- कर्नाटक के राज्यपाल ने मंडला में की मां नर्मदा की आरती
- माहिष्मती घाट में सांध्यकालीन पंचचौकी आरती में हुए शामिल
- कान्हा पार्क में की शाम की सफारी
मंडला महावीर न्यूज 29. कर्नाटक के राज्यपाल थांवर चंद गहलोत आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। मंडला पहुंचे कर्नाटक के राज्यपाल थांवर चंद गहलौत माहिष्मती घाट में मां नर्मदा की सांध्यकालीन पंचचौकी आरती में शामिल हुए। उन्होंने कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसपी रजत सकलेचा, सीइओ श्रेयांश कूमठ के साथ नर्मदा जी की आरती की। उन्होंने आरती कर नर्मदा में दीपदान किया। इसके बाद मंडला कलेक्टर ने राज्यपाल को स्मारिका के तौर पर मां नर्मदा का चित्र भेंट किया।
बताया गया कि माँ नर्मदा की आरती के पूर्व कर्नाटक के राज्यपाल थांवर चंद गहलोत के मंडला पहुंचने पर स्थानीय सर्किट हाउस में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसपी रजत सकलेचा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यपाल का स्वागत किया।
मंडला विधायक और पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस पहुंच कर राज्यपाल का स्वागत किया और उनसे मुलाकात की।
राज्यपाल थांवर चंद गहलोत, मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने मंडला पहुंचे हैं। उन्होंने कुछ देर सर्किट हाउस में विश्राम कर कान्हा टाइगर रिजर्व के लिए रवाना हो गए। जहां उन्होंने शाम की सफारी की।