हादसा, आरोपी, अभियान, परेड निरीक्षण, कुष्ठ रोग, प्रशिक्षण, शीत लहर सलाह समेत जिले की प्रमुख खबरें

दर्दनाक हादसा, आरोपी, अभियान, परेड निरीक्षण, कुष्ठ रोग, प्रशिक्षण, सलाह समेत जिले की प्रमुख खबरें


  • तेज रफ्तार वाहन ने ली चाचा की जान, भतीजा गंभीर घायल
  • नैनपुर जामगांव रेलवे फाटक के पास हुआ हादसा
  • पुलिस कर रही हादसे की जांच
  • वाहन की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खागांल रही

S
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामगांव के रेलवे फाटक के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। डिंडौरी निवासी चाचा भतीजे डिंडौरी से मंडला होते हुए सकरी गांव जा रहे थे। इसी दौरान चाचा भतीजे की बाईक को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चाचा की मौत हो गई और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी अनुसार नैनपुर विकासखंड के जामगांव रेलवे फाटक के पास शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे जामगांव रेलवे फाटक के पास बाइक सवार बलराम पिता लल्ला राव डिंडौरी, शिव प्रसाद राव पिता सुकरवा राव डिंडौरी को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, और मौके से फरार हो गया। हादसे का शिकार दोनो चाचा, भजीते थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि दोनों बाइक सवार उछलकर दूसरी गाड़ी के नीचे जा गिरे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल नैनपुर पहुचाया। अस्पताल पहुंचने से पहले चाचा मृतक बलराम की मौत हो गई, जबकि भतीजा शिव प्रसाद की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही नैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी। घायल शिवप्रसाद ने बताया कि वो डिंडोरी के बाहरटोला से सकरी अपनी लड़की के यहां जा रहे थे। बलराम गाड़ी चला रहा था। जमगांव के पास यह घटना घटित हो गई। जहां बलराम की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने फरार वाहन की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खागांल रही है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते तेज रफ्तार वाहनों और सुरक्षा उपायों की कमी पर सवाल उठाए है। लोगों ने प्रशासन से रेलवे फाटक के पास यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी है। इस हादसे की नैनपुर पुलिस जांच कर रही है।



जुऑ फड़ पर दबिश, 37 आरोपियों से डेढ़ लाख जप्त

  • थाना मोहगांव पुलिस की जुऑ फड़ पर कार्रवाई
  • 13 जुऑ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध

मंडला महावीर न्यूज 29. थाना मोहगांव पुलिस को विगत दिवस कस्बा भ्रमण एवं मेला ड्यूटी के दौरान सूचना मिली कि ग्राम बिलगांव थाना में कुछ लोग घर के आंगन में ताश पत्ती पर हारजीत का दांव लगाकर जुआ का खेल हो रहा है। इसी सूचना मोहगांव पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निवास के मार्गदर्शन में टीम बनाकर घटना स्थल पर कार्यवाही करते हुए दबीश दी गई।

दबीश में मौके पर ताश के पत्ते में रुपये पैसों का दांव लगाकर हारजीत का खेल चल रहा था। जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके कब्जे से नगद 15 हजार 300 रूपए एवं 23 नग मोबाईल कीमती 1 लाख 35 हजार रुपये जुमला राशि 1 लाख 50 हजार 300 रूपए व 52 तांस के पत्ते, एक बल्ब, एक बैठक चटाई आरोपियों के कब्जे से समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। मामले में सभी 37 आरोपियों का नाम पता पुछकर उनके विरूद्ध थाना मोहगांव में 13 जुऑ का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यह कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक क्रांतिकुमार ब्रम्हे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नंदश्याम धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक तिलकराम दुरुलाकर, सोनसिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक कंधीसिंह परस्ते, नंदलाल उईके, आरक्षक आशीष तेकाम, ओमप्रकाश बिसेन, चालक आरक्षक रेवा मरावी की विशेष भूमिका रही।


परेड जवानों में एकता व अनुशासन की भावना करता है सुदृढ़

  • पुलिस अधीक्षक ने किया जनरल परेड का निरीक्षण
  • उत्कृष्ट टर्न आउट वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को किया पुरस्कृत

मंडला महावीर न्यूज 29. पुलिस लाइन परेड ग्राउंड मंडला में जनरल परेड का आयोजन किया गया। रक्षित निरीक्षक निरीक्षक सुनील नागवंशी व सूबेदार विवेक करोसिया द्वारा परेड का संचालन किया गया। पुलिस लाईन मंडला में आयोजित जनरल परेड का पुलिस अधीक्षक मंडला ने निरीक्षण किया और उत्कृष्ट टर्न आउट वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया।

उन्होंने परेड के महत्व को बताते हुए कहा कि यह जवानों में एकता और अनुशासन की भावना को सुदृढ़ करने के साथ फिटनेस को बेहतर बनाता है। परेड के माध्यम से पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद का भी अवसर मिलता है। परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियो कि समस्याओ को गंभीरतापूर्वक सुना एवं त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही बाबत संबधित को निर्देशित किया गया।

जनरल परेड निरीक्षण के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारियों को बेहतर अनुशासन में रहने एवं स्वास्थ्य के प्रति सृजग व सचेत रहने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही पुलिस लाइन वाहन शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस वाहनों के बेहतर रख-रखाव के लिए निर्देश दिए। पुलिस लाइन में निर्माणाधीन टेनिस कोट का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओ का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिये।



घर-घर खोज रहे कुष्ठ रोग के रोगी

  • नारायणगंज में दीवार लेखन कर लोगों को कर रहे जागरूक
  • आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, मेल वॉलेंटियर कर रहे सर्वे

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज के ग्रामों में घर-घर जाकर कुष्ठ रोग की पहचान करने लोगों से संपर्क किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने दीवार लेखन रहे है। बताया गया कि विकासखंड नारायणगंज में कुष्ठ रोग खोजी अभियान जोरों से चल रहा है। जिसमें आशा कार्यकर्ता और मेल वॉलेंटियर द्वारा घर घर जाकर सभी व्यक्तियो को कुष्ठ रोग के बारे मे जानकारी दी जा ही है।

लोगों से संपर्क के दौरान सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। शंका स्पद् रोगियों को सर्वे टीम द्वारा सीएचसी नारायणगंज में रिफर किया जा रहा है। जिन्हे सीएचसी के चिकित्सक और कुष्ठ कार्यकर्ता द्वारा रोग की पुष्टि करने के बाद दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। बताया गया कि नारायणगंज में अभी तक सर्वे टीम के द्वारा करीब 60 हजार से अधिक लोगो की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 250 के करीब संभावित मरीज मिले। जिसमें से अभी तक एक कुष्ठ रोगी की पुष्टि की जा चुकी है। सर्वे में आशा सह्योगिनी, सीएचओ, एएनएम और एमपीडब्ल्यू द्वारा सुपरविजन का कार्य किया जा रहा है।

सीएचसी कुष्ठ प्रभारी सुदर्शन सिंह ठाकुर ने बताया कि कुष्ट एक माइक्रो बैक्टीरिया जनित बीमारी है, जो की लाईलाज नही है। अगर इस रोग की पहचान समय से हो जाए तो इस बीमारी को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। श्री ठाकुर ने बताया कि इस रोग की पहचान शरीर के रंग से हल्का पीला, लाल या बदरंग दाग या धब्बा जिसमें खुजली और दर्द न हो, सुन्न पन हो वो कुष्ठ हो सकता है। कुष्ठ रोग दो तरह का होता है। एमबी और पीबी। एमबी में एक साल तक और पीबी में छह माह का इलाज चलता है। इस र्वे का मुख्य उद्देश्य है जन जन तक कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी पंहुचाना ओर कुष्ठ के बारे में फैली भ्रांतियां को दूर करना है।



रूढ़ी प्रथा, संस्कृति और परंपराओं की सुरक्षा के लिए पेसा एक्ट महत्वपूर्ण

  • नारायणगंज में पेसा मोबिइलाइजरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड नारायणगंज में पेसा क्षेत्र में वन अधिकार अधिनियम और इसके प्रचार प्रसार के लिए पेसा मोबीलाईजरों का दो दिवसीय जनपद पंचायत नारायणगंज के सभा कक्ष में सीईओ गौरी शंकर डेहरिया के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वालित कर सरस्वती गीत गाकर किया गया।

आयोजित प्रशिक्षण में पंचायत इंस्पेक्टर रम्मू सिंह मरावी ने प्रशिक्षण का उद्देश्य बताया। दो दिवसीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर रामनाथ मरकाम, सीलचंद्र मार्को, रामकारण कुडापे, इंद्रा उइके, राघवी धुर्वे, दुर्गेश उइके द्वारा दिया गया। आयोजित पेसा प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षणार्थियों को पेसा एक्ट के उद्देश्य की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि जल जंगल, जमीन और सदियों से चली आ रही रूढ़ी प्रथा, संस्कृति और परंपराओं की सुरक्षा करना है। इस अधिनियम के तहत ग्रामीण समुदाय को अपने प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन और संरक्षण में अधिक अधिकार दिए गए। इसके साथ ही वन अधिकार अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार की दी जानकारी 

व्यक्तिगत वन अधिकार कानून 2006 के अनुसार ऐसे ग्राम जो वन ग्राम हैं ग्राम में निवास करते हैं तो वह अपने निवास स्थान एवं उपयोग किए जाने वाले भूमि का अधिकार पत्र वन अधिकार कानून के तहत व्यक्तिगत अधिकार पत्र प्राप्त कर सकते हैं। सामुदायिक वन अधिकार में ऐसे ग्राम के निवासी शामिल होते है, जिन्हें वन अधिकार के लिए सामुदायिक संसाधनों का अधिकार प्राप्त करने के लिए एक सामुदायिक अधिकार पत्र की मांग करते हैं। जिसमें उन्हें अपने मवेशियों के लिए चारागाह, गोठान इत्यादि संसाधनों की उपलब्धता की जाती है।

पेसा अधिनियम के प्रमुख उद्देश्य 

मध्यप्रदेश पंचायत राज व्यवस्था अंतर्गत पेसा संबंधित प्रावधान मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 में अनुसूचित क्षेत्र के लिए विशेष प्रबंध के प्रावधान, अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा को मजबूत बनाना, विवाद समाधान के पारंपरिक तरीके, शांति एवं सुरक्षा, मादक पदार्थों का निषेध और उनकी बिक्री पर रोक लगाना, अनुसूचित क्षेत्र में भूमि हस्तांतरण को प्रतिबंधित करना है।

पेसा एक्ट में कार्य करने के लिए सामुदाय की भागीदारी

मोबिलाईजरों को प्रशिक्षण में बताया कि पेसा एक्ट के तहत मिलने वाले लाभों में भूमि प्रबंधन, बाजारों व मेलो पर नियंत्रण नियम 2022, जैव विविधता अधिनियम 2002, जल संरक्षण, जल संसाधन एवं लघु सांभर की योजना और प्रबंधन, किशोर न्यायालय बालों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 में प्रमुख प्रावधान, महिला एवं बच्चों के विशेष संदर्भ में तीन नवीन आपराधिक कानून, बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 2005 में प्रमुख प्रावधान, श्रम शक्ति योजना, सामाजिक क्षेत्र की संस्थाओं और कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण समेत विभिन्न हितग्राही मूलक योजना में हितग्राहियों, बाजारों व मेलो पर नियंत्रण, अनुसूचित जनजाति और न्याय परंपरागत वन निवासी वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 एफआरए का लाभ मिलता है। पैसा क्षेत्र में वन अधिकार अधिनियम 1996 और पैसा अधिनियम 1996 के प्रचार प्रसार के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण पैसा मोबिलाइजरों को दिया गया। जिसका उद्देश्य ग्राम सभा स्तर पर समुदाय के साथ मिलकर किस प्रकार से पेसा एक्ट पर कार्य करना हैं सभी उद्देश्यों को बताते हुए प्रशिक्षण का समापन किया गया।



शीतलहर में खानपान पर दें विशेष ध्यान-डायटिशियन रश्मि वर्मा

  • गरम भोजन का करें सेवन
  • फ्रिज में रखी ठंडी चीजों को खाने से बचें

मंडला महावीर न्यूज 29. शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला चिकित्सालय मंडला की डायटिशियन रश्मि वर्मा ने सर्दियों में खानपान को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में सही आहार से शरीर को गर्म रखने और बीमारियों से बचाव में मदद मिलती है। डायटिशियन वर्मा ने बच्चों, बुजुर्गों और जवानों के लिए अलग-अलग आहार टिप्स दिए हैं।

उन्होंने बतायाकि बच्चों को ऐसी चीजें खिलाएं, जो पोषक तत्वों से भरपूर हों और शरीर को ऊर्जा प्रदान करें। इसमें घी, गुड़, सूखे मेवे और दूध शामिल करें। बुजुर्गों के लिए हल्का लेकिन पौष्टिक आहार जरूरी है। डायटिशियन ने कहा कि बुजुर्गों को सूप, खिचड़ी, दलिया और गर्म पेय जैसे अदरक वाली चाय या काढ़ा देना फायदेमंद हो सकता है। सर्दियों में हड्डियों को मजबूत रखने के लिए कैल्शियम और विटामिन डी युक्त आहार भी शामिल करना चाहिए।

ठंडी चीजों को खाने से बचें 

युवाओं के लिए रश्मि वर्मा ने कहा कि इस मौसम में शरीर की ऊर्जा बनाए रखने के लिए प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर आहार लें। मूंगफली, तिल के लड्डू, हरी सब्जियां, और मौसमी फलों का सेवन करें। साथ ही, भरपूर मात्रा में पानी पीने की सलाह दी गई है ताकि शरीर हाइड्रेट रहे। उन्होंने यह भी कहा कि ठंड से बचने के लिए गरम भोजन का सेवन करें और फ्रिज में रखी ठंडी चीजों को खाने से बचें।

सही आहार से शीतलहर के प्रभाव से बच सकते है 

खाने में मोटे अनाजों को शामिल करें जैसे की ज्वार, मक्का, रागी, बाजार इनकी तासीर गर्म होती है जो कि हमारे बॉडी के टेंपरेचर को मेंटेन रखने का काम करते हैं। इसके साथ ही इसमें फाइबर बहुत अच्छा होता है जिससे की कब्ज की शिकायत नहीं होती है। इसका ग्लिसमिक इंडेक्स भी काम होता है। अदरक, लहसुन, हल्दी और दालचीनी जैसे मसाले आहार में शामिल करें, जो शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं और इम्यूनिटी बढ़ाते हैं। डायटिशियन रश्मि वर्मा ने सर्दियों में खानपान पर विशेष ध्यान देने और स्वस्थ रहने की अपील की है। उनका कहना है कि सही आहार और जीवनशैली से शीतलहर के प्रभाव को कम किया जा सकता है।


शीतलहर के प्रभाव से बचने के लिये बरतें सावधानियां

मंडला महावीर न्यूज 29.  शीत लहर का प्रभाव प्रत्येक वर्ष दिसंबर-जनवरी के महीनों में होता है और कभी-कभी विस्तारित शीत लहर की घटनाएं नवंबर से फरवरी तक होती है। वर्तमान में जिले में शीत लहर का प्रभाव जारी है। जिसके चलते सर्द हवाओं के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडऩे के साथ यदाकदा मृत्यु होना भी संभावित है। शीतलहर का नकारात्मक प्रभाव वृद्धजनों एवं 5 वर्ष के छोटे बच्चों पर अधिक होता है। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों, बेघर व्यक्तियों, दीर्धकालिक बीमारियों से पीडि़त रोगियों, खुले क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसायियों के लिए भी शीतलहर के दौरान विशेष सतर्कता बरतना आवश्यक है।

शीत ऋतु में रखे सावधानी 

शीत ऋतु में पर्याप्त मात्रा मेें गर्म कपड़े पहनें जैसे दस्ताने, टोपी, मफलर, एवं जूते आदि पहने। शीत लहर के समय जितना संभव हो सके घर के अंदर ही रहें और कोशिश करें कि अतिआवश्यक हो तो ही बाहर यात्रा करें। नियमित रूप से गर्म पेय पीते रहें। आवश्यकतानुसार रूम हीटर का उपयोग करें एवं रूम हीटर के प्रयोग के दौरान पर्याप्त हवा निकासी का प्रबंध रखें। शीत लहर के समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की संभावना अधिक बढ़ जाती है, जैसे- फ्लू , सर्दी, खांसी एवं जुकाम आदि के लक्षण हो जाने पर चिकित्सक से संपर्क करें। अल्प ताप अवस्था के लक्षण जैसे- सामान्य से कम शरीर का तापमान, न रूकने वाली कंपकपी, यादाश्त चले जाना, बेहोशी या मूर्छा की अवस्था का होना, जबान का लडख़डाना आदि प्रकट होने पर चिकित्सक से संपर्क कर उपचार प्राप्त करें ।



साफ सफाई अभियान के लिए निकाली जागरूकता रैली

  • हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान का समापन

मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत सभी पंचायत में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान 2024 का समापन किया गया। जनपद पंचायत नारायणगंज मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरी शंकर डेहरिया एवं संतोष मेश्राम द्वारा कराया गया। जिसमें ग्राम पंचायत में आयोजित गतिविधियां सामुदायिक बैठक, चौपाल रैली, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता गतिविधियां, सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं व्यक्तिगत शौचालय की साफ सफाई बताई गई।

पेंटिंग, स्वच्छता जागरूकता एवं सभी पंचायत में स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम सेंट्रों में स्वच्छता के तहत काम कराया गया। ग्राम पंचायत पदमी में सरपंच सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्रामवासी के सहयोग से चौपाल लगाई गई एवं स्वास्थ्य स्वच्छता संबंधी अभियान के तहत रैली निकाली गई। ग्राम पंचायत कुम्हा में नर्मदा तट किनारे, मंदिरों के आसपास साफ सफाई कराकर टाइल्स लगाया गया।

ग्राम पंचायत पटेहरा में चौपाल रैली निकाली गई। ग्राम पंचायत देवरी में शौचालय में पेंटिंग एवं स्लोगन जगह-जगह लिखवाया गया। ग्राम पंचायत जेवरा समुदाय स्वास्थ्य परिसर में पेंटिंग कराई गई। ग्राम पंचायत पड़रिया एवं ग्राम पंचायत खैरी में भी जगह-जगह स्लोगन एवं साफ-सफाई के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।


नवीन जिनालय में कलशारोहण समारोह

मंडला महावीर न्यूज 29.   व्रती नगरी पिंडरई में परम पूज्य आचार्य भगवन श्री विद्यासागर महाराज एवं आचार्य महाराज श्री समय सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री समता सागर जी महाराज ससंघ एवं नगर गौरव आर्यिका मां चिंतन मति माता जी एवं आर्यिका मां सिद्धांत मति माता जी के मंगल सानिध्य में ऐतिहासिक भव्य पंच कल्याणक महोत्सव के बाद नवीन जिनालय में कलशारोहण समारोह संपन्न हुआ।

गजरथ समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंघई ने बताया कि जिनालय के मुख्य शिखर पर कलश की स्थापना मंदिर के लिए भूमि दान देने वाली व्रती श्राविका श्रीमती अक्को मौसी जी एवं व्रती श्राविका चौधरी श्रीमती शांति बाई जी के परिवार के द्वारा की गई। द्वितीय कलश की स्थापना व्रती नगरी पिंडरई नगर गौरव ऐलक श्री आदर्श सागर जी महाराज के परिजन ब्र. राजेश भैया, सुरेश चंद्र, विवेक कुमार द्वारा की गई। तृतीय कलश की स्थापना श्रीमती प्रियंका रोहित तुमसर वालों के माध्यम से की गई। इस आयोजन के मध्य गजरथ समिति के द्वारा पिंडरई नगर के समस्त व्रतियों का सम्मान किया गया।


