मंडला जिले की कुछ खास खबरें

मार्ग किनारे धान की फसल का लगा रहे ढेर

  • आने जाने में परेशानी, हादसे का अंदेशा

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले में खरीफ फसल की कटाई का अंतिम चरण चल रहा है। किसान धान की फसल की कटाई कर खेतों व खलिहान में खरी बनाकर रख रहे है। वहीं अधिकत्तर क्षेत्रो में किसान हार्वेस्टर, मशीन से अपनी फसल की कटाई और गाहनी कर फसल को सीधे घर या मंडी तक ले जा रहे है, लेकिन जिले भर में बहुत से किसानों के पास स्थान अपनी फसल को रखने के लिए स्थान ना होने के कारण किसान मार्ग किनारे ही खरी बनाकर रख देते है और मार्ग किनारे ही फसल की गाहनी कर दी जाती है। मार्ग किनारे गाहनी करने से आवाजाही करने वाले लोगों को उडऩे वाली डस्ट से परेशानी का सामना करना पड़ता है।


जानकारी अनुसार जिले के कुछ एक किसान जिनके खेत मार्ग किनारे स्थित है और उनकी फसल को रखने के लिए उनके पास पर्याप्त स्थान और घर से दूरी अधिक होने के कारण ये अपनी फसल को मार्ग किनारे ही खरी बनाकर रख देते है और यहीं इसकी गाहनी भी कर दी जाती है। यहीं हॉल ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गो समेत नेशनल हाईवे के मार्गो में भी है। नेशनल हाईवे मार्ग 30 के किनारे बहुत से क्षेत्रों में धान की फसल की खरी देखने को मिल जाएगी। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को धान की खरी से उडऩे वाले पैरे से परेशानी उठानी पड़ती है।

बताया गया कि नेशनल हाईवे समेत अन्य मुख्य मार्गो के किनारे रखी धान की खरी और पैरों के कारण यहां से गुजरने वाले लोगो को परेशानी उठानी पड़ती है। मार्ग किनारे तेज रफ्तार से भागते वाहनों के कारण मार्ग किनारे रखी फसल की खरी से पैरा और उसकी डस्ट अचानक उड़ती है। जिसके कारण वहां से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अचानक उड़ी डस्ट वाहन चालकों के आंखो में जाने से हादसे का अंदेशा बना हुआ है।

ग्रामीण मार्गो में भी लगे ढेर 

जिला मुख्यलाय के कई ग्रामों के मार्ग किनारे काटी गई फसल को मार्ग किनारे रखा गया है। पदमी से रामनगर मार्ग में भी कई क्षेत्रों में पैरे की खरी और धान की फसल रखी हुई है। वहीं बरगवां और मधुपुरी गांव के जोडऩे वाले मार्ग में किसानो के द्वारा धान की फसल काट कर रख दी जाती है। जिसके कारण राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। रात के समय में वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन मार्गो में हादसे का अंदेशा बना रहता है।

चल रहा गाहनी का कार्य 

बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में धान की फसल की कटाई हो चुकी है और अब गाहनी कार्य जोरो से चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के मार्गो से लगे हुए खेत भी है। जिसके कारण किसान अपनी फसलों को काट कर मार्ग किनारे ही रख देते है। यही मार्ग किनारे ही कटी हुई फसल को थ्रेसर के माध्यम से धान और पैरा अलग किया जा रहा है। जिससे डस्ट के साथ पैरा भी मार्गो में फैल रहा है और आने जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही फसल की गाहाई के बाद बचा हुऐ पैरों को वहीं छोड़ दिया जाता है। जिससे वाहनों के अनियंत्रित होने का भी खतरा बना रहता है।


अज्ञात चोरों ने शासकीय भवन कक्ष में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

  • आजीविका मिशन और सर्व शिक्षा अभियान की रखी थी सामग्री
  • नारायणगंज में नहीं रूक रही चोरी की वारदात, फिर सक्रिय हुए चोर

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज मुख्यालय में चोरी की वारदात पर विराम तो लगा, लेकिन इस विराम के बाद चोर फिर सक्रिय हो गए। अज्ञात चोर चोरी की वारदात को बहुत ही सफाई से अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते है। चोर पुलिस के खेल में चोर पुलिस की गिरफ्तार से बहुत दूर है। विगत दिनों हुई चोरियों का भी खुलासा आज दिनांक तक नहीं हो सका है। जिसमें लाखों के सोने, चांदी के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ किया था। चोरी पर लगे विराम के बाद अज्ञात चोर एक बार फिर सक्रिय होते नजर आ रहे है। नारायणगंज मुख्यालय में स्थित जनपद पंचायत नारायणगंज सभा कक्ष के पीछे बीआरसी कार्यालय के सामने वाले कक्ष में चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

जानकारी अनुसार नारायणगंज क्षेत्र में एक बार फिर चोर सक्रिय हो गए है। चोर अब घरों को छोड़कर शासकीय कार्यालयों को निशाना बनाना शुरू कर दिए है। विगत दिवस जनपद पंचायत नारायणगंज सभा कक्ष के पीछे बीआरसी कार्यालय के सामने वाले कक्ष में सर्व शिक्षा अभियान एवं मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की कार्यालयीन सामग्री पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक श्रुति सागर उपाध्याय ने बताया कि विगत दिवस 3 दिसंबर की दोपहर को बीआरसी कार्यालय के सामने वाले कक्ष में सर्व शिक्षा अभियान के कर्मचारी कुछ कार्यालयीन सामग्री निकालने गए हुए थे। जैसे ही कर्मचारी ने उस कक्ष के सामने का दरवाजा खोला तो पीछे का दरवाजा टूटा और खुला हुआ था। इसके साथ ही सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर कक्ष में घुसने का प्रयास चोरों द्वारा किया गया, लेकिन सामने से सफल नहीं हो सके और पीछे के दरवाजें से अंदर घुसकर कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

सर्व शिक्षा अभियान के कर्मचारी ने बताया कि कक्ष में रखी सामग्री की जांच की तो पता चला कि यहां से बहुत सी सामग्री चोरों ने चोरी कर ले गए है। इसकी जानकारी तत्काल थाना टिकरिया पुलिस को दूरभाष में दी। सूचना मिलने के बाद टिकरिया थाना पुलिस स्टाप ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोर द्वारा चोरी का मामला दर्ज कर लिया।

ये सामग्री चोरों ने किया पार 

बताया गया कि शासकीय भवन में रखे सर्व शिक्षा अभियान एवं मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की कार्यालयीन सामाग्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई। जिसकी रिपोर्ट टिकरिया थाने में आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक ने कराई है। रिपोर्ट में बताया गया कि शासकीय कक्ष से कार्यालयीन समाग्री में से दो नई कुर्सी गददे वाली, एक रिवालविंग चेयर, दो गददे फोम के अज्ञात चोरों ने चोरी की है। चोरी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की पतासाजी टिकरिया पुलिस कर रही है।


सोते रह गए घर के लोग, चोरों ने जेवर, नगदी के साथ बकरा भी कर दिया पार

मंडला महावीर न्यूज 29. परिवार के लोग घर में सोते रह गए और चोरों ने सेंधमारी कर जेवर, नगदी, बर्तन के साथ घर में पल रहा बकरा भी पार कर दिया। सुबह उठकर परिवार के लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। जानकारी के अनुसार घटना लिंगा पौड़ी चौकी के अंतर्गत वन ग्राम झालपानी की है। पीडि़त जयराम मरावी ने बताया कि रविवार की रात उनके घर में चोरी हुई है। रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। इसी दौरान घर के पीछे से चोरों ने दीवार में छेद कर प्रवेश किया। नकदी, जेवर और कांसे के बर्तन पार कर दिए।

बताया गया कि एक कमरे में एक बकरा और बकरी भी थे। जिसमें बकरे को भी चोर अपने साथ ले गए। जिसकी जानकारी सोमवार को पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच की। लेकिन पुलिस चोरी गई सामग्री का आकलन सही नहीं कर रही है। मंगलवार को पीडि़त पौड़ी लिंगा चौकी जाकर लिखित में जानकारी दी है।


