- 50 से अधिक जरूरतमंदों को बांटे कंबल
- रोटरी क्लब मंडला मेकल ने कंबल बैंक में किया कंबल दान
मंडला महावीर न्यूज 29. रोटरी क्लब मंडला मेकल के सदस्यों ने जिले में नवाचार के तहत स्थापित कंबल बैंक में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 50 से अधिक कंबल दान किए। इसके साथ ही वार्डों में जाकर जरूरतमंद मरीजों को भी कंबल वितरित किए गए। इस सामाजिक सेवा के दौरान क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान आरएमओ डॉक्टर प्रवीण उइके, गीता काल्पीवार, प्रसन्न सराफ, सुरेश चौधरी, कपिल वर्मा, डॉ. रुबीना भिंगारदिवे, डॉ. सोलोमन भिंगारदिवे, डॉ. सुमित पटेल, अभिषेक बाजपेयी सहित अन्य सदस्यों ने सहभागिता की। सदस्यों ने इस पहल को ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए राहत प्रदान करने का एक प्रभावी प्रयास बताया।
क्लब के सदस्यों ने कहा कि कंबल बैंक का उद्देश्य ठंड से बचाव के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मदद पहुंचाना है। वार्ड में मरीजों को कंबल वितरित करते समय उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी इस पहल में जुडऩे और जरूरतमंदों की सहायता करने का आह्वान किया। रोटरी क्लब मंडला मेकल की इस पहल को स्थानीय लोगों और प्रशासन ने सराहा है। क्लब ने भविष्य में भी इसी तरह की जनसेवा कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
रोटरी क्लब मंडला मेकल के सचिव प्रसन्न सराफ ने बताया कि रोटरी क्लब मंडला मेकल का उद्देश्य हमेशा समाज की सेवा करना और जरूरतमंदों की मदद करना रहा है। कंबल बैंक हमारी एक छोटी सी कोशिश है, जिससे ठंड के मौसम में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राहत मिल सके। आज 50 से अधिक कंबल दान किए गए और मरीजों को कंबल वितरित कर उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया गया। हम सभी सदस्यों की सहभागिता के लिए आभारी हैं और समाज के अन्य लोगों से भी अपील करते हैं कि वे आगे आकर इस प्रकार के सेवा कार्यों में योगदान दें। हमारी कोशिश है कि ऐसे प्रयासों से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके और उनकी समस्याओं को कम किया जा सके।