- पुलिस की गिरफ्त में आया खेत से मोटर पंप चोरी करने वाला चोर
- बम्हनी थाना के अंजनिया चौकी पुलिस ने आरोपी को किया न्यायालय में पेश, भेजा जेल
मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस अंजनिया के ग्राम अहमपुर में एक अज्ञात चोर द्वारा खेत में लगा मोटर पंप चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने चौकी अंजनिया को दर्ज कराई। अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर की पतासाजी शुरू की गई। वहीं मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने चोरी करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के लिए जिले के सभी थाना, चौकियों को निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति नेहा पच्चीसिया पुलिस नैनपुर द्वारा अवैध गतिविधियां और चोरी करने वालों पर त्वरित कार्यवाही करने के कठोर निर्देश दिये गये है।
जानकारी अनुसार विगत दिवस 13 दिसंबर को प्रार्थी नेमचंद भाँवरे पिता महावीर निवासी ग्राम अहमदपुर ने अंजनिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके खेत में लगी एक एचपी के मोटर पम्प को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। बम्हनी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पांण्डेय के मार्गदर्शन में उक्त चोर को पकडऩे टीम गठित कर पतासाजी शुरू की गई।
विवेचना के दौरान मुखबीर से अज्ञात चोर की जानकारी मिली। मुखबिर के बताए अनुसार अज्ञात चोर को पकडऩे अंजनिया पुलिस ग्राम डुडका के लिए रवाना हुई। जहां आरोपी सूरज पूषाम पिता भगत सिंह पूषाम 27 वर्ष निवासी डुडका को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी अंजनियां उपनिरीक्षक लाखन सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक राजेश सराठे, प्रधान आरक्षक उत्तम पटैल, आरक्षक दिनेश पगरवार, कीर्ति कुमार, विनोद तेकाम, अनिल भलावी की विशेष भूमिका रही।