- बाल-बाल बच गए बस के यात्री
- अनियंत्रित होकर यात्री बस पेड़ से टकराई
मंडला महावीर न्यूज 29. कोतवाली थाना के अंतर्गत मंडला से निवास मार्ग पर बकोरी और खारी के बीच घाट में वैष्णवी ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। मंगलवार को हुए हादसे में यात्री बाल-बाल बचे। बताया गया कि सामने से आ रहे ट्रक को बचने के कारण बस अनियंत्रित हो गई। जिसके कारण बस के सामने के चक्के निकल गए। जहां हादसा हुआ वहां सड़क में मोड़ भी है। हादसे के बाद बस पेड़ से टिक गई। पेड़ का सहारा मिल जाने से बस पलटने से बच गई। जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
Post Views: 852