टीबी, टाईगर, आग, क्रिकेट, मुनादी, कार्यक्रम, आयोजन, धर्म, प्रशिक्षण, खरीदी केन्द्र, सरपंच, आवागमन समेत प्रमुख खबरें
- 11 माह में मिले 1563 टीबी पॉजिटिव, 1900 मरीज तलाशने का लक्ष्य
- लक्ष्य से 36 प्रतिशत अधिक की जांच, परीजनो को भी दी जाती है दवा
- 2025 तक जिले को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले टीबी मुक्त बनाने कवायद तेज हो गई है। 2025 तक जिले को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए टीबी मुक्त पंचायत होने पर संबंधित संस्था को गांधी जी की प्रतिमा से भी पुरस्कृत किया जा रहा है। इस साल कांस्य प्रतिमा दी गई है। इसके साथ ही निक्षय पोषण योजना में दिए जाने वाली हर माह 500 रुपए का लाभ जिले के सैंकड़ों टीबी के मरीजों को मिल रहा है। लगातार जांच से मरीजों को तलाश करने और उपचार कराने में साहूलित हो रही है। इस साल 19 सौ मरीजों के तलाश करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें जनवरी से नवंबर तक 1563 मरीज पाये गए हैं।
जिला क्षय अधिकारी सुमित सिंगौर ने टीबी के लक्षण बताते हुए कहां कि टीबी होने पर मरीज का वजन कम होने लगता है, उसे लगातार बुखार रहता है और खांसी के साथ खून आने लगता है। ऐसे में मरीज को बिना डरे तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जांच करानी चाहिए ताकि समय पर उसका इलाज हो सके। उन्होंने बताया कि जिले के ज्यादातर स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी की जांच के लिए नि:शुल्क व्यवस्था है। इसके साथ ही रोगी को इलाज शुरु होने से लेकर स्वस्थ होने तक प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि चूंकि टीबी रोग मरीज के संपर्क में आने से फैलता है इसलिए लोग इससे छिपाने का प्रयास करते हैं लेकिन ऐसा करने की बजाय मरीज को अपना इलाज कराना चाहिए और उसके परिजनों को मरीज से दूरी बनाने की बजाय अपनी जांच कराने के बाद सावधानी बरतनी चाहिए। मरीज के परिजनों को भी केन्द्र से दवा दी जाती है जिसका सेवन करना चाहिए।
निक्षय मित्र भी कर रहे मदद
टीबी के मरीजों को सरकार की तरफ से दवाई गोलियां और इलाज मुफ्त में देने के साथ ही हर माह पांच सौ रुपए के मान से राशि देने की योजना लागू की गई है। वहीं ३६० समाज सेवी निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों को पोषण आहार कीट दे रहे हैं ताकी जल्द स्वस्थ्य हो सकें। एक रिसर्च के अनुसार टीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार मिले तो उनकी टीबी की बीमारी में काफी फायदा पहुंच सकता है। सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए हर मरीज के लिए उनके खाते में हर माह पांच सौ रुपए देने की योजना लागू की है। जैसे ही कोई टीबी का मरीज डिटेक्ट होता है और उसका रजिस्ट्रेशन होता है तो बैंक खाता नंबर लेकर उसके खाते में सीधे दो माह की राशि पहली किस्त के रूप में जारी कर दी जाती है। बाद में फालोअप के साथ ही अगले माह के मान से दी जाती है।
लक्ष्य से अधिक जांच, औसत से कम मरीज
टीबी मरीजों का पता लगाने के लिए जांच की रफ्तार भी बढ़ गई है। जनवरी से नवंबर तक 41 हजार 789 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें लक्ष्य से 37 प्रतिशत अधिक 57 हजार 320 मरीजों की जांच कर की गई।
प्रति लाख जनसंख्या के मान से 253 टीबी के मरीज सामने आना चाहिए। यह मानक औसत कहा जाता है। जिले में इस औसत से कम ही है। पिछले साल की अपेक्षा 30 प्रतिशत मरीज कम हुए हैं। प्रदेश के 32 जिलों में शामिल मंडला को भी टीबी मुक्त बनाने पर कार्य किया जा रहा है। हाल ही में 100 दिवसीय निक्षय शिविर शुरू किया गया है। जिसमें गांव-गांव पहुंचकर टीम टीबी मरीजों की तलाश करेगी। जिला क्षय अधिकारी का कहना है कि टीबी होने पर डरें नहीं, इलाज कराएं।
तीन केटेगरी में मरीज
जिला क्षय अधिकारी सुमित सिंगौर ने बताया कि टीबी के मरीजों की तीन कैटेगरी होती है। फेफड़ों के एक्सरे की जांच में प्रारंभिक रूप से जिन्हें टीबी होना पाई जाती है। उन्हें पहले चरण में रखा जाता है। जिन्हें दोबारा होती है उन्हें दूसरे और जिन्हें दवाइयों का असर नहीं होने से बार-बार टीबी हो जाती है उन्हें तीसरे चरण में रखकर एमडीआर कहा जाता है। लगातार उपचार दिया जाता है।
इनका कहना है
जिला का टीबी मुक्त बनाने स्वास्थ्य अमला मैदानी स्तर पर काम कर रहा है। इसके लिए 100 दिवसीय निक्षय शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। गांव-गांव हमारी स्वास्थ्य टीम टीबी मरीज को ढूंढ रही है। मरीज मिलने पर तत्काल उपचार शुरू किया जा रहा है।
डॉ. सुमित सिंगौर
जिला क्षय अधिकारी, मंडला
- आज होगा सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात
- सूर्य सायन मकर राशि में करेगा प्रवेश
- अब उत्तरी गोलाद्र्ध में दिन धीरे-धीरे बड़े और रात छोटी होने लगेगी
- 21 दिसम्बर 2024 को सूर्य मकर रेखा पर होगा लम्बवत्
मंडला महावीर न्यूज 29. ठंड अपने शबाव पर है और दिन छोटे हो रहे और रातें बढ़ी हो रही है। ऐसे मौसम में शाम 5 बजे के बाद ही अंधेरा होना शुरू हो जाता है और शाम 6 बजते-बजते रात हो जाती है, और रात बढ़ी हो रही है, लेकिन ठंड के मौसम के कारण व्यक्ति को पता नहीं चलता है, दिन रात के छोटे बड़े होने का क्रम 22 दिसंबर से बदल जाएगा। 22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन होगा और रात लंबी होगी। वहीं 22 दिसंबर के बाद से ही प्रतिदिन का समय बढ़ता जाएगा और रातें छोटी होती जाएगी। 25 दिसंबर से दिन बढ़ा होने लगेगा और रातें छोटी होते जाएंगी।
वरदान आश्रम यज्ञाचार्य नीलू महाराज ने बताया कि सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिभ्रमण के कारण 22 दिसम्बर को सूर्य मकर रेखा पर लम्बवत होगा। जिससे उत्तरी गोलाद्र्ध में सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होगी। आज शनिवार 21 दिसंबर को सूर्योदय 06 बजकर 47 मिनट पर होगा। सूर्यास्त 05 बजकर 30 मिनट पर होगा। वहीं 21 दिसंबर को दिन की अवधि 10 घंटे 43 मिनट और रात की अवधि 13 घंटे 17 मिनट का होगा। वहीं 22 दिसम्बर को जबलपुर जोन में सूर्योदय 06.48, सूर्यास्त 05 बजकर 30 मिनट पर होगा। वहीं 22 दिसंबर को दिन की अवधि 10 घंटे 42 मिनट, रात की अवधि 13 घंटे 18 मिनट की होगी।
22 दिसम्बर को सूर्य सायन मकर राशि में प्रवेश करेगा और सूर्य की गति उत्तर की ओर दृष्टिगोचर होना प्रारम्भ होगी जिसे उत्तरायन का प्रारम्भ करते है। सूर्य की उत्तर की ओर गति होने के कारण अब उत्तरी गोलाद्र्ध में दिन धीरे-धीरे बड़े होने लगेगें और रात छोटी होने लगेगी। 22 दिसंबर को शीतकालीन संक्रांति भी कहा जाता है। विज्ञान की भाषा में इसे दक्षिणायन भी कहा जाता है। इस दौरान उत्तरी धु्रव पर रात हो जाती है जबकि दक्षिणी धु्रव पर सूर्य चमकता रहता है।
बताया गया कि शासकीय जीवाजी वैधशाला उज्जैन में इस घटना को वैधशाला में शंकु यंत्र के माध्यम से प्रत्यक्ष देखा जा सकता है। इस पूरे दिवस शंकु की छाया सबसे लम्बी होकर मकर रेखा पर गमन करती हुई दृष्टिगोचर होगी। इस घटना को धूप होने पर ही हम देख सकेंगे।
वेधशाला में 50 विद्यार्थी करेंगे खगोलीय अवलोकन21 दिसम्बर को वेधशाला द्वारा स्कूल शिक्षा के 5 विद्यालयों से 50 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को वेधशाला आमंत्रित किया गया है। इन विद्यार्थियों को खगोलीय अवलोकन करवाकर खगोलीय ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं प्रथम तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये जायेगें।
20 मार्च 2025 को दिन रात बराबर होगे
सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिभ्रमण के कारण इस वर्ष 21 दिसम्बर 2024 को सूर्य मकर रेखा पर लम्बवत् होगा। इस दिन सूर्य की क्रान्ति 23 अंश 26 कला 16 विकला दक्षिण होगी। जिससे भारत सहित उत्तरी गोलाद्र्ध में स्थित देशों में सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होगी। 21 दिसम्बर को उज्जैन में सूर्योदय 7 बजकर 04 मिनट तथा सूर्यास्त 5 बजकर 45 मिनट पर होगा। जिससे 21 दिसम्बर को उज्जैन में दिन की अवधि 10 घंटे 41 मिनट और रात की अवधि 13 घंटे 19 मिनट की होगी। 21 दिसम्बर को सूर्य सायन मकर राशि में प्रवेश करेगा। 21 दिसम्बर के बाद सूर्य की गति उत्तर की ओर दृष्टिगोचर होना प्रारम्भ हो जाती है, जिसे सायन उत्तरायन का प्रारम्भ कहते हैं। सूर्य की उत्तर की ओर गति होने के कारण अब उत्तरी गोलाद्र्ध में दिन धीरे-धीरे बड़े होने लगेंगे तथा रात छोटी होने लगेगी। 20 मार्च 2025 को सूर्य विषुवत रेखा पर लम्बवत् होगा। तब दिन-रात बराबर होंगे।
- सेवेजर्स ने चार विकेट से जीता एसपीएल फाइनल मुकाबला
- एसपीएल फाइनल रोमांचक मुकाबले में सेवेजर्स ने चार विकेट से जीता मैच
- सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
- चिराग बने मैन ऑफ द सीरीज
मंडला महावीर न्यूज 29. नगर में पहली बार आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता ने लोगों का दिल जीत लिया। श्री झूलेलाल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा पोड़ी महाराजपुर के नवीन निर्मित खेल परिसर में सिंधी समाज के युवाओं के द्वारा एक पहल की गई। जिसमें रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 18 टीमों की सहभागिता में नन्हे बच्चों से लेकर बड़ी उम्र तक के सामाजिक जनों ने क्रिकेट में अपना जौहर दिखाया।
नॉकआउट मैचों की इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम फाइनल पहुंची। फाइनल मैच सेवेजर्स एवं सुभाष वार्ड नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेला गया। जिसमें सुभाष वार्ड नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बैटिंग का फैसला किया, सेवेजर्स की बेहतर बॉलिंग और फील्डिंग के कारण बैटिंग टीम की रन बनाने की शुरुआत धीमी रही। इसके बाद बैटिंग करने आए आयुष चंदानी और संभव क्षत्री के योगदान से टीम ने 5 विकेट पर 58 रन बनाए।
जवाबी पारी में उतरी सेवजर्स की टीम की शुरुआत भी धीमी रही लेकिन तीन विकेट गिरने के बाद आए चिराग रहदवानी ने धैर्य से खेलते हुए अपना खेल शुरू किया, फिर ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 21 बॉल में 41 रन बनाकर मैदान में रोमांच भर दिया। 13 गेंदें शेष रहते अपनी टीम को फाइनल मैच जितवा दिया, इससे पहले मैच की शुरुआत सभी सदस्यों के द्वारा राष्ट्रगान गाकर की गई और खिलाड़ी भावना का परिचय दिया गया।
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी,सिंधु नवयुवक मंडल के सदस्य एवं बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे, समापन के अवसर पर इस सीरीज में सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। सीरीज में नन्हे खिलाडिय़ों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।सेवेजर्स टीम को विजेता कप के साथ सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विजेता टीम को 21 हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया।
उपविजेता टीम सुभाष वार्ड नाइट राइडर्स को कप के साथ 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। मैचों की श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन के कारण चिराग रहदवानी को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया,समाज के युवाओं की इस पहल की सभी जगह सराहना हुई। पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा सिंधी प्रीमियर लीग के आयोजक सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया।
https://youtu.be/Ebz6eO5bVoE?si=gHk2GZ_0-SAiQWV3
- खलिहान में आग लगने से धान की खरी व पैरा जलकर खाक
- ग्राम पंचायत बरबटी के पोषक ग्राम गाड़ा देवरी की घटना
मंडला महावीर न्यूज 29. ग्राम पंचायत बरबटी के पोषक ग्राम गाड़ा देवरी में विगत दिवस अचानक आग लगने से लाखों रुपए की फसल खाक हो गई। जिसमें कुछ पैरा एवं धान की खरी जल गई। बताया गया कि ग्राम के किसान चेतसिंह पिता डुमरा को नुकसान हुआ है। जो कि घटना के दिन घर में नहीं था। रिश्तेदारी में बनौची गया हुआ था।
ग्राम गाड़ादेवरी के रघुवीरसिंह पिता खेतूसिंह ने घटना की जानकारी चेतसिंह की पत्नी जो खेत में कार्य कर रही थी उसको दी। ग्राम के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया और फसल एवं पैरा जल कर खाक हो गए। जिसकी सूचना समाजसेवी प्रमोद यादव व फसल मालिक चेतसिंह ने निवास थाने में जाकर दी है।
- भक्तिभाव से निकली शोभायात्रा, शिव महापुराण का हुआ शुभारंभ
- विभिन्न वेशभूषा में शामिल हुए कलाकार
मंडला महावीर न्यूज 29. नगर मुख्यालय के पीडब्लूडी कॉलोनी मैदान में 19 दिसंबर से शिव महापुराण प्रांरभ हुई है। पहले दिन गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभयात्रा में महिलाओं ने आकर्षक रूप से सजे कलशों को सिर पर रखा और गाजे बाजे के साथ मां नर्मदा तट पहुंची और यहां पर विधि विधान से पूजन किया गया। शोभायात्रा में अन्नया सिंधिया शिव के रूप में बनी, शिक्षा सिसोदिया पार्वती के रूप में आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं अन्य कलाकार विभिन्न वेशभूषा में शामिल हुए। कलश यात्रा की वापसी के बाद कार्यक्रम स्थल में गणेश पूजन एवं देवताओ की स्थापना पूजन हुआ। आज से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शिव महापुराण होगी।
27 दिसंबर को पूर्णाहूति, कन्या पूजन एवं महाप्रसादी (भंडारा) समापन होगा। कथा का वाचन कथा व्यास आचार्य शशिकांत द्विवेदी प्रयागराज उप्र करेंगे। महाराज श्री ने बताया कि पूरे भारत वर्ष के साथ पूरी दुनिया में भगवान शिव के जितने भक्त हैं वो भगवान शिव से सुख और शांति की कामना करते हैं। भगवान शिव के भक्तों के लिये शिव पुराण का बड़ा महत्व है। इस पुराण में शिव भगवान की महिमा की गई है। इस पुराण में शिव जी को वात्सल्य, दया और करुणा की मूर्ति के रुप में महिमा मंडित किया गया है। इस पुराण का पाठ करने से भक्तों के अंदर भी ऐसे ही गुणों का संचार होता है। यानि भक्तों का चरित्र भी भगवान शिव की ही तरह बनने लगता है। जो भक्त शिव पुराण का विधि पूर्वक पाठ करते हैं वो जीवन-मरण के चक्र से भी मुक्ति पा जाते हैं। इसलिये हिंदू धर्म में शिव पुराण को बहुत अहम माना जाता है।
सामाजिक कार्यकर्ता सोनल बर्मन ने बताया कि शिव महापुराण का आयोजन 19 से 27 दिसंबर तक किया जा रहा है जिसमें 19 दिसम्बर को भव्य कलश यात्रा गणेश पूजन, पुराण एवं देवताओ की स्थापना-पूजन किया गया। कथा का वाचन कथा व्यास पं.पू.आचार्य शशिकांत द्विवेदी प्रयागराज उ.प्र के द्वारा किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम में रामकिशन-उषा बर्मन सोनल-श्रृद्धा बर्मन अनिल-सोनम बर्मन, पूनम बर्मन सहित सैकड़ो धर्मप्रेमी शामिल रहे।
- रहवासी इलाके में बाघ की दस्तक से हड़कंप
- क्षेत्र में लोगो को सतर्क रहने की दी जा रही सलाह
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर नगरीय क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 7 स्थित टेंचिंग ग्राऊंड के पास जंगली जानवर के दिखाई देने से हड़कंप मच गया। आबादी क्षेत्र से लगे खेतो में एक बाघ विचरण करते दिखाई दिया। जिसके दीदार करने संैकड़ो की संख्या में लोग जमा हो गए। बताया गया कि वार्ड 7 इटका क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा नगर के अपष्टि कचरे को रिसायकिल करने एक टेंचिंग ग्राऊंड का निर्माण कराया गया है। जहां सबसे पहले नगर पालिका के कार्यरत कर्मियों ने जंगली जानवर को देखा।
रहवासी इलाका होने के कारण देखते ही देखते वहां खासी भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना वन विभाग के अमले को दी गई। जो लगातार मौके पर निगरानी कर रहा है। क्षेत्र में लोगो को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि यह एक बाघ है। ज्ञात हो कि नैनपुर बालाघाट मार्ग में धनोरा, अतरिया, भिम्मा नाला के पास हमेशा से जंगली जानवरों की आवाजाही देखी गई है। घना जंगल होने के कारण वैसे भी पादरीगंज से नैनपुर से 5 किमी पहले तक इनका मूवमेंट बना रहता है। कई एक घटनाओं में पालतू पशुओं के इनके द्वारा शिकार करने की वारदातों को भी अंजाम दिया गया है। बहरहाल क्षेत्र में सभी को सतर्क कर जंगली जानवर के मूवमेंट की खबर रखी जा रही है।
दस सरपंचों को एक वर्ष काल अवधि के लिए जनपद सदस्य किया मनोनीत
- नारायणगंज जनपद पंचायत के दस गांव की पांच महिला व पांच पुरूष सरपंच बने जनपद सदस्य
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज जनपद पंचायत नारायणगंज में मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्राम स्वराज की धारा 22(4) के तहत जनपद पंचायत नारायणगंज में पीठासीन अधिकारी सुश्री रैना तामिया के समक्ष सभा गृह नारायणगंज में उपस्थित ग्राम पंचायत की सरपंच को लाट द्वारा एक वर्षीय कलाविधी के लिए जनपद सदस्य के रूप में नामांकित किया किया गया। जिसके लिए मुख्य कार्यपालिका अधिकारी गौरीशंकर डेहरिया एवं खंड पंचायत अधिकारी आरएस मरावी, पांच महिला सरपंच एवं पांच पुरुष सरपंच को जनपद पंचायत में चयनित किया गया।
बताया गया कि नामांकित जनपद सदस्य में लाट द्वारा नमामि पिता जगमोहन चक्रवर्ती 3 वर्ष के द्वारा चिट उठाकर पांच सरपंच महिलाएं एवं पांच पुरुष सरपंच की चिट निकालकर चयनित किया गया। जिसमें सुभिया बाई ग्राम पंचायत मैली, परमीबाई परते ग्राम पंचायत छपरा, शांति बाई परस्ते ग्राम पंचायत खैरी, ममता उईके कोवरी कला, उमिया बाई ग्राम पंचायत सिंगौघा को नामांकित किया गया है।
इसी तरह पांच सरपंच हरि सिंह मरकाम ग्राम पंचायत बम्हनी, प्रेम सिंह मार्को ग्राम पंचायत खमरिया, मोतीलाल ग्राम पंचायत कुंडा, कृपाल सिंह कुशराम एवं रामचरण मसराम का चयनित किया गया। जिसमें उन्हें सामान्य प्रशासन की समिति की बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
बैठक में 27 महिला सरपंच एवं 23 पुरुष सरपंच मौजूद रहे। कार्यक्रम में तहसीलदार सुश्री रैना तामिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणगंज गौरी शंकर डहेरिया, जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा, खंड पंचायत अधिकारी आरएस मरावी एवं समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच मौजूद रहे।
बगैर मुनादी के ग्राम सभा का आयोजन
- कोरम पूरा करने मजदूरों से हस्ताक्षर कराने का आरोप
मंडला महावीर न्यूज 29. देवरी कला बबलिया ग्राम पंचायत में बगैर मुनादी ग्रामसभा आयोजित करने के आरोप लगाए गए हैं। आरोप यह भी है कि ग्रामसभा में कुछ चिन्हित लोगों को बुलाया गया। कोरम पूरा करने के लिए सुदूर सड़क निर्माण में रोजगार गारंटी में लगे मजदूरों को बुलाया गया। इसके बाद भी ग्राम सभा के 1250 सदस्यों में 80 सदस्य ही उपस्थित हो सके।
गांव के कुछ लोगों को पता चला तो उन्होंने ग्राम पंचायत आकर विरोध किया कि चंद लोगों को बुलाकर ग्राम सभा का आयोजन कर रह हैं। पेसा एक्ट के तहत तेंदूपत्ता समितियों का गठन किया जाना था लेकिन कोई चर्चा भी नहीं की गई। उन्हीं पुराने अध्यक्ष सचिवों को बुलाकर अनुमोदन करना बताया जा रहा है। जबकि पेसा अधिनियम के तहत हर वर्ष नवीन समितियों का गठन होना है और सचिव अध्यक्ष बदलने का पेसा अधिनियम उल्लेख किया गया है। ग्राम के हरिसिंह वरकड़े, धरमसिंह कुलस्ते का कहना है कि ग्राम सभा का आयोजन सचिव, रोजगार सहायक, मोबलाइजर की साठ गांठ से बिना मुनादी के कराया गया।
इसी तरह विगत वर्ष भी कुछ चंद लोगों के फर्जी प्रस्ताव भेजकर पेसा एक्ट के तहत तेंदूपत्ता की तोड़ाई कराई गई थी। जिससे पर्याप्त दिन मजदूरों को पत्ता तोडऩे का मौका नहीं मिला। कुछ मजदूरों ने तोड़ा भी तो आनन फानन में समीपस्थ लघुवनोपज समितियों के तेंदूपत्ता फड़ों में जैसे बबलिया वालों ने सिमरिया में बेचा, कुछ देवरी कला के लोगों ने सिमरिया तो कुछ ने गाडादेवरी तेंदूपत्ता फड़ में बेचा। इसी तरह दरगढ़ वालों ने 3 किमी पडऱीतलाई में तेंदूपत्ता फड़ में बेचा। पूरे सीजन में मजदूरों की फड़ों की दूरी में आने जाने में पूरा समय खत्म हो गया। तेंदूपत्ता की गड्डियां कम संग्रहण कर पाये। अधिक समय उन्हें तेंदूपत्ता बेचने के लिए परेशान होना पड़ा 2023-24 के सीजन में मजदूरों को परेशानी झेलनी पड़ी। कुछ मजदूरों ने ही पेसा एक्ट के तहत बबलिया अ, बबलिया ब तेंदूपत्ता फड़ों में लगभग 90-90 हजार गड्डीयों का संग्रहण किया था। जिससे संग्राहको ने विरोध जताते हुए आवेदन कलेक्टर, पश्चिम सामान्य वन मंडल मंडला, मुयकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुयकार्यपालन अधिकारी नारायणगंज, वन परिक्षेत्र अधिकारी टिकरिया को दिया है।
गौरतलब है कि जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा को दिया जा रहा है। इसके लिए ग्राम सभा से प्रस्ताव वन विभाग को भेजा जाता है। लेकिन ग्राम सभा में ग्रामीणों की उपस्थिति कम रहने से कुछ लोग ही इसका फायदा उठा रहे हैं। देवरी कला बबलिया में 1250 के सदस्यों की जगह ग्राम सभा में मात्र 80 सदस्य की उपस्थिति रही। बबलिया माल में लगभग 600 सदस्य है जिसमें ग्राम सभा में मात्र 57 सदस्य उपस्थित रहे। ग्राम सिमरिया में ग्राम सभा के सदस्य 377 है जिसमें से 63 सदस्य उपस्थित रहे। ग्राम दरगढ में ग्राम सभा में 508 सदस्य हैं जिसमें 45 सदस्य उपस्थित रहे। तेंदूपत्ता तोड़ाई ग्राम सभा में कम सदस्यों की संया होने के बाद भी आनन-फानन में मांग पत्र वन विभाग को, जनपद सीईओ को भेजा जाता है।
बीच में रख दी पुलिया, आवागमन में परेशानी
- नारायणगंज बस स्टेंड में अव्यवस्था, गंदगी से परेशान यात्री
मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड नारायणगंज मुख्यालय के बस स्टेंड में विगत माह पंडरिया पंचायत द्वारा सड़क मरम्मत कर पानी निकासी के लिए पुलिया डाली गई थी। बताया गया कि बस स्टेंड मार्ग का कार्य पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य के लिए आई सीमेंट की पुलिया बच गई थी। जिसके बस स्टेंड स्थित सुलभ काम्प्लेक्स के सामने ही रख दिया गया। जिससे वाहन चालकों और आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी अनुसार विगत माह बस स्टेंड नारायणगंज परिसर के मार्ग का निर्माण कराया गया था। इस निर्माण कार्य में कुछ पुलिया का भी उपयोग किया गया, जिसमें एक पुलिया शेष बच गई थी, लेकिन इस पुलिया को बस स्टेंड के सुलभ काम्प्लेक्स के सामने रख दिया गया। जिसके कारण सुलभ काम्प्लेक्स जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुलभ काम्प्लेक्स की सीढिय़ों के सामने ही पुलिया रख दी गई है। जिससे आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस और स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
साफ सफाई पर ध्यान नहीं
स्थानीय जनों और यात्रियों का कहना है कि नारायणगंज बस स्टेंड में स्थित सुलभ काम्प्लेक्स में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। प्रतिदिन यहां साफ सफाई नहीं कराई जाती है। जिसके कारण गंदगी और बदबू बनी रहती है। इस काम्प्लेक्स से उठती बदबू के कारण लोगों का इसके सामने से गुजरना भी मुश्किल होता है। यात्रियों का कहना है कि यहां के स्थानीय प्रशासन को यात्रियों की सुविधाओं पर भी ध्यान देना चाहिए। नारायणगंज बस स्टेंड मंडला जबलपुर मार्ग का मुख्य बस स्टाप है। जिसके कारण दिन भर यहां यात्री वाहनों का आवागमन रहता है। मुख्य बस स्टेंड में स्थित सुलभ काम्प्लेक्स में साफ सफाई की व्यवस्था प्रतिदिन कराई जानी चाहिए।
शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा
- ग्राम विकास का आधार सामूहिक स्वैच्छिकता एवं सहभागिता
- नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ
मंडला महावीर न्यूज 29. मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मंडला के तत्वाधान में समृद्धि योजनांतर्गत नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विषय विशेषज्ञ, अध्यक्ष जनपद पंचायत मंडला सोनू भल्लवी, जयदत्त झा सांसद प्रतिनिधि, प्रवीण वर्मा शिक्षक मौजूद रहे। प्रशिक्षण का शुभारंभ मां भारती का पूजन व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
मुख्यातिथि प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में कहां कि किसी भी कार्य के निष्पादन व सम्पादन में प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। जिससे व्यक्ति या कार्यकर्ता में निखार आता है, कार्य को गति मिलती है, कार्य में गुणवत्ता के साथ कम समय में ज्यादा उपलब्धि और नवीन तकनीक की जानकारी प्राप्त होती है। शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा। मंडला जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनू भल्लवी ने बताया ग्राम विकास का प्रमुख आधार है। स्वेच्छिकता एवं सामूहिकता के भाव से कार्य पध्दति। उन्होंने स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण, समरसता, नागरिक कर्तव्य एवं प्लास्टिक मुक्त समाज के विषय में विस्तार से बताया। नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से ज्यादा गति के साथ कार्य करने के हुनर को बताया।
कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी ने नवांकुर संस्थाओं के द्वारा किये जा रहे कार्यों जैसे जल संरक्षण व संवर्धन, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, गौ पालन व जल संरक्षण, विवाद मुक्त ग्राम, स्वंलम्बी ग्राम के साथ स्वच्छता के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहां कि प्रशिक्षण से नवीन तकनीकों को सीखना और सिखाने में गुणवत्ता आती है। नवांकुर संस्थाएं प्रशिक्षण के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों और सामाजिक संस्थाओं को भी नवाचार से परीचित कराएं। परिषद की अभिनव व प्रभावी पहल के लिए शासन की सराहना की।
प्रशिक्षाणार्थियों को बताए बेहतर कार्य करने के तरीके
जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी ने परिषद के कार्यों एवं संरचना पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कीर्ति कुरील विकासखंड समन्वयक बिछिया ने जन अभियान परिषद का परिचय व संचालित योजनाएं की जानकारी, विकासखंड समन्वयक मोहगांव नाम लाल धुर्वे ने नव अंकुर संस्थाओं के कार्य को बताया। जिला समन्वयक सोमेंद्र कुमार कुशराम ने पेसा अधिनियम विषय पर जानकारी, मैनेजर कम्युनिटी मोबिलाइजेशन जल जीवन मिशन के संतोष यादव ने व्यक्तित्व विकास संचार एवं सामाजिक सहभागिता की जानकारी, ब्लॉक फेलो आकांक्षी परियोजना भारत सरकार हेमंत चंद्रोल ने सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग की जानकारी दी। साइबर अपराध एवं डिजिटल अरेस्ट पुलिस प्रशासन से हिमांशु चौहान प्रभारी साईबर सेल मंडला ने अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही दस्तावेजीकरण एवं परिषद के एमआईएस पर डाटा अपडेशन संतोष कुमार झारिया एवं शशि भूषण सिंह द्वारा जानकारी दी गई। जिससे नवांकुर संस्थाओं का बेहतर कार्य निष्पादन सकेगा।
परिवहन विभाग द्वारा शिविर में 47 छात्राओं के लर्निंग लायसेंस बनाए गए
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में गुरूवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अन्तर्गत शासकीय जगन्नाथ मुन्नालाल चौधरी महिला महाविद्यालय मंडला में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं में लर्निंग लायसेंस शिविर को लेकर अत्यंत उत्साह देखा गया। शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री शरद नारायण खरे एवं स्टॉफ के सहयोग से महाविद्यालय में अध्ययनरत 47 छात्राओं के लर्निंग लायसेंस बनाये गये। शिविर में विद्यार्थियों को यातायात नियमों, यातायात संकेतों की जानकारी दी गई। साथ ही दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं मोटरकार चलाते समय सीटबेल्ट लगाने की उपयोगिता के बारे में बताया गया। शिविर में महाविद्यालय का स्टॉफ एवं परिवहन कार्यालय मण्डला का स्टॉफ उपस्थित रहा।
बालिका आश्रम की बालिकाओं को वितरित किये गर्म पकड़े और कंबल
मंडला महावीर न्यूज 29. देवी अहिल्या बाई होलकर नारी उत्थान समिति के तत्वावधान में कडकड़़ाती ठंड में संस्कृति बालिका आश्रम ग्रह में रह रही बालिकाओं को ठंड से बचने मुलायम गर्म कपड़े, कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर अवसर पर संस्था संचालक इंदु पांडे, देवी अहिल्या बाई होलकर नारी उत्थान समिति से मालती देवी धनगर, सुनीता धनगर, अनसुईया पाली, शिल्पा धनगर, सकून धनगर आदि की उपस्थिति रही। बालिकाओं को आश्रम में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली गई। सभी को अच्छे से पढ़ाई कर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। मालती देवी धनगर कहा कि आगे समिति से जो भी सहयोग बनेगा किया जाएगा।
खरीदी केन्द्र पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में शामिल होने की अपील
मंडला महावीर न्यूज 29. कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 2 जनवरी 2025 को ग्राम अंजनिया में किसान न्याय महा आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता खरीदी केन्द्र पहुंचकर किसानों को आंदोलन में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। नेझर धान खरीदी केन्द्र में पहुंचकर किसानों को पंपलेट देकर कार्यक्रम में शामिल होने की गई। जिसमें अरविन्द कुमार कुशराम अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुघरी, फूल सिंह मरावी, शिव केराम, सरवन धुर्वे, मत्ते मरावी, केशु धुर्वे सहित अन्य कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।
ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि धान का समर्थन मूल्य 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल एवं गेहूं का समर्थन मूल्य 27 सौ रुपए नहीं मिल रहा है। किसानों के हक और अधिकार का यह समर्थन मूल्य आपको दिलाने के लिए अब सड़क से सदन तक की लड़ाई लडऩे का समय आ गया है। किसानों के अधिकार के लिए कांग्रेस पार्टी महा आंदोलन कर रही है। दूसरे चरण में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुघरी ने 18 दिसंबर से प्रतिदिन धान खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर भाजपा सरकार की वादा खिलाफी का विरोध कर रही है। विधायक नारायण सिंह पट्टा के नेतृत्व में 23 जनवरी को ग्राम अंजनिया में किसान न्याय महा आंदोलन किया जाएगा।
