महान गणितज्ञ का मनाया जन्मोत्सव

  • राष्ट्रीय गणित दिवस में आयोजित की विभिन्न गतिविधियां
  • महान गणितज्ञ का मनाया जन्मोत्सव, दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुआबिछिया में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की लोकव्यापीकरण योजना एवं विज्ञान भारती के बैनर तले महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय गणित दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं श्रीनिवास रामानुजन के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती आरती मोदी गणित शिक्षिका द्वारा श्री रामानुजन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों चित्रकला, निबंध लेखन, प्रश्न मंच, अंक पहेली एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए एवं सभी सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती अरुणा दीक्षित, जेपी कछवाहा, मंजू श्रीवात्री, मुकेश साहू, आरपी नेवले, प्रवीण बैरागी, संजीव कार्तिकेय, सुनीता मरावी, असित लोध, कल्पना पांडेय सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम समन्व्यक श्रीमती आरती मोदी के द्वारा किया गया।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles