जिले के हुनरमंद कलाकारों के अभिनव को मिलेगा सम्मान

  • जिले के हुनरमंद कलाकारों के अभिनव को मिलेगा सम्मान
  • फिल्म फेस्टिवल में लघु फिल्म कलाकारो का होगा उत्साहवर्धन
  • जबलपुर में तीसरा महाकौशल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

मंडला महावीर न्यूज 29. कला किसी की मोहताज नहीं होती, ना ही उम्र की कोई सीमा होती है। ऐसे ही कुछ हुनरमंद कलाकार आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में भी है, जो अपनी उम्र को ना देखते हुए अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रहे है। मंडला जिले के ऐसे ही एक हुनरमंद कलाकार सुधीर कांसकार, नरेश कछवाहा, धर्मेंद्र मिश्रा, मनोज नाग, सुमित नाग भी है, जो विगत दिवस एक लघु फिल्म सूर्यकांत त्रिपाठी निराला में अभिनव किया। यह फिल्म निर्देशक महेंद्र डेहरिया द्वारा नर्मदा नदी तट पर फिल्माया गया था। जिसका विमोचन मंडला के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किया गया था।

बताया गया कि इसी श्रृंखला में महाकौशल फिल्म फेस्टिवल सोसायटी द्वारा सिनेमा में भारत और भारतीयता को बढ़ावा देने मध्यप्रदेश की परंपराओं इतिहास और लोक कला को सिने जगत को उचित स्थान एवं मध्यप्रदेश में सिनेमा विद्या के विकास प्रोत्साहन के उद्देश्य से आगामी 28-29 दिसंबर को सुबह 9 बजे से नेताजी सुभाष चंद्र बोस कॉन्वेंशन सेंटर जबलपुर में तीसरा महाकौशल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से मध्यप्रदेश में फिल्म निर्माता संस्कृति एवं ऐतिहासिक पर्यटन को गति मिलेगी।

चयनित लघु फिल्म के कलाकार होंगे सम्मानित

बताया गया कि इस आयोजन में प्रदेश भर के कलाकारों द्वारा निर्मित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन में हर्षांजलि फिल्म प्रोडक्शन द्वारा तीन लघु फिल्म सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, राखी में काला चश्मा एवं नन्हे फूल लघु फिल्म का चयन किया गया है। इन लघु फिल्मों का प्रदर्शन महाकौशल फिल्म फेस्टिवल करेगा। इसके साथ ही चयनित लघु फिल्में एवं डॉक्यूमेंट्री को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान एवं अच्छे फिल्म निर्देशक, कैमरामैन, प्रोड्यूसर, कलाकार आदि को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन से महाकौशल फिल्म फेस्टिवल को नया आयाम मिलेगा और स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन होगा। कार्यक्रम को आयाम देने के लिए अध्यक्ष डॉ प्रशांत कर्मवीर, संयोजक डॉ. पवन स्थापक, सचिव अंजनी ज्योतिषी समस्त टीम का सहयोग मिल रहा है।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles

You May Like This