गर्म स्वेटर पाते ही बच्चों के चेहरे में आई खुशी
- एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी द्वारा किया गया स्वेटर वितरण
मंडला महावीर न्यूज 29. शिक्षकों के जीवन के अमूल्य हिस्से होते हैं उनके विद्यालय के प्यारे बच्चे और विद्यालय के बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता लाना उन्हें पढ़ाई से जोडऩा। ऐसी ही सोच के साथ ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन बच्चों के हित में अनेक कार्य करता है। एसोसिएशन के शिक्षकों द्वारा इस कड़कड़ाते ठण्ड के दौर में विद्यालय के बच्चों को स्वयं के व्यय से स्वेटर वितरण करना उसी का एक हिस्सा है। इसी कड़ी में ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी द्वारा उनकी गोद ली हुई विकासखंड नारायणगंज की प्राथमिक शाला साजपानी के कक्षा पहली से पांचवी कक्षा तक के सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। इसके साथ ही सभी बच्चों व पालक गणों को स्वल्पाहार व मिठाई खिलाकर मुँह मीठा भी कराया।
स्वेटर पाते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। इसके पहले जिलाध्यक्ष मरावी द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी बच्चों द्वारा जिलाध्यक्ष मरावी, पालक गण व शिक्षकों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। प्रधानाध्यापक घनश्याम ज्योतिषी द्वारा जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी व एसोसिएशन की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया गया। जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी द्वारा सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप सभी रोजाना विद्यालय आएंगे, अच्छी पढ़ाई करेंगे, शिक्षक व मां-बाप की हर बात को मानेंगे व गुटखा तम्बाखू का सेवन कभी नहीं करेंगे इसलिए आप सभी को यह स्वेटर दिया गया है।
बताया गया कि जिलाध्यक्ष मरावी द्वारा प्राथमिक शाला साजपानी को जिलाध्यक्ष पद स्वीकार करते ही गोद लिया था, तब से लगातार विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई के हित में अनेक कार्य किए गए हैं। बता दे कि कोरोना काल में जिलाध्यक्ष मरावी द्वारा संकुल बबलिया के ग्राम मलधा की बिन माँ बाप की छात्रा कुमारी सुदामा को गोद लिया गया था। आज स्वेटर विरतण के इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक घनश्याम प्रसाद ज्योतिषी, जन शिक्षक अखिलेश पट्टा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुमरती वरकडे, वार्ड मेंबर सोनू लाल धुर्वे, पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष परमूलाल धुर्वे, पलक गणों में पंचम लाल धुर्वे, श्रीमती पनकी बाई मरावी, श्रीमती जीवंती वरकडे, श्रीमती फुलिया बाई पन्द्रो, श्रीमती सरिता वरकडे उपस्थित रहे।
स्थानीय परिवाद समिति के पुर्नगठन के नामांकन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
- 7 दिवसों के मध्य आवेदन पत्र कार्यालय महिला एवं बाल विकास में जमा करें
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि महिलाओं को कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडऩ (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 एवं नियम 2013 के अंतर्गत जिला स्तर पर एक स्थानीय परिवाद समिति का पुर्नगठन किया जाना है जिसमें एक अध्यक्ष एवं तीन सदस्य होंगे। एक स्थानीय परिवाद समिति के पुर्नगठन हेतु आवश्यक योग्यता एवं निर्देशानुसार सामाजिक कार्य के क्षेत्र में प्रसिद्ध और महिलाओं की समस्याओं के प्रति प्रतिबद्ध महिला को अध्यक्ष नामांकित करेगा। जिले में विकासखण्ड, तहसील, वार्ड अथवा नगर पालिका में कार्यरत महिला में से एक को सदस्य के रूप में नामांकित करेगा। दो सदस्य जिनमें से कम से कम एक सदस्य महिला होगी जो महिलाओं की समस्या के प्रति प्रतिबद्ध ऐसे गैर-सरकारी संगठनों या संगमों में से नामांकित की जाएगी या लैंगिक उत्पीडऩ से संबंधित मुद्दों से सुपरिचित कोई व्यक्ति। परंतु इनमें से किसी एक के पास विधि की पृष्ठभूमि या विधिक ज्ञान हो। कम से कम एक सदस्य अनुसूचित जातियों या अनुसूचित जन जातियों या अन्य पिछड़े वर्गों या केन्द्रीय सरकार द्वारा समय-समय पर अनुसूचित अल्पसंख्यक समुदाय की महिला होगी। इच्छुक आवेदक निर्धारित आवेदन पत्र में शैक्षणिक योग्यताएं एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज (संपूर्ण बायोडाटा सहित) संलग्न कर, प्रेस नोट प्रकाशित होने के पश्चात 7 दिवसों के मध्य आवेदन पत्र जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग प्रथम तल जिला पंचायत परिसर मण्डला में डाक द्वारा या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
सफलता की कहानी
टिकरवारा के नागरिकों को मंडला और बम्हनी बंजर तक आवागमन की बेहतर सुविधा मिली
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से मंडला-नैनपुर मुख्य मार्ग से ग्राम टिकरवारा तक पक्की सड़क का निर्माण होने से नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा हो गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण 70 लाख 20 हजार की लागत से किया गया है। ग्राम टिकरवारा तक इसकी लम्बाई 3.73 किलोमीटर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण होने से ग्राम टिकरवारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से जिला मुख्यालय से जुड़ गया है। इससे टिकरवारा के नागरिकों के लिए आवागमन की सुविधा बेहद आसान हुई है। पहले टिकरवारा के लिए कच्ची सड़क थी जिससे नागरिकों को आने-जाने में बहुत कठिनाई होती थी। कच्ची सड़क होने के कारण बरसात के मौसम में आने-जाने में बहुत परेशानी होती थी। कपड़े और सामान खराब हो जाते थे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पक्की सड़क का निर्माण होने से अब गांव के नागरिक मंडला और बम्हनी बंजर तक आसानी से आ-जा रहे हैं। स्कूली बच्चे भी रोजाना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पक्की सड़क से स्कूल आना-जाना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पक्की सड़क बन जाने पर सभी नागरिक बहुत प्रसन्न हैं।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संबंध में श्री चैनसिंह ने बताया कि पहले मंडला-नैनपुर मुख्य मार्ग से ग्राम टिकरवारा तक कच्ची सड़क थी। कच्ची सड़क से नागरिकों को मंडला और बम्हनी बंजर आने-जाने में बहुत दिक्कत होती थी। नागरिकों को हाट-बाजार, शासकीय कार्यालय और नाते-रिश्तेदारों के घर जाने में बहुत परेशान होना पड़ता था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण होने से अब इन गांवों के नागरिक आसानी से आना-जाना कर रहे हैं।
इस प्रकार से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने ग्राम टिकरवारा के नागरिकों की आवागमन को आसान बना दिया है। मोहन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पक्की सड़क का निर्माण होने से खाद्यान्न उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकान से सरलता से राशन घर ला रहे हैं। इन गावों तक जननी एक्सप्रेस वाहन भी आसानी से आ जा रही है। मरीज उपचार हेतु आसानी से बम्हनी बंजर या मंडला आ जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर ग्रामीणजन अपने-अपने वाहनों को तेजी से दौड़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने सभी नागरिकों का सफर आसान कर दिया है।
एसडीएम घुघरी ने धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया, किसानों के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में शुक्रवार को एसडीएम घुघरी सीएल वर्मा ने धान खरीदी केन्द्र घुघरी का निरीक्षण किया। जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी प्रारंभ हो चुका है। एसडीएम घुघरी सीएल वर्मा ने बताया कि धान खरीदी केन्द्र घुघरी में किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। धान खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए बारदाना, छन्ना, कांटा, पंखा, छाया तथा पेयजल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों से उपार्जन की गई फसलों का तत्काल परिवहन करने के निर्देश दिए। बारिश से बचाव हेतु पॉलीथीन तथा आवश्यक सामग्रियों का प्रबंध करने को कहा। जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
एसडीएम मंडला ने धान खरीदी केन्द्र सेमरखापा और आमानाला का निरीक्षण किया
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम ने शुक्रवार को धान खरीदी केन्द्र सेमरखापा और आमानाला का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किसानों के लिए धान खरीदी केन्द्रों में बारदाना, छन्ना, कांटा, पंखा, छाया तथा पेयजल का प्रबंध करने को कहा। किसानों को धान खरीदी केन्द्रों में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसानों का उपार्जन निर्धारित मात्रा में तत्काल खरीदने के निर्देश दिए। धान खरीदी केन्द्रों से उपार्जन की गई फसलों का तत्काल परिवहन करने को कहा। जिससे धान खरीदी केन्द्रों में उपार्जन का भंडारण न हो सके। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन होगा
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि 24 दिसम्बर 2024 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मण्डला के सभाकक्ष (परशुराम चौक जनपद मण्डला के सामने) दोपहर बाद 2 बजे से राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी उपभोक्ताओं को जानकारी उपलब्ध कराने, विभाग संबंधी समस्याओं का निराकरण और विभागीय जानकारी हेतु आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।