देश के युवा, युवा उत्सव, धर्म, क्रीड़ा विभाग प्रतियोगिता, नक्सल क्षेत्र, कार्यक्रम, आयोजन, अवैध शराब समेत प्रमुख खबरें

देश के युवा, युवा उत्सव, धर्म, क्रीड़ा विभाग प्रतियोगिता, नक्सल क्षेत्र, कार्यक्रम, आयोजन, अवैध शराब समेत प्रमुख खबरें


  • 108 जननी एक्सप्रेस में प्रसुता ने बेटे को दिया जन्म
  • जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ
  • आशा कार्यकर्ता की समझदारी से सुरक्षित हुआ प्रसव

मंडला महावीर न्यूज 29. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज के अंतर्गत 108 जननी एक्सपे्रस में प्रसव का का मामला सामने आया है। सोमवार को एक जननी एक्सप्रेस जच्चा-बच्चा के साथ पहुंची। स्टॉफ ने तत्काल दोनो को उपचार दिया। जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित और स्वस्थ है। बताया गया कि 108 वाहन बबलिया सेक्टर की थी। प्रसव की सूचना मिलते ही तत्काल बबलिया सेक्टर से ग्राम पदमी पहुंची और प्रसुता को तत्काल नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार ब्लाक नारायणगंज के ग्राम पदमी निवासी प्रसुता को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनो ने डायल 108 की मदद ली। जहां प्रसुता को लेने जननी एक्सप्रेस पहुंची। आशा कार्यकर्ता और परिजन वाहन के इंतजार में थे। प्रसुता को वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज लाने के दौरान रास्ते में दर्द उठ गया। जिसके बाद वाहन में प्रसुता के साथ आ रही आशा कार्यकर्ता सवित्री तेकाम समझदारी से वाहन को रूकवाकर गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।

बताया गया कि गर्भवती महिला की वाहन में प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित थे। प्रसुता ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। तत्काल वाहन को नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया और जच्चा बच्चा दोनो को डिलेवरी वार्ड में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनो का उपचार कराया। जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित हैं। शिशु का वजन ढाई किलो है।



सुविधा

  • एक्स-रे फिल्म धोने से मिला छुटकारा, पांच मिनट में मिलेगा एक्स-रे
  • सीएचसी नारायणगंज में शुरू हुई डिजीटल सीआर एक्सरे मशीन
  • मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा जिला अस्पताल

मंडला महावीर न्यूज 29. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में अब मरीजों को एक्सरे के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब सीएचसी में आधुनिक डिजिटल सीआर एक्स-रे मशीन इंस्टाल हो गई है। स्वास्थ्य केन्द्र आने वाले मरीजों को इस एक्स-रे मशीन का फायदा मिल सकेगा। इसके पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक्स-रे कराने के बाद काफी देर मरीजों को एक्सरे फिल्म लेने के लिए इंतजार करना पड़ता था, फिल्म सूखने के बाद ही एक्स-रे मिल पाता था, लेकिन अब इन सब से छुटकारा मिल गया है। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध हो गई है।

जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज को एनक्यूएएस में राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता आश्वासन प्रामण पत्र मिल चुका है। जिसके बाद से यहां मरीजों को गुणवत्तायुक्त सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के अंतर्गत सीएचसी नारायणगंज को एक और नई सौगात मिल गई है। अब पुराने एक्सरे मशीन की जगह नई एक्सरे मशीन इंस्टाल हो गई है। सोमवार को इस डिजीटल एक्स-रे मशीन का शुभारंभ किया गया। विकासखंड नारायणगंज के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा द्वारा डिजीटल एक्स-रे मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के बाद अस्पताल आए मरीजों का इस डिजीटल एक्स-रे मशीन से एक्सरे किया गया। अब यह सुविधा प्रतिदिन आमजनों को मिलेगी।

एक्स-रे के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान 

सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. एएल कोल ने बताया डिजीटल एक्स-रे मशीन ना होने से पहले काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, माईनर फ्रेक्चर पुरानी एक्सरे मशीन में स्पष्ट नहीं आ पाते थे, लेकिन नई आधुनिक सीआर डिजीटल एक्सरे मशीन लग जाने से अब यह समस्या दूर हो गई है। नारायणगंज क्षेत्र के लोगों को अब जिला अस्पताल या अन्य जिलों में एक्सरे के लिए नहीं जाना पड़ेगा। डिजीटल एक्सरे की सुविधा का लाभ अब अस्पताल आने वाले मरीजों को मिल सकेगा।

जल्द और सही मिल सकेगा उपचार 

एक्स-रे टेक्निशियन शिव कुमार मरावी ने बताया कि सीएचसी नारायणगंज में डिजीटल एक्स-रे की सुविधा शुरू हो गई है। इसके लिए क्षेत्र के लोग काफी दिनों से मांग कर रहे थे। अस्पताल में एक्स-रे मशीन की सुविधा शुरू होने से मरीजों को इलाज कराने में सहुलियत मिलेगी। अभी तक लोग जिला अस्पताल या प्राइवेट अस्पतालों से डिजीटल एक्स-रे कराते थे। लोगों को अब डिजिटल एक्स-रे कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। नारायणगंज सीएचसी को डिजिटल सीआर एक्स-रे मशीन उपलब्ध करा दी गई है। इस सुविधा से नारायणगंज के करीब 128 ग्रामों के लोगों को लाभ मिल सकेगा। इस मशीन से आने वाले मरीजों को जल्द और सही ढंग से उपचार करने में मदद मिलेगी। सीआर एक्स-रे सिस्टम लगने से समय की बचत भी होगी। लोगों को दूर दराज जाने से छुटकारा मिलेगा। सिस्टम मिलने से सभी एक्स-रे स्थानीय स्तर पर हो सकेंगे।

पांच मिनिट में मिल जाएगा प्रिंट 

बताया गया कि डिजीटल मशीन लगने के पहले नारायणगंज अस्पताल में एक्सरे कराने के बाद रिपोर्ट के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ता था। साधारण एक्सरे मशीन से एक्सरे होने के बाद एक्सरे फिल्म को सूखने में देर लगती थी। वहीं बारिश के समय में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन इन समस्या से छुटकारा मिल गया है, अब डिजीटल सीआर एक्स-रे मशीन से पंाच मिनिट में ही मरीज के हुए एक्स-रे का प्रिंट मिलने लगा है।

डिजीटल सीआर एक्स-रे का फायदा 

  • सीआर मशीन के जरिए एक्स-रे को लंबे दिन तक कम्प्यूटर में सेव करके रखा जा सकेगा।
  • इसमें एक्सरे फिल्म की क्वालिटी ज्यादा साफ रहती है।
  • कम्प्यूटर स्क्रीन पर इमेज को बड़ा कर और उसे अलग-अलग एंगल से देखा जा सकता है।
  • मरीज को रेडिऐशन कम लगेगा।
  • एक्सरे फिल्म की धुलाई में उपयोग होने वाला घोल (फिक्सर) काफी महंगा आता है। सीआर मशीन शुरू होने के बाद इसकी बचत होगी।



  • नारायणगंज सीएचसी में मोतियाबिंद शिविर आयोजित
  • 50 मरीजों की जांच, 22 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित
  • मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 17 मरीज गए देवजी नेत्रालय जबलपुर

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में सीबीएमओ डॉ. एएल कोल के मार्गदर्शन में मोतियाबिंद से पीडि़त समेत अन्य नेत्र रोग मरीजों के लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर सोमवार को आयोजित किया गया। शिविर में 50 मरीजों का जांच परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी और देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक की टीम द्वारा किया गया।

नारायणगंज में आयोजित नेत्र रोग शिविर में 50 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 22 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। शेष अन्य दृष्टि दोष के मरीजों का जांच परीक्षण के बाद उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाईयां और चश्में दिया गया। इसके साथ मोतियाबिंद के चिन्हित 22 मरीजों में से 17 मरीज नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए दोपहर 3 बजे जबलपुर देवजी नेत्रालय के लिए रवाना हुए। चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन देवजी नेत्रालय के डॉ. पवन स्थापक द्वारा किया जाएगा।

जानकारी अनुसार देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक जबलपुर द्वारा मापंदड अनुसार अत्याधुनिक तकनीक से नेत्र रोगियों का परीक्षण, उपचार व आपरेशन किया जाता है। उपचार, आपरेशन, परिवहन, भोजन, औषधियां व चश्मों की नि:शुल्क सुविधा मरीजों को दी जाती है। इसी तारतम्य में नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को नेत्र रोग संबंधित शिविर आयोजित किया गया। जहां मरीजों का नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी द्वारा जांच, परीक्षण किया गया। यहां से जांच परीक्षण और चिन्हित करने के बाद देवजी नेत्रालय जबलपुर में नि:शुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।


  • खेल के साथ चरित्र और राष्ट्र निर्माण पर चर्चा
  • क्रीड़ा भारती जिला मंडला इकाई की बैठक आयोजित, मंडला इकाई का किया गठन

मंडला महावीर न्यूज 29. क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत जिला इकाई मंडला की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खेल जगत से जुड़े खेल प्रशिक्षक, कोच एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। बैठक में क्रीड़ा भारती महाकौशल और छत्तीसगढ़ प्रांत के क्षेत्रीय अधिकारी कौशलेंद्र पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघ चालक हीरानंद चंद्रवंशी और क्रीड़ा भारती मंडला विभाग के संयोजक शशांक मौजूद रहे।

बैठक में खेल जगत से जुड़े प्रशिक्षक, कोच एवं क्रीड़ा भारती कार्यकर्ताओं से कौशलेंद्र पटेल ने चर्चा करते हुए क्रीड़ा भारती संगठन के प्रमुख उद्देश्यों पर चर्चा की और विस्तृत खेल मान बिंदुओं पर खेल के क्षेत्र पर खेल के साथ चरित्र और राष्ट्र का निर्माण किस प्रकार हो इस विषय पर विस्तृत से चर्चा की गई।

बैठक के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक डॉ. हीरानंद चंद्रवंशी की उपस्थिति में क्रीड़ा भारती मंडला इकाई के दायित्वों के लिए नियुक्ति की गई। जिसमें क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष योगेश कछवाहा, जिला उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर, जिला मंत्री संदीप कुमार कछवाहा, जिला सहमंत्री अजय कुमार, कोषाध्यक्ष सत्यम मिश्रा, डॉ. गुलबाहर खान, युवा इकाई प्रमुख मयंक उपाध्याय महिला प्रमुख प्रगति दुबे, सोनम कछवाहा एवं जिला क्रीड़ा खेल प्रमुख त्रिलोकचंद डोंगरे की नियुक्ति की गई।

नियुक्ति के बाद बैठक में उपस्थित पदाधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ. हीरानंद चंद्रवंशी, क्रीड़ा भारती क्षेत्रीय अधिकारी कौशलेंद्र पटेल, रितेश अग्रवाल विभाग संपर्क प्रमुख, डॉ आकाश खत्री और मंडला विभाग के संयोजक शशांक द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्वों की शुभकामनाएं दी है।



  • छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से सभी धर्मो के भगवान का किया शुक्रिया
  • मोंटफोर्ट विद्यालय में धूमधाम से मनाया थैंक्स गिविंग

मंडला महावीर न्यूज 29. क्रिसमस के उपलक्ष्य में विद्यालय में थैंक्स गिविंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था प्रमुख ब्रदर बिनु, उप प्राचार्य ब्रदर आनंद, कोर्डिनेटर एवं जिलीन कुशराम, राहत कुरेशी और प्रीति राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सभी धर्मो की प्रार्थना के साथ की गई। कक्षा चौथी के छात्र छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की। जिसमें सभी धर्मो के भगवान को शुक्रिया करने पर आधारित थी।

कार्यक्रम में कक्षा नवमी और दसवीं के छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद संस्था प्रमुख ब्रदर बिनु ने अपने अभिभाषण में सर्वप्रथम सभी को क्रिसमस और नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया की इस दिन प्रभु जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था, जिन्होंने सभी को शांति और प्रेम का संदेश दिया है। आज का दिन केवल उत्सव मनाने का ही नहीं अपितु पूरे साल के दौरान जो हमें अनगिनत दुआएं मिली हैं उनके लिए परमात्मा को धन्यवाद देने का है। यह दिन प्रभु को याद करके उनको धन्यवाद देने का है।

उन्होंने बताया की सभी धर्मो का मुख्य उद्देश्य परम पिता परमेश्वर की उपासना करना और उनके बताए गए रास्ते पर चलना है। इसके बाद प्रभु यीशु और जीसस पर आधारित एक नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्रमुख ब्रदर बिनु चेरियन, ब्रदर आनंद, सभी कोऑर्डिनेटर, समस्त शाला स्टाफ और शाला प्रबंधन का योगदान सराहनीय रहा।


पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट परिवार ने दी आत्मदाह की चेतावनी

मंडला महावीर न्यूज 29. बम्हनी बंजर के एक परिवार ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। जिसकी जानकारी कलेक्टर को भी लिखित रूप से दी गई है। जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके परिजनो ने स्थानीय व्यक्ति व पुलिस पर प्रताडऩा का आरोप लगाया था। सडक़ में शव रखकर प्रदर्शन भी किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर केबिनेट मंत्री ने भी परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बताया गया कि कार्रवाई हुई लेकिन पीडि़त परिवार संतुष्ट नहीं है। जिनका आरोप है कि बम्ळनी पुलिस ने न्यायालय में गलत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। परिजनो के कथन व हस्ताक्षर से छेडख़ानी कर फर्जी बयान प्रस्तुत कर मुख्य आरोपी को संरक्षण देने का प्रयास किया गया है। जिसके विरोध में मंगलवार को बम्हनीबंजर थाना के सामने सामूूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी परिजनो ने दी है।


  • पुलिस प्रशासन एवं राजस्व ने जलने नहीं दिया गृहमंत्री का पुतला
  • घुघरी में एसटी, एससी, ओबीसी, सर्व समाज ने किया गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर विरोध प्रदर्शन

मंडला महावीर न्यूज 29. ब्लॉक मुख्यालय घुघरी में विधायक नारायण सिंह पट्टा की उपस्थिति में गृह मंत्री अमित शाह का विरोध कर पुतला दहन करने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस प्रशासन एवं राजस्व की टीम ने पुतला दहन होने से रोका और जलने नही दिया। बताया गया कि विगत दिवस संसद भवन में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर को लेकर दी गई टिप्पणी के विरोध में एसटी, एससी,ओबीसी और सर्व समाज द्वारा प्रदर्शन कर पुतला दहन करने की कोशिश की गई।

बताया गया कि मौके पर तहसीलदार सीके बट्टे, थाना प्रभारी वेदराम हनोते, घुघरी पटवारी ब्रजेश धुर्वे एवं पुलिस प्रशासन की मुस्तेदी के कारण पुतला दहन करने में सफल नहीं हो सके। धरना कार्यक्रम में विधायक नारायण सिंह पट्टा, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश महासचिव कमल सिंह मरावी, अध्यक्ष अरविंद कुशराम घुघरी, गीता मरावी जिला पंचायत सदस्य, जनपद उपाध्यक्ष सिहारे लाल करचाम, विधायक प्रतिनिधि नेतराम साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष सालिक करचाम, अमर मांडवे, संजू पटेल, मनीष चौधरी, अरविंद झरिया, अनिल धुर्वे, राजकुमार, राजा पट्टा, हेमन्त सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


रिपोर्टर- दुर्गेश प्रजापति घुघरी ✍️


  • कोहरे की आगोश में जिला, छाई धुंध
  • फिर न्यूनतम तापमान होगा कम
  • हाड कपाने वाली ठंड से फिर ठिठुरेगा जिला

मंडला महावीर न्यूज 29. विगत एक पखवाड़े से मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आ रहे है। जिसके चलते सोमवार की सुबह भी मौसम का मिजाज एकदम से बदला नजर आया। लोग सुबह जब सोकर उठे तो शहर कोहरे की आगोश में डूबा हुआ था। सुबह 9 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण करीब 100 मीटर तक दिखाई दे रहा था, लेकिन इसके बाद घने कोहरे के कारण धुंध के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। मोटरसाईकिल और चौपहिया वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाईट जलाकर चलना पड़ा। घने कोहरे के कारण लोगों को आसपास का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। जिले भर में यह कोहरे की धुंध छाई रही।

जानकारी अनुसार पिछले एक पखवाड़े से फिर अधिकतम व न्यूनतम के तापमान में उठा पटक देखी जा रही है। अचानक तापमान बढऩे से ठंड के तेवर कुछ कम हो गए थे, वहीं न्यूनतम तापमान भी 12 डिग्री के आसपास पहुंच गया था। जिसके कारण ठंड का असर थोड़ा कम ही था। मंडला में सोमवार के दिन की शुरूआत कोहरे से हुई। बदले मौसम के कारण कोहरे की धुंध छाई रही। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होते ही न्यूनतम तापमन काम होगा। जिसके बाद शीत लहर और ठंड का असर बढ़ जाएगा। लगता है कि इस बार संक्राति के दौरान ही हाड़ कपां देने वाली ठंड पड़ेगी।

बताया गया कि मौसम का रुख लगातार बदल रहा है और ठंड अपना असर मौसम साफ होने के बाद ही दिखाना शुरू कर देगी। जिले में सोमवार को न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस रहा। विगत पांच दिन से न्यूनतम तापमान ऊपर नीचे हो रहा है। वहीं अधिकत्तम तापमान भी 26 से 29 डिग्री के आसपास चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम साफ होते ही ठंड अपने तेवर दिखाना फिर शुरू कर देगी।


फोटो-शिवम कटारे, पिंडरई



मंडला जनपद उपाध्यक्ष संदीप सिंगौर सहित पंच पर एफआईआर दर्ज

  • फर्जी पंचनामा तैयार कर स्कूल की भवन को जेसीबी से किया जर्जर

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले की बम्हनी पुलिस ने बिना नीलामी के शासकीय जर्जर भवन को गिराने पर पुलिस ने जनपद उपाध्यक्ष संदीप सिंगौर सहित पंचायत के पंच के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दरअसल सदीप सिंगौर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष व पंच ग्राम पंचायत ग्वारा के द्वारा अनाधिकृत रूप से बगैर कोई शासकीय आदेश प्राप्त किये बिना फर्जी पंचनामा तैयार कर शासकीय माध्यमिक शाला का जर्जर भवन को जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया जिससे शासन को शासकीय संपत्ति एवं शासकीय राशि का नुकसान पहुंचाया गया। जबकि उक्त भवन पर शासन द्वारा जारी निर्देश अनुसार कार्यपालन यंत्री द्वारा प्रस्तावित होने से शासन की निर्धारित नीलामी प्रक्रिया का पालन किया जाना था जिसकी कोई भी प्रक्रिया का पालन न करते हुये मनमाने तरीके से उक्त भवन को जेसीबी से गिरा दिया गया। जिसके बाद ग्राम पंचायत ग्वारा की महिला सरपंच ममता उईके के द्वारा बम्हनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 324 (3), 3(5) बीएनएस, के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। दर्ज एफआईआर में बताया गया कि 19 दिसंबर 2024 को आवेदिका ममता उईके सरपंच ग्राम पंचायत ग्वारा थाना बम्हनी जिला मंडला द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र इस आश्य का पेश किया गया कि अनुविभागीय अधिकारी एवं जनपद पंचायत मंडला द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2024 सरपंच, सचिव ग्राम पंचायत ग्वारा एव अन्य को पत्र जारी कर आदेशित किया गया था कि शासकीय माध्यमिक शाला भवन ग्वारा जर्जर हालत में है जिसे पंचनामा कार्यवाही पश्चात नीलामी की प्रक्रिया कर भवन को ध्वस्त कर दिया जाये जो सरपंच सचिव ग्राम पंचायत ग्वारा के द्वारा प्रक्रिया पूर्ण करने पूर्व ही अनावेदकगण सदीप सिंगौर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं लेखराम जघेला, पंच ग्राम पंचायत ग्वारा जिला मण्डला के द्वारा अनाधिकृत रूप से बगैर कोई शासकीय आदेश प्राप्त किये बिना फर्जी पंचनामा तैयार कर शासकीय माध्यमिक शाला भवन को जेसीबी मशीन से एक राय होकर तोड़ फोड़ कर पूरी तरीके से नष्ट करते हुये ध्वस्त मलमा को ले जाया गया है। जो अनावेदकगणों का कृत्य शिकायत पत्र के आधार पर प्रथम दृष्ट्या अपराध धारा 324 (3), 3(5) बीएनएस, का पाये जाने से अनावेदकगणो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इनका कहना

जनपद उपाध्यक्ष और अन्य पंच ने नियम विरूद्ध तरीके से शासकीय भवन को तोड़ा गया है जिसके तहत धारा 324 का अपराध दर्ज किया गया है।
रजत सकलेचा
पुलिस अधीक्षक मंडला


स्थानीय प्रशासन कर रहा सौतेला व्यवहार

  • नगर परिषद ने कराई फुटपाथ के दुकानदारों के व्यवसाय पर बुलडोजर कार्यवाही

मंडला महावीर न्यूज 29. भुआबिछिया नगर परिषद में प्रशासन द्वारा बुलडोजर से की जाने वाली अतिक्रमण की कार्यवाही से जनता काफी आक्रोशित है अपनी मांगों को लेकर तहसील पहुंचे दुकानदारों द्वारा तहसीलदार और एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और अतिक्रमण के बाद दुकान के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की गई।
बताया गया कि बिछिया एसडीएम के नेतृत्व में नगर परिषद एवं तहसीलदार की टीम द्वारा लगातार नेशनल हाईवे के किनारे लगे दुकानदारों पर कार्यवाही की जा रही है। जिससे लोग काफी आक्रोशित हैं। एक हफ्ते पहले कुछ दुकानदारों को पहले जुर्माना पटवाकर फिर पुन: नोटिस देकर अतिक्रमण कार्रवाई की जा रही है। तहसील कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या बताई। कुछ महिलाओं ने रो-रो कर अपनी आप बीती बताई। लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए कहां कि उनके ऊपर पचास हजार, किसी के ऊपर एक लाख रुपया का लोन है। अब उनका रोजग़ार का साधन छीन लिया गया। अब लोन भी कैसे पटाएँगे और कैसे अपना जीवन यापन करेंगे। दुकानदारों ने गरीब लोगों पर कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुए अमीर लोगों को संरक्षण देने की बात कही। छोटे व्यापारियों के साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।


खेल के साथ चरित्र और राष्ट्र निर्माण पर चर्चा

  • क्रीड़ा भारती जिला मंडला इकाई की बैठक आयोजित, मंडला इकाई का किया गठन

मंडला महावीर न्यूज 29. क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत जिला इकाई मंडला की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खेल जगत से जुड़े खेल प्रशिक्षक, कोच एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। बैठक में क्रीड़ा भारती महाकौशल और छत्तीसगढ़ प्रांत के क्षेत्रीय अधिकारी कौशलेंद्र पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघ चालक हीरानंद चंद्रवंशी और क्रीड़ा भारती मंडला विभाग के संयोजक शशांक मौजूद रहे।

बैठक में खेल जगत से जुड़े प्रशिक्षक, कोच एवं क्रीड़ा भारती कार्यकर्ताओं से कौशलेंद्र पटेल ने चर्चा करते हुए क्रीड़ा भारती संगठन के प्रमुख उद्देश्यों पर चर्चा की और विस्तृत खेल मान बिंदुओं पर खेल के क्षेत्र पर खेल के साथ चरित्र और राष्ट्र का निर्माण किस प्रकार हो इस विषय पर विस्तृत से चर्चा की गई।
बैठक के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक डॉ. हीरानंद चंद्रवंशी की उपस्थिति में क्रीड़ा भारती मंडला इकाई के दायित्वों के लिए नियुक्ति की गई। जिसमें क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष योगेश कछवाहा, जिला उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर, जिला मंत्री संदीप कुमार कछवाहा, जिला सहमंत्री अजय कुमार, कोषाध्यक्ष सत्यम मिश्रा, डॉ. गुलबाहर खान, युवा इकाई प्रमुख मयंक उपाध्याय महिला प्रमुख प्रगति दुबे, सोनम कछवाहा एवं जिला क्रीड़ा खेल प्रमुख त्रिलोकचंद डोंगरे की नियुक्ति की गई।

नियुक्ति के बाद बैठक में उपस्थित पदाधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डॉ. हीरानंद चंद्रवंशी, क्रीड़ा भारती क्षेत्रीय अधिकारी कौशलेंद्र पटेल, रितेश अग्रवाल विभाग संपर्क प्रमुख, डॉ आकाश खत्री और मंडला विभाग के संयोजक शशांक द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्वों की शुभकामनाएं दी है।


नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र में बॉलीवाल प्रतियोगिता

  • सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दो दिवसीय बालीवाल प्रतियोगिता
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 18 से अधिक टीमों ने लिया भाग

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत विभिन्न आयोजन जिसमें सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं लाभान्वित कैसे हो आदि साझा किये जाते हैं साथ ही पुलिस द्वारा इन क्षेत्रों में खेल एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है एवं इस दौरान खेल सामग्री एवं किट का भी वितरण किया जाता हैं। इसी क्रम में थाना मोतीनाला परिसर व्हालीवाल ग्राउंड मे सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत दिनांक 21.12.2024 से दिनांक 22.12.2024 तक दो दिवसीय व्हीलावाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम चीतानचना, हर्राटोला, भिमोरी, बादंरवाड़ी, बैला, लुटरा, मगरवाड़ा, भीमडोंगरी, कुड़ेला, कुड़ेला मिशन, चंदगांव, टिकरिया, भपसा, मंगली, कुकतीसरई, मालुमझोला, खैरी, मोतीनाला, खुर्सीपार की टीमो ने भाग लिया।

जिसमें ग्रामीण युवाओ द्वारा प्रतियोगिता मे बढ- चढ़कर हिस्सेदारी कर प्रतिभा दिखाई गई। व्हालीवाल कार्यक्रम मे टिकरिया टीम विजेता एंव मगरवाड़ा टीम उपविजेता रही, जिन्हे पारितोषिक, किट, ट्राफी, व्हालीवाल एंव मेडिकल किट देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम टिकरिया को थाना प्रभारी मोतीनाला की तरफ से 3000/- रुपये , उप विजेता टीम को 2100/- रुपये एंव थर्ड रनर अप टीम बांदरवाड़ी को 2000/- रुपये का ईनाम प्रदाय किया गया। प्रतियोगिता मे सम्मिलित समस्त टीमो को किट, व्हालीवाल एंव मेडिकल किट प्रदाय कि गई।

प्रतियोगिता मे थाना प्रभारी मोतीनाला, हाक फोर्स, समस्त थाना स्टाफ, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जन प्रतिनिधि एंव वरिष्ठजन उपस्थित रहे। निश्चित ही इस तरह के आयोजनों से जनता एवं पुलिस के बीच सामंजस्य एवं मैत्री का वातावरण विकसित होता हैं एवं युवाओं में पुलिस व प्रशासन के प्रति सकारात्मकता उत्पन्न होती हैं। साथ ही क्षेत्र के रहवासियों की सामान्य समस्या से भी रूबरू होने का अवसर मिलता हैं।


देश के युवा आगे बढ़ें और विभिन्न क्षेत्रों में लगातार तरक्की करें – सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते

  • सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित किया

मंडला महावीर न्यूज 29. सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि देश के युवा आगे बढ़ें और विभिन्न क्षेत्रों में लगातार तरक्की करें, इस उद्देश्य को लेकर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में युवा उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेक इन इंडिया के माध्यम से भी देश के युवाओं को आगे बढऩे का अवसर मिला है, जिससे हमारे युवा देश का गौरव बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी युवाओं को युवा उत्सव कार्यक्रम में शामिल कर इसका महत्व बताया जाए। जिससे जिले के युवा शिक्षा, तकनीकि, कौशल विकास, चिकित्सा, विज्ञान, कला व संस्कृति, उद्योग, व्यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते सोमवार को रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला ऑडीटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय 28वा युवा उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री रविन्द्र ठाकुर सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी तथा महाविद्यालय के प्रोफेसर व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में आगमन होने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा लोकनृत्य एवं लोकगीत प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं के द्वारा कविता लेखन, कहानी लेखन, भाषण प्रतियोगिता, साईंस मेला एकल समूह का आयोजन संपन्न हुआ। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की गई प्रदर्शनी और चित्रकला का अवलोकन किया।

सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि युवा उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से जिले के युवाओं को अपनी-अपनी हुनर को निखारने का अवसर मिलेगा। युवा उत्सव कार्यक्रम में जिले के सभी युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए, जिससे इस युवा उत्सव कार्यक्रम का लाभ जिले के युवाओं को मिल सके। युवा उत्सव कार्यक्रम भारत के युवाओं को अपने-अपने रूचि के क्षेत्र में आगे बढऩे का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा, तकनीकि, कौशल विकास, चिकित्सा, रोजगार, उद्योग, पर्यटन, कला संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि भारत देश चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। कोरोना जैसे संकटकाल में भारत देश में किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं आने दी गई। उन्होंने बताया कि भारत में कोरोना से बचाव के वैक्सीन तैयार किए गए। जिससे भारत के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन के माध्यम से भारत देश ने विदेशों की भी मदद की।

सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि प्राईवेट क्षेत्रों में भी रोजगार के नए-नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को प्राईवेट सेक्टरों में जाने का अवसर मिल रहा है। हमारे युवाओं को प्राईवेट कंपनियों में भी रोजगार मिल रहा है। उन्होंने युवाओं को शिक्षा, औद्योगिक, तकनीकि, चिकित्सा कौशल विकास, पर्यटन, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने युवा उत्सव कार्यक्रम में भारत देश के अन्य राज्यों के विकास एवं प्रगति के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश की आजादी का 75वा आजादी अमृत महोत्सव मनाया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव में देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महापुरूषों के बलिदान और योगदान के बारे में बताया गया है। जिससे युवाओं को आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरगाथाओं के बारे में जानकारी हो सके। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने युवा उत्सव कार्यक्रम में युवाओं को भारत देश की धर्म, संस्कृति, रीति रिवाज, परंपरा, प्रशासन और संविधान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत वर्ष लगातार नई ऊँचाईयों की ओर आगे बढ़ रहा है। हमें आपसी भाईचारा बढ़ाकर मिलजुलकर विकास और प्रगति के क्षेत्र में आगे बढऩा होगा।

सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि मंडला जिला तेजी से विकास और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जिले में रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, पर्यटन, आवास, सुरक्षा, अधोसंरचना विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडला जिला के युवा सभी क्षेत्रों में अपनी हुनर का प्रदर्शन कर आगे बढ़ें और जिले का नाम रोशन करें। आयोजित कार्यक्रम में दुर्गेशनंदनी मरावी के द्वारा लोकगीत व लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए। प्रेमसिंह मरावी के द्वारा युवा उत्सव पर भाषण दिया गया। मोहन मरकाम एवं रमेश मरावी ने भी अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया।


कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सोमवार को रानी दुर्गावती महाविद्यालय ऑडीटोरियम में दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय 28वा युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना गीत गाया गया। आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा कहानी लेखन, कविता लेखन, भाषण, साईंस मेला, एकल समूह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा भाषण एवं लोकगीत व लोकनृत्य का आयोजन किया गया, जिसे उपस्थित समुदाय ने देखा और सुना। इस अवसर पर युवा उत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान, कृषि, प्राकृतिक से संबंधित प्रदर्शन का आयोजन किया गया था, जिसका सभी ने अवलोकन किया। आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री रविन्द्र ठाकुर सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी।


24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि 24 दिसम्बर 2024 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मण्डला के सभाकक्ष (परशुराम चौक जनपद मण्डला के सामने) दोपहर 2 बजे से राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी उपभोक्ताओं को जानकारी उपलब्ध कराने, विभाग संबंधी समस्याओं का निराकरण और विभागीय जानकारी हेतु आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।


24 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा

मंडला महावीर न्यूज 29. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतर मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। 24 दिसंबर 2024 को प्रात: 10:30 बजे सुशासन की शपथ ली जाएगी। मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूंगा और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। प्रदेश केे नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए, लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने आयोजित सुशासन दिवस पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित सभी अधिकारियों को मनाने के निर्देश दिए हैं।


सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 24 से 26 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

मंडला महावीर न्यूज 29. सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 24 दिसंबर को प्रात: 9 बजे जेवरा जिला मंडला से डिंडौरी के लिए प्रस्थान कर डिंडौरी जिले में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक एवं स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद सायंकाल 7 बजे जेवरा जिला मंडला आगमन कर रात्रि विश्राम करेंगे। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 25 दिसंबर को प्रात: 9 बजे जेवरा से प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे मंडला आगमन कर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 26 दिसंबर को प्रात: 10 बजे जेवरा से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे मंडला आगमन कर जिला दिशा कमेटी की बैठक लेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 27 दिसंबर को प्रात: 9 बजे जेवरा जिला मंडला से सिवनी जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।


कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन के निराकरण में बेहतर प्रदर्शन करने पर अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

मंडला महावीर न्यूज 29.  कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन के नवम्बर माह में हुए 90 प्रतिशत से अधिक निराकरण के लिए 16 विभागों के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी लगातार शिकायत निराकरण में संतुष्टि स्तर को बेहतर रखें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, आशुतोष ठाकुर, समस्त एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थिति थे।

नवम्बर माह में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में हुए 90 प्रतिशत से अधिक निराकरण में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, जिला आयुष अधिकारी डॉ. गायत्री आहके, मुख्य नगरपालिका अधिकारी निवास शिवा सिंह लोधी, प्राचार्य आईटीआई आरएस वरकड़े, अधीक्षण अभियंता ऊर्जा विभाग अयुब खान, जिला योजना अधिकारी क्षमा सराफ, जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज पुराविया, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग चंद्रशेखर धुर्वे, प्रभारी खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य, जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे, अग्रणी शाखा प्रबंधक सुजय कुमार, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क योजना ऊषा चौधरी, सहायक संचालक पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक दिलीप कुमार श्रीवास, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग रोहित बड़कुल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने का प्रयास करें- कलेक्टर श्री मिश्रा

  • समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

मंडला महावीर न्यूज 29. समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें। पूरी क्षमता से कार्य करते हुए प्रत्येक हितग्राही को पात्रतानुसार शासन की योजनाओं का लाभ पहुचाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर परिणाम प्रदर्शित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, आशुतोष ठाकुर सहित समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी प्रत्येक प्रकरणों का समय सीमा में सकारात्मक निराकरण करें। प्रकरणों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होंने 50 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर फोकस करें। कलेक्टर ने नवम्बर माह में सीएम हेल्पलाईन के मध्यप्रदेश में टॉप 5 में आने पर सभी जिलाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नॉन अटेंड शिकायतों पर नोटिस जारी करें। मुख्यमंत्री जनकल्याण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आगामी 3 दिवस में 90 प्रतिशत से अधिक आवेदकों को स्वीकृत करें।

प्रत्येक हितग्राहियों को पात्रतानुसार लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उपार्जन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि उपार्जित धान का परिवहन में गति लाएं। उच्च न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक प्रकरणों पर निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत करें। बैठक में कलेक्टर ने उर्वरक भंडारण, मानव अधिकार आयोग के लम्बित प्रकरण, पीएम आवास की प्रगति, भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों, आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा, अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।


जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला टॉस्कफोर्स की बैठक जिला योजना भवन में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी छात्रावासों में चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 चस्पा करें। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पलायन करने वाले मजदूरों के लिए रजिस्टर संधारित करें। बाल श्रम कुप्रथा को समाप्त करने के लिए जिले में विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

कलेक्टर ने कहा कि बाल एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनिमन) अधिनियम 1986 के अंतर्गत रेल्वे स्टेशन के आसपास बालश्रम एवं भिक्षावृति रोकने, गाड़ी सुधारने वाले मैकेनिक की दुकानों में, ढाबा एवं छोटी दुकानों तथा उद्योग आदि में काम करने वाले बाल मजदूरों को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। संबंधित विभाग समन्वित रूप से कार्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, एडीएम राजेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, श्रम अधिकारी श्री जैन सहित समस्त एसडीएम उपस्थित थे।


ग्राम पंचायत राता में बालिकाओं की शिक्षा को लेकर ग्रामीण लोगों से चर्चा की गई

मंडला महावीर न्यूज 29. प्रशासक वन स्टॉप सेंटर ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर द्वारा ग्राम पंचायत राता सेक्टर मोचा परियोजना बिछिया में बालिकाओं की शिक्षा को लेकर ग्रामीण लोगों से चर्चा की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बालिकाओं को ज्यादा पढ़ाने पर उनकी पढ़ाई के अनुसार लड़के नही मिल पाते। लड़के एवं लड़कियों को भी पढ़ाई करवाकर आत्मनिर्भर बनाया जाये, उसके बाद शादी की जायेगी तो दोनों पति पत्नि खुश रहेंगे। समय के पूर्व विवाह होने पर और सही जानकारी के अभाव में कई बालिकाएं शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हो पाती जिसके कारण कई बालिकाओं की एनीमिया के कारण मृत्यु हो जाती है, कुछ की मृत्यु प्रसव के दौरान ही हो जाती है। इसलिये सरकार द्वारा निर्धारित की गई उम्र के आधार पर ही विवाह संपन्न कराया जाना चाहिए। साथ ही बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता शिविर के अंतर्गत बाल विवाह से संबंधित कानूनों के विषय में जानकारी दी गई।

बाल विवाह अंतर्गत सजा के प्रावधानों, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अनुसार 21 वर्ष कम आयु का लड़का और 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह बाल विवाह माना जाता है जिसमें जेल एवं आर्थिक दण्ड का प्रावधान है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम अंतर्गत दोषी पाये जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति जो विवाह समारोह में शामिल होते हैं या सहयोग करते हैं। बाल विवाह में पकड़े गये दोशियों को 2 वर्ष का कारावास एवं 1 लाख तक का जुर्माना या दोनों सजाएं हो सकती हैं। बालिकाओं की शिक्षा पूर्ण करवाकर हम न सिर्फ मायका पक्ष मजबूत करते हैं बल्कि ससुराल में जाकर वह अपने एवं अपने बच्चों का भविष्य भी उज्ज्वल करती हैं।

वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली 6 सहायताओं, चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 व महिला हेल्प लाईन नंबर 181 के उपयोग के बारे में बताया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष बिछिया सकुना उईके, पंचायत सचिव सरजू सिंह धुर्वे, रोजगार सहायक सतीश सुशोदिया, पंच राधा बाई, ए.एस.आई. मोचा बिछिया पुलिस विभाग गणेश चौधरी, सी.एच.ओ. स्वास्थ्य विभाग दिपिका धिगाने, शिविर प्रभारी डॉ. विशाल उद्दे पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग पटवारी विकास उइके, कृषि विभाग सौरभ उइके, मोचा पर्यवेक्षक मधुलिका उपाध्याय, आंगनवाड़ी कार्यकर्तायें, सहायिकायें, ए.एन.एम., आशा कार्यकर्तायें, पंचायत मोबिलाईजर और क्षेत्रीय जन समुदाय उपस्थित रहे।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles

You May Like This