- श्री यंत्र का पुष्पों, फलों से हो रहा अर्चन
- वरदान आश्रम में श्री यंत्र अर्चन अनुष्ठान का आयोजन
- विश्व शांति जन कल्याण एवं गौ रक्षा का उद्देश्य
मंडला महावीर न्यूज 29. जिले के वरदान आश्रम अंजनिया में माताजी के द्वारा 18 दिवसीय व्रत रखकर नित्य अन्नपूर्णा माता और श्री यंत्र का अलग-अलग पदार्थो व पुष्पों के साथ फलों से अर्चन कर रही है। जिसमें संचालक यज्ञाचार्य पं राम गोपाल शास्त्री नीलू महाराज ने बताया कि आश्रम में चल रहे। श्री यंत्र अर्चन अनुष्ठान का मुख्यत उद्देश्य विश्व शांति जन कल्याण एवं गौ रक्षा के उद्देश्य को लेकर किया जा रहा। इस अनुष्ठान की पूर्णता श्री यंत्र के अर्चन हवन एवं विशाल भंडारे के साथ 8 दिसंबर रविवार को वरदान आश्रम अंजनिया में संपन्न होगा। आश्रम के परिकरों ने पुण्यात्माओं से इस आयोजन में आने की अपील की गई।
रिपोर्टर- गर्जेन्द्र पटेल, अंजनिया, मंडला ✍️
Post Views: 80