अज्ञात बाईक सवार ने दो छात्राओं को किया घायल

  • निवास स्थित तालाब के पास की घटना, एक छात्रा जबलपुर मेडिकल रैफर

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड निवास मुख्यालय के नजदीक तालाब के पास दो बाईक की टक्कर में दो स्कूली छात्रा घायल हो गई। हादसे में एक छात्रा गंभीर घायल हुई, जिसके तत्काल जबलपुर रैफर किया गया। घटना की जानकारी स्थानीय निवास पुलिस को दी गई।
जानकारी अनुसार निवास नगर में तालाब के पास एक अज्ञात बाईक सवार ने दूसरे बाईक सवार जिसमें दो स्कूली छात्राएं बैठी थी, उस बाईक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद अज्ञात बाईक सवार मौके से फरार हो गया। हादसे में दो स्कूली छात्रा घायल हुई है जिन्हें निवास सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घायल छात्राओं में एक की हालत गंभीर थी, जिसे चिकित्सक ने जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दी गई।

बताया गया कि नंदनी चक्रवर्ती पिता गोविंद 16 वर्ष, किरण चक्रवर्ती पिता सुरेंद्र 18 वर्ष निवास के शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा हैं। दोनों छात्रा गुरूवार की दोपहर करीब तीन बजे स्कूल से अपने भाई के साथ बाइक में अपने गृह ग्राम मानिकपुर जा रही थी। इसी दौरान निवास नगर के तालाब के पास सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने सामने से टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी गई। जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को निवास सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे में दोनों स्कूली छात्राओं को चोटे आई थी, जिसमें छात्रा किरण की गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल रैफर कर दिया गया।


दो मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

  • 11 वर्ष एवं 08 वर्ष पुराने प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार

मंडला महावीर न्यूज 29. बीजाडांडी पुलिस ने वर्षों से दो मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना बीजाडांडी ने 5 दिसंबर को टीम गठित कर 11 वर्ष पुराने प्रकरण क्रमांक 68/13 धारा 138 एनआईए एवं 08 वर्ष पुराने प्रकरण क्रमांक 438/16 एवं अपराध क्रमांक 76/2016 धारा 279, 337, 304ए भादवि के मामले के स्थाई गिरफ्तारी वारंटी आरोपी पवन कुमार साहू पिता राजकुमार साहू 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

पवन गौराव तालाब इन्द्रा बस्ती सैनिक सोसायटी थाना गढ़ा जिला जबलपुर का रहने वाला है। पता साजी दौरान स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को गढ़ा जिला जबलपुर में समक्ष गवाहों के गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जिसमें थाना प्रभारी बीजाडांडी निरीक्षक अंतिम पंवार, उनि पंकज विश्वकर्मा, सउनि हरि ओम शुक्ला, रवीन्द्र मरावी, उमाकांत कुंहरे, प्रशांत अवस्थी, नीरज बीकले, रोहित कुमार कुशवाहा, आलोक मरावी, आरती मल्लाह, सुनीता तेकाम एवं सूर्यचंद बघेल की विशेष भूमिका रही।


एनसीसी कैडेट को दी गई 2.2 राइफल ट्रेनिंग

मंडला महावीर न्यूज 29. वन एमपी अट्रली रेजिमेंट जबलपुर एनसीसी ग्रुप कमांडर बिग्रेडियर एजी बरवरे तथा कर्नल विक्रांत त्यागी सेना मेडल के निर्देशन में तथा निर्मला सीनियर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्य सिस्टर ललिता कुजूर के संरक्षण में शाला के 25 एनसीसी कैडेट को सिद्ध टेकरी बड़ी खेरी के फायरिंग रेंज में 2.2 राइफल ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सूबेदार नीरज, हवलदार प्रदीप, हवलदार सेंथिल, नायक राजीव ने दिया। इसमें शाला के एनसीसी सीटीओ ललित कार्तिके, सोनम कछवाहा सहयोगी के रूप में शामिल रहे।


समाजसेवी ने शैक्षणिक व धार्मिक स्थानों में किया श्रमदान

  • अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस का किया आयोजन, ग्रामीणों का किया सम्मान

मंडला महावीर न्यूज 29. अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस पर ग्राम अंजनिया में वासुधा आनंदम क्लब द्वारा विविध गतिविधियां आयोजित की गई। स्वैच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम रोहिणी प्रसाद शुक्ल द्वारा महाविद्यालय, कन्या शाला हाई सेकेंडरी विद्यालय के प्रवेश द्वार के सामने झाड़ू लगाकर सफाई कार्य किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर श्री शुक्ल द्वारा ग्रामीणों को कपड़े वितरते किये और जीवन से जुड़ी मुख्यत:बाते बताई। स्कूल के बच्चों को लघु उद्यान का भ्रमण कराया। इस दौरान बच्चों ने प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया। बच्चों को इतिहास की बातों से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री शुक्ला ने एकता व श्रमभाव से समाज में बच्चों को सेवाभाव करने की बात कहीं और इसके लिए बच्चों ने संकल्प लिया।


पार्षद की पहल से नाना घाट का बदला स्वरूप

  • आजाद वार्ड पार्षद सुधीर की सराहनीय पहल, नाना घाट में सफाई अभियान चलाकर हटवाई गंदगी

मंडला महावीर न्यूज 29. आजाद वार्ड के पार्षद सुधीर झब्बू मिश्रा ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए नाना घाट में सफाई अभियान शुरू किया है। इस अभियान में उन्होंने स्वयं पूरे दिन मशीन और श्रमिकों की मदद से घाट की सफाई कराई। साफ सफाई के बाद नाना घाट बिल्कुल स्वच्छ हो गया। गंदगी हटते ही नाना घाट का स्वरूप ही बदल गया।
जानकारी अनुसार नाना घाट नगरपालिका मंडला के 24 वार्डो में से एक वार्ड है, जो जिला मुख्यालय का प्रमुख स्थान है। यह नाना घाट विगत कई दिनों से गंदगी और कचरे की समस्या से जूझ रहा था। पार्षद श्री मिश्रा ने वार्डवासियों की मांग पर इस समस्या का समाधान करने का बीड़ा उठाया। सफाई अभियान के दौरान उन्होंने घाट से कचरे को हटवाया और घाट के पूरे क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाया।

बताया गया कि इस पहल के लिए वार्डवासियों ने पार्षद सुधीर झब्बू मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सक्रियता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पार्षद द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्य किए जाने से वार्ड की स्वच्छता बनी रहती है और लोगों को स्वस्थ पर्यावरण प्राप्त होता है।
पार्षद सुधीर झब्बू मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है। मैं वार्डवासियों से अपील करता हूं कि वे भी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। स्वच्छता हमारा सामूहिक दायित्व है। इस अभियान से न केवल नाना घाट की स्थिति में सुधार हुआ है, बल्कि अन्य वार्डों के लिए भी एक मिसाल बन गया है।


छात्रों को दी क्षय रोग की जानकारी 

  • नारायणगंज मानेगांव हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम 

मंडला महावीर न्यूज 29.  नारायणगंज के ग्राम मानेगांव हाई स्कूल में नारायणगंज ग्राम मानेगांव सरपंच श्रीमति सुनीता मसराम की उपस्थित में क्षय रोग के विषय में छात्रों को जानकारी दी गई। शाला में उपस्थित छात्रों को क्षय रोग क्या है, क्षय रोग कैसे फैलता है और क्षय रोग की रोकथाम कैसे की जा सकती है, इसके उपायों की जानकारी जागरूकता कार्यक्रम में दी गई।
एसटीएस देवेन्द्र साहू ने छात्रों को टीवी के लक्षण बताते हुए कहां कि यदि किसी को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आ रही हो, भूख न लगना, वजन कम होना, छाती में दर्द होना, कफ आना, कफ में कभी-कभी ब्लड आना, शाम को हल्का बुखार आने के लक्षण टीबी के हो सकते है।
स्कूल के बच्चों को लक्षण बताते हुए कहां कि ये लक्षण यदि किसी में दिखाई दे तो उन्हें सरकारी अस्पताल में जांच कराने की सलाह जरूर दे। सभी बच्चों को टीबी की बीमारी का पंपलेट वितरित किया गया, जिसमें टीबी से संबंधित सभी जानकारी मौजूद थी। इसके साथ ही छात्रों से कहा गया कि यदि आपके घर में, मोहल्ले में, स्कूल में या कहीं भी टीबी के संभावित व्यक्ति नजर आए तो उन्हें जांच के लिए अस्पताल जरूर भेजे। जिससे उस व्यक्ति का उपचार समय से किया जा सके।


एक ही स्थान में ग्रामीणों को दी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं

  • नारायणगंज के ग्राम देवरीकला और चकदेही में आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. विकासखंड नारायणगंज के ग्राम देवरीकला और चकदेही में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने बुधवार को आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। ग्राम देवरीकला शिविर का शुभारंभ सीएचसी प्रभारी डॉ. अमृत लाल कोल की उपस्थिति में नारायणगंज ग्राम देवरीकला सरपंच शाहमेन मरावी द्वारा किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी समेत पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
जानकारी अनुसार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मंडला द्वारा चलाए जा रहे आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्राम स्तर पर ही आमजनों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। ग्राम स्तर पर लोग इस शिविर का लाभ ले रहे है। सभी प्रकार की जांच की जा रही है, वहीं नि:शुल्क दवाईयां शिविर में दी जा रही है। शिविर में चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया जा रहा है। शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। जन स्वास्थ्य शिविर में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीणों को मिली।

शिविर में बीपी, दर्द, बुखार, सर्दी, खांसी, दाद, खुजली, नेत्र रोगी, त्वचा रोग समेत अन्य बीमारी के मरीज स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे। शिविर में आए लोगों का जांच परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयां दी गई। इसके साथ ही आयोजित मंडला आरोग्यम जन स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें सभी संभावित मरीजों के सेंपल लिये गए।
ग्राम देवरीकला और चकदेही शिविर में नारायणगंज सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ एएल कोल, मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेन्द्र निठारवाल, डॉ. राजेश अहिरवार, डीसीएम हिमांशु सिंगौर, नेत्र चिकित्सा सहायक जय करन चौधरी, आयुष चिकित्सक डॉ. जयंती बट्टी, एसटीएस देवेन्द्र साहू, देवरीकला कैम्प प्रभारी सीएचओ मनीषा मसकरे, चकदेही कैम्प प्रभारी सीएचओ लालिमा गौतम, आयुष विभाग से डॉ. प्रत्युश हरमीट समेत स्टाफ, सीएचओ संगीता पट्टा, सोनम बिसेन, गायत्री बिसेन, नेहा उइके, सीमा गोंड, एएनएम नम्रतो बिलखरे, साधना सरवटे, द्रोपती उद्दे, प्रभा तेकाम, चेतना सरवटे, सरिता यादव, सुपरवाइजर लखन सिंह परस्ते, एमपीडब्ल्यू मुराली लाल कुशराम, टीएस सैयाम, सपोर्ट स्टॉफ समेत ग्रामीण जन मौजूद रहे।


इनर व्हील क्लब मंडला ने बेहंगा गांव में की सामाजिक सेवा

  • बच्चों को ठंड से राहत के लिए वितरित किए ऊलन वस्त्र और खेलों के प्रति बढ़ाया उत्साह

मंडला महावीर न्यूज 29. सामाजिक सेवा और बच्चों के सर्वांगीण विकास को समर्पित इनर व्हील क्लब मंडला ने बेहंगा गांव में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। ठंड के मौसम में राहत प्रदान करने के उद्देश्य से गांव के 27 बच्चों को स्वेटर, मोजे और टोपी वितरित किए गए। यह कदम बच्चों को ठंड से बचाने के साथ-साथ उनके प्रति सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का एक अनुकरणीय उदाहरण बना,कार्यक्रम के दौरान न केवल बच्चों की भौतिक आवश्यकताओं का ध्यान रखा गया बल्कि उनके शारीरिक विकास और मानसिक स्फूर्ति को भी बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कबड्डी, खो-खो और 100 मीटर दौड़ जैसे खेलों ने बच्चों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार किया। इन खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों और प्रतिभागियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही बच्चों को खाने-पीने की सामग्री वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाई गई।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा मोना जैन, सचिव श्रद्धा तपा, सुनीता पमनानी और अनीता चंद्रौल की सक्रिय भागीदारी रही। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और खेलों के महत्व पर जोर दिया। इनर व्हील क्लब के इस प्रयास ने न केवल बच्चों की ठंड से सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक विकास की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम उठाया। गांव के बच्चों और उनके परिवारों ने इस आयोजन की सराहना की और इनर व्हील क्लब मंडला को धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम ने समाज में सेवा, सहयोग और सहभागिता के महत्व को रेखांकित किया। क्लब के इस प्रयास ने यह साबित किया कि छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। इनर व्हील क्लब मंडला के इस योगदान की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। क्लब ने यह साबित कर दिया कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए ठोस कदम उठाना हर किसी के लिए संभव है।


2 साल में अंजनिया बम्हनी मार्ग हुआ दुर्दशा का शिकार

  • 15 किलोमीटर के मार्ग में दिख रहे गहरे गहरे गड्डे
  • ठेकेदार की मनमानी से हुई मार्ग की हालत खस्ताहाल

मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के अंजनिया से बम्हनी मार्ग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने करीब 2 साल ही हुए है, अब इस मार्ग में गड्ढे दिखाई देने लगे हैं। अंजनिया से बम्हनी मार्ग का निर्माण बीते वर्ष मई 2022 में 786.05 लाख की लागत से करवाया गया। ठेकेदार द्वारा मार्ग निर्माण की गुणवत्ता मानकों को ताक में रखकर 15 किलोमीटर के मार्ग निर्माण में लापरवाही बरती गई। जिसका खमियाजा अब राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। रात्रि के समय मार्ग पर आवाजाही के दौरान सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गई है। ऐसे में इस ओर आम जनों ने संबंधित विभागों से रोडो में हुए गहरे गड्ढे को भरने की मांग की है।

जानकारी अनुसार ग्राम झिगराघाट, बोकर, ककैया, घटिया के अलावा सिलगी गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने इस मार्ग पर गुणवत्ताहीन निर्माण का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने विभागीय एस्टीमेट को दरकिनार करते हुए मार्ग का निर्माण किया है। जिसके कारण गुणवत्ताविहीन सड़क ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगी। हाल ही में इसका नतीजा देखने को मिलनें लगा है। इसके अलावा इसी मार्ग पर ग्राम झिगराघाट के पास बने पुल पर रोड निर्माण के पहले से ही पुल पर बनी रेलिंग क्षतिग्रस्त है। जिससे यहां लगातार हादसे का अंदेशा बना हुआ है। वहीं इस मार्ग में गहरे गड्डे को भरने का काम कुछ दिनों पहले ही किया गया था, लेकिन भरे गए गड्डे अब जस के तस हो गए।

खनिज परिवहन वाहनों से परेशानी 

बताया गया कि बम्हनी, लफरा, मुगदरा क्षेत्र से डोलोमाइट गिट्टी क्रेशर से लोड कर यह भारी वाहन अंजनिया से होते हुए रायपुर बिलासपुर पहुंचते हैं। जहां इन वाहनों में क्षमता से अधिक डोलोमाइट लोड होने के चलते सड़क की आवाजाही में प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा यह खनिज परिवहन वाहन जैसे कि अंजनिया पहुंचते हैं वैसे ही यह इंदिरा चौक मार्ग से मंडला मार्ग पर होकर बाईपास से सीधे रायपुर बिलासपुर पहुंच सकते हैं। लेकिन अधिकतर वाहन बायपास से न जाकर अंजनिया गांव के अंदर से गुजर रहे हैं। इससे भी ग्राम वासियों को काफी हद तक परेशानिया उठानी पड़ रही है ग्रामीणों का कहना है कि ओवर लोड गुजरने वाले वाहनों की जांच नही की जा रही है। वाहनों में क्षमता से अधिक माल लोड कर ले जाया जा रहा है। कार्रवाई ना होने के कारण वाहन मालिकों के हौसलें बुलंद है।

अंजनिया से रामनगर मार्ग भी जर्जर 

अंजनिया से रामनगर की 5 वर्ष पुरानी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सड़क खराब हो गई। कारण यह रहा की लिमिट में उनकी मरम्मत नहीं की गई। जहां अब रामनगर से अंजनिया पहुंच मार्ग जगह उखड़ गया है इस वजह से ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रात्रि के समय मार्ग पर आवाजाही के दौरान सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। बताया गया कि अंजनिया हाईवे के पास से गांव बंजी अहमदपुर होकर पर्यटन स्थल रामनगर तक पहुंचने वाला मार्ग कई दिनों से जर्जर और दुर्दशा का शिकार है। मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे राहगीर के लिए परेशानियां खड़े कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत अहमदपुर के आगे पुल के पास और उधर ढूढका गांव के नजदीक बनी हुई है। इससे ऑटो वाहन मार्ग पर अनियंत्रित दुर्घटना का शिकार तो हो ही रहे हैं। लेकिन बाहर से रामनगर पर्यटन स्थल पहुंचने वाले सैलानियों को इस खस्ता हाल मार्ग से ही होकर रामनगर पहुंचना पड़ रहा है।


कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने औद्योगिक क्षेत्र के लिए मोहनिया पटपरा का निरीक्षण किया

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले में औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मोहनिया पटपरा विकासखंड मंडला में 29 हेक्टेयर भूमि चिन्हांकित की गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग द्वारा मोहनिया पटपरा में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जाएगा। मंडला जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने से लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गुरूवार को मोहनिया पटपरा में चिन्हित औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल निरीक्षण के दौरान उक्त भूमि का समतलीकरण करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र की भूमि के समीपस्थ भूमि को भी चिन्हांकित कर सुरक्षित रखने को कहा। जिससे उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो सके। उन्होंने इस दौरान उक्त चिन्हांकित भूमि तक पहुंच मार्ग बनाने के निर्देश भी दिए। जिससे औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले ट्रक या वाहनों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार अजय श्रीवास्तव सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।


कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने खरीफ उपार्जन केन्द्र मलारा नांदिया का निरीक्षण किया

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने गुरूवार को खरीफ उपार्जन केन्द्र बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटी मलारा नांदिया का निरीक्षण किया। मंडला जिले में सभी खरीफ उपार्जन केन्द्रों में खरीदी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। खरीफ उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए बारदाना, छन्ना, कांटा, पंखा, छाया व पेयजल का प्रबंध किया गया है।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। किसानों का उपार्जन निर्धारित मात्रा में तत्काल खरीदा जाए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में खरीदे गए धान का उठाव तत्काल करने के निर्देश दिए। अचानक बारिश होने की स्थिति में उपार्जन केन्द्रों में धान के लिए तिरपाल व पन्नी का प्रबंध करने को कहा।

उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों से उपार्जन की गई फसलों का तत्काल परिवहन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने प्रत्येक धान खरीदी केन्द्रों में नोडल नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर वे तत्काल संपर्क कर सकें। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार हिमांशु भलावी और जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।


