- रामवती बनी गोल्डन गर्ल, 100, 400 और 800 मीटर में जीता गोल्ड
मंडला महावीर न्यूज 29. जबलपुर में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के विकासखंड मोहगांव की ग्राम पंचायत कौआडोंगरी के पोषक ग्राम सकरी की रहने वाली आदिवासी शेरनी और जिले की शान नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप खिलाड़ी रामवती परते ने 100, 400 और 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। रामवती विगत 10 वर्षों से दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त कर गोल्डन गर्ल का किताब जीतते आ रही है। नेशनल में भी रामवती ने अपना रिकॉर्ड बनाया है। इनकी इसी उपलब्धियां को देखते हुए खेल विभाग और जबलपुर संस्कारधानी महाकौशल खेल रत्न अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
गोल्डन गर्ल रामवती की उपलब्धी पर विक्रम अवार्ड परमजीत सिंह मुख्य संरक्षक मिस्टर वल्र्ड अनुज कुमार, डॉक्टर जोलन पैट्रिक, जोधा सिंह, एम जॉर्ज, कोषाध्यक्ष जोधा सिंह, सचिव व जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र ठाकुर, मास्टर एथलेटिक्स मंडला के अध्यक्ष सुश्री मिली सिंह, नारायण प्रसाद भवेदी वरिष्ठ अध्यापक, दीपक परते, अशोक वरकडे, टिर्रु लाल परते, भैया लाल वरकड़े, राम भजन परते, नंदू लाल परते, समाजसेवी हीरा सिंह उइके, सीताराम उइके, मिश्रीलाल भवेदी, मदन मरावी, कमलेश परते, रवि परते, सेवक राम वरकड़े, बसंत बैरागी, यशवंत बैरागी सहित क्षेत्र के समस्त शुभचिंतकों व खेल प्रेमियों ने नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप खिलाड़ी रामवती परते को बधाई तथा शुभकामनाएं दिए।