रहवासी इलाके में बाघ की दस्तक से हड़कंप

  • रहवासी इलाके में बाघ की दस्तक से हड़कंप
  • क्षेत्र में लोगो को सतर्क रहने की दी जा रही सलाह

मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर नगरीय क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 7 स्थित टेंचिंग ग्राऊंड के पास जंगली जानवर के दिखाई देने से हड़कंप मच गया। आबादी क्षेत्र से लगे खेतो में एक बाघ विचरण करते दिखाई दिया। जिसके दीदार करने संैकड़ो की संख्या में लोग जमा हो गए। बताया गया कि वार्ड 7 इटका क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा नगर के अपष्टि कचरे को रिसायकिल करने एक टेंचिंग ग्राऊंड का निर्माण कराया गया है। जहां सबसे पहले नगर पालिका के कार्यरत कर्मियों ने जंगली जानवर को देखा।

रहवासी इलाका होने के कारण देखते ही देखते वहां खासी भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना वन विभाग के अमले को दी गई। जो लगातार मौके पर निगरानी कर रहा है। क्षेत्र में लोगो को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि यह एक बाघ है। ज्ञात हो कि नैनपुर बालाघाट मार्ग में धनोरा, अतरिया, भिम्मा नाला के पास हमेशा से जंगली जानवरों की आवाजाही देखी गई है। घना जंगल होने के कारण वैसे भी पादरीगंज से नैनपुर से 5 किमी पहले तक इनका मूवमेंट बना रहता है। कई एक घटनाओं में पालतू पशुओं के इनके द्वारा शिकार करने की वारदातों को भी अंजाम दिया गया है। बहरहाल क्षेत्र में सभी को सतर्क कर जंगली जानवर के मूवमेंट की खबर रखी जा रही है।



 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles