फिक्स डे सेवाएं के अंतर्गत नारायणगंज में महिला नसबंदी शिविर आज

  • अलग-अलग दिवस में दिसंबर के पूरे माह होंगे महिला नसबंदी शिविर
  • फिक्स डे सेवाएं के अंतर्गत नारायणगंज में महिला नसबंदी शिविर आज

मंडला महावीर न्यूज 29. जिला मंडला के सभी विकासखंडों में महिला नसबंदी शिविर आयोजित किया जा रहा है। पूरे दिसंबर माह के प्रत्येक दिन फिक्स डे सेवाएं महिला नसबंदी के अंतर्गत निश्चित सेवा दिवस, निश्चित सेवा स्थल में नसबंदी शिविर आयोजित किये जाएंगे। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निश्चित सेवा दिवस में शिविर आयोजित करने के निर्देश जारी किये गए है। जिसके अंतर्गत नबंवर माह के अंतिम शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में फिक्स डे सेंवाएं महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बताया गया कि आयोजित शिविर में चयनित महिलाओं को नि:शुल्क सेवा प्रदान की जाएगी। 02 दिसंबर से शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिसमें 2, 12, 17, 23, 28 दिसंबर को बिछिया, 3, 7, 13, 21 दिसंबर को नारायणगंज, 4, 11, 18, 24 दिसंबर को जिला चिकित्सालय मंडला, 4, 11, 18, 27 दिसंबर नैनपुर, 5, 10, 19, 30 दिसंबर को मवई, 6, 16 दिसंबर बम्हनी, 9, 14, 20, 26 दिसंबर घुघरी, 9, 14, 20, 26 दिसंबर मोहगांव में फिक्स डे अंतर्गत महिला नसबंदी शिविर आयोजित किये जाएंगे। नसबंदी शिविर में एलटीटी सर्जन डॉ. केआर शाक्य, डॉ. गौरव जेटली और महिला चिकित्सा अधिकारी अपनी सेवाएं देंगी। फिक्स डे अंतर्गत आज 30 नबंवर को नारायणगंज में शिविर आयोजित किया जाएगा।

बताया गया कि फिक्स डे केलेंडर के अनुसार आयोजित दिवस में एलटीटी सर्जन से किसी प्रकार का अन्य कार्य एवं इमरजेंसी कार्य न लेने के निर्देश दिए गए है। जिस सीएचसी में महिला चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई हैं। आकास्मिक स्थिति में अनुपस्थित रहते है। सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय मंडला से महिला चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। शिविर में पात्र दम्पत्तियों के ही ऑपरेशन किये जाएंगें एवं आशा द्वारा यूपीटी, बीपी, एचवी, जांच के बाद ही शिविर पर महिलाओं को लाने के निर्देश दिए है।

नसबंदी कराने वाली महिला एवं पुरूष की सम्पूर्ण जांच जिसमें यूरिन, शूगर, ब्लडप्रेशर, गायनिक चेकअप के साथ आवश्यक इंजेक्शन का परीक्षण एवं मेडिकल चेकअप के बाद ही ऑपरेशन कराना सुनिश्चित किया जाएगा। ऑपरेशन के बाद अनुसरण फोलोअप भी कराया जाये। शिविर के लिए सभी संस्था प्रभारी द्वारा फिक्स डे प्रभारी नियुक्त कर शिविर का दायित्व दिया गया है। ऑपरेशन के दौरान उच्च न्यायालय के निर्देशो का पालन किया जाएगा।

बताया गया कि शिविर में 30 से ज्यादा केश नहीं किये जाएंगे। शिविर में नसबंदी के लिए ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बीएमओ को निर्देशित किया गया है। जिसके अंतर्गत ऑपरेशन थियेटर समेत एलटीटी के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है। आयोजित शिविर दिवस में जिला चिकित्सालय, प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आईयूसीडी लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। शिविर दिवस में हितग्राहियों के ठहरने आपरेशन के बाद औषधि, पानी, लाईट एवं पंखे की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए गए है। जिसकी जवाबदेही बीईई, बीपीएम, स्टोर प्रभारी को सौंपी गई है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles