नॉर्मल डिलीवरी के सात दिन बाद महिला की मौत
- परिजनो का आरोप महिला के पेट में ही छोड़ दिया कॉटन
मंडला महावीर न्यूज 29. बिछिया थाना के अंतर्गत अंतर्गत सरकारी अस्पताल पर 4 दिसंबर को नॉर्मल डिलीवरी के ठीक 7 दिन बाद महिला की जबलपुर मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही गुस्साए परिजनों ने 12 दिसंबर को अस्पताल पहुंच कर हंगामा किया। नेशनल हाईवे जाम कर दिया। जानकारी लगते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और तहसीलदार पहुंचकर परिजनों को समझाइस दी। लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थी। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाने की बात कहते रहे। काफी देर समझाईश के बाद ग्रामीण और परिजन हाईवे से हटे जिससे लगभग 20 मिनट तक नेशनल हाइवे में जाम लगा रहा।
जानकारी के अनुसार मोनिष मोग्रे पिता नारायण दास मोग्रे 23 वर्ष निवासी जामुन टोला करंजिया बिछिया ने 4 दिसंबर को उसकी पत्नी रीनू मोग्रे को गर्भावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया था। जहां उसी रात 10.30 बजे नार्मल प्रसव दौरान बेटे का जन्म हुआ। बच्चे की हालत नाजुक होने के वजह से जच्चा बच्चा दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि महिला के प्रसव दौरान स्टाफ नर्स के द्वारा गलत चीरा- लगाया और वहां कॉटन डाल दिया। इसके चलते शरीर पर इंफेक्शन हो गया और महिला की मौत हो गई।
ऑपरेशन कर महिला के पेट से निकाला कॉटन
महिला की स्थिति बिगडऩे पर चला पता सात दिसंबर को जिला अस्पताल पर भर्ती महिला रीनू की तबीयत अचानक बिगड़ी जिसे चक्कर और बीपीलो आने के बाद यहां डॉक्टर ने उसे बॉटल लगाया। लेकिन स्थिति में बदलाव नहीं आया। 9 दिसंबर को राउंड पर देखने आई महिला चिकित्सक ने जांच करने पर परिजनों को बताया कि महिला के पेट पर कॉटन है। जिसे ऑपरेशन बाद निकाला गया और परिजनों नें भी देखा।
ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की
गंभीर स्थिति पर महिला को 10 दिसंबर को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद वहां डॉक्टरों ने महिला को भर्ती कर इलाज शुरू किया। लेकिन पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल जाने के चलते। महिला की 11 दिसंबर की शाम 6.30 मौत हो गई। यहां परिजनों के द्वारा बिछिया अस्पताल के दोषी डॉक्टरों के वजह से महिला की मौत हो जाने के बाद उन पर कठोर कार्रवाई की जाने को लेकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और न्याय की मांग की है।
रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️
हाईवे मार्ग में फैले लोहे के खंबो को क्रेन से हटाया, यातायात हुआ सुचारू
- नारायणगंज मंडला नेशनल हाइवे 30 मार्ग में देर रात्रि तक लगा रहा जाम
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज मंडला मार्ग में चिरईडोंगरी के आगे मंगलगंज के पास कोंड्रा घाट में 11 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे एक लोहे लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण हाईवे मार्ग में देर रात्रि तक जाम लगा रहा। जंगल के रास्ते बस चालकों ने यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचा। 11 – 12 दिसंबर की रात्रि करीब 1 बजे क्रेन के माध्यम से आवाजाही के लिए मार्ग में फैले लोहे के खंबों को मार्ग किनारे किया गया। जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका। देर रात्रि तक वाहन चालकों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह होने के बाद क्रेन के माध्यम से लोहे के खंबों को अलग करने का कार्य शुरू किया गया। जिसके बाद दोपहर करीब 2 बजे के बाद हाईवे मार्ग आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका।
जानकारी अनुसार बुधवार की शाम करीब पांच बजे एक लोहे के खंबो को लेकर जा रहा जबलपुर की ओर से मंडला की तरफ जा रहा था। ट्रक में लोहें के भारी खंबे लोड थे। कोंड्रा घाट के मोड़ में ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। जिसके कारण ट्रक में लोड लोहे के खंबे हाईवे मार्ग में फैल गए। हाईवे मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों के अनुसार वाहन चालकों ने अपने गंतव्य तक जाने के लिए चिरईडोंगरी से गडार होते हुए जंगल के रास्ते कोंड्रा घाट के आगे से हाईवे मार्ग से निकलकर अपने गतंव्य तक पहुंचे।
जंगल में भी लग गया था जाम
यात्रियों ने बताया कि छोटे बड़े वाहन जंगल मार्ग से होकर निकलना शुरू हुए। दोनों तरफ फंसे वाहन जंगल मार्ग का सहारा लिये। जिसके कारण जंगल में भी यातायात बढ़ गया। मार्ग सकरा होने के कारण वाहन चालकों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। जंगल का मार्ग खराब होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करते हुए हाईवे मार्ग में बमुश्किल पहुंचे। इस दौरान जंगल के अंदर भी क्रासिंग करने में वाहनों को परेशानी उठानी पड़ी और जंगल में भी जाम लग गया। बमुश्किल से वाहन चालकों ने सूझबूझ से समस्या का हल निकलाते हुए वाहनों को हाईवे मार्ग में पहुंचा।
अल सुबह से शुरू हुआ लोहे के खंबो को अलग करने कार्य
बताया गया कि रात्रि में दोनों तरफ हाईवे मार्ग में लंबा जाम लग गया। जंगल के रास्ते से छोटे और यात्री वाहन ही निकल सके। वही भारी वाहनों की लंबी कतार हाईवे में देर रात्रि तक लगी रही। रात्रि करीब 1 बजे के बाद ही मार्ग से कुछ खंबो को अलग कराया गया। जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। सुबह होते ही मार्ग किनारे फैले लोहे के खंबो को क्रेन की मदद से दूसरे वाहन में शिफ्ट कराया गया। दोपहर करीब 2 बजे तक लोहे के खंबो को मार्ग से अलग किया गया। जिसके बाद मार्ग से आवागमन सुचारू हो सका।
अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में लगी आग
- ग्राम बस्तरा में आगजनी की घटना, जेवर, नगदी समेत गृहस्थी जलकर हुई खाक
मंडला महावीर न्यूज 29. निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बस्तरा में विगत रात्रि कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आगजनी की जानकारी निवास 100 डायल और निवास दमकल वाहन को दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल वाहन और 100 डॉयल मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी। आग इतनी भयाभय लगी थी कि घर में रखी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो चुका था।
जानकारी अनुसार मकान मालिक गेंद लाल मार्को पिता फगुनी सिंह 52 वर्ष बीजाडांडी राजस्व के पौड़ी नगरार के पटवारी है। ये अपने परिवार के साथ निवास में रहते हैं। उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि आपके ग्राम बस्तरा स्थित कच्चे मकान में आग लग गई है। मकान मालिक ने जब आकर देखा तो घर में लगी आग विकराल रूप ले चुकी। उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशाशन को दी। मकान मालिक ने बताया कि आगजनी के कारण घर में रखे कीमती जेवर, नगदी सहित घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई है। घटना की जांच निवास पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर- रोहित प्रशांत चौकसे
ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
- खेत जाते समय अनियंत्रित हो गया था ट्रेक्टर
- रमपुरी के पोषक ग्राम तुमडीटोला की घटना
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी के पोषक ग्राम तुमडीटोला में टैक्टर पलट जाने से ट्रेक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी बम्हनी थाना पुलिस को दी गई। मृतक को बाहर निकलकर पीएम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार बम्हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी के तुमहीटोला में छन्नू पिता कली राम गौड़ ट्रेक्टर से शाम के करीब चार बजे खेत जा रहा था। खेत जाते समय टैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। ट्रेक्टर पलटने के कारण चालक ट्रेक्टर में दब गया। जिससे चालक की घटना स्थल में ही मौत हो गई। बताया गया कि मृतक ने इसी वर्ष ट्रैक्टर खरीदा था। बम्हनी बंजर थाना पुलिस ने मामला कायम कर शव का पोस्ट मार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
अभाविप ने जीएमसी गर्ल्स कॉलेज की अव्यस्था दूर करने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
मंडला महावीर न्यूज 29. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आजाद वार्ड के जीएमसी गर्ल्स कॉलेज में विभिन्न प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। गुरुवार तीन बजे सौंपे ज्ञापन में अभाविप ने बताया कि महाविद्यालय में पेयजल की समस्या, शौचालय की नियमित साफ-सफाई ना होना, छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन ना होना, गल्र्स कॉमन रूम में अनियमितताएं दूर करने सहित अन्य मांगे रखी गई है। जिससे कि छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है,
इन सभी विषयों को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं व महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राचार्य को आवेदन सौंपकर सभी मांगों को पूरा करने के लिए अपील की है। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राएं एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्राचार्य ने 15 दिन में मागे पूरी करने की कही बात महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्राओं की सभी मांगों को सही बताते हुए 15 दिनों में मागे पूरी करने की बात कही है।
नैनपुर कोर्ट में पेशी के दौरान भागे आरोपी को मंडला पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- विभिन्न धाराओं के तहत पाक्सो एक्ट का था आरोपी
मंडला महावीर न्यूज 29. थाना नैनपुर में वर्ष 2023 में विभिन्न धाराओं के तहत पाक्सो एक्ट में एक आरोपी के विरुद्ध चालान न्यायालय में पेश किया गया था। प्रकरण की सुनवाई के दौरान 15 दिसंबर को आरोपी नंदकिशोर उर्फ नंदु पिता नगारची सैयाम जाति परधान 22 साल निवासी ग्राम बीजेगांव फरार हो गया। बताया गया कि फरार आरोपी नंदकिशोर और एक अन्य आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर के निर्देशन में टीम गठित की गई।
बताया गया कि फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए मुखबिर व प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर चौकी प्रभारी टाटरी के नेतृत्व में टीम द्वारा पुणे रवाना होकर आरोपी नंदकिशोर उर्फ नंदु सैयाम पिता नगारची सैयाम को पुणे महाराष्ट्र से पकड़ कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल में भेज दिया गया।
आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी नैनपुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी टाटरी उपनिरीक्षक पुनीत बाजपेयी, सहायक उपनिरीक्षक लखन लाल कटरे, आरक्षक सचिन, प्रभात, चौकी प्रभारी पिण्डरई उपनिरीक्षक राजकुमार हिरकने, सहायक उपनिरीक्षक कुंदन तेकाम, आरक्षक चालक महेन्द्र, महिला आरक्षक संगीता, थाना नैनपुर से उपनिरीक्षक निधि नेमा, सहायक उपनिरीक्षक राजेश सेवईवार, प्रधान आरक्षक प्रशांत चौधरी, शेख समद, आरक्षक मुकेश, सुरेश जैतवार, भावप्रकाश, अक्षय भलावी, चालक आरक्षक रंजीत उडाली, महिला आरक्षक गीता महिमा व सायबर सेल मंडला की अहम भूमिका रहीं।
पंचचौकी महा आरती ट्रस्ट में पूर्णकालिक आजीवन सदस्य बने रामगोपाल
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा के समक्ष यज्ञाचार्य पंडित श्री रामगोपाल शास्त्री उर्फ नीलू महाराज सपत्नि साध्वी कल्पना ने पंचचौकी महाआरती ट्रस्ट में न्यनूतम नियत राशि का चेक देकर पूर्णकालिक आजीवन सदस्यता हासिल की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, पुलिस अधीक्षक रजत सकेचला, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अरविंद सिंह, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत कपिल तिवारी सहित संबंधित उपिस्थत थे।
सीएचसी नारायणगंज में 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर के लिए बैठक आयोजित
- निक्षय शिविर अभियान के क्रियान्वयन के लिए रूपरेख तैयार
- आयोजित कार्यक्रम की समय सारणी तय
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर आयोजन के लिए सीएससी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल की उपस्थित में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाईजर, आशा सहयोगनी उपस्थित रही। नि:क्षय शिविर के लिए आयोजित बैठक में सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर के आयोजन से संबंधित जानकारी विस्तार से दी। निक्षय शिविर कार्यक्रम के लिए समय सारणी भी तय की गई है। जिसके आधार पर प्रतिदिन ग्राम स्तर पर गतिविधियां ओर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। विगत दिवस 7 दिसंबर से शुरू हुए 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का समापन के साथ पूरे कार्यक्रम की समीक्षा 08 मार्च 2025 को की जाएगी।
बैठक में उपस्थित एसटीएस देवेन्द्र साहू ने बताया कि आयुष्मान आरोग्यम मंदिर के अंतर्गत आने वाले सभी उच्च जोखिम वाले मरीज जो पूर्व में टीबी रोग से ग्रसित हुए हो, परिवार में कोई टीबी का मरीज हो, डायबिटीज मरीज, एचआईवी पीडि़त, कुपोषित मरीज और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जानी है। जिसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस फाइडिंग के तहत ग्रामों में मैदानी स्तर पर सर्वे कार्य आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।
बैठक में आगे बताया कि आयोजित 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर में आयुष्मान आरोम्यम मंदिर स्वास्थ्य संस्था के माध्यम से नि:क्षय शिविर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस 100 दिवसीय नि:क्षय शिविर में आप सभी आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी और सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाईजर समेत अन्य मैदानी स्वास्थ्य अमले की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जिसमें सभी मिलकर इस बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को खोज कर लगने वाले शिविर स्थल तक लाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। जहां संभावित और पीडि़त व्यक्तियों की जांच कर उसका उपचार शुरू किया जाएगा। जिससे वह पीडि़त व्यक्ति जल्द से जल्द इस बीमारी से मुक्त हो सके।
निक्षय शिविर अभिया के लिए समय सारणी तय
विगत 7 दिसंबर को 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान की शुरूआत की गई है। इसके बाद 8 से 22 दिसंबर तक अभियान के अंतर्गत कमजोर आबादी को संगठित किया जाएगा, इसके साथ ही स्थानीय हितग्राहियों को जागरूक करने के साथ हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में निक्षय शिविर आयोजित किया जाएगा7 जिसमें जनप्रतिनिधि की भागीदारी रहेगी। 23 से 31 दिसंबर के बीच क्रिसमस एवं नए वर्ष के आयोजन में टीबी का प्रचार प्रसार किया जाएगा। 01 से 12 जनवरी तक निक्षय शिविर में निर्वाचित प्रतिनिधियों की भागीदारी रहेगी। 13 से 15 जनवरी को लोहड़ी, मकर संक्राति एवं पोंगल उत्सवों में सामुदायिक प्रभावक एवं धार्मिक नेता अपने भागीदारी करके अभियान में सहभागिता करेंगे। 16 से 24 जनवरी तक स्कूल, कॉलेजों में टीबी संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 25 से 26 को गणतंत्र दिवस समारोह में टीबी के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। टीबी की शपथ दिलाई जाएगी। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर टीबी शपथ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 27 से 2 फरवरी तक सरकारी विभागों में निक्षय सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जहां ज्यादा से ज्यादा टीबी की स्क्रीनिंग, जांच व उपचार किया जाएगा। 3 से 15 फरवरी तक श्रमिकों के कार्यस्थलों में निक्षय शिविर का आयोजन कर शत प्रतिशत टीबी स्क्रीनिंग जांच एवं उपचार किया जाएगा। 16 से 28 फरवरी तक मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 01 मार्च से 7 मार्च के बीच रमजान त्यौहार के दौरान विभिन्न टीबी संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 8 मार्च को 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का समापन के साथ इस कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी।
जिला न्यायधीश को अधिवक्ता संघ एवं न्यायालीन कर्मचारियों ने दी विदाई
मंडला महावीर न्यूज 29. निवास में विगत तीन वर्षों से पदस्थ जिला न्यायधीश मनोज कुमार लडिय़ां की पदोन्नति प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर अनूपपुर होने पर अधिवक्ता संघ एवं न्यायालीन कर्मचारी संघ निवास द्वारा निवास न्यायालय परिसर में विदाई समारोह अयोजित किया गया। विदाई समारोह में जिला न्यायाधीश मनोज कुमार लडिय़ां एवं उनका समस्त परिवार एवं निवास में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश पदमिनी सिंह एवं ऋचा बठेजा उपस्थित रही।
विदाई समारोह में अधिवक्ताओं न्यायधीशों और न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा स्थानांतरित जिला न्यायधीश के साथ बिताए गए कार्यकाल का अनुभवों को साझा किया। आयोजित किए गए सहभोग पर सभी की सहभागिता रही। इसी अवसर पर सभी के कार्यव्यहाहार की जिला न्यायधीश ने प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। अधिवक्ता संघ एवं न्यायिक कर्मचारी संघ ने पदोन्नत होकर जा रहे जिला न्यायाधीश की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सहायक आयुक्त ने बच्चों को माता पिता की तरह समझाया
- सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ने किया घुघरी का भ्रमण
मंडला महावीर न्यूज 29. सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला का घुघरी विकासखंड में अल्प प्रवास हुआ। इस दौरान श्री शुक्ला ने घुघरी की शालों का निरीक्षण एवं विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। स्कूलों में शिक्षको को छात्रों में गुणवत्ता लाने के लिए निर्देश दिए।
सहायक आयुक्त ने शिक्षकों को बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए माता पिता की तरह समझाए। उन्होंने कहां कि पढ़ाई में विशेष ध्यान दे, शाला समय में लगाया जाए, मध्यान भोजन मीनू के हिसाब से बनाकर गुणवत्तायुक्त भोजन बच्चों को खिलाया जाए। श्री शुक्ला ने कहां कि बच्चों की पढ़ाई में कोई भी लापरवाही करता है तो उसके ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के दौरान मंडल संयोजक तुलाराम धुर्वे एवं जनशिक्षक पुष्पेंद्र तिवारी मौजूद रहे। सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ने जनशिक्षक पुष्पेंद्र तिवारी के कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी।
साफ सफाई अभियान के लिए निकाली जागरूकता रैली
- हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान का समापन
मंडला महावीर न्यूज 29. जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत सभी पंचायत में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान 2024 का समापन किया गया। जनपद पंचायत नारायणगंज मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरी शंकर डेहरिया एवं संतोष मेश्राम द्वारा कराया गया। जिसमें ग्राम पंचायत में आयोजित गतिविधियां सामुदायिक बैठक, चौपाल रैली, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता गतिविधियां, सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं व्यक्तिगत शौचालय की साफ सफाई बताई गई।
पेंटिंग, स्वच्छता जागरूकता एवं सभी पंचायत में स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम सेंट्रों में स्वच्छता के तहत काम कराया गया। ग्राम पंचायत पदमी में सरपंच सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्रामवासी के सहयोग से चौपाल लगाई गई एवं स्वास्थ्य स्वच्छता संबंधी अभियान के तहत रैली निकाली गई। ग्राम पंचायत कुम्हा में नर्मदा तट किनारे, मंदिरों के आसपास साफ सफाई कराकर टाइल्स लगाया गया।
ग्राम पंचायत पटेहरा में चौपाल रैली निकाली गई। ग्राम पंचायत देवरी में शौचालय में पेंटिंग एवं स्लोगन जगह-जगह लिखवाया गया। ग्राम पंचायत जेवरा समुदाय स्वास्थ्य परिसर में पेंटिंग कराई गई। ग्राम पंचायत पड़रिया एवं ग्राम पंचायत खैरी में भी जगह-जगह स्लोगन एवं साफ-सफाई के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।
राजस्व 3.0 के तहत महाअभियान
मंडला महावीर न्यूज 29. राजस्व अभियान 3.0 के अंतर्गत तहसील नारायणगंज में तहसीलदार एवं सभी हल्का के पटवारी के सहयोग से आधार कार्ड, खसरा लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, नक्शा जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इस अभियान में बटवारा, नामांकन, सीमांकन जैसे प्रकरण का निराकरण किया जा रहा है। छूटे हुए किसान पीएम योजना का जो लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें भी इस अभियान में जोड़ा गया है। यह अभियान 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। जिसमें सभी किसानों की समस्या एवं हितग्राहियों की केवाईसी की जाएगी।
स्कूल के समय में परिवर्तन
- मंडला में सुबह लगने वाले स्कूल
- अब 9 बजे लगेंगे मंडला के स्कूल
- कलेक्टर ने जारी किए आदेश
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुबह लगने वाले स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार सुबह लगने वाले जिले के स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेंगे। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में तापमान की कमी होने और शीतलहर के कारण सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड से संबंधित स्कूलों में अध्ययरनत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की संभावना है। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रातकालीन संचालित होने वाले विद्यालय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाया जाएगा। परीक्षाओं का संचालन पूर्ववत नियत समय सारिणी के अनुसार ही रहेगा।
मंडला में बीते दिनों से ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। 10 दिसंबर से ही पारा गिर गया है जिससे शीत लहर का अहसास हो रहा है। 10 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री से. और अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री से., 11 दिसंबर को न्यूनतम 5.2 डिग्री से. और अधिकतम 27 डिग्री से. वहीं 12 दिसंबर को न्यूनतम 5 डिग्री से. और अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री से दर्ज किया गया।
अभाविप ने जीएमसी गल्र्स कॉलेज की अव्यस्था दूर करने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
मंडला महावीर न्यूज 29. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आजाद वार्ड के जीएमसी गल्र्स कॉलेज में विभिन्न प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। गुरुवार तीन बजे सौंपे ज्ञापन में अभाविप ने बताया कि महाविद्यालय में पेयजल की समस्या, शौचालय की नियमित साफ-सफाई ना होना, छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन ना होना, गल्र्स कॉमन रूम में अनियमितताएं दूर करने सहित अन्य मांगे रखी गई है। जिससे कि छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है, इन सभी विषयों को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं व महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राचार्य को आवेदन सौंपकर सभी मांगों को पूरा करने के लिए अपील की है। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राएं एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्राचार्य ने 15 दिन में मागे पूरी करने की कही बात महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्राओं की सभी मांगों को सही बताते हुए 15 दिनों में मागे पूरी करने की बात कही है।
नवीन जिनालय में कलशारोहण समारोह
मंडला महावीर न्यूज 29. व्रती नगरी पिंडरई में परम पूज्य आचार्य भगवन श्री विद्यासागर महाराज एवं आचार्य महाराज श्री समय सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री समता सागर जी महाराज ससंघ एवं नगर गौरव आर्यिका मां चिंतन मति माता जी एवं आर्यिका मां सिद्धांत मति माता जी के मंगल सानिध्य में ऐतिहासिक भव्य पंच कल्याणक महोत्सव के बाद नवीन जिनालय में कलशारोहण समारोह संपन्न हुआ।
गजरथ समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंघई ने बताया कि जिनालय के मुख्य शिखर पर कलश की स्थापना मंदिर के लिए भूमि दान देने वाली व्रती श्राविका श्रीमती अक्को मौसी जी एवं व्रती श्राविका चौधरी श्रीमती शांति बाई जी के परिवार के द्वारा की गई। द्वितीय कलश की स्थापना व्रती नगरी पिंडरई नगर गौरव ऐलक श्री आदर्श सागर जी महाराज के परिजन ब्र. राजेश भैया, सुरेश चंद्र, विवेक कुमार द्वारा की गई। तृतीय कलश की स्थापना श्रीमती प्रियंका रोहित तुमसर वालों के माध्यम से की गई। इस आयोजन के मध्य गजरथ समिति के द्वारा पिंडरई नगर के समस्त व्रतियों का सम्मान किया गया।
गीता का ज्ञान जीने की कला सिखाता है-प्रो. शरद नारायण
- गर्ल्स कॉलेज में गीता जयंती महोत्सव
मंडला महावीर न्यूज 29. शासकीय जेएमसी महिला महाविद्यालय मंडला में गीता जयंती महोत्सव के प्रथम दिवस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे के मार्गदर्शन व डॉ अंजली पंड्या के संयोजन में एक परिसंवाद आयोजित किया गया। जिसमें डॉ अंजु सिंह ने अपनी बात कही। डीके रोहितास ने सविस्तार गीतासार प्रस्तुत किया। उन्होंने गीता की धार्मिक, आध्यात्मिकता व कर्मयोग विषयक विशिष्टताओं के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ शरद नारायण खरे ने कुरुक्षेत्र के मैदान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए ज्ञान श्रीमद्भागवत गीता की पवित्रता को चित्रित करते हुए इस 700 श्लोक वाले पवित्र शास्त्र की सार्वभौमिक महत्ता को व्यक्त करते हुए इसे पूजनीय ही नहीं बल्कि आचरणीय ग्रंथ बताया। इस दौरान डॉ एसपी धूमकेती, डॉ कोमल चंद्रौल की उपस्थिति प्रमुख रही।
लॉट पद्धति से हुई नवीन दुकानों की आरक्षण कार्रवाई
मंडला महावीर न्यूज 29. नगर परिषद भुआ बिछिया क्षेत्रांतर्गत बाजार क्षेत्र वार्ड क्रमांक 10 में 31 दुकानों का नीलामी के संबंध में नगर परिषद आयुक्त बिछिया के सामान्य सभा बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार 31 नवीन दुकानों का निर्माण कार्य प्रारंभ हैं। जिसका कार्य प्लेंथ लेवल तक पूर्ण किया जा चुका है। लॉट पध्दति से दुकानों के आरक्षण के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी राम सिंह ओड़ाली ने बैठक सभा कक्ष में आयोजित की। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिछिया, नगर परिषद के पदाधिकारीगण व व्यापारी के समक्ष पारदर्शिता से कार्रवाई प्रारंभ की गई। जिसमें सर्व प्रथम 31 दुकाने जो वर्तमान में प्लेंथ लेवल पर हैं बाजार क्षेत्र में स्थित दुकान में क्रमांक क्रमश: अंकित उपरांत आरक्षण की कार्रवाई लॉट पद्धति के अनुसार पर्ची निकालकर सर्व प्रथम अनुसूचित जन जाति के लिए 9 दुकानों को आरक्षित किया गया।
इसी क्रम में अनुसूचित जाति वर्ग से 2 दुकानों को आरक्षित किया गया। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग से 2 दुकानों को आरक्षित किया गया। अनारक्षित महिला वर्ग से 2 दुकानों आरक्षित किया गया कुल 15 दुकानों का आरक्षण पर्ची निकालकर सभी के समक्ष पारदर्शिता से किया गया। शेष 16 दुकानों का अनारक्षित की गई हैं जिसमें दुकानो के आरक्षण कार्रवाई की संपूर्ण वीडियोग्राफी कराई गई। जिसमें उपाध्यक्ष रानू रणधीर सिंह राजपूत ने दुकान नीलामी के लिए निविदा आमंत्रण की कार्रवाई शीघ्र किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। दुकान आरक्षण की कार्रवाई में पार्षद प्यारे लाल कोराम, त्रिवेणी तेकाम, अजय पुरी गोस्वामी, विकास गवले, रजनी मरावी, चेतना राजपूत, नरेश कल्लू कसार, नारायणी साहू, पूनम रजक, शशिकांत श्रीवास्तव, हर्षलता श्रीवास, विवेक पाण्डेय, शोभित रावत, मुकेश श्रीवास, योगेश यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामसिंह ओड़ाली, राजस्व प्रभारी नारायण सिंह परते, एचआर कुरैशी उपयंत्री, घनश्याम सिंह चौहान एवं समस्त कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
नीरज भट्ट बनें बिछिया भाजपा मंडल अध्यक्ष
मंडला महावीर न्यूज 29. भारतीय जनता पार्टी ने बिछिया भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर नीरज भट्ट को नियुक्त है। भाजपा के जिला के नेता, जनप्रतिनिधि, मंडल के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर बिछिया ने पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष, भाजपा संगठन के विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने बाले लोकप्रिय युवा नेता को मंडल बिछिया की कमान सौंपी है। उनकी नियुक्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण है। उनकी नियुक्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आनंदम” में जरूरतमंदों के लिए कम्बल दान किए
- आनंदम खुशियों के द्वार में कोई भी नागरिक कम्बल दान कर सकता हैं
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि आनंदम खुशियों के द्वार में समाज के सम्पन्न नागरिक ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के लिए कम्बल दान कर सकते हैं। आनंदम में दान की गई कम्बल को जरूरतमंद नागरिक नि:शुल्क अपने उपयोग में ले सकते हैं। जिले में इसके लिए कलेक्टर कार्यालय के पास आनंदम खुशियों का द्वार प्रारंभ किया गया है। आनंदम में शहर के सम्पन्न नागरिक जरूरतमंदों के लिए कम्बल, सामाग्री, खिलौने या कपड़े दान करते हैं।
इस अवसर पर आनंदम खुशियों के द्वार में पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने कम्बल दान दिए। जिससे ठंड के मौसम में गरम कपड़े किसी जरूरतमंद के लिए उपयोग में आ सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि आनंदम खुशियों के द्वार में जिले का कोई भी नागरिक ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के बचाव के लिए कम्बल दान कर सकता है। जिससे कम्बल किसी जरूरतमंद नागरिक के उपयोग में आ सके। उन्होंने जिले के समाजसेवियों को कम्बल दान करने को कहा, जिससे जरूरतमंद नागरिक इन कम्बलों का उपयोग कर ठंड से बचाव कर सके।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा 13 दिसंबर को पीपीओ का वितरण करेंगे
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार 13 दिसंबर 2024 को दोपहर 3 बजे गोलमेज सभाकक्ष में सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों को पीपीओ वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। आयोजित समारोह में सभी कार्यालय प्रमुखों अथवा संबंधित प्रभारी अधिकारियों को नवम्बर 2024 में सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा नशामुक्त भारत अभियान समिति की बैठक लेंगे
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा 16 दिसंबर को दोपहर एक बजे जिला योजना भवन में नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक लेंगे। उक्त बैठक में सभी सदस्य एवं सचिव को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
14 दिसंबर को 4 पंचायतों में लगेंगे आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में 14 दिसंबर शनिवार को 4 ग्राम पंचायतों में Óआरोग्यम मण्डलाÓ जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आमजन को ग्राम पंचायत स्तर पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर को 2 विकासखंड के चिन्हित ग्राम पंचायतों में आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। विकासखंड मंडला में ग्राम पंचायत पौंड़ी माल में शिविर लगाया जायेगा। विकासखंड मवई में ग्राम पंचायत पनारीखेड़ा, कुकती और सरई में शिविर लगाए जाएंगे।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत सकारात्मक मर्दानगी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रशासक वन स्टॉप सेंटर ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत सकारात्मक मर्दानगी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़ी खैरी मण्डला में किया गया। वन स्टॉप सेंटर प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा सकारात्मक मर्दानगी विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई जिस पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रश्न कर उत्तर प्राप्त किए किये। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक शिव नारायण उपाध्याय द्वारा साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्टिंग एवं 100 डायल की जानकारी दी गई एवं उनसे बचने के उपाय भी बताये गये। जिसमें 1930 साईबर हेल्पलाईन नंबर एवं उसकी कार्यप्रणाली बताई गई। छात्रों और प्रोफेसर्स द्वारा साईबर से संबंधित पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया गया कि डिजिटल अरेस्टिंग के बारे में वर्तमान में किन किन सावधानियों को ध्यान रखें, इस बारे में विस्तार से समाधानकारक जवाब दिया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. विजेन्द्र चौरसिया, डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव, डॉ. उर्मिला खरपुसे, डॉ. रीनू शर्मा, डॉ. अलीमा, डॉ. चन्द्रभूषण गुप्ता, वर्षा लोटस्वे, सन्ध्या डेहरिया, डॉ. भुवनेश्वर टेम्भरे एवं स्टाफ उपस्थित रहा।
पंचचौकी महा आरती ट्रस्ट में पूर्णकालिक आजीवन सदस्य बने रामगोपाल
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा के समक्ष यज्ञाचार्य पंडित श्री रामगोपाल शास्त्री उर्फ नीलू महाराज सपत्नि साध्वी कल्पना ने पंचचौकी महाआरती ट्रस्ट में न्यनूतम नियत राशि का चेक देकर पूर्णकालिक आजीवन सदस्यता हासिल की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, पुलिस अधीक्षक रजत सकेचला, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अरविंद सिंह, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत कपिल तिवारी सहित संबंधित उपिस्थत थे।
हम होंगे कामयाब अभियान का समापन कार्यक्रम
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रशासक वन स्टॉप सेंटर ने बताया कि कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में भारत ज्योति हायर सेकेन्ड्री स्कूल लालीपुर मंडला में जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान पखवाड़ा अंतर्गत हम होंगे कामयाब कार्यक्रम 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक चलाया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से उप निरीक्षक शिव नारायण उपाध्याय द्वारा डायल 100 का प्रयोग एवं साईबर सुरक्षा से जुड़े कानूनों पर चर्चा की गई।
डिजिटल अरेस्टिंग एवं ऑनलाईन के माध्यम से हो रहे अपराधों के बारे में अपने अनुभव साझा किये और सोशल मीडिया में अनजान लोगों से मित्रता स्वीकार न करने और अपने यूजर आईडी, पासवर्ड एवं ओटीपी किसी से साझा न करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने के बारे में बताया। प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मधुलिका उपाध्याय ने जेंडर आधारित हिंसा आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, महिला हेल्पलाइन 181, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098, साइबर सुरक्षा हेल्पलाईन 1930 के बारे में बताया।
वन स्टॉप सेंटर, हब और शी. बॉक्स पोर्टल में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही उपस्थित प्रतिभागियों को लघु फिल्म चुप्पी तोड़ो दिखाई गई। स्कूल के प्राचार्य सीबी जोसेफ द्वारा सशक्त नारी, सशक्त समाज बनाने के लिये कार्यक्रम की महत्ता बताई गई। उक्त कार्यक्रम में स्कूल के वाइस प्राचार्य शैलेष पटेल, शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्रायें एवं वन स्टॉप सेंटर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
भारतीय ज्ञान परम्परा के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मण्डला में दिनांक 11 दिसम्बर 2024 को भारतीय ज्ञान परम्परा के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन किया गया जिसमें आठ महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय को प्राचार्य डॉ.अनिल कुमार गुप्ता के मार्गदर्षन में की गई जिसकी नोडल अधिकारी डॉ.उर्मिला खरपूसे रही। डॉ.खरपूसे द्वारा चित्रकला के विषय पर बात करते हुए प्राचीन एवं आधुनिक कला के सम्बंध में जानकारी दी गई। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनीष प्रजापति शासकीय महाविद्यालय नैनपुर, द्वितीय स्थान अणिमा पाठक रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मण्डला, तृतीय स्थान सत्यम षिवम विष्वकर्मा और पुष्कर परोहा ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ.सैयद निहा द्वारा किया गया जिसमें समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।