हुनरमंद कलाकार, कार्ययोजना, स्वास्थ्य शिविर, बैठक, स्वागत, शपथ, निर्माण कार्य, पेसा ग्राम सभा, कार्यक्रम, आयोजन, समेत प्रमुख खबरें

हुनरमंद कलाकार, कार्ययोजना, स्वास्थ्य शिविर, बैठक, स्वागत, शपथ, निर्माण कार्य, पेसा ग्राम सभा, कार्यक्रम, आयोजन, समेत प्रमुख खबरें


  • जिले के हुनरमंद कलाकारों के अभिनव को मिलेगा सम्मान
  • फिल्म फेस्टिवल में लघु फिल्म कलाकारो का होगा उत्साहवर्धन
  • जबलपुर में तीसरा महाकौशल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

मंडला महावीर न्यूज 29. कला किसी की मोहताज नहीं होती, ना ही उम्र की कोई सीमा होती है। ऐसे ही कुछ हुनरमंद कलाकार आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में भी है, जो अपनी उम्र को ना देखते हुए अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे है। मंडला जिले के ऐसे ही एक हुनरमंद कलाकार सुधीर कांसकार, नरेश कछवाहा, धर्मेंद्र मिश्रा, मनोज नाग, सुमित नाग भी है, जो विगत दिवस एक लघु फिल्म सूर्यकांत त्रिपाठी निराला में अभिनव किया। यह फिल्म निर्देशक महेंद्र डेहरिया द्वारा नर्मदा नदी तट पर फिल्माया गया था। जिसका विमोचन मंडला के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किया गया था।

बताया गया कि इसी श्रृंखला में महाकौशल फिल्म फेस्टिवल सोसायटी द्वारा सिनेमा में भारत और भारतीयता को बढ़ावा देने मध्यप्रदेश की परंपराओं इतिहास और लोक कला को सिने जगत को उचित स्थान एवं मध्यप्रदेश में सिनेमा विद्या के विकास प्रोत्साहन के उद्देश्य से आगामी 28-29 दिसंबर को सुबह 9 बजे से नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉन्वेंशन सेंटर जबलपुर में तीसरा महाकौशल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से मध्यप्रदेश में फिल्म निर्माता संस्कृति एवं ऐतिहासिक पर्यटन को गति मिलेगी।

चयनित लघु फिल्म के कलाकार होंगे सम्मानित

बताया गया कि इस आयोजन में प्रदेश भर के कलाकारों द्वारा निर्मित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन में हर्षांजलि फिल्म प्रोडक्शन द्वारा तीन लघु फिल्म सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, राखी में काला चश्मा एवं नन्हे फूल लघु फिल्म का चयन किया गया है। इन लघु फिल्मों का प्रदर्शन महाकौशल फिल्म फेस्टिवल करेगा। इसके साथ ही चयनित लघु फिल्में एवं डॉक्यूमेंट्री को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान एवं अच्छे फिल्म निर्देशक, कैमरामैन, प्रोड्यूसर, कलाकार आदि को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन से महाकौशल फिल्म फेस्टिवल को नया आयाम मिलेगा और स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन होगा। कार्यक्रम को आयाम देने के लिए अध्यक्ष डॉ प्रशांत कर्मवीर, संयोजक डॉ. पवन स्थापक, सचिव अंजनी ज्योतिषी समस्त टीम का सहयोग मिल रहा है।



 

  • स्वास्थ्य शिविर में 350 छात्राओं ने कराई सभी जांचे
  • पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला चिकित्सालय मंडला एवं डॉ सुधा गुप्ता मेमोरियल सोसायटी के तत्वाधान में रानी फूल कुंवर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला में अध्ययनरत छात्राओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में टीबी की जांच, चेस्ट ऐक्स-रे, एचआईव्ही, सर्दी, जुकाम, बुखार, रक्त अल्पता, हीमोग्लोबीन आदि विभिन्न प्रकार की जांचे की गई। जिला चिकित्सालय मंडला से आये चिकित्सक एवं उनकी टीम द्वारा लगभग 350 छात्राओं की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर आरके परोहा प्राचार्य के निर्देशन में शिविर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में जिला क्षय अधिकारी डॉ सुमित सिंगौर, आशीष मिश्रा, गौरव साहू डीपीसी, अनुराधा यादव एवं अरविंद कुमार गुप्ता वरिष्ठ व्याख्याता, निहारिका जूरियासिंघानी व्याख्याता, जेपी यादव, ओपी साहू ने छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का मार्गदर्शन दिया। इसके साथ ही छात्राओं को सचेत करते हुए समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराकर चिकित्सक परार्मश द्वारा स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया।

आयोजित स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए शपथ दिलाई। आयोजित शिविर में जिला चिकित्सालय की ओर से छात्राओं के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पायल गोटिया ईटी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर पिंकी चौहान एवं सरस्वती मरावी रही। इन्हें जिला टीबी केन्द्र द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।



  • आनंदम में अतिरिक्त सामग्री दान करने के लिए आगे आएं-कलेक्टर सोमेश
  • कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आनंदम में कपड़े, खिलौने और जूते चप्पल दान किए

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आनंदम दुआओं का घर में पहुंचकर कपड़े, खिलौने, जूते और चप्पल दान किए। कलेक्टर ने कहा कि आनंदम में आने वाले जरूरतमंद, ग्रामीणजन, मजदूर, विकलांग, वृद्ध, विधवा, बेसहारा वर्ग के लोगों को जरूरत की सामग्रियां उपलब्ध कराई जाती है।

उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि आनंदम में अपने घर की अतिरिक्त सामग्री दान करने के लिए आगे आएं। इसी प्रकार जिले के सभी कार्यालय प्रमुख आनंदम दुआओं के घर में दूसरों के उपयोग के लिए कपड़े, पुस्तक, खिलौने, जूते, चप्पल, चूड़ी, बिन्दी एवं अन्य सामग्री अपनी इच्छानुसार दान करें जिससे निर्धन व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुरूप सामग्री प्राप्त कर सकें।



  • सड़क, बायपास, पुल-पुलिया और ओवर ब्रिज निर्माण की करें कार्य योजना तैयार
  • रबी फसल का रकबा बढ़ाएं और किसानों को नियमित रूप से उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें-सांसद
  • किसानों को लाभान्वित करने शिविर और संगोष्ठियों का किया जाए आयोजन
  • सिंचाई का रकबा बढ़ाने और पेयजल के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाए
  • सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली

मंडला महावीर न्यूज 29. सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जिले के किसानों को नियमित रूप से उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। किसानों के लिए किसी भी स्थिति में उर्वरक की कमी नहीं होना चाहिए। उर्वरक के लिए निर्धारित समय से पूर्व आवंटन का प्रस्ताव भेजा जाए, जिससे किसानों को रबी फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होता रहे। उन्होंने जिले में रबी फसल बुआई का रकबा बढ़ाने को कहा, इसके लिए जिले के किसानों को उन्नत उर्वरक और बीज का वितरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। जिससे इसका लाभ किसानों को मिल सके। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते गुरूवार को जिला योजना भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर विधायक नारायण सिंह पट्टा, विधायक चैनसिंह भवेदी, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। आयोजित बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम उर्वरक प्रदाय नवाचार के माध्यम से गांव-गांव में जाकर किसानों की मांग के अनुरूप उर्वरक की आपूर्ति की गई है। इससे किसानों को रबी फसल हेतु समय सीमा में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है।

किसानों को योजनाओं से करें लाभांवित 

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जिले के किसानों को जैविक फसलों का उत्पादन करने के लिए प्रेरित करें, जिससे किसान अपने खेतों में नवीनतम तकनीकि को अपनाकर फसल का पैदावार बढ़ा सकें। उन्होंने किसानों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए शिविर और संगोष्ठियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। आयोजित शिविर और संगोष्ठियों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें। सांसद श्री कुलस्ते ने जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना का लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल सके। उन्होंने किसानों को अनुसंधान केन्द्र प्रोसेसिंग यूनिट क्षेत्र और संपन्न किसानों के खेतों में भ्रमण कराने के निर्देश दिए। जिससे किसान इन क्षेत्रों से मार्गदर्शन प्राप्त कर आधुनिक पद्धति से खेती कर सकें। सांसद श्री कुलस्ते ने निर्देशित किया कि जिले में संचालित लोकसेवा गारंटी केन्द्रों की कार्य व्यवस्थाओं में सुधार करें। लोकसेवा केन्द्र में आने वाले आवेदकों को निर्धारित समय-सीमा में जानकारी देना सुनिश्चित करें।

लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारो के विरूद्ध दर्ज करें एफआईआर 

सांसद श्री कुलस्ते ने कहा कि जिले में सिचाई का रकबा बढ़ाने और पेयजल समस्याओं का निराकरण हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाएं, जिससे किसानों को सिचाई और नागरिकों के लिए पेयजल हेतु पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध होता रहे। उन्होंने कहा कि जिले में सिचाई का रकबा बढऩे से किसान फसलों का उत्पादन बढ़ाएंगे और संपन्न किसान बनेंगे। उन्होंने जिले में कोदो-कुटकी उत्पादन के क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने के निर्देश दिए, जिससे दूसरे राज्यों के किसान इन क्षेत्रों का भ्रमण कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें। सांसद श्री कुलस्ते ने इस दौरान जिले में जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रभावित किसानों को शासन के मापदंड अनुसार निर्धारित मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। इन परियोजना में प्रभावित लोगों के नाम, जमीन, मुआवजा तथा महत्व के संबंध में फ्लेक्स या मुनादि के माध्यम से जानकारी देने को कहा। जिससे नागरिकों को बांध की उपयोगिता के संबंध में जानकारी मिल सके। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने बांध निर्माण और नहर निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्वक समय सीमा में करने को कहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर वसूली की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

मार्ग निर्माण के दौरान संकेतिक चिन्ह लगाए 

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आयोजित बैठक में लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण और राष्ट्रीय राज्यमार्ग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्वक होना चाहिए। सड़क निर्माण के दौरान सांकेतिक चिन्ह अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। सड़क निर्माण कार्य के दौरान अनुपयोगी मटेरियल को हटाया जाए, जिससे वाहनों की आवाजाही में किसी भी प्रकार की रूकावट या दुर्घटना की संभावना न रहे। उन्होंने इस दौरान सड़क निर्माण कार्यों के साथ-साथ पुल-पुलियों का निर्माण, बायपास सड़क निर्माण, ओवर ब्रिज निर्माण, सड़क मरम्मत कार्य इत्यादि की समीक्षा की। उन्होंने जिले में सड़क निर्माण की गति बढ़ाने के लिए विभागीय अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा, जिससे जिले में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा सके। सांसद श्री कुलस्ते ने बैठक में पीएम जनमन योजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत बैगा जनजाति परिवारों के लिए आधार कार्ड, जनधन बैंक खाते, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि और राशन कार्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बैगा जनजाति के परिवारों को शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं से सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लाभान्वित किया जाये। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के प्रगति और निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आयोजित बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा संचालित योजना तथा सांख्यिकी और कार्यक्रम संसद सदस्य स्थानीय विकास योजना तथा सीएम राईज स्कूल हेतु भूमि आवंटन योजना के संबंध में समीक्षा की।


अखिल परिसंघ महादलित परिसंघ की बैठक सम्पन्न

मंडला महावीर न्यूज 29. वंचित शोषित सामाजिक संगठनों का अखिल परिसंघ महादलित परिसंघ मंडला जिले की कार्यकारणी की बैठक प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी महेंद्र हट्टेल के निज निवास स्थान नैनपुर में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता महेंद्र हट्टेल द्वारा की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला, तहसील की मुख्य एवं महिला विंग की कार्यकारणी गठित करने एवं समाज के आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक एवं राजनीतिक विकास के मुद्दे पर चर्चा की गई। जिले की नगर पालिका एवं नगर पंचायत, अस्पतालों, एवं अन्य विभागों में कार्यरत अंशकालीन में कार्यरत कर्मचारियों के संबंध में चर्चा की गई उनके दैनिक वेतन ईपीएफ एवं अन्य योजना से संबंधित विषय पर विस्तारित चर्चा की गई। समाज के शिक्षित बेरोजगारों के रोजगार एवं आनेवाली पीढ़ी को झाड़ू छोड़ो कलम उठाओ की नीति में काम करने के लिए परिसंघ सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की साथ ही सामाजिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भी रूपरेखा बनाई।आने वाले सप्ताह से महादलित परिसंघ सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करेगी जिसकी रूपरेखा माह में 2 दिवस तय की गई है। युवाओ के रोजगार के अवसर समाज से एवं परिसंघ के योगदान से ही बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष बादल समुंद्रे प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नरेंद्र चुटेल, नैनपुर नगर अध्यक्ष नितेश खरारे, उपाध्यक्ष शिव चुनवाने, सचिव राजेश चंद्रवंशी, देव खरारे, मनोज बघेल, मनीष चुनवाने, नितेश समुंद्रे, रवि चौटेल, जितेश खरारे एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


नवीन मंडल अध्यक्ष नीरज भट्ट का बिछिया में स्वागत

मंडला महावीर न्यूज 29.  नव नियुक्त बिछिया मंडल अध्यक्ष भाजपा नीरज भट्ट का सभी के द्वारा फूलमाला एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नीरज भट्ट ने कहा जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे जो दायित्व दिया गया है। उसपर खरा उतरने सबको साथ लेकर चलूंगा और पार्टी को अधिक मजबूत बनाएंगे।

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाहर साहू, पूर्व निगम अध्यक्ष विजेंद्र सिंह कोकडिय़ा, जिला उपाध्यक्ष अशोक नानकानी, चंद्रकुमार झरिया, शिवकुमार श्रीवास, पार्षद शशिकांत श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजयपुरी गोस्वामी, नरेश राजपूत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विकास गोस्वामी, अजय यादव, अनिल राजपूत, सचिन टेकाम, प्रदीप झरिया, चंद्रकांत शर्मा, दीपक कटारे, बल्लम मरावी, लेखन राजपूत, दानसिंह राजपूत, पुरुषोत्तम शुक्ला, राकेश यादव आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।


गर्ल्स कॉलेज में सुशासन पर दिलाई गई शपथ

मंडला महावीर न्यूज 29.  शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो शरद नारायण खरे के संरक्षण व मार्गदर्शन तथा डॉ अंजली पंड्या के संयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। प्राचार्य ने बताया कि यह अटल का जन्म शताब्दी वर्ष होने से विशेष है। उन्होंने अटल जी के प्रशासनिक कार्यों, उपलब्धियों तथा नीतियों को सुशासन का मानक बताया। इस अवसर पर प्राचार्य ने समस्त उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सुशासन की शपथ भी दिलाई।


निर्माण कार्यों में पारदर्शिता का अभाव, निर्माण कार्यों में नहीं लगा रहे बोर्ड

मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत निर्माण कार्यो में विगत वर्ष 2023-24 में महात्मा रोजगार गारंटी मजदूरों एवं मटेलियल के लिए 20 करोड़ 18 लाख व्यय किए गए। जिसमें 22 हजार मजदूर कार्यरत बताए गए हैं। वर्ष 2022-23 में 19 करोड़ 96 लाख रुपए खर्च किए गए। जिसमें 20 हजार मजदूर कार्यरत बताया गया है। जिसकी मटेरियल राशि 2 करोड़ 10 लाख मटेरियल में व्यय किया गया है। जिसमें पुलिया, सीसी सडक़, डेम जाली, बांध, शोकपीट, कचरा घर आदि निर्माण कार्यो में यह राशि खर्च की गई है।

बताया गया कि एक ही ग्राउंड में तीन वर्ष के अंतराल में समतलीकरण के नाम पर लगातार स्वीकृत कर राशि आहरण कर ली जाती है। जहां पर कोई बोर्ड नहीं लगाया जाता कि स्वीकृति राशि मजदूरी प्राकलन भी नहीं लिखा जाता कि लंबाई-चौड़ाई, मोटाई, कितनी रेत, कितनी गिट्टी, कितनी सीमेंट, कितना लोहा आदि की जानकारी नहीं रहती है। सरपंच संघ के सचिव राकेश धुर्वे ने बताया कि पूर्व में एसडीओ को अतिरिक्त राशि न देने पर 12 लाख रुपए का स्टीमेंट 6 लाख रुपए कर दिया गया।

कुछ पंचो ने बताया है कि देवरी कला ग्राम पंचायत में लगभग वित्तीय वर्ष से अभी तक ड़ेढ़ करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराए गए हैं। लेकिन आज तक मौके में जानकारी के लिए कोई भी प्रतिनिधि से न भूमि पूजन कराया गया है, न लोकार्पण। जिससे यह समझ में आता है कि आम आदमी तक स्वीकृत की लागत जानकारी यह स्टीमेंट में प्राकलन के अनुसार निर्माण कार्य की जानकारी न लग पाए इसलिए लोकार्पण एंव भूमिपूजन नहीं कराया जाता है। न ही निमार्ण कार्य में बोर्ड लगाया जाता है। इस संबंध में जनपद अध्यक्ष नारायणगंज आशा राम भरतिया ने बताया कि जनपद क्षेत्र के अंतर्गत कुछ पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार के जांच के लिए आवेदन दिया था लेकिन कुछ लोगों का दबाव पडऩे पर मैने अपना आवेदन वापिस ले लिया।


देश भक्ति और धर्मनिष्ठा को नमन कर मनाया वीर बाल दिवस

मंडला महावीर न्यूज 29. सरस्वती शिशु उच्च माध्यमिक विद्यालय भुआ बिछिया में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष किशोरी लाल साहू जिला सह सचिव, मुख्य अतिथि नीरज भट्ट भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिछिया, विशिष्ट अतिथि दीपक कटारे, चंद कुमार झारिया सांसद प्रतिनिधि, चन्द्रकान्त शर्मा, प्रदीप राय प्राचार्य, लक्ष्मी नारायण मिश्र आचार्य परिवार एवं भैया, बहिनों की उपस्थिति रही। अतिथियों के द्वारा देश की गरिमा, एकता, शान एवं नई पीढ़ी को धर्म एवं सम्मान की रक्षा के लिए प्रेरणा दी गई।


नीलम खरे को मिली सर्वश्रेष्ठ फीमेल सिंगर की ट्राफी

मंडला महावीर न्यूज 29. गत दिवस महाराजा मैरिज गार्डन में संगीत निशा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के गायक-गायिकाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। वरिष्ठ गायक मो.सलीम खान व कृष्णा क्षेतीजा द्वारा सरस्वती पूजन के बाद गायन प्रस्तुतियों का क्रम शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा।

नीलम खरे को सर्वश्रेष्ठ गायिका व राहुल शांडिल्य को सर्वश्रेष्ठ गायक की ट्राफी के लिए चुना गया। नीलम खरे एक सीनियर सिंगर हैं और दीर्घकालीन गायन अनुभव रखती हैं। उन्होंने लता मंगेशकर का गीत, रात का समां झूमे चंद्रमा के म्युजिक पर गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायकों ने नीलम खरे को सर्वश्रेष्ठ फीमेल सिंगर घोषित किया।


28 से होगा मिनी ओलंपिक का आयोजन, बैठक आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29.  नैनपुर नगर पालिका द्वारा इस साल के अंत में क्रीड़ा प्रतियोगिता मिनी ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्राथमिक माध्यमिक और हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। लंबी कूद ऊंची कूद खो-खो वॉलीबॉल 100 मीटर दौड़ जलेबी दौड़ आलू दौड़ एवं अन्य प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रेलवे जेआरसी मैदान में 28, 29 और 30 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

इस आयोजन को लेकर नगर पालिका सभागृह में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी स्कूल के शिक्षक गण नगर पालिका परिषद के सभी सम्मानित सदस्य अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद गण कर्मचारी उपस्थित रहे। इस आयोजन में कैबिनेट मंत्री, मंडला सांसद, मंडला कलेक्टर, एसडीएम मुख्य अतिथि होंगे।


पेसा ग्राम सभा में ग्राम विकास पर की चर्चा

  • ग्राम पंचायत हीरापुर के पोषक ग्राम झिलवानी में पेसा ग्राम सभा का आयोजन

मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत नैनपुर की ग्राम पंचायत हीरापुर के पोषक ग्राम झिलवानी में ग्राम प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के सभी प्रतिनिधि सम्मलित हुए। आयोजित बैठक में पंचायत द्वारा पैसा एक्ट का महत्व समझाया गया। इसके साथ ही ग्राम विकास के कार्यों, ग्राम की सड़क व नालियों की साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कहीं गई। बैठक में बताया गया कि आगामी समय में ग्राम में नलजल योजना के तहत कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही पंचायत में नव संचालन समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम में राम बाबू मिश्रा, नरेन्द्र मिश्रा, शिवकुमार वरकडे, रतन लाल इनवाती, हेमसिंह इनवाती, प्रदीप मिश्रा, मोबिलाइजर ग्यारसी इनवाती एवं ग्राम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


अटल ग्राम सुशासन भवन के नाम से सिझौरा को मिले नए पंचायत भवन का भूमिपूजन

मंडला महावीर न्यूज 29. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100 जन्मजयंती पर मध्यप्रदेश के खजुराहो में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमिपूजन कर प्रथम कि़स्त भी जारी की। जिसमे सिझौरा ग्राम पंचायत को भी लगभग 47 लाख की लागत के नवीन पंचायत भवन की स्वीकृति की सौगात मिली है।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रशांत सैयाम सरपंच ग्राम पंचायत सिझौरा, रश्मि राय जनपद सदस्य सिझौरा, अरविंद पांडे उपसरपंच ग्राम पंचायत सिझौरा, राजेन्द्र राजपूत वरिष्ठ भाजपा नेता, वीरेंद्र अग्निहोत्री वरिष्ट समाजसेवी, नीरज भट्ट भाजपा मंडल अध्यक्ष बिछिया, अनिल राय पंच एव वरिष्ट भाजपा नेता, उमेश राय पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बिछिया, नरेश राजपूत वरिष्ट भाजपा नेता, ज्ञानेंद्र शुक्ला जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, अर्पित राजपूत मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो, सोभित रावत, अजय ताम्रकार, दीपक कटारे, लड्डू राय, बंटी ठाकुर, नितिन यादव, कुलदीप यादव के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी की उपस्तिथि में नए पंचायत भवन की नींव ग्राम पंचायत सरपंच प्रशांत सैयाम एवं अतिथियों ने विदिवत पूजन कर रखी।


न्यूली अपॉइंटेड टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने योगेश चौरसिया

मंडला महावीर न्यूज 29.  सहस्त्रधारा मंडला में न्यूली अपॉइंटेड टीचर्स एसोसिएशन नाटा मंडला की बैठक संपन्न हुई। बैठक में योगेश चौरसिया को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इनके अलावा मधुरेश ज्योतिषी को मंडला, प्रशांत श्रीधर को नैनपुर, अमित आनंद पांडे नारायणगंज, श्रीमती पूर्णिमा तिवारी मंडला और श्रीमती भावना कोकडिय़ा नैनपुर को विकासखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्रीमती नीता उपाध्याय, अमित झरिया को कोषाध्यक्ष और सुमित विश्वकर्मा को सह- सचिव नियुक्त किया गया। आगामी बैठक में अन्य पदों पर नियुक्ति की जायेगी। ओमप्रकाश बरकड़े, धर्मेंद्र कुमार मार्को, राजेंद्र कुमार साहू, अमृतलाल कुड़पो, राजेन्द्र प्रसाद कोर्चे, रोहणी पटेल, प्रियंका पाठक आदि शिक्षक उपस्थित।


वीर जोरावर सिंह और वीर फतेह सिंह का बलिदान राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्त्रोत है – सांसद

  • सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में वीर बाल दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ

मंडला महावीर न्यूज 29.  सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के दो छोटे पुत्रों वीर श्री जोरावर सिंह और वीर श्री फतेह सिंह की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया है। जिसके तहत प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी की राष्ट्रीय प्रेरणा हमारी गौरवशाली परंपरा है। यही प्रेरणा श्रेष्ठ भारत में सिख परंपरा की प्रेरणा स्रोत रही है। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस राष्ट्रीय बलिदान को याद दिलाते हुए वीर बाल दिवस जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुरूवार को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा श्री भीष्म द्विवेदी, नगर पालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के सहसंयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ के एवं विद्यालय समिति के कोई कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा जी पूर्व आचार्य वरिष्ठ भाजपा नेता विनय मिश्रा, नगर मंडल अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, देवी सिंह एवं महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री सुश्री शशि पटेल उपस्थित रही। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सरस्वती पूजन कर वीर बाल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सरस्वती वंदना गाया गया। इस अवसर पर सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के आगमन पर उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया।

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मुगलों से स्वतंत्रता की लड़ाई लडऩे वाले वीर बालक वीर जोरावर सिंह और वीर फतेह सिंह के सर्वोच्च समर्पण को देश हमेशा स्मरण रखेगा। उन्होंने हमें प्रेरणा दी है कि देश के लिए अपना प्राण त्यागने के लिए भी पीछे नहीं हटना चाहिए। वीर जोरावर सिंह और वीर फतेह सिंह का योगदान राष्ट्र और धर्म रक्षा के लिए अमिट है। हम उनकी इस शहादत को स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी बच्चों से आपेक्षा करते हैं कि जिस तरह वीर जोरावर सिंह और वीर फतेह सिंह ने राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पण भाव का उदाहरण दिया है हम सभी इसी तरह से राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पण का भाव रखें। तभी हमारा देश परम वैभव पर पहुंचेग़ा और श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा। प्राचार्य कमलेश अग्रहरि ने अतिथियों का स्वागत किया गया और कार्यक्रम के अंत में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी ने अभार व्यक्त किया।


ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण 27 को किया जायेगा

मंडला महावीर न्यूज 29. अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 दिसंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे रानी फूलकुंवर शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला के पीछे स्थित ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया जायेगा। इस दौरान सभी संबंधितों से स्वयं या अपने अधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति का आग्रह किया गया है।


रोल प्रेक्षक 30 दिसंबर को जिला योजना भवन में बैठक लेंगे

मंडला महावीर न्यूज 29. अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत जिले के लिए नियुक्त रोल प्रेक्षक कमिश्नर, जबलपुर संभाग का तृतीय भ्रमण 30 दिसंबर 2024 को जिले में हो रहा है। रोल प्रेक्षक जिला योजना भवन मण्डला के सभाकक्ष में अपरान्ह 4 बजे से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, स्वीप इंचार्ज एवं कैम्पस एम्बेसडर की बैठक लेंगे जिसमें तृतीय चेकलिस्ट की समीक्षा करेंगे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बिछिया, निवास और मंडला के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र की अद्यतन जानकारी सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बैठक में अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र के एक-एक बीएलओ को भी अद्यतन रिकार्ड सहित उपस्थित रखें। रोल प्रेक्षक द्वारा कुछ मतदान केन्द्रों का भ्रमण भी किया जावेगा।


जिले में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करें जिससे आवागमन सुगम हो – सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते

  • दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और वाहन चालकों को सीटबेल्ट बांधने के लिए निर्देश दें
  • सांसद श्री कुलस्ते ने संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली

मंडला महावीर न्यूज 29.  सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जिले में यातायात व्यवस्थाएं दुरूस्त किया जाए, जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने ब्लेकस्पॉट पर सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ब्रेकर पर रिफ्लेक्टर रेडियम तथा साईन बोर्ड लगाने को कहा। जिला मुख्यालय में वाहनों एवं ऑटो टैक्सी सहित सभी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे किसी भी प्रकार से आवागमन सुविधा बाधित न हो। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुरूवार को जिला योजना भवन में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर विधायक नारायण सिंह पट्टा, विधायक चैनसिंह भवेदी, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने बिछिया में बायपास निर्माण के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।

जिला मुख्यालय में सब्जी दुकानों को व्यवस्थित रूप से स्थापित करने के निर्देश दिए। सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों की दुकानें व्यवस्थित रूप से लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अनिवार्य रूप से बांधने के लिए निर्देशित करें। सड़क मार्गों में रेत, गिट्टी, ईंट परिवहन करने वालों को सावधानीपूर्वक चलाने के लिए निर्देश दें। आयोजित बैठक में सड़कों के मैन्टेनेन्स, रिपेयर के संबंध में भी चर्चा की गई।


कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने रानी दुर्गावती महाविद्यालय के ऑडीटोरियम का निरीक्षण किया

  • 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना कार्यक्रम हेतु ड्यूटी आदेश जारी

मंडला महावीर न्यूज 29.  रानी दुर्गावती महाविद्यालय के ऑडीटोरियम में 27 दिसंबर दिन शुक्रवार को स्वामित्व योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने उक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए गुरूवार को ऑडीटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑडीटोरियम में साफ सफाई, बिजली व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, मंचीय व्यवस्था सहित संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे स्वामित्व योजना के कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि के लिए आवश्यक बैठक व्यवस्था, मंच संचालन, दीप प्रज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हितग्राही की बैठक व्यवस्था सहित और अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजनांतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 दिसंबर को मनाया जायेगा। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिला स्तर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक कार्यक्रम की प्रसारण व्यवस्था श्रीमती मधु मिश्रा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, श्रीमती पुष्पा तेकाम डीआईजीएम मंडला, श्री कपिल तिवारी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत करेंगे। हितग्राहियों के लिए बैठक व्यवस्था श्रीमती मधु अली सहायक संचालक कृषि और श्री हिमांशु भलावी नायब तहसीलदार बम्हनी करेंगे। मंच/स्वागत व्यवस्था श्रीमती सोनल सिडाम एसडीएम मंडला, विनोद मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंडला, रोहित बड़कुल उपसंचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, अनिल गुप्ता प्राचार्य रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला करेंगे।

फ्लेक्स और बैनर की व्यवस्था अनूप नामदेव परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री विनोद मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंडला करेंगे। हितलाभ वितरण की व्यवस्था श्रीमती सोनल सिडाम एसडीएम मंडला, श्री आशुतोष ठाकुर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्री राहुल शांडिल्य जिला खनिज अधिकारी, श्री भगवान दास भैसारे प्रभारी आवास एनआरएलएम एवं टीम करेगी। मंच संचालन श्री अखिलेश उपाध्याय और राजेश जायसवाल शिक्षक करेंगे।

सफाई व्यवस्था गजानंद नाफड़े मुख्य नगरपालिका अधिकारी, विनोद मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेंगे। पेयजल व्यवस्था श्री मनोज भास्कर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंडला, श्री गजानंद नाफड़े मुख्य नगरपालिका अधिकारी मंडला करेंगे। स्वल्पाहार की व्यवस्था सूरज मरावी खाद्य आपूर्ति अधिकारी तथा रिजर्व दल के रूप में श्री संदीप मोदी सहायक ग्रेड-3, शैलेन्द्र झा सहायक ग्रेड-3 और आजीविका की टीम रहेगी।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles

You May Like This