शिविर में 153 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन

  • शिविर में 153 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन
  • 171 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, जांच परीक्षण के बाद 18 रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट
  • दो शिफ्ट में किया गया महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मंडला के विकासखंड नारायणगंज में महिला नसबंदी शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविर फिक्स-डे के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शनिवार को चयनित महिलाओं को नि:शुल्क सेवा प्रदान की गई। आयोजित नसबंदी शिविर में चयनित महिलाओं का शासन की गाइड लाईन अनुसार निश्चित लक्ष्य के अनुरूप दो शिफ्ट में नसबंदी ऑपरेशन किया गया।

जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में आयोजित नसबंदी शिविर में 171 महिलाओं ने नसबंदी कराने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें 18 महिलाओं को जांच परीक्षण के बाद रिजेक्ट कर दिया गया। जांच, परिक्षण के बाद 153 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन के लिये चयन किया गया। सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल ने बताया कि ऑपरेशन के लिए चयनित 153 महिलाओं का शासन की गाईड लाईन अनुसार अलग-अलग शिफ्ट में नसबंदी ऑपरेशन किया गया।

बताया गया कि नसबंदी कराने आई महिलायें ऑपरेशन के लिये अपनी बारी का इंतजार करती नजर आई। शिविर में आई महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन के बाद नि:शुल्क दवाएं देकर डिस्चार्ज किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में दूरबीन पद्धति से महिला नसबंदी शिविर के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों को तैनात किया गया था। जिससे शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हो सके। शिविर के सफल संचालन के लिए शिविर प्रभारी सीबीएमओ डॉ. एएल कोल के निर्देशन में स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी गई।

सीबीएमओ डॉ. एएल कोल ने बताया कि शिविर में आए एलटीटी सर्जन डॉ. गौरव जेटली द्वारा ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉ. देशबंधु उइके, डॉ. राकेश विश्नोई, डॉ. राजेश अहिरवार द्वारा जांच की गई। महिलाओं का ऑपरेशन से पूर्व यूरिन, रक्त समेत अन्य जांचे पैथोलॉजी में कराई गई। अस्पताल परिसर में नसबंदी ऑपरेशन कराने पहुंची महिलाओं ने परिजनों व छोटे बच्चों के साथ डेरा डाल दिया था। सभी जांचों के बाद महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन किया गया।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles

You May Like This