- दुकान लगाने को लेकर समनापुर मड़ई में युवक पर प्राण घातक हमला
- दो पक्षों के विवाद में एक युवक घायल
मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर नगर के समीपी पंचायत समनापुर में मड़ई मेला में बका चलने की वारदात हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। बताया गया कि 30 नवंबर को समनापुर ग्राम पंचायत में मड़ई आयोजित थी। जहां नैनपुर के वार्ड क्रमांक 10 शांति नगर निवासी पवन उइके पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। जिसे तत्काल नैनपुर सिविल अस्पताल लाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
जानकारी अनुसार विवाद का मुख्य कारण मेले में लगे झूले के पास चिकन की दुकान लगी थी। जिसे अन्य स्थान पर दुकान लगाने की बात चल रही थी। इस मामले को लेकर विवाद हो गया था। बताया गया कि मामले को शांत करने पवन उइके ने बीच बचाव किया था। मामला शांत होने के बाद पवन मड़ई घूमने निकला था। इसी बीच निवारी निवासी दुकानदार का नाबालिग पुत्र जो सब घटना क्रम देख रहा था उसने पीछे से बका फेंक कर पवन पर वार कर दिया। मेले में मौजूद पुलिस बल फौरी तौर पर आरोपी नाबालिग को अपनी अभिरक्षा में लेकर नैनपुर थाना ले आया। थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा ने बताया कि सिविल अस्पताल नैनपुर से मेमो आया है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पवन के कंधे में वार से घाव हो गया है। जिसका उपचार नैनपुर चिकित्सालय में किया जा रहा है।