- भक्तिभाव से निकली शोभायात्रा, शिव महापुराण का हुआ शुभारंभ
- विभिन्न वेशभूषा में शामिल हुए कलाकार
मंडला महावीर न्यूज 29. नगर मुख्यालय के पीडब्लूडी कॉलोनी मैदान में 19 दिसंबर से शिव महापुराण प्रांरभ हुई है। पहले दिन गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभयात्रा में महिलाओं ने आकर्षक रूप से सजे कलशों को सिर पर रखा और गाजे बाजे के साथ मां नर्मदा तट पहुंची और यहां पर विधि विधान से पूजन किया गया। शोभायात्रा में अन्नया सिंधिया शिव के रूप में बनी, शिक्षा सिसोदिया पार्वती के रूप में आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं अन्य कलाकार विभिन्न वेशभूषा में शामिल हुए। कलश यात्रा की वापसी के बाद कार्यक्रम स्थल में गणेश पूजन एवं देवताओ की स्थापना पूजन हुआ। आज से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शिव महापुराण होगी।
27 दिसंबर को पूर्णाहूति, कन्या पूजन एवं महाप्रसादी (भंडारा) समापन होगा। कथा का वाचन कथा व्यास आचार्य शशिकांत द्विवेदी प्रयागराज उप्र करेंगे। महाराज श्री ने बताया कि पूरे भारत वर्ष के साथ पूरी दुनिया में भगवान शिव के जितने भक्त हैं वो भगवान शिव से सुख और शांति की कामना करते हैं। भगवान शिव के भक्तों के लिये शिव पुराण का बड़ा महत्व है। इस पुराण में शिव भगवान की महिमा की गई है। इस पुराण में शिव जी को वात्सल्य, दया और करुणा की मूर्ति के रुप में महिमा मंडित किया गया है। इस पुराण का पाठ करने से भक्तों के अंदर भी ऐसे ही गुणों का संचार होता है। यानि भक्तों का चरित्र भी भगवान शिव की ही तरह बनने लगता है। जो भक्त शिव पुराण का विधि पूर्वक पाठ करते हैं वो जीवन-मरण के चक्र से भी मुक्ति पा जाते हैं। इसलिये हिंदू धर्म में शिव पुराण को बहुत अहम माना जाता है।
सामाजिक कार्यकर्ता सोनल बर्मन ने बताया कि शिव महापुराण का आयोजन 19 से 27 दिसंबर तक किया जा रहा है जिसमें 19 दिसम्बर को भव्य कलश यात्रा गणेश पूजन, पुराण एवं देवताओ की स्थापना-पूजन किया गया। कथा का वाचन कथा व्यास पं.पू.आचार्य शशिकांत द्विवेदी प्रयागराज उ.प्र के द्वारा किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम में रामकिशन-उषा बर्मन सोनल-श्रृद्धा बर्मन अनिल-सोनम बर्मन, पूनम बर्मन सहित सैकड़ो धर्मप्रेमी शामिल रहे।