सायबर ठग, यातायात, टीबी, खो-खो वर्ल्ड कप, नवजात, अभियान, प्रकरण, बैठक, कंबल बैंक, पात्र हितग्राही समेत जिले की प्रमुख खबरें
16 राज्यों से की 7 करोड़ की ठगी, मंडला पुलिस ने पकड़ा
- ग्राम अंजनिया में एक ही व्यक्ति से 17 लाख रूपए की थी ठगी
- अंतर्राज्यीय सायबर ठगों ने व्हाटसअप व टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट के नाम लोगों को ठगा
मंडला महावीर न्यूज 29. व्हाटसअप व टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट के नाम से ठगी करने अंतर्राज्यीय सायबर ठग गिरोह का मंडला पुलिस ने खुलासा किया है। सायबर ठगों ने देश के 16 राज्यों में 48 शिकायतों में 6 करोड 96 लाख रुपए से भी अधिक की ठगी की है। जिसमें गु्रप में जोड़कर ट्रेडिंग वा इन्वेस्टमेंट के नाम पर चौकी अंजनियां के एक व्यक्ति से 17 लाख रुपए की ठगी की गई। मामले में एफआईआर के बाद मंडला अंजनियां पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि 30 सितंबर 2024 को आवेदक अंकुश झारिया निवासी ग्राम अंजनियां ने चौकी में लिखित आवेदन दिया था। जिसमें बताया कि 25 अगस्त 2024 को मोबाईल नंबर से मैसेज किया गया कि हम ऑन लाईन ट्रेडिंग के माध्यम से लोगों को अच्छा मुनाफा कमा देते हैं एवं आपके मुनाफे का 15 प्रतिशत सेवा शुल्क लेते हैं। जिससे प्रभावित होकर अंकुश ने 26 अगस्त 2024 को 20 हजार रुपए की राशि ठगों को भेजी। ठगों ने मोबाइल नवंबर एक लिंक भेजी जिससे अकुंश ने ऐप डाउनलोड किया। जिसमें कोटेक का लोगों दिख रहा था एवं कोटेक अल्टरनेट असेट मैनेजर लिमिटेड आ रहा था एवं राशि 20 रुपए भी दिख रही थी। इसके बाद अंकुश को 28 अगस्त 2024 को फिर से बोला गया कि आप जितनी अधिक राशि जमा करेंगे उतना अधिक मुनाफा कमाएंगे।
28 अगस्त को 15 हजार रुपए की राशि फिर से फोन-पे के माध्यम से भेज दी। जिसका एवं ट्रेडिंग ऐप में 15 हजार रुपए की राशि जुडकऱ मुनाफा दिखता रहा। 4 सितंबर को अंकुश को कॉल करके बोला गया कि पर्मानेंट मेंबर बनना है तो गु्रप के प्रमुख से मोबाईल पर व्हाट्सअप के माध्यम से संपर्क कर लें। अंकुश ने बताया कि आप जितना ज्यादा पैसा लगाओगे और प्रोफिट कमाओगे जिससे पर्मानेन्ट बनने के लायक हो जाओगे। जिसके बाद अंकुश ने 17 लाख रुपए पिता के रिटायरमेंट में मिली राशि बैंक से निकालकर आरटीजीएस के माध्यम से ठगों के बताए खाते में भेज दी। 17 सितंबर को एप में अंकुश को 72 लाख 11 हजार 56 रूपए अपने ट्रेडिग अकाउंट में माइनस में दिखा। अंकुश की चिंता बढ़ गई। अंकुश को फिर 72 लाख रुपए जमा करने के लिए बोला गया अन्यथा राशि डूब जाने की बात कही। अंकुश को ठगी का पता चला तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सायबर सेल की मदद से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले। जिसको कन्फर्म करने के बाद उनि लाखन सिंह राजपूत के नेतृत्व में गुजरात रवाना हुई टीम ने गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, मेहसाणा में रूककर सायबर सेल व मुखबीरों के माध्यम से तीन शातिर आरोपियों विशाल झाला पिता शंकर झाला उम्र 27 वर्ष निवासी महादेव मंदिर नगर चौक वेडा थाना कलोल जिला गांधीनगर गुजरात, लक्ष्मण पिता आत्मराम ठाकौर उम्र 47 वर्ष निवासी दानज थाना कलोल जिला गांधीनगर गुजरात, नीरव पोपट पिता मनी लाल उम्र 43 वर्ष निवासी के. 1201 गाला हैवन वैष्णव देवी सर्कल के पास एसजी हाईवे अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार किया गया व अन्य आरोपीगण फरार हैं।
कंपनी के आइपीओ खरीदने को देते रहे झांसा
शातिर आरोपी व्हाटसअप व टेलीग्राम ग्रुप में लोगों को जोड़कर ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट के नाम से ठगी करते थे। अंतर्राज्यीय सायबर ठगों ने देश के 16 राज्यों में 48 शिकायतों में 6 करोड़ 96 लाख रुपए की ठगी की है। देश के राज्य दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, उत्तरप्रदेश, गुजरात, आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, बिहार, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश सहित 16 राज्यों में ठगी की है। शातिर आरोपियों की मोडस ऑपरेंडी ये थी कि ये लोग लोगों को कंपनी के आईपीओ खरीदने व ऑनलाईन आइपीओ खरीदने का झांसा देते थे।
गरीबों के खाता खुलवाकर रख लेते थे चैक बुक
गरीब, मजदूर, वृद्ध लोगों के बैंकों में खाता खुलवाकर उनकी चैक बुक में उनके हस्ताक्षर करवाकर खुद रखते थे जिनके खातों में ये कॉल सेंटर के माध्यम से इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसा जमा कराते थे फिर उनकी चैक बुक के माध्यम से खुद जाकर बैंक से पैसा निकालकर शेयरिंग करते थे। एसपी ने बताया कि यह गिरोह देश के बड़े शहरों में अपना फर्जी कॉल सेंटर संचालित करते हैं जिसमें से एक टीम फर्जी कॉल सेंटर चलाती है और दूसरी टीम पैसा विड्राल कराती है। इसमें कई फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और देश के कई राज्यों में इनकी टीमें काम कर रही है। इस प्रकार के गंभीर प्रवृत्ती के अपराध करने वाली गैंग को करीब एक सप्ताह की कड़ी मेहनत व विपरीत परिस्थितियों में गुजरात राज्य में सायबर सेल के सहयोग से काफी प्रयासो के बाद गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मंडला मध्यप्रदेश पुलिस की एक बडी उपलब्धि है। उक्त स्पेशल टीम में चौकी प्रभारी अंजनियां उनि लाखन सिंह राजपूत, सउनि अशोक चौधरी, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र धुर्वे, आरक्षक सुनील सिंह, आरक्षक कीर्ति कुमार, आरक्षक विलेन्द्र नायक, आरक्षक अंचल बघेल एवं सायबर सेल टीम की विशेष भूमिका रही।
भारत करेगा पहली खो -खो वर्ल्ड कप की मेजबानी
- वर्ल्ड कप के लिए नेशनल कोचिंग कैंप में मंडला के अनुराग का चयन
मंडला महावीर न्यूज 29. भारतीय खो खो फेडरेशन ऑफ इण्डिया एवं भारत सरकार द्वारा पहली बार खो खो खेल में वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा हैं। जिसकी मेजबानी भारत करेगा। यह वर्ल्ड कप 13 से 19 जनवरी 2025 तक दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस खो -खो वर्ल्ड कप में अलग-अलग देशों की करीब 32 टीमें शामिल होगी। इस खो -खो वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में खिलाडिय़ों का चयन किया जाना है। जिसके लिए नेशनल कोचिंग कैंप आयोजित किया गया है। इस नेशनल कोचिंग कैंप में करीब 15 उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का चयन भारतीय खो-खो टीम के लिए किया जाएगा।
जानकारी अनुसार खो -खो वर्ल्ड कप में चयनित खिलाडिय़ों को सहभागिता करने का मौका मिलेगा। मंडला जिले के लिए यह पहला मौका होगा, जब आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला का कोई खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अपनी सहभागिता करेगा। इसके लिए दिल्ली में नेशनल कोचिंग कैंप आयोजित किया गया है। जहां देश भर के अलग-अलग स्थानों से खो-खो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने पहुंचेंगे और भारतीय टीम में शामिल होने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे। भारतीय टीम में 15 खिलाडिय़ों का चयन खो-खो वर्ल्ड के लिए किया जाएगा। भारतीय टीम में शामिल होने के लिए आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला का खो-खो खिलाड़ी अनुराग यादव नेशनल कोचिंग कैम्प में सहभागिता कर रहा है। यह मंडला जिले के लिए गर्व की बात है कि जिले से कोई खिलाड़ी इस बार वर्ल्ड कप में अपनी सहभागिता दे सकता है।
प्रशिक्षक डॉ आकाश खत्री ने बताया कि भारतीय खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल कोचिंग कैंप का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में 10 दिसंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक किया जा रहा हैं। इसके लिए मंडला जिले से अनुराग यादव का चयन हुआ हैं। यह चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। प्रशिक्षक डॉ आकाश ने बताया की अनुराग खेल प्रतिभा के धनी हैं, जिन्होंने पहले भी खेलो इंडिया योजना अंतर्गत चार वर्ष तक 10 हजार रूपए प्रतिमाह खेल छात्रवृत्ती भारत सरकार से प्राप्त की हैं। वर्तमान में शारीरिक शिक्षा में स्नातक करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, गुहाटी केंद्र असम में अध्ययनरत हैं।
अनुराग की इस उपलब्धि पर सभी खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी है। अनुराग के नेशनल कोचिंग कैम्प में चयन पर रविंद्र ठाकुर जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी, हैंडबॉल प्रशिक्षक सुश्री सोना दुबे, तीरंदाजी प्रशिक्षक जसवंत अहिरवार, शशांक मिश्रा, मोहन ठाकुर, पंकज उसराठे, त्रिलोक डोंगरे, करुणा मर्सकोले, रामवती, उमेश नंदा, पुरुषोत्तम नेताम समेत सभी खेल प्रेमियो ने हर्ष व्यक्त किया है।
स्थानीय भाषा, बोली से टीबी बीमारी की दे रहे जानकारी
- रैली, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक और जादूगर कर रहे गांव-गांव लोगों को जागरूक
मंडला महावीर न्यूज 29. वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में भारत सरकार द्वारा देश के 347 से अधिक जोखिम वाले जिलो में 100 दिवसीय टीबी केम्पियन नि:क्षय शिविर चलाया जा रहा है। जिससे गांव के अंतिम व्यक्तियों तक की स्क्रीनिंग कर अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विविध प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही इसके प्रचार-प्रसार के लिए रैली, दीवार लेखन, जादूगर द्वारा, नुक्कड़ नाटक आदि द्वारा लोगों को टीबी बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा।
जानकारी अनुसार मंडला जिले के दूर दराज ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले लोगों को जागरूक करने के लिये स्थानीय भाषा का उपयोग भी किया जा रहा है, जिससे लोग इस बीमारी के बारे में आसानी से समझ सकें। स्थानीय भाषा के मध्याम से टीबी के प्रति लोगो को आसानी से समझाया जा रहा है। जिससे दूरांचल में निवास करने वाले लोग इसे समझकर दूसरे लोगों को बता सकते है।
बताया गया कि पिरामल फाउंडेशन द्वारा निवास के ग्राम के फलिया टोला मोहल्ला में आदिवासी लोगों को विशेष रूप से टीबी रोग के प्रति जागरूक करने के लिये स्थानीय क्षेत्रीय बोली एवं भाषा के माध्यम से टीबी बीमारी की जानकारी दी गई। जिससे लोग आसानी से समझ सकें और लोगों को समझा सके इसके लिये प्रसास किया जा रहा है।
यातायात पुलिस ने सीट बेल्ट ना लगाने पर 11 लोगों के काटे चालान
- नारायणगंज मंडला मार्ग में चालानी कार्रवाई
मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला यातायात पुलिस द्वारा नारायणगंज मंडला मार्ग में ग्राम तिंदनी के टोल नाका के पास यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस द्वारा सीट बेल्ट ना लगाने वाले करीब 11 चौपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।
यातायात सूबेदार योगेश राजपूत ने कहां कि गाड़ी चलाते समय सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का सही से पालन करना अनिवार्य है। यदि चौपहिया वाहन चालक ऐसा नहीं करते हैं तो यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
यातायात सूबेदार योगेश राजपूत ने कहां कि ट्रैफिक नियम को लेकर मंडला ट्रैफिक पुलिस काफी सख्त है। वाहन चालक गाड़ी में बैठे तो ड्राइविंग करते समय और बैठते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें।
लावारिश मिले नवजात शिशु के माता-पिता का पता चला
- नवजात की मां, पिता और एक अन्य व्यक्ति को नैनपुर पुलिस ने लिया अभिरक्षा में
मंडला महावीर न्यूज 29.हाल ही में नैनपुर ब्लाक के सालीवाड़ा क्षेत्र के मार्ग किनारे मिले नवजात के मामले में पुलिस की जांच के बाद नया खुलासा हुआ है। खुलासे में जीजा साली के अवैध संबंध सामने आया है। जिसमें एक नवजात को लावारिस हालत में छोडऩा पाया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सालीवाड़ा के पास रोड के किनारे एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ी पाई गई थी। जिसकी सूचना सउनि राजेश सेवईवार को दी गई। जिसे तत्काल सिविल अस्पताल नैनपुर में भर्ती कराया गया। जहा डॉ श्वेता पटेल द्वारा नवजात शिशु स्वस्थ बताया गया। नवजात शिशु (बालिका) जिसकी उम्र मिलने के दौरान करीब 6-7 घंटे की बताई गई थी। पुलिस द्वारा नवजात शिशु के अज्ञात माता-पिता के विरूद्ध थाना नैनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में नवजात शिशु के अज्ञात माता-पिता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा एवं एसडीओपी नैनपुर नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नैनपुर बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर लगातार नवजात शिशु के अज्ञात माता-पिता की तलाश शुरू की गई। जिसके दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगे कैमरों को खंगाला गया। 5 दिसंबर को करीब 3-4 बजे एक व्यक्ति के साथ मोटर सायकिल में एक महिला जिसके हाथ में नवजात शिशु लिए सालीवाड़ा पिंडरई रोड मेें जाते दिखे। उक्त आधार पर बारिकी से विवेचना की गई। विवेचना पर नवजात शिशु की वास्तविक मां तक पहुंच गई।
बाल त्यागिनी मां से पूछताछ पर बताई की इसके जीजा के साथ आपसी सहमति से दो वर्ष पूर्व से पति पत्नि के रूप में संबंध होने से गर्भ ठहर गया था जो काम करते समय नवजात को जन्म देना बताया। नवजात शिशु के जन्म होने के बाद जिसके यहां नवजात का जन्म हुआ वहां से अपनी स्वयं की मोटर सायकिल से नवजात शिशु व मां को दलदली सालीवाड़ा घर के पास रोड पर जहां नवजात शिशु मिली वही पर छोडऩा बताया। 6 दिसंबर की सुबह ग्राम दलदली सालीवाड़ा रोड के किनारे नवजात शिशु को लावारिस छोडऩा स्वीकार किया। जिस पर नवजात शिशु की मां एवं पिता एवं एक अन्य व्यक्ति को 8 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई की गई और नवजात शिशु की मां व पिता का मेडिकल कराया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नैनपुर बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि निधि नेमा, सउनि राजेश सेवईवार, आरक्षक पेयन्त राने, रामलाल मोय, डोमेश्वर राउत, सुनील हटोले, ओमप्रकाश बघेल की विशेष भूमिका रही।
मनमोहक गीतों के साथ बिखेरा सुरीली आवाज का जादू
- फ्राइडे सिंगर्स की पांचवी वर्षगांठ पर आयोजित दिल से कार्यक्रम में हुई आनंदमय गीतों की प्रस्तुति
मंडला महावीर न्यूज 29.फ्राइडे सिंगर्स गु्रप की पांचवी वर्षगांठ पर स्थानीय लॉन में मनमोहक आयोजन किया गया। जिसमें शामिल गायकों ने मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी और शाम को यादगार बना दिया। आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुई। इसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान किया और देश को नमन किया। कार्यक्रम के आयोजक सदस्यों को बैच पहनाकर सम्मान किया गया। इसके बाद गायकों ने अपनी आवाज की बेहतर प्रस्तुति दी और सुरीले गीतों की पेशकश की।
इस अवसर पर चंद्रेश खरे ने ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर तुम नाराज ना होना, गीता काल्पीवार ने मेरे महबूब, मृदुला काल्पीवार ने बइया न धरो, नीलम खरे ने ये जिंदगी, सीमा अग्रवाल ने तुम मुझे यूं, मुक्ता शर्मा ने बड़ा दुख दीना,मीना शुक्ला ने बाहों मैं चले आओ, प्रवीण बाजपेयी ने इस तरह मोहब्बत, महेश नामदेव ने रुख से जऱा, जया सराफ ने रैना बीती जाए, कीर्ती बाजपेयी ने कुछ न कहो, रजनी खरबंदा ने तुमको पिया, प्रसन्न सराफ ने कौन है जो, राजेश अग्रवाल ने मैं एक राजा हूं, सुनील साहू ने जानेमन जानेजां की शानदार प्रस्तुति दी।
इसके साथ ही फ्राइडे सिंगर्स गु्रप के स्नेहा चंदानी ने तू इस तरह से, मुकेश वीरानी ने पुकारता चला, बबीता चौकसे ने तेरा मेरा प्यार, निशांत यादव ने चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल, दिव्या खत्री ने जब तक मैंने समझा, योगेन्द्र तिवारी ने इससे पहले कि, पूर्णिमा चौधरी ने बहारों मेरा जीवन, सलीम खान ने हुई शाम, प्रदीप तिवारी ने बिखरा के जुल्फें चमन में, आयुष उपाध्याय ने नादान परिंदे, पारस तिवारी ने क्या मुझे प्यार है, इसके साथ ही विधि मिश्रा, आदित्य शुक्ला, नमन राज जैन, अमान खान, शयान खान, रोमासन पास्कल एवं अन्य जनों ने मंच पर गीतों की बेहतर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम प्रभारी आलोक शुक्ला, राजेंद्र शर्मा, शक्ति क्षेतीजा, चंद्रेश खरे, रम्मू चंदानी, अभिषेक अग्निहोत्री ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।
योजनाओं से लाभान्वित करने अभियान के तहत आयोजन
- जल संरक्षण, नशा मुक्ति, वृद्धा पेंशन, श्रमिक कार्ड समेत अन्य योजनाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित
मंडला महावीर न्यूज 29. जन अभियान परिषद भुआबिछिया द्वारा विकास खंड बिछिया, मवई में सोमवार को सीएमसीएलडीपी की सम्पर्क कक्षा में जल संरक्षण नशा मुक्ति वृद्धा पेंशन श्रमिक कार्ड सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने अभियान अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी ने विद्यार्थियों को विविध गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि किसी ग्राम का विकास करना हो तो ग्राम के सभी व्यक्ति की स्वावलंबन की भावना से काम करना तथा शासन की जनकल्याणकारी योजना का क्रियान्वयन होना आवश्यक है। इस कड़ी में छात्रों को प्रयोगशाला ग्राम के लिए जल संरक्षण नशा मुक्ति अभियान वृद्धा पेंशन श्रमिक कार्ड एवं अन्य योजनाओं को छात्र प्रतिशत लागू करने हेतु मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक कीर्ति कुरील और सुनील कुमार साहू , परामर्श दाता सही छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
आगामी 10 दिनों में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का अधिकतम निराकरण करें अधिकारी – कलेक्टर श्री मिश्रा
- समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मंडला महावीर न्यूज 29. समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को प्राथमिकता में रखते हुए संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी आगामी 10 दिनों में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण करें। कलेक्टर ने कहा कि मंडला जिले की रैंकिंग बेहतर करने के लिए 10 दिनों में शिकायत का निवारण सुनिश्चित करना होगा। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अरविंद सिंह, सहायक कलेक्टर आकिप खान, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर सहित समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों को गंभीरतापूर्वक निराकृत करें। उन्होंने सभी एसडीएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सभी जनपद एवं सीईओ नगरीय निकाय को निर्देशित किया कि श्रम विभाग के प्रकरणों का निर्धारित समय में समुचित निराकरण करें। उपार्जन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 2 दिनों में उपार्जित धान का परिवहन करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए पानी, छाया, उपार्जित धान की सुरक्षा व्यवस्था और शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उच्च न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक प्रकरणों पर निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प की संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने उवर्रक भंडारण, मानव अधिकार आयोग के लम्बित प्रकरण, विधानसभा के प्रकरण, आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा, अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने किया रैन बसेरा में कंबल बैंक का शुभारंभ
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके ने जिला चिकित्सालय में स्थित रैन बसेरा में कंबल बैंक और सांझाचूल्हा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में ठहरे मरीजों, उनके परिजनों सहित जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया। जिला चिकित्सालय के रैन बसेरा में ही मरीजों के परिजनों के लिए सांझाचूल्हा की व्यवस्था भी गई है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सीएमएचओ केसी सरोते, सिविल सर्जन विजय धुर्वे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित है।
प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह नवाचार जिला प्रशासन की आमजन की सेवा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि कंबल बैक खोलने का मुख्य उद्देश्य मरीज के परिजनों को ठंड से राहत दिलाना है। अस्पताल में सबसे ज्यादा समस्या मरीजों के परिजनों को ही उठानी पड़ती है। परिजनों को ठंड से बचने के लिए यह कंबल बैंक अवश्य ही सहायक होगा।
कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलाए जाने वाले मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि अभियान से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियाँ समय से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अरविंद सिंह, सहायक कलेक्टर आकिप खान, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर सहित समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभ दिया जाएगा। इन शिविरों में लाभ से छूटे हितग्राहियों को 26 जनवरी ग्रामसभा की बैठक के दौरान लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि लोक कल्याण अभियान में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हर पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ दें – मुख्यमंत्री
- प्रदेश में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक चलेगा – मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में प्रत्येक पंचायत और नगरीय निकाय के वार्डों में लगेंगे शिविर
- मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग से लोक कल्याण अभियान की तैयारियों के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से किया संवाद
मंडला महावीर न्यूज 29. प्रदेश में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक लोक कल्याण अभियान तथा 15 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक लोक कल्याण पर्व मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अभियान की तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करना है। अभियान 11 दिसम्बर से गीता जयंती से आरंभ होगा। इसका समापन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को होगा। अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इन शिविरों में भी यदि हितग्राही लाभ पाने से वंचित रह गए तो उन्हें 26 जनवरी को लाभान्वित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और शहरी क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर निगम नोडल अधिकारी होंगे। कलेक्टर पूरे जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के शिविरों की तिथियाँ निर्धारित कर प्रिंट और सोशल मीडिया के माध्यम से उनका प्रचार-प्रसार कराएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक शिविर के लिए नोडल अधिकारी तथा अधिकारियों के दल तत्काल तैनात कर दें। प्रत्येक दिन की गतिविधि तथा लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज होगी। विभाग अपनी योजनाओं का लाभ देने के लिए अलग से भी शिविर लगा सकते हैं। परिवहन विभाग स्कूल और महाविद्यालयों में शिविर लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाएं। राजस्व महाभियान अब 15 दिसम्बर को समाप्त नहीं होगा। यह अभियान 26 जनवरी तक चलाया जाएगा। लोक कल्याण अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों, विकासखण्डों, अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस में सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक लोक कल्याण पर्व मनाया जाएगा। इस अवधि में अलग-अलग विषयों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 11 दिसम्बर को गीता जयंती पर गीता पाठ का आयोजन होगा। अभियान के दौरान सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जाए। लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्य भी कराए जाएंगे। इस अवसर पर मंडला एनआईसी से नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने की चैक देकर मीना की आर्थिक सहायता
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने समय सीमा की बैठक के उपरांत मीना अहिरवार को ईलाज के लिए 5 हजार रूपए का चैक देकर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया। मीना ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन देकर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि एक्सीडेंट होने से शरीर में गंभीर चौटें आई। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण इलाज कराने में असमर्थ थी। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मीना अहिरवार के आवेदन की जांच कराकर रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से आवेदक मीना को 5 हजार रूपए की सहायता उपलब्ध कराई। मीना ने जिला प्रशासन की इस संवेदनशील सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
मंडला महावीर न्यूज 29. वन स्टॉप सेंटर (सखी) मण्डला में साइबर सुरक्षा डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से उप निरीक्षक शिव नारायण उपाध्याय द्वारा डायल 100 का प्रयोग एवं साईबर सुरक्षा से जुड़े कानूनों पर चर्चा, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाईल्ड हेल्पलाईन, 1930 साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन के नंबर को प्रतिभागियों को नोट करवाया एवं सोशल मीडिया में अनजान लोगों की मित्रता स्वीकार न करने और अपने यूजर आईडी, पासवर्ड एवं ओटीपी किसी से साझा न करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई।
इसके अलावा सतर्क रहकर किसी भी आपात स्थिति से जूझने के लिये दिये गये नंबरों का प्रयोग करने की सलाह दी गई। प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मधुलिका उपाध्याय द्वारा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी क्यों महत्वपूर्ण है इसका प्रचार प्रसार क्यों आवश्यक है, वन स्टॉप सेंटर, हब और शी.बॉक्स पोर्टल में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनांतर्गत उद्योग, सर्विस, व्यवसाय हेतु आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित
मंडला महावीर न्यूज 29. जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मण्डला में मध्यप्रदेश शासन की महात्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में जिले के शिक्षित वेरोजगारों को रोजगार से जोडने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में विनिमार्ण के लिए 1 लाख से 50 लाख तक सेवा/खुदरा व्यवसाय हेतु 1 लाख से 25 लाख तक का ऋण प्रकरणों का आवेदन समस्त पोर्टल से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। आवेदक 8वी कक्षा उत्र्तीण, 18 से 45 आयु वर्ग तथा जिनकी परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से कम हो वो पात्र हैं।
मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, कोटेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आवश्यक लायसेन्स व अन्य दस्तावेज। आवेदकों को विनिर्माण उद्योग स्थापना के लिए एक लाख से 50 लाख तक तथा सेवा एवं खुदरा व्यवसाय इकाई के लिए एक लाख से 25 लाख तक बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। योजना में 3 प्रतिशत त्रैमासिक दर से 7 वर्ष तक की अवधि हेतु ब्याज अनुदान एवं सीजीटीएमएसई गारंटी शुल्क 7 वर्ष तक प्रतिपूर्ति के रूप में देय है। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डला एवं बैंकों से किसी भी कार्यदिवस पर कार्यालीन समय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 को
मंडला महावीर न्यूज 29. अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर 2024 को सभी कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारियों को शपथ दिलाई जाएगी। इस संबंध में शपथ के प्रारूप सहित आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
11 दिसंबर को 6 पंचायतों में लगेंगे ’आरोग्यम मंडला’ जन स्वास्थ्य शिविर
मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में 11 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को 6 ग्राम पंचायतों में ’आरोग्यम मण्डला’ जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आमजन को ग्राम पंचायत स्तर पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को 2 विकासखंड के चिन्हित ग्राम पंचायतों में आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। विकासखंड मंडला में ग्राम पंचायत मोहनिया पटपरा, हिरदेनगर और खापाकला में शिविर लगाए जाएंगे। विकासखंड मवई में ग्राम पंचायत लालपुर, चंदगांव और इन्द्री में शिविर लगाए जाएंगे।