हवन करने से जीवन बनता है शुद्ध और पवित्र

  • हवन करने से जीवन बनता है शुद्ध और पवित्र
  • हवन-पूजन, भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन

मंडला महावीर न्यूज 29. कथा वाचक पंडित अनुज कृष्णम महाराज के सानिध्य एवं यज्ञाचार्य महंत ताराचंद्र महाराज की निगरानी में निवास के ग्राम पिपरिया में चौकसे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हवन-पूजन एवं भंडारे के साथ समापन किया गया। कथा वाचक पंडित अनुज कृष्णम महाराज ने हवन के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि हवन एक पवित्र और महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है, जो हमारे जीवन को शुद्ध और पवित्र बनाने में मदद करता है।

हवन में अग्नि की पूजा की जाती है, जो हमारे जीवन को प्रकाश और ऊर्जा प्रदान करती है। हवन के माध्यम से हम अपने पापों और दोषों को जला देते हैं और अपने जीवन को शुद्ध और पवित्र बनाते हैं। हवन हमें आत्म-शुद्धि और आत्म-ज्ञान की प्राप्ति में मदद करता है और हमें अपने जीवन के उद्देश्य को प्राप्त करने में मदद करता है। आज हमने हवन के माध्यम से भगवान की पूजा की है और हमें भगवान की कृपा से हमारे जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति होगी। सप्ताह भर चले इस संगीतमयी भागवत ज्ञान यज्ञ में पिपरिया सहित आसपास के क्षेत्रवासी, पूज्य संतों सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने इस धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई। भागवत कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया, जो देर रात्रि तक चलता रहा।

प्रतिदिन हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन 

श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 21 नवंबर को राधा-कृष्ण, बाहुबली हनुमान जी की जीवंत झांकी, बैंड-बाजे, रंगीन आतिशबाजी के साथ भव्य कलश यात्रा से शुरूआत हुई। जिसमें कपिल गीता धु्रव चरित्र, प्रहलाद चरित्र एवं हिरण्यकश्यप वध का प्रदर्शन, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, बाल लीला एवं नन्हें बालगोपालों और गोपियों की आकर्षक झांकी, रुकमणी विवाह, सुदामा चरित्र का वर्णन और सुदामा कृष्ण मिलन की झांकी के साथ अंतिम दिन चौकसे परिवार द्वारा गीता पाठ, कथा व्यास का सम्मान, पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles