मकान मालिक ने किरायेदार की बेटी से की छेडख़ानी

  • मकान मालिक ने किरायेदार की बेटी से की छेडख़ानी
  • पीडि़त युवती और परिजन न्याय की गुहार लगाने पहुंचे मंडला एसपी के पास
  • बीजाडांडी थाना पुलिस नहीं कर रही शिकायत में कार्रवाई

मंडला महावीर न्यूज 29. लचर रवैया के कारण बीजाडांडी पुलिस पर हमेशा आरोप लगते आ रहे है। विगत दिवस बीजाडांडी थाना अंतर्गत कालपी निवासी एक महिला अपनी बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर बीजाडांडी थाने पहुंची, लेकिन पीडि़त बेटी की महिला की रिपोर्ट भी दर्ज नही की गई। इसके साथ ही चोरी के प्रकरणों में रिपोर्ट दर्ज कराने कई पीडि़त आज भी भटक रहे है लेकिन उनकी भी रिपोर्ट दर्ज नही हुई और एक बार फिर से छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज ना करने के कारण बीजाडांडी पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।

जानकारी अनुसार आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड बीजाडांडी थाना क्षेत्र में एक मकान मालिक द्वारा अपने ही किरायेदार की बेटी के साथ छेडख़ानी का मामला सामने आया है। यहां पीडि़त युवती की मां अपनी बेटी को न्याय दिलाने थाने के चक्कर काट रही है। बीजाडांडी थाने से न्याय ना मिलने के बाद पीडि़त युवती की मांग मंडला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची। जहां जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाई।

बताया गया कि एक बीस वर्षीय युवती स्वयं के साथ हुई छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज कराने अपने परिजनों के साथ बीजाडांडी थाने गई, लेकिन बीजाडांडी पुलिस द्वारा पीडि़त की शिकायत पर कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। मंडला पुलिस अधीक्षक को पीडि़त द्वारा दी गई शिकायत में यह भी बताया गया कि बीजाडांडी थाना प्