गजेन्द्र बने नेशनल वाटर चैंपियन

  • गजेन्द्र बने नेशनल वाटर चैंपियन

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के गजेन्द्र गुप्ता वाटर एड इंडिया के नेशनल वाटर चैम्पियन बने हैं। जल, स्वच्छता और आरोग्य को बढ़ावा देने के प्रतिबद्धता के कारण वाटर एड इंडिया ने गजेन्द्र को नेशनल वाटर चैम्पियन के रूप में ऑनबोर्ड किया है।

वाटर एड इंडिया ने गत दिवस प्रथम बैच के नेशनल वाटर चैम्पियन के उन्मुखीकरण के लिए वर्चुअल प्लेटफार्म में नेशनल वाश चैम्पियन मीटअप का आयोजन किया। गजेन्द्र ने इसमें सहभागिता की। देश के विभिन्न राज्यों में जल, स्वच्छता और आरोग्य पर कार्य कर रहे इक्कीस लोगों को नेशनल वाटर चैम्पियन के रूप में ऑनबोर्ड किया गया है।

प्रथम बैच के 21 नेशनल वाटर चैम्पियन एक कंसोर्टियम का नेतृत्व करेंगे जो भारत के ग्यारह राज्यों में जल, स्वच्छता और आरोग्य पर कार्य कर रहे पचास हजार लोगों को कंसोर्टियम में जोड़ेंगे। लोगों को रेफरल काम्पीटिशन के माध्यम से जोड़ा जाएगा। गजेन्द्र तीन दशक से नर्मदा एवं उसके सहायक और सहसहायक नदियों के संरक्षण के लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर निरंतर कार्य कर रहे हैं।


 

Leave a Comment