- रतनजोत के बीज खाने से 19 बच्चे बीमार
- नारायणगंज के ग्राम भानपुर सिकोसी की घटना
- चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा बच्चों का उपचार
- स्थानीय प्रशासनिक अमला स्वास्थ्य केन्द्र में रहा मौजूद
मंडला महावीर न्यूज 29. मंगलवार की शाम करीब चार से पांच बजे के बीच नारायणगंज के ग्राम भानपुर सिकोसी के आंगनवाडी और प्राथमिक शाला के करीब 10 बच्चें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां उनके अभिभावकों ने बच्चो के उल्टी करने की शिकायत बताई। जिसके बाद चिकित्सक द्वारा उपचार शुरू किया गया। देखते ही देखते एक के बाद करीब 19 बच्चे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रात्रि 7 बजे तक और पहुंच गए। बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उल्टी की शिकायत लेकर पहुंचे 19 बच्चों में 12 बच्चे आंगनवाडी केन्द्र और 07 बच्चे प्राथमिक शाला के बच्चे थे। ये सभी बच्चे रतनजोत के बीज का सेवन करना बताया जा रहा है। जिसके कारण सभी बच्चों को उल्टी की शिकायत हो रही थी।
जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी व स्कूल गए बच्चे घर लौटने के बाद एक एक कर बीमार पडऩे लगे। उल्टी, कंपकपी व अन्य शिकायत के बाद अभिभावकों ने बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। बीमारी का कारण बच्चों से पूंछा गया को रतन जोत खाना बताया जा रहा है। बताया गया कि नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार की शाम 7 बजे तक 19 बच्चों को भर्ती कराया गया है। बच्चे भानपूर सिकोसी के रहने वाले हैं, जो आंगनबाड़ी व स्कूल में अध्ययनरत हैं।
अचानक होने लगी उल्टी
बताया गया कि मंगलवार को सभी बच्चे स्कूल गए थे। मध्यान्ह भोजन करने के बाद बाहर मैदान में खेलते समय बच्चों ने रतन जोत खा लिया, लेकिन रतनजोत का असर तत्काल तो नहीं हुआ, इसका असर दो से तीन घंटे बाद सभी बच्चों पर पड़ा और बच्चों की तबीयत बिगडऩे लगी और बच्चे उल्टियां करना शुरू कर दिए। घटना के संबंध में पीडि़त बच्चों के परिजनों ने बताया कि बच्चों से पूछने पर उन्होंने बताया कि स्कूल के पास ही लगे रतन जोत के फल का सेवन किये है। जब सभी बच्चे शाम को घर लौट कर आए तो कुछ देर बाद ही बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। एक एक करके और भी बच्चों की तबीयत बिगडऩे लगी। स्थिति को गंभीरता देखते हुए सभी बच्चों को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाराणगंज में भर्ती कराया है।
चिकित्सकों की निगरानी में सभी बच्चें
चिकित्सक के अनुसार 19 बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने पर उनके परिजन मंगलवार की शाम नारायणगंज अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। सभी बच्चों का तत्काल इलाज शुरू किया गया है। फिलहाल राहत की बात यह है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। बीमार बच्चों की उम्र 04 से 10 वर्ष के बीच है। रतनजोत बीज खाने से बीमार हुए बच्चों में तान्यर उइके, अभिषेक भवेदी, शिवम मरावी, सक्षम तेकाम, हर्षित तेकाम, समीक्षा मरकाम, मृदुल पड़वार, हेमांशी कोकडिय़ा, हर्षित मरावी, देवांशी, अंजली, सूर्य कुमार, सुभम, क्रांति समेत अन्य बच्चें शामिल हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सीबीएमओ डॉक्टर अमृतलाल कोल एवं डॉक्टर डीबी उइके द्वारा बच्चों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर द्वारा बताया गया है कि बच्चों की स्थिति ठीक है और कुछ घंटे के बाद स्वस्थ हो जाएंगे।
स्थानीय प्रशासनिक अमला पहुंचा
बच्चों के बीमार होने की खबर लगते ही तहसीलदार सुश्री रैना तामिया, नारायणगंज जनपद सीईओ गौरी शंकर डेहरिया, परियोजना अधिकारी संजय मोहरे, शिक्षा विभाग के कर्मचारी, मंडल अध्यक्ष किशनलाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। इसके साथ ही प्राथमिक शाला भानपुर के शिक्षक राकेश बड़वाल, विनोद मरावी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला कुलस्ते भी मौजूद थी बच्चों की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है।
बच्चों के हाल जानने पहुंच सीएमएचओ
नारायणगंज के ग्राम पंचायत सिकोसी के पोषक ग्राम भानपुर की प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी के करीब 20 बच्चों ने गलती से रतनजोत के बीज खा लिए। चक्कर आने और उल्टी होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में भर्ती किया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार मंडला सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते, तहसीलदार नारायणगंज रैना तामिया और सीईओ जनपद पंचायत नारायणगंज सीएमएचओ केसी सरोते सहित प्रशासनिक अमले की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में भर्ती बच्चों की स्थिति का जायज़ा लेने पहुंची। इस दौरान उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से चर्चा की। मौके पर मौजूद चिकित्सकों को लगातार बच्चों के स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। चिकित्सकों ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है। अस्पताल प्रशासन बेहतर चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।
इनका कहना है
अस्पताल में उपचार के लिए आए सभी बच्चें अभी स्वस्थ्य है, चिकित्सक ने छह घंटे के लिए अपने अवर्जवेशन में रखा है। स्थानीय प्रशासन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में मौजूद है। बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।
संजीव मोहरे
परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग