मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने कायाकल्प असेसमेंट

  • मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने कायाकल्प असेसमेंट
  • दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का बारीकी से किया अवलोकन
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बबलिया और एचडब्ल्यूसी टिकरिया में कायाकल्प असेसमेंट

मंडला महावीर न्यूज 29. सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता को देखते हुए भारत सरकार ने उच्च स्तर की स्वच्छता प्रदर्शित करने वाली सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को कायाकल्प पुरस्कार देने की पहल की है। जिससे सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इसी उद्देश्य से इस वर्ष नारायणगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बबलिया और उपस्वास्थ्य केन्द्र टिकरिया में कायाकल्प का असेसमेंट किया गया।

जानकारी अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बबलिया और उप स्वास्थ्य केन्द्र टिकरिया का कायाकल्प अभियान के तहत इस वर्ष का कायाकल्प असेसमेंट सिवनी से आए असेसर राकेश मोहन श्रीवास्तव द्वारा किया गया। असेसर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बबलिया और उप स्वास्थ्य केन्द्र टिकरिया में वार्ड, विभागों का गंभीरता से गहन निरीक्षण कर मूल्यांकन किया। जिसमें कायाकल्प के मापदंडों के अनुरूप संक्रमण नियंत्रण एवं जैव अपशिष्ट प्रबंधन, मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, दवा स्टोर रूम, संबंधित रिकार्ड की जानकारी को गंभीरता से अवलोकन किया।

फार्मासिस्ट कमलेश सिंह ने बताया कि सिवनी से आए असेसर राकेश मोहन श्रीवास्तव द्वारा पीएससी बबलिया और एचडब्ल्यूसी टिकरिया का कायाकल्प असेसमेंट किया। असेसमेंट के क्रम में असेसर ने स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों से संबंधित विभाग की जानकारी ली और संबंधित विषय पर सवाल जवाब किए। अस्पताल के अंदर और बाहरी हिस्से का जायजा लेने के बाद असेसर ने सुधारात्मक उपाए भी बताए। इसके साथ ही टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार आदि की प्रगति रिपोर्ट की जांच की। इसके साथ ही मुख्य रूप से प्रसूति कक्ष और आसपास की साफ- सफाई एवं अस्पताल को रोगाणुओं से रहित बनाना की बात कहीं। असेसर राकेश मोहन ने स्वास्थ्य केंद्र के सभी दस्तावेजों की जांच की एवं मरीजों से भी दी जा रही सेवाओं के बारे मे जानकारी ली। बबलिया और टिकरिया में स्थित हर्बल गार्डन की सराहना की।

पीएससी बबलिया का असेसमेंट 

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र निठरबाल ने बताया कि कायाकल्प असेसमेंट के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, ओपीडी, दवा कक्ष, वार्ड, डिलवरी रूम, सफाई कक्ष, एनसीडी, वैक्सीन सेंटर, लेवर रूम, किचन, इमरजेंसी वार्ड, गार्डन के साथ अन्य सेवाओं समेत पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया और सुधारात्मक सुझाव दिए। मूल्यांकन के दौरान असेसर राकेश मोहन श्रीवास्तव, पीएचसी प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र निठरबाल, फार्मासिस्ट कमलेश सिंह समेत पीएससी बबलिया का स्टाफ मौजूद रहा।

एचडब्ल्यूसी टिकरिया का बरीकी से किया मूल्यांकन 

शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प के असेसमेंट के लिए अन्य स्वास्थ्य केन्द्र के असेसर द्वारा मूल्यांकन किया जाता है और इसकी रिपोर्ट जारी की जाती है। 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों को रिवॉर्ड के साथ चिकित्सा संसाधनों में बढ़ोतरी के लिए राशि दी जाती है। कायाकल्प का मकसद सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, सफाई, और संक्रमण नियंत्रण को बढ़ावा देना है। इसके तहत पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं को भी जोड़ा गया है। इसी के अंतर्गत विकासखंड नारायणगंज के उप स्वास्थ्य केन्द्र टिकरिया में कायाकल्प के तहत असेसमेंट किया गया। एचडब्ल्यूसी टिकरिया प्रभारी मोनिका सिंह उइके ने बताया कि कायाकल्प असेसमेंट के दौरान सिवनी से आए असेसर राकेश मोहन श्रीवास्तव द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र टिकरिया में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण की सेवाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र में दी जा रही सेवाओं का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र के रिकार्ड और डॉक्यूमेंट की जांच की। इसके साथ ही जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के विषय में उप स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ से जानकारी ली। इसके साथ ही असेसर ने जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन की गाईडलाईन के अनुसार कार्य करने की सलाह दी। कायाकल्प असेसमेंट के दौरान असेसर राकेश मोहन श्रीवास्तव, एचडब्ल्यूसी टिकरिया मोनिका सिंह उइके, फार्मासिस्ट कमलेश सिंह समेत एचडब्ल्यूसी टिकरिया का स्टाफ मौजूद रहा।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles