- ग्रेटर नोएडा में आज आयोजित होगा युवा सोच अवॉर्ड
- युवा सोच अवॉर्ड में जुटेंगे विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज
मंडला महावीर न्यूज 29. ग्रेटर नोएडा में आज 30 नबंवर शनिवार को युवा सोच आर्मी अवॉर्ड का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिग्गजों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम युवा सोच आर्मी द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो युवाओं की सोच, समाजसेवा और सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक अग्रणी संस्था है।
कार्यक्रम के संयोजक और युवा सोच आर्मी के संस्थापक रोहित कुमार जोगी ने कहा कि आज का दिन हमारी संस्था के लिए बेहद खास और गर्व का क्षण है। यह अवॉर्ड समारोह उन व्यक्तियों के समर्पण और परिश्रम को मान्यता देने का प्रयास है, जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
इस अवसर पर सह-संस्थापक इशिता शर्मा, संस्थापक सदस्य शिवानी अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर आस्था गुप्ता भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। इन सभी ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह कार्यक्रम न केवल समाज में प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को सम्मानित करेगा, बल्कि युवाओं को भी अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करेगा। युवा सोच आर्मी के इस प्रयास से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और युवा शक्ति को एक नई दिशा देने की उम्मीद की जा रही है।