जुऑ फड़ पर दबिश, 37 आरोपियों से डेढ़ लाख जप्त

  • जुऑ फड़ पर दबिश, 37 आरोपियों से डेढ़ लाख जप्त
  • थाना मोहगांव पुलिस की जुऑ फड़ पर कार्रवाई
  • 13 जुऑ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध

मंडला महावीर न्यूज 29. थाना मोहगांव पुलिस को विगत दिवस कस्बा भ्रमण एवं मेला ड्यूटी के दौरान सूचना मिली कि ग्राम बिलगांव थाना में कुछ लोग घर के आंगन में ताश पत्ती पर हारजीत का दांव लगाकर जुआ का खेल हो रहा है। इसी सूचना मोहगांव पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निवास के मार्गदर्शन में टीम बनाकर घटना स्थल पर कार्यवाही करते हुए दबीश दी गई।

दबीश में मौके पर ताश के पत्ते में रुपये पैसों का दांव लगाकर हारजीत का खेल चल रहा था। जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके कब्जे से नगद 15 हजार 300 रूपए एवं 23 नग मोबाईल कीमती 1 लाख 35 हजार रुपये जुमला राशि 1 लाख 50 हजार 300 रूपए व 52 तांस के पत्ते, एक बल्ब, एक बैठक चटाई आरोपियों के कब्जे से समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। मामले में सभी 37 आरोपियों का नाम पता पुछकर उनके विरूद्ध थाना मोहगांव में 13 जुऑ का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यह कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक क्रांतिकुमार ब्रम्हे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नंदश्याम धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक तिलकराम दुरुलाकर, सोनसिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक कंधीसिंह परस्ते, नंदलाल उईके, आरक्षक आशीष तेकाम, ओमप्रकाश बिसेन, चालक आरक्षक रेवा मरावी की विशेष भूमिका रही।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles

You May Like This