गीता का ज्ञान जीने की कला सिखाता है-प्रो. शरद नारायण

  • गर्ल्स कॉलेज में गीता जयंती महोत्सव

मंडला महावीर न्यूज 29.  शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय मंडला में गीता जयंती महोत्सव के प्रथम दिवस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे के मार्गदर्शन व डॉ अंजली पंड्या के संयोजन में एक परिसंवाद आयोजित किया गया। जिसमें डॉ अंजु सिंह ने अपनी बात कही। डीके रोहितास ने सविस्तार गीतासार प्रस्तुत किया। उन्होंने गीता की धार्मिक, आध्यात्मिकता व कर्मयोग विषयक विशिष्टताओं के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्राचार्य प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे ने कुरुक्षेत्र के मैदान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए ज्ञान श्रीमद्भागवत गीता की पवित्रता को चित्रित करते हुए इस 700 श्लोक वाले पवित्र शास्त्र की सार्वभौमिक महत्ता को व्यक्त करते हुए इसे पूजनीय ही नहीं बल्कि आचरणीय ग्रंथ बताया। इस दौरान डॉ एसपी धूमकेती, डॉ कोमल चंद्रौल की उपस्थिति प्रमुख रही।


प्रदेश में गरीब युवा, किसान एवं महिलाओं को समृद्ध एवं संपन्न बनाया जाएगा – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

  • मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा
  • मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने सर्रापिपरिया से इस अभियान का शुभारंभ किया

मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में गीता जयंती धूमधाम से मनाया गया है। प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जनकल्याण पर्व प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा प्रदेश के गरीब युवा, किसान एवं महिलाओं की समृद्धि के लिए नए अवसरों का मध्यप्रदेश का निर्माण किया जा रहा है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके गुरूवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्रापिपरिया में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम नैनपुर श्री हुनेन्द्र घोरमारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विनोद मेरावी सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के आगमन पर लोक कलाकारों के द्वारा लोकनृत्य व लोकगीत प्रस्तुत कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली गई। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वागत गीत भी गाए गए। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि गीता जयंती के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करना होगा। हमें सत्य और न्याय दिशा में आगे बढऩा होगा। प्रदेश सरकार गीता के संदेशों को जनजन तक पहुंचाने का काम कर रही है।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि सायंकाल चौपाल आयोजित करने से सभी ग्रामीणजनों से सीधा संवाद हो जाता है। उन्होंने कहा कि गांव के लोग दिन में अपने खेतों में कृषि कार्य करते हैं, उन्हें सायंकाल को ही घर में आने का अवसर मिलता है, इस कारण उनसे संवाद करने के लिए सायंकालीन चौपाल आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। हितग्राहियों का चयन कर इन योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। शासन की योजनाओं का लाभ लेने से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे, इसलिए जनकल्याण अभियान चलाकर गांव-गांव और घर-घर तक संपर्क किया जा रहा है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों का चयन कर शासन की योजनाओं का लाभ उनके घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को भी आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जा रहा है, जिससे ऐसे व्यक्ति भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकें। प्रदेश में कोई भी नागरिक अब स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित नही रहेगा। उन्होंने सभी नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए, जिससे 5 लाख रूपए तक का इलाज नि:शुल्क प्राप्त किया जा सके। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि ग्राम पंचायत सगौनिया में एक करोड़ 50 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है। स्व सहायता समूहों के लिए 85 ग्राम संगठन भवन बनाए जा रहे हैं। इन ग्राम संगठन भवन में स्व सहायता समूह की महिलाएं आपस में बैठकर विकास कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श करेंगी।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है। किसी भी परिवार को अब पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिले में बांध व नहरों का निर्माण कर सिचाई क्षमता को बढ़ाया गया है। प्रदेश में सिचाई के क्षेत्रफल में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे फसलों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है और किसान समृद्ध बन रहे हैं। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए उन्हें लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को एक हजार 250 रूपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इन योजनाओं की सम्मान निधि की राशि किसानों के बैंक खातों में दी जा रही है। जिससे जरूरत के समय किसानों को रूपए पैसों के लिए कहीं भटकना न पड़े। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि गांव-गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के भवनों का निर्माण किया गया है। इससे गरीब परिवार के लोगों का पक्के मकान में रहने का सपना साकार हुआ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा, जो हितग्राही छूट गए हैं उनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में जोड़ा जाएगा। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताने को कहा है। जिससे बच्चे बचपन से ही स्वच्छता को अपना कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना, ट्राईसिकल, भू अधिकार प्रमाण पत्र सहित शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मत्स्य विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर कार्यक्रम में पहुंचे नागरिकों को शासन की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।


कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा कर विद्यालय का निरीक्षण किया

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शुक्रवार को ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम हायरसेकेंडरी स्कूल के शैक्षणिक, निर्माण और विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद कुमार सिंह सहित स्कूल का स्टॉफ मौजूद था। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह के आगमन पर उन्हें पुष्पगुच्छ और चित्र देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रगान भी गाया गया। ज्ञानदीप इंग्लिश हायरसेकेंडरी स्कूल के सचिव श्री संजय तिवारी ने ज्ञानदीप शाला की ऑडिट रिपोर्ट, 8 क्लास रूम निर्माण का प्रस्ताव, शाला में स्थित पानी टंकी के बगल के 2 कमरे डिस्मेंटल कर पुन: स्थापित करने, शाला में कार्यरत शिक्षकों को संविदा शिक्षक के रूप में नियुक्त करने, शाला स्टॉफ के आवेदन पर 10 प्रतिशत डीए की वृद्धि, शाला में शौचालय निर्माण तथा शिक्षण शुल्क में 10 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव के संबंध में अवगत कराया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर विद्यालय का निरीक्षण भी किया।


किसान 31 दिसम्बर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं

मंडला महावीर न्यूज 29. उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी फसलों के लिए बीमा पंजीकरण की शुरूआत हो गई है। रबी 2024-25 में फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 है। इच्छुक कृषक उक्त तिथि के पूर्व अपने पटवारी हल्का का अधिसूचित फसलों का बीमा करवा सकते हैं। रबी मौसम में सभी अनाज, दलहन, तिलहन फसलों हेतु बीमित राशि का मात्रा अधिकतम 1.5 प्रतिशत प्रीमियम कृषकों द्वारा देय है। शेष प्रीमियम राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा वाहन किया जाता है। योजना के प्रावधान अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलें उगाने वाले बटाईदारों और काश्तदारों सहित सभी किसान अपनी फसलों का बीमा कवरेज प्राप्त करने हेतु पात्र हैं। योजना सभी कृषकों हेतु स्वैच्छिक की गई है। अल्पकालिक फसल ऋण प्राप्त करने वाले कृषकों की फसलों का बीमा संबंधित बैंक द्वारा किया जावेगा। अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले की समस्त सहकारी समितियों प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित कॉन सर्विस सेन्टर जिले के समस्त बैंक, फसल बीमा पोर्टल (ूूूण्चउइिलण्हवअण्पद) प्रतिनिधि बीमा एजेंट एवं उर्वरक नगद विक्रय केन्द्र के माध्यम से एवं स्वयं कृषक फसल बीमा पोर्टल पर जाकर पंजीयन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 तक करवा सकते हैं। अऋणी कृषकों हेतु आवश्यक दस्तावेज अऋणी कृषकों की पंजीयन करवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज भू-अधिकारी पुस्तिका की छायाप्रति, पहचान पत्र आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छायाप्रति। बुआई प्रमाण पत्र की प्रति (कृषि विस्तार अधिकारी, सरपंच/सचिव द्वारा सत्यापित), मोबाईल नंबर। केसीसी ऋणी कृषक गत वर्ष से अपनी फसल परिवर्तन की सूचना 29 दिसंबर तक बैंक को दे सकता है अधिक जानकारी के लिये किसान भाई कृषि रक्षक पोर्टल/हेल्पलाईन 14447 पर संपर्क कर सकते हैं। किसानों से अपील है कि फसल बीमा का लाभ लेने के लिये अधिसूचित क्षेत्र में बोई गई अधिसूचित फसलों का बीमा अवश्य करायें। अधिक जानकारी के लिये एग्रीकल्चर इंश्योरेंस प्रतिनिधि, क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या समीपस्थ बैंक शाखा से संपर्क करें।


सेवानिवृत शासकीय सेवकों का सम्मान एवं पीपीओ वितरण

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने माह दिसम्बर में अलग-अलग कार्यालयों से सेवानिवृत्त हुए शासकीय कर्मचारियों का सम्मान एवं पीपीओ वितरण किया। कलेक्टर ने पीपीओ वितरण के साथ सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश नेटी सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ वितरण किए गए हैं उनमें रानी दुर्गावती महाविद्यालय मण्डला से यदुनन्दन कछवाहा, बीईओ कार्यालय से अनंतराम पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मण्डला से विनोद कुमार चौरसिया, शकुन झारिया, रघुराज सिंह परिहार और लीला जंघेला, बीईओ कार्यालय मोहगांव से सतेन्द्र कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से परन सिंह मडावी और प्रभुदास मोंगरे, महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डला से रेखा चौरसिया, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी मण्डला से शक्ति सिंह गौठरिया, खाद्य अधिकारी कार्यालय मण्डला से शोभना श्रीवास, बीईओ कार्यालय मण्डला से अमीता पटेल, राजकुमार रजक, श्याम कुमार पाठक और जीवनलाल सिंगौर, बीईओ कार्यालय बिछिया से अशोक कुमार धुर्वे, बीईओ कार्यालय नाराणगंज से भीखमलाल सिंगौर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय कार्यालय मण्डला से सतीश कुमार रंगारे, सहायक रजिस्टार कार्यालय मण्डला से लोकेन्द्र कुमार डहेरिया शामिल हैं।


जनकल्याण अभियान: सम्पर्क दल द्वारा किया जा रहा घर-घर जाकर सर्वे

मंडला महावीर न्यूज 29. मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान” 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान” के तहत जिले के सभी विकासखंडों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए सम्पर्क दल गठित करते हुए प्रत्येक ग्राम एवं वार्डों में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जन कल्याणकारी योजनाओं से शेष पात्र हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया जायेगा।


अत्यधिक शीतलहर की संभावना के मद्देनजर शाला के समय में परिवर्तन

  • कलेक्टर ने जारी किए आदेश

मंडला महावीर न्यूज 29.अत्यधिक शीतलहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा शाला के समय में परिवर्तन किया गया है ताकि छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर इसका विपरीत प्रभाव न पड़े। जारी आदेश के तहत जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय प्रात: 9 बजे से 3 बजे तक संचालित होंगे। परीक्षाओं का संचालन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।


रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला (युवा संगम)

मंडला महावीर न्यूज 29. नगरपालिका टाऊन हॉल मण्डला में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार कार्यालय एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, मण्डला द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला (युवा संगम) का आयोजन 17 दिसंबर 2024 को प्रात: 11 बजे से किया जा रहा है। मेले में प्रतिष्ठित कम्पनियां एवं विभाग सम्मिलित होंगे। आईटीआई एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार, अप्रेंटिसशिप एवं सीखो कमाओ योजनातंर्गत रोजगार के अवसर प्रदाय किये जायेंगे। इस मेले में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, स्नातक पास सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को कम्पनियों के अनुसार मानदेय दिया जायेगा। युवा संगम मेले में शामिल होने के लिए उक्त दिनांक को अपने मूल दस्तावेज एवं शैक्षणिक बायोडाटा/रिज्यूम के साथ उपस्थित होवें। अधिक जानकारी के लिए शासकीय आईटीआई मंडला में संपर्क करें।


खाद्य पदार्थ, सामग्री के लिए जांच नामूने

  • चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से मिलावट संबंधी जागरूकता की गतिविधियां संचालित की गई

मंडला महावीर न्यूज 29.  खाद्य सुरक्षा प्रशासन के द्वारा खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं आम उपभोक्ताओं को स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न नाश्ते की होटलों एवं भोजनालय का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। जिसमें से बस स्टैंड स्थित वीनस होटल, जय अंबे भोजनालय, उदय चौक स्थित यादव होटल से बेसन, तेल, मैदा, हरा मटर, साबूदाना के नमूने जांच हेतु लिए गए। साफ सफाई, खाद्य पदार्थों को ढक्कर रखने, पेयजल की समुचित व्यवस्था, उचित तरीके से कचरा निपटान करने हेतु निर्देशित किया गया।

चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से इन प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थ के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली खाद्य सामग्री जैसे तेल, मसाले, बेसन, मैदा, दालें आदि की ऑन स्पॉट जांच की गई। साथ ही सतबहनी मेला में लगने वाले विभिन्न खाद्य पदार्थों की दुकानों का निरीक्षण कर दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया गया एवं आम जनमानस में चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से मिलावट संबंधी जागरूकता की गतिविधियां संचालित की गई।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles

You May Like This