मतदान और मतगणना के लिए शुष्क दिवस घोषित

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा ने नगरीय निकायों व नगर परिषद में होने वाले उप निर्वाचन 2024 के लिए लोकहित में शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक संबंधित नगरीय क्षेत्रों में और उसकी सीमा से लगे ग्राम पंचायतों में स्थित दुकानों में तथा नगर से निकलने वाले राज्य राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग, मुख्य जिला सड़क से दोनों सीमा से बाहर 3 किलोमीटर की दूरी तक में स्थित कम्पोजिट मदिरा दुकानों को मतदान समाप्ति के लिये नियत समय से 48 घंटे पूर्व से बंद रखे जाने एवं मतगणना के लिए नियत तिथि में मतगणना क्षेत्र की मदिरा दुकानें बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
नगर परिषद निवास के 9 दिसंबर को मतदान और 12 दिसंबर को मतगणना होना है। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व और 7 दिसंबर की शाम 5 बजे से 9 दिसंबर को मतदान समाप्ति तक और 12 दिसंबर के संपूर्ण दिवस मदिरा दुकानें बंद रहेंगे। घोषित शुष्क दिवसों में आदेशित कम्पोजिट मदिरा दुकानों पर शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। कोई भी होटल, रेस्टोरेंट में मदिरा बेचने, परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को किसी भी व्यक्ति, चाहे वो जो भी हो, मदिरा बेचने परोसने की अनुमति नहीं होगी।
शुष्क दिवस के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भंडारण पर एवं गैर लायसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भंडारण पर शक्ति से अंकुश लगाया जाए। उक्त अवधि में अवैध रूप से मदिरा के आयात, निर्यात, परिवहन, विनिर्माण, संग्रहण कब्जा, विक्रय इत्यादि पर शक्ति से रोक लगाई जावे और उन्हे जप्त करने की कार्यवाही की जावे। इस बावत् आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग का कार्यपालिक स्टाफ सुनिश्चित करेंगे। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जावे।

धान उपार्जन कार्य के लिए उपार्जन केन्द्रों पर दल का गठन

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु जारी नीति के अनुसार उपार्जन केन्द्र की गतिविधियों के पर्यवेक्षण हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों को केन्द्रवार नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपार्जन नीति अनुसार भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा किए जाएंगे, इसका सत्यापन उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारी एवं विकासखण्ड में पदस्थ सहायक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया करेंगे। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन कार्य में उपार्जन केन्द्रों पर दल का गठन किया गया है। दल के अधिकारी/कर्मचारी उपार्जन केन्द्र में धान का गुणवत्ता परीक्षण कर शासन के मापदण्ड अनुसार ही धान का क्रय करायेंगे एवं केन्द्रों में प्राप्त समस्याओं का निराकरण करेंगे।

वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया

मंडला महावीर न्यूज 29. प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय अंजनिया ने बताया कि वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में मतदाता जागरूकता के तहत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ. नवीन कुमार हरदहा के मार्गदर्शन एवं स्वीप प्रभारी डॉ. विजय मौर्य के नेतृत्व में 2 दिसंबर को स्लोगन प्रतियोगिता, 3 दिसंबर को निबंध प्रतियोगिता, 4 दिसंबर को चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई। 5 दिसंबर 2024 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु स्लोगन में मुक्त दुबे, निबंध में हर्षिता यादव, चित्रकला में पुष्पाजंली पटेल का चयन किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में डॉ. घनश्याम झारिया, डॉ. गरिमा छाबड़ा एवं छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।

समग्र शिक्षा अभियान, पीएमश्री एवं स्टार्स योजनांतर्गत आईसीटी योजना के जेम बिड की कार्यवाही की जा रही है

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी समग्र शिक्षा ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान, पीएमश्री एवं स्टार्स की कार्ययोजना 2024-25 में स्वीकृत विभिन्न कम्पोनेंट यथा आईसीटी, आई लैब, स्मार्ट क्लास, अटल टिकरिंग लैब, टेबलेट की स्थापना के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय संबंधी कार्यवाही की जाएगी। जिले से जारी बिडों में आईसीटी, आईटी अंडर एसएसए, पीएम श्री एवं स्टार्स 17 दिसंबर तक, एससीआर अंडर एसएसए एवं पीएम श्री 12 दिसंबर तक, टेब-लेब अंडर स्टार्स 16 दिसंबर तक व एटीएल अंडर पीएम श्री 16 दिसंबर तक है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles