- बाईक के सामने आए दो मवेशी, महिला घायल
- नारायणगंज से अमदरा मार्ग में हुआ हादसा
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज से अमदरा मार्ग में जबलपुर निवासी एक महिला मोटरसाईकिल में बैठकर ग्राम अमदरा जा रही थी। इसकी दौरान मार्ग में अचानक दो पालतू मवेशी मोटरसाइकिल के सामने आ गए। जिसके कारण बाईक सवार अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार समेत बाइक में बैठी महिला मार्ग में गिर कर चोटिल हो गई। तत्काल महिला को नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
जानकारी अनुसार नारायणगंज से ग्राम अमदरा मार्ग में मंगलवार को जबलपुर निवासी माया रैकवार जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज के ग्राम अमदरा में एएनएम है। प्रत्येक मंगलवार को ग्राम में टीकाकरण अभियान चलाया जाता है। टीकाकरण के लिए ए एन एम माया ग्राम अमदरा जा रही थी। ग्राम अमदरा जाते समय अचानक दो पालतू मवेशी मोटरसाइकिल के सामने आ गए, जिसके कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और बाईक में सवार महिला माया और बाइक चला रहा उसका बेटा बाईक से नीचे गिर गए।
इस हादसे में बाइक चला रहे युवक को मामूली चोट आई, वहीं महिला माया को हाथ, पैर और सिर में चोट आई। तत्काल महिला को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज उपचार के लिए लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला माया को आगे के उपचार के लिए जबलपुर रैफर कर दिया गया।