- नारायणगंज सीएचसी में मोतियाबिंद शिविर आयोजित
- 50 मरीजों की जांच, 20 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित
- मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 12 मरीज गए देवजी नेत्रालय जबलपुर
मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में सीबीएमओ डॉ. एएल कोल के मार्गदर्शन में मोतियाबिंद से पीडि़त समेत अन्य नेत्र रोग मरीजों के लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर सोमवार को आयोजित किया गया। शिविर में 50 मरीजों का जांच परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी और देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक की टीम द्वारा किया गया।
जानकारी अनुसार नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नेत्र रोग संबंधित शिविर आयोजित किया गया। जहां मरीजों का नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी द्वारा जांच, परीक्षण किया गया। आयोजित नेत्र रोग शिविर में 50 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 20 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। शेष अन्य दृष्टि दोष के मरीजों का जांच परीक्षण के बाद उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाईयां और चश्में दिया गया। इसके साथ मोतियाबिंद के चिन्हित 20 मरीजों में से 12 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन जबलपुर देवजी नेत्रालय में डॉ. पवन स्थापक द्वारा किया जाएगा।
विनोद विश्वकर्मा देवजी नेत्रालय ने बताया कि देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक जबलपुर में मापंदड अनुसार अत्याधुनिक तकनीक से नेत्र रोगियों का परीक्षण, उपचार व आपरेशन किया जाता है। उपचार, आपरेशन, परिवहन, भोजन, औषधियां व चश्में की नि:शुल्क सुविधा मरीजों को दी जाती है। बताया गया कि नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच परीक्षण कर चिन्हित मरीजों को देवजी नेत्रालय जबलपुर में नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। जहां मोतियाबिंद के मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।