- 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
- बम्हनी पुलिस ने सूचना पर वाहन चैकिंग में ग्राम अमझर में पकड़ी शराब
- दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में अवैध शराब की धर पकड़ के लिए मंडला पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, एसडीओपी नेहा पच्च्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बम्हनी प्रदीप पाण्डेय द्वारा मुखबिर की सूचना पर रविवार को बम्हनी थाना अंतर्गत ग्राम अमझर के पास एक व्यक्ति को वाहन चैकिंग के दौरान रोका।
जानकारी अनुसार ग्राम अमझर के पास वाहन चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल एमपी 51 एमई 8979 को रोका। जिसमें एक व्यक्ति और सवार था। मोटर साईकल में थैला रखा हुआ था। तीन थैले में 06 डिब्बे प्लास्टिक के थे, जिसमें लगभग 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब थी। शराब लेकर जा रहे व्यक्तियों का नाम पूछा गया। जिसमें एक का नाम समारु यादव और बाईक में पीछे बैठा दूसरे व्यक्ति का नाम अक्षय वरकड़े निवासी पांडीवारा थाना बम्हनी बताया गया।
बताया गया कि आरोपियों के पास जप्त की गई शराब की कीमती 4 हजार 500 रूपए बताई गई। आरोपियों से जप्त कुल मसरूका मोटर सायकल सहित 29 हजार 500 रूपए का जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। आरोपियो के विरुद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप पाण्डेय के साथ उपनिरीक्षक विजय पाटिल, बलदाउ पटेल, सहायक उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर, प्रधान आरक्षक इन्दर सिंह राजपूत, आरक्षक राजेश उईके, तेवेन्द्र कुमरे, शिवराम बघेल की सराहनीय भूमिका रही।