- हर सनातनी के घर में होना चाहिए गौ माता-पंडित अनुज कृष्णम
- बच्चों को शिशु आहार के स्थान पर गाय का दुग्धपान कराना चाहिए
- बाल गोपाल की झांकियों के साथ किया मटकी फोड़ का प्रदर्शन
मंडला महावीर न्यूज 29. श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन कथा व्यास पंडित अनुज कृष्णम महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का बखान करते हुए श्रीकृष्ण का नाम गोविंद कैसे पड़ा इसका वृत्तांत विस्तार से सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण को गायों से विशेष स्नेह था और गौ माता द्वारा दिया गया गोविंद नाम भगवान को अत्यंत प्रिय है। उन्होंने कथा का वाचन करते हुए बताया कि गो सेवा करना प्रत्येक सनातनी का परम धर्म है, और हर घर में गौशाला और कम से कम एक गाय रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि गाय के शरीर में 33 कोटी देवी-देवताओं का निवास होता है, जिसके पूजन दर्शन से 33 कोटी देवी-देवताओं को पूजने जैसा फल प्राप्त होता है।
कथा में आगे गाय के गोबर और दूध के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से रसोई को लीपकर बनाया गया भोजन स्वयं भगवान गोविंद के महाप्रसाद जैसा परम पुण्य फलदायी होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को गो माता का दूध पिलाना चाहिए, जिससे वे स्वस्थ और मेधावी बनेंगे। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि घर में गौशाला होने से बहुत से वायरसों से मुक्ति मिलती है, जिससे घर के लोग स्वस्थ और सुखी रहते हैं।
56 व्यंजनों का लगाया भोग
श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन भगवान श्रीकृष्ण को चौकसे परिवार द्वारा खीर, पुरी, लड्डू, हलुवा समेत 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया।
हुआ रुद्री निर्माण व रुद्राभिषेक
बताया गया कि प्रात: भागवत पूजन के साथ प्रतिदिन नाना प्रकार केअनुष्ठान किये जा रहे हैं इसी कड़ी में भगवान शिव को समर्पित सोमवार के दिन पार्थिव रुद्री निर्माण कराया और रुद्राभिषेक किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कथा श्रवण करने पहुंचे विधायक अभिलाष पांडेय
ग्राम पिपरिया में चल रही भागवत कथा का श्रवण करने जबलपुर के उत्तर मध्य विधानसभा सीट विधायक अभिलाष पांडेय पहुंचे और कथा व्यास से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि पिपरिया से मेरा बचपन से नाता है। बचपन के मित्रों के साथ पिपरिया के मैदान में खेलने के लिये आते थे। मेरे पिताजी भी माध्यमिक शाला पिपरिया में शिक्षक के पद पर पदस्थ रहे हैं, मेरा पैतृक ग्राम निवास है। मैं निवास से ही हूं भले ही अब जबलपुर का विधायक हूं लेकिन आप लोगों को जबलपुर में किसी भी प्रकार की समस्या आए तो बिना संकोच के मुझसे संपर्क करें क्योंकि आपके एक पुत्र आपके एक भाई अभिलाष पांडेय के रूप में जबलपुर में भी है।