जिंक सल्फेट 5 किलोग्राम प्रति एकड़ का छिड़काव किया जा सकता है।
इनका कहना है
अभी हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों द्वारा बोए गए चना, मसूर, मटर, गेहूं की फसल पूरे शबाव पर नहीं आई है, अभी सिर्फ उनमें फूले बस दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में मौसम के बदले मिजाज के चलते उनमें माहू का अटैक ना हो जाए का डर सता रहा है।
अचानक सर्द हवाओं के साथ बदलता मौसम सुहावना हो गया है। इससे शनिवार की सुबह अंजनिया क्षेत्र में करीब 20 मिनिट रिमझिम मावठे की बारिश हुई, लेकिन यह बारिश किसानों के लिए चिंता का विषय बन रही है। वहीं यह बारिश गेहूं के लिए फायदेमंद है।
घनश्याम कुमार पटेल
ग्राम अंजनिया
- शुचि की फिरकी गेंदबाजी में उलझी मुंबई, फाइनल में मप्र टीम
- पांच विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ द मैच रही शुचि
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में हुनरमंदों की कमी नहीं है, वहीं आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला की बेटियां भी किसी बेटे से कम नहीं है। पूरे देश में जिले की बेटियां अपना और जिले का नाम रोशन कर रही है। ऐसी एक उभरती क्रिकेट खिलाड़ी शुचि भी अपनी फिरकी गेंदबाजी से दिग्गज खिलाडिय़ों को चकमा देने में कामयाब हो रही है। अपनी फिरकी गेंदबाजी के कारण मंडला की बेटी शुचि मध्यप्रदेश की सीनियर टीम में शामिल है।
जानकारी अनुसार मप्र सीनियर महिला क्रिकेट टीम ने चंडीगढ़ में खेले गए पांच लीग मैच में चार मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान बनाते हुए जम्मू कश्मीर को हराकर पहले सेमी फाइनल मैच में मुंबई को टूर्नामेंट से बाहर रास्ता दिखाया और फाइनल में पहली बार अपनी जगह बनाई है। बताया गया कि 27 दिसंबर को राजकोट में हुए सेमी फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश की शुचि उपाध्याय की फिरकी गेंदबाजी के आगे मुंबई के बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे। शुचि ने 10 ओवर में मुंबई के 5 विकेट हासिल किए। इस मैच में शुचि प्लेयर ऑफ द मैच रही।
सात मैच में शुचि ने ली 16 विकेट
बताया गया कि मणिपुर, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, गोवा एवं तमिलनाडु, कश्मीर, मुंबई के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में एमपी टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मध्यप्रदेश रहिला फिरदोष के नेतृत्व में एमपी टीम में जबलपुर संभाग के मंडला जिले की उभरती खिलाड़ी शुचि उपाध्याय की फिरकी गेंदबाजी ने सात मैच में 16 विकेट हासिल किए हैं। शुचि ने झारखंड के विरुद्ध 4, तमिलनाडु के 3, छत्तीसगढ़, गोवा, दिल्ली के विरुद्ध 3, कश्मीर विरुद्ध 1 और मुंबई के विरुद्ध 5 विकेट हासिल किए है। फाइनल मुकाबला राजकोट में एमपी विरुद्ध बंगाल 30 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
मप्र टीम में उल्लेखनीय योगदान
आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले की शुचि ने महज दो वर्षों में ही बालिका क्रिकेट की अंडर 19, अंडर 23 एवं सीनियर टीम मध्यप्रदेश में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है। एक दिवसीय महिला क्रिकेट फार्मेट के इस टूर्नामेंट में जबलपुर संभाग के मंडला जिले की इस खिलाड़ी का मप्र टीम में उल्लेखनीय योगदान रहा है। शुचि उपाध्याय के इस प्रदर्शन पर जेडीसीए अध्यक्ष निशीथ पटेल, सचिव धर्मेश पटेल, योगेंद्र तिवारी, द्वारका मिश्रा, राजेंद्र सिंह ठाकुर प्रशांत द्वेदी, विक्रम जिनसारी, ब्रजेश पटेल, सुकेश झा, त्रिलोक नायडू एवं डीसीए मंडला के अजय मिश्र, विजय बर्मन, इम्तियाज अली, संजय बडग़ैया, ललित जोशी, वेदप्रकाश कुलस्ते, ज्ञानेंद्र झा, शिवांसु तिवारी, बसंत ठाकुर, निशांत झा, भीष्म द्विवेदी, समसुद्दीन, प्रवीण वर्मा, उत्कर्ष पटेल आदि खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
- पिपरिया मड़ई में अहीरी नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र
- तीन दिवसीय प्रसिद्ध पिपरिया मड़ई में लोगों का हुजूम
मंडला महावीर न्यूज 29. निवास अंचल की प्रसिद्ध तीन दिवसीय मड़ई का शनिवार को शुभारंभ किया गया। जहां आसपास के सैकड़ों ग्रामों से बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं अहीरों की दर्जनों टोलियों ने चंडी में शिरकत की। मड़ई में चंडी ब्याहने के लिए ग्रामीणों में इस मड़ई का महत्व तो है ही। लेकिन यह मड़ई में हमेशा से ही व्यापारियों के लिए भी महत्वपूर्ण रही है। जहां लाखों का आय व्यय होता है। शनिवार को सुबह मौसम खराब रहने के कारण व्यापारी कुछ निराश नजर आए। सुबह से दोपहर तक कुछ व्यापारी दुकान ही लगाते रहे। दोपहर को चंडी पूजा के समय के साथ ही मौसम भी खुल गया जिके बाद मड़ई अपने पूरे शबाब में रही और लोगों की भीड़ इतनी की पूरा मैदान और सडक़ की जगह कम पड़ी। चंडी पूजन के साथ ही लोगों ने खरीदी की। इससे पूर्व परंपरानुसार पिपरिया निवासियों के घरों में मेहमानों का आना तो कुछ दिनों पूर्व से ही शुरु हो गया था।
मड़ई का आकर्षण अहीरी नृत्य रहा। जिसमें अहीरों की टोलियों ने मांदर और बैंड की थाप में पूरी मड़ई में जमकर नृत्य किया। रंगबिरंगी वेशभूषा उनके नृत्य को और भी आकर्षित बना रही थी। जहां सिर पर विशेष पगड़ी, धोती जूते और ऊपर से कोडिय़ों और ऊन से बना बाना अहीरों की सुंदरता बड़ा रहा है। साथ ही घर घर व दुकान दुकान जाकर आशीष के साथ साथ मड़ई की बधाई दिए।
घुघरी में शनिवार को मड़ई का दूसरा दिन रहा। खराब मौसम होने के बाद भी लोगों में उत्साह देखने को मिला। सुबह से शाम तक मड़ई में घूमने वालों की संख्या बढ़ती रही। अंधेरा होने के बाद ही भीड़ कम हुई। यहां आज भी मड़ई लगेगी।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
संस्कार अग्रवाल सीए फाइनल परिणाम में हुए चयनित
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के होनहार छात्र संस्कार अग्रवाल ने घोषित सीए फाइनल परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त की, इन्होंने इस सफलता से परिवार और नगर का नाम रोशन किया। संस्कार शंकर नगर राजीव कालोनी निवासी राजेश अग्रवाल और गृहिणी सीमा अग्रवाल के सुपुत्र हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा मोंटफोर्ट स्कूल मंडला से हुई है, उसके बाद नवंबर 2020 में फाउंडेशन क्लीयर किया।
सीए की तैयारी में नवंबर 2021 इंटर गु्रप और नवंबर 2024 के परिणाम में फाइनल में चयनित हुए, कड़ी मेहनत करते हुए फस्र्ट अटेम्प्ट में क्लीयर किया। सीए फाइनल में चयनित हुए। शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
वीरबाल दिवस श्रीगुरू गोविंद सिंह के पुत्रों को किया नमन
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय माध्यमिक शाला बबलिया में श्री गुरू गोंविद सिंह के पुत्र वीरबाल जोराबल सिंह एवं वीरबाल फततेह सिंह की स्मृति में बीरबाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. विजय सर्वटे अनुसूचित जन जाति जिला अध्यक्ष, बबलिया मंडल अध्यक्ष संदेश जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा दोनों वीरों की वीरता को नमन करते हुए उन्हे श्रृद्धांजलि अर्पित की।
अतिथियो द्वारा वीरबाल के विषय में जानकारी देते हुए कहां कि भारत देश के प्रति अपने राष्ट्रप्रेम समर्पण एवं त्याग उन बालवीरो ने दिया। उन्हे कभी भुलाया नही जा सकता। गुरूगोंविद जी के साहेबजादो के बलिदान दिवस पर हम अनके अद्वितीय त्याग को नमन करते है। इस अवसर पर शाला परिवार के समस्त छात्र छात्राऐ एवं शिक्षक गण उपिस्थत रहे।
धर्म के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति ही जीवन में खुश रह सकता है
- शिव महापुराण का हवन, कन्या पूजन और भंडारे के साथ हुआ समापन
मंडला महावीर न्यूज 29. आयोजित शिव महापुराण के समापन अवसर पर कथा व्यास आचार्य शशिकांत द्विवेदी प्रयागराज उत्तरप्रदेश ने विधि विधान से पूर्ण आहूती कराई। इस दौरान शिव महापुराण के समापन पर आचार्य से आर्शीवाद लेने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं क्षेत्र विशेष सम्पर्क प्रमुख जुगराज धर द्विवेदी, उच्च न्यायालय के शासकीय अधिवक्ता व विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सहमंत्री एड. प्रदीप गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत धर्म जागरण प्रमुख अरविन्द तिवारी, प्रांत विशेष सम्पर्क प्रमुख दिनेश सिंह, बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक अजय शर्मा, वन स्वर निर्देशक डॉ. शिवरथ महापुराण स्थल पहुंचे। जहां आचार्य जी ने सभी धर्मप्रेमियों का भगवा वस्त्र से सम्मान करते हुए रूद्राक्ष भेंट किए।
आचार्य शशिकांत द्विवेदी ने अंतिम दिन की कथा सुनाते हुए भक्तों से कहा कि शिव के महात्मय से ओत-प्रोत यह पुराण शिव महापुराण के नाम से प्रसिद्ध है। भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं तथा बड़े सरल स्वभाव के हैं। इनका एक नाम भोला भी है। अपने नाम के अनुसार ही बड़े भोले-भाले एवं शीघ्र ही प्रसन्न होकर भक्तों को मनवाँछित फल देने वाले हैं। शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव ही मनुष्य को सांसारिक बन्धनों से मुक्त कर सकते हैं शिव की भक्ति से सुख व समृद्धि प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर सम्पर्क प्रमुख जुगराज धर द्विवेदी कहा कि सनातन धर्म का विशेष महत्व है। हर हिन्दू के घर में भगवा ध्वज, गीता, रामायण और तुलसी पूजन होना चाहिए उन्होंने कहा कि हिन्दूत्व की रक्षा करना हर हिन्दू का धर्म हैं। इस अवसर पर पत्रकार परिषद ने भी आचार्य जी का अंग वस्त्र से सम्मान किया। कथा समापन पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। हवन के बाद कन्या भोजन कराया गया इसी के साथ भंडारा महाप्रसादी के साथ शिवमहापुराण का समापन हुआ। इस महापुराण में मुख्य यजमान रामकिशन बर्मन एवं श्रीमति उषा बर्मन के साथ अन्य यजमान व परिवार के सोनल बर्मन, श्रृद्धा बर्मन, पूजा बर्मन, मोहनी बर्मन, अनिल बर्मन, सोनम बर्मन, पूनम बर्मन के साथ अन्य सहयोगियों की भूमिका रही है।
जिले के 58 सदस्य करेंगे भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए रायशुमारी
- भाजपा जिला अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया 29 दिसंबर को
- अपनी पसंद के तीन नाम लिखकर पर्ची लिफाफे में बंद कर निर्वाचन अधिकारी को सौंपेंगे
मंडला महावीर न्यूज 29. भाजपा जिला अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया मंडला जिले में 29 दिसंबर को प्रात: 11 से भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आरंभ होगी। नए जिला अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया में जिले की चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमती लता एलकर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी पूरी निर्वाचन कार्य को संपादित करेंगी। चुनाव प्रक्रिया के व्यवस्थापक के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी रहेंगे।
जिला अध्यक्ष के निर्वाचन में भाग लेने जिले से 58 सदस्य अपेक्षित हैं, जिसमें सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंडल जिला प्रतिनिधिगण, संगठन संभाग प्रभारी, संगठन जिला प्रभारी की श्रेणी तय की गई है। इसके साथ जिले में निवासरत भाजपा के राष्ट्रीय, प्रदेश पदाधिकारी भी अपेक्षित हैं।
अपना मत लिफाफे में बंद कर निर्वाचन अधिकारी को देंगे
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया भाजपा जिला अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए प्रदेश संगठन ने कुछ मापदंड तय किए हैं जिसके तहत आपेक्षिक सदस्य भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए अपनी पसंद के तीन नाम पर्ची में लिखेंगे इसके अलावा महिला सदस्य का नाम सुझाव के रूप में लिखना होगा। इस पर्ची को लिफाफे में बंद कर निर्वाचन अधिकारी को सौंपेंगे। जिला अध्यक्ष पद के लिए जो कार्यकर्ता प्रतिस्पर्धा में हैं, इनके अलावा जिला अध्यक्ष के पद के लिए अर्हता रखने वाले भाजपा के सक्रिय सदस्य जिसकी 45 वर्ष से 60 वर्ष की है वे भी अपना आवेदन, बायोडाटा निर्वाचन अधिकारी को सौंप कर रजिस्टर में अपना नाम अंकित करा सकता है।
कोटवारों ने कहा- सिली हुई वर्दी नहीं, पूर्व की तरह ही राशि खाते में दी जाए
मंडला महावीर न्यूज 29. मप्र आजाद कोटवार कर्मचारी संघ के बेनर तले कोटवारों ने कलेक्टर को आवेदन दिया है। शुक्रवार को एक बजे जिला योजना भवन में पहुंचकर कोटवारो ने मांग की है कि उन्हें पूर्व की तरह वर्दी की राशि दी जाए। हाल में सिली सिलाई हुई वर्दी मिलने के आदेश हुए हैं जिसे निरस्त किया जाए। कोटवारों की वर्दी एवं अन्य सामग्री की राशि कोटवारों के खाते में डाली जाए।
कोटवारों ने बताया कि जिले के समस्त कोटवारों की वर्दी एवं अन्य सामग्री की राशि बैंक खाते में डाली जाती है जिससे कोटवार अपने नाप के अनुसार वर्दी बनवाता था। इस बार प्रमुख राजस्व आयुक्त के आदेशानुसार निजी एजेंसी के माध्यम से सिली सिलाई वर्दी कोटवारों को दिया जाना है जो कि गलत है। बिना नाप और बिना पसंद के कपड़े की वर्दियों होंगी। सिली सिलाई अनफिट वर्दी एवं अन्य सामग्री ठेकेदार या निजी एजेंसियों द्वारा प्रदान किए जाने की स्थिति में जिले के कोटवार विरोध करेंगे। कोई भी सामग्री नहीं ली जाएगी। मांग की गई है कि जिले के कोटवारों को वर्दी, गरम कोट, जूता, टॉर्च आदि की जो भी राशि शासन द्वारा प्रदाय की जाती है वह कोटवारों के निजी खाते में हस्तांतरित करवाई जाए।
तीन साल में पूरा नहीं हुआ जलजीवन मिशन का काम
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भैंसवाही के ग्राम दौनी में जल संकट की समस्या को लेकर महिलाओं ने कलेक्टर को आवेदन दिया है। एक दर्जन से अधिक महिलाएं जिला मुख्यालय पहुंची और कलेक्टर को आवेदन दिया। महिलाओं का कहना है कि ग्राम में लंबे समय से पानी की समस्या है। डेढ़ किलोमीटर दूर कुंआ से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। गांव में तीन साल पहले जल जीवन मिशन का काम शुरू किया गया था। जो आज भी अधूरा है। गांव में आधी अधूरी पाइप लाइन बिछा दी गई है और काम बंद कर दिया गया है। कार्य पूरा नहीं होने के कारण पानी की समस्या दूर नहीं हो रही।
अंजनिया और माधोपुर खरीदी केंद्र में धान की आवक बढ़ी
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले भर में समर्थन मूल्य पर बीते 2 दिसंबर से किसानों द्वारा धान विक्रय किया जा रहा है। यह 20 जनवरी तक चलेगा। बिछिया ब्लॉक के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अंजनिया केंद्र में 27 दिसंबर तक किसानों ने 1010 स्लॉट बुकिंग करवाई है जिसमें विक्रेताओ की संख्या 722 है। इसके अलावा खरीदी केंद्र माधोपुर क्रमांक 2 में किसानों की स्लॉट बुकिंग संख्या 783 है। अब तक 503 किसानों ने अपनी उपज बेची है। अंजनिया खरीदी केंद्र क्रमांक 1 में अब तक खरीदी गई अनाज की कुल मात्रा 36265.6 क्विंटल है। केंद्र क्रमांक 2 माधोपुर में अब तक खरीदी गई अनाज की कुल मात्रा 36265.6 क्विंटल है। केन्द्रों में धान की आवक बढ़ने के साथ ही मौसम ने चिंता बढ़ा दी है। शनिवार के सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। जिले और आसपास में कुछ देर तक बारिश हुई। इसका असर खरीदी केंद्र में देखा गया। बारिश के पहले ही किसान व खरीदी केंद्र प्रभारी फसल को सुरक्षित करने में लगे रहे। अंजनिया में मौसम के बदलाव के पहले ही खरीदी केंद्र व्यवस्था पूर्ण कर ली गई थी।
मवई क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट, जंगल में चरने गई भैंसों पर किया अटैक
- 25 दिसंबर की घटना, 28 तक नहीं बनाया वन विभाग ने पंचनामा
मंडला महावीर न्यूज 29. सम्पूर्ण विकासखंड क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है। वन्यप्राणियों की दस्तक भी बनी रहती है। कुछ दिनों से लगातार मवई के आस पास के क्षेत्रों में बाघ का मूवमेंट बना हुआ हैं। कुछ लोगों ने जंगल के बाहर बाघ देखने की भी बात कही है। जो पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है। वन परिक्षेत्र मवई में भी बाघ के दस्तक की चर्चा है। विभाग द्वारा आम जन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। अभी तक किसी प्रकार की सावधानी के लिए लोगों का जागरूक तक नहीं किया।
विगत दिनों विकासखंड मवई मुख्यालय से महज 15 किमी दूर ग्राम पंचायत अंजनी में बाघ ने फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अंजनी निवासी शिवकुमार मरावी के 4 भैंसों पर हमला किया। 3 भैंस घायल हुई वहीं एक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार जंगल में भैंस चरने गई थी उसी दौरान अचानक भैंसों के चिल्लाने की आवाज एक साथ सुन कर आस पास मवेशी चरा रहे लोग दौड़ते हुए पहुंचे। जहां देखा कि बाघ भैसों पर हमला कर रहा था। इसीे बीच 3 भैंस वहां से भाग निकली। लेकिन एक भैंस हमले से नहीं बच सकी और घटना स्थल पर ही गिर गई जिसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बाघ को देख वन विभाग वन परिक्षेत्र मोतीनाला को सूचना दी। वन रक्षक मौके पर पहुंच गए लेकिन किसी भी प्रकार कार्रवाई या पंचनामा नहीं बनाया। वन रक्षक से जब इस बारे में पूछा गया कि पंचनामा क्यों नहीं बनाया जा रहा है तो वन रक्षक ने कहा कि रेंजर या डिप्टी रेंजर ही इसका पंचनामा बनाएंगे। यह 25 दिसंबर की शाम 4 बजे की घटना थी। लेकिन वन विभाग ने 28 दिसंबर तक पंचनामा बनाया न किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की।
हिरदेनगर में मंदिर के पास संचालित शराब दुकान को हटाने कांग्रेस ने किया प्रर्दशन
मंडला महावीर न्यूज 29. कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी हिरदेनगर शराब दुकान के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान शनिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी की उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि हिरदेनगर की शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। अवैध शराब परिवहन पर सख्ती से रोक लगाई जाए।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिरदेनगर हाई स्कूल के समीप शराब दुकान के कारण क्षेत्र में छात्राओं को शराबियों द्वारा परेशान किया जाता है। छपरामाता मंदिर के पास शराब दुकान के कारण माताओं और बहनों को असुरक्षित माहौल का सामना करना पड़ रहा है। हिरदेनगर कम्पोजिट शराब दुकान से मंडला नगर के 24 वार्डों में अवैध रूप से शराब पहुंचाई जा रही है, जो 5 किमी के प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है।
दूसरे आंदोलन निरस्त, हिरदेनगर में फिर भी धरना जारी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के निर्देशाुनसार पूर्व प्रधामंत्री डॉ मनमोहन सिंह के सम्मान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह सहित संगठनात्मक अधिकारिक कार्यक्रम 27 दिसंबर से 7 दिन के लिए रद्द किए गए हैं। जिसमें सभी आंदोलन और आउटरीच कार्यक्रम शामिल है। इसके बाद भी हिरदेनगर में शराब के खिलाफ अनिश्चित कालीन प्रदर्शन जारी है। इस संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष एड राकेश तिवारी का कहना है कि जिले में किसानों के लिए खरीदी केन्द्रों में जाकर किए जा रहे प्रदर्शन के साथ कांग्रेस के स्थापना दिवस का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। क्योंकि हिरदेनगर में अनिश्चित कालीन प्रदर्शन पूर्व से जारी था इसलिए इसको शांति पूर्ण तरीके से चलाया जा रहा है।
कड़वी यादों को भुलाकर नए वर्ष के स्वागत की तैयारी
मंडला महावीर न्यूज 29. नगर व आसपास के ग्रामीण अंचलों में युवाओं के द्वारा बीते वर्ष 2024 को विदा करने एंव नववर्ष 2025 के भव्य स्वागत करने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। अपनी भूली विसरी यादों को ताजा कर घटना दुर्घटनाओं की चिन्ता में युवा पीढ़ी डूबी नजर आ रही है। सभी के द्वारा गंभीरता पूर्वक धार्मिक, राजनैतिक, पारिवारिक समास्याओ का विश्लेषण किया जा रहा है। वर्ष में अनहोनी अनोखी घटनाओं पर चर्चाएं जारी हैं।
आम तौर पर वर्ष 2024 व्यापार के नाम पर काफी कमजोर व कष्ट दायक होना व्यापारियों द्वारा बताया जा रहा है। लोगों का मानना है कि आनलाइन खरीदी का दुष्प्रभाव से फुटकर व्यापार काफी प्रभावित हुआ है।
इस वर्ष 2024 में अनेक रेल दुर्घटनाओं व सड़क हादसों में नगर क्षेत्र के बेकसूर लोगों की जाने चली गई है। वर्ष 24 में पुलिस अधिक्षक रजत सकलेचा के निर्देश में एसडीओपी नेहा पच्चीसीया व थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा खासकर जुआ सट्टा पर खासा प्रतिबंधित रखा गया वहीं गांजा की धरपकड़ पर कड़ी कार्रवाई की गई। ऐसी अनेक छोटी बड़ी घटनाओं का आकलन अच्छे व बुरे परिणामों से जोड़कर बुजुर्गो राजनैतिक जनों व अनुभवी लोगों के द्वारा किया जा रहा है। यह वर्ष पूरी तरह सुर्खियों में रहा है। मंगलवार 31 दिसंबर 2024 की मध्यरात्रि 12 बजे बीते वर्ष की विदाई देकर नूतन वर्ष 2025 बुधवार से शुभारंभ होने जा रहा है।
इस अवसर पर बीते वर्ष की यादों को संजोये रख कुछ अविस्मरणीय क्षणों को कैमरों में कैद किया जाकर नया वर्ष मुनाते नगर के चारों ओर सभी वर्ग समुदाय के लोगों द्वारा खुशियां मनाने की शानदार तैयारियां की जा रही है।
मवई सीएचसी में सिर्फ एक चिकित्सक, 100 गांवों से यहां पहुंचते हैं मरीज
मंडला महावीर न्यूज 29. वनांचल क्षेत्र मवई के सपूर्ण क्षेत्र में प्रकृति की अनुपम सौगात है। इसके विपरीत इस क्षेत्र में शासकीय सेवाएं ठप हैं। मवई मुयालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आसपास के लगभग 100 गांवों के लोग आश्रित रहते है और उन्हें सेवा देने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में एक मात्र डॉक्टर पदस्थ है।
चिकित्सक पर विकासखंड स्वास्थ अधिकारी की भी जिमेदारी है। आसपास के गांवों के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने एक मात्र डॉक्टर होना ये क्षेत्र के लिए बड़ी विडंबना है। मवई में पदस्थ डॉक्टर सीबीएमओ डॉ दिलीप अहिरवार सपूर्ण विकास खंड में संचालित स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों का नियंत्रण एवं बेहतर स्वास्थ सेवा देने योजनाओं का क्रियान्यवयन करने का कार्य कर रहे हैं। यदि डॉक्टर क्षेत्र भ्रमण या विभागीय बैठक में चले जाए तो मवई स्वास्थ केंद्र स्वास्थ सेवा ठप हो जाती है। बिना डॉक्टर स्टाफ भी असहाय हो जाते है और आपातकाल में आए मरीज जिन्हें तत्काल उपचार की आवश्यकता होती है उन्हें उपचार नहीं मिल पाता है।
संसाधन होने के बाद भी करते हैं रेफर
मुयालय मवई स्थित स्वस्थ केंद्र में भवन समेत सारे आवश्यक संसाधन उपलब्ध है। लेकिन पर्याप्त स्टाफ न होने की वजह से सारे संसाधन होने के बावजूद मरीज को 100 किमी जिला मुयालय रेफर किया जाता है। दूरी अधिक होने की वजह से पहुंचने में भी 3 से 4 घंटे लग जाते है। गंभीर मरीज के परिजनों को समय पर जिला मुयालय पहुंचने की चिंता बनी रहती है। मवई मुयालय में ही डॉक्टर सहित समस्त स्टाफ की पर्याप्त पदस्थापना मवई स्वास्थ केंद्र में कर जी जाए तो रेफर होने वाले कुछ मरीजों को उचित उपचार मवई में ही मिल जाएगा।
महिला डॉक्टर नहीं
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रतिदिन औसतन 5 डिलेवरी केस रहते हैं। आस पास के 30 से 35 किमी तक के गांव के परिवार मवई स्वास्थ केंद्र में ही आश्रित होते हैं। कभी कभी डिलेवरी के समय कुछ समस्या आ जाने पर बिना महिला चिकित्सक के बहुत समस्या हो जाती है। यहां पदस्थ नर्सिंग स्टाफ जितना बन सके प्रयास करते हैं थोड़े से गंभीर मामले को रेफर करना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मवई की अधोसंरचना में विस्तार हुआ भवन और बड़े बन गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का परिसर भी बढ़ गया है। सफाई कर्मी की संया नहीं बढ़ाई जा रही है। सफाई कार्मियों की संया मवई स्वास्थ केंद्र में बहुत कम है जिससे लगातार सफाई होने के बाद भी गंदगी रहती है।
बिछिया से बुलाना पड़ता है स्वीपर
किसी दुर्घटना, सर्प दंश आदि से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए जिसमें पीएम करने की आवश्यकता है ऐसे में मवई में स्वीपर ही नहीं है। पीएम करवाने के लिए स्वीपर मंडला या बिछिया से बुलवाना पड़ता है। स्वीपर के पास समय है तो उसी दिन स्वीपर पहुंच जाते है। लेकिन स्वीपर अन्य कार्यों में व्यस्त रहने पर पीएम के लिए 2-2 दिन इंतजार करना पड़ता है। मवई में मृत शरीर रखने की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है। स्वास्थ केंद्र परिसर में रात-रात भर परिजनों को मृत शरीर रखकर स्वीपर का इंतजार करना पड़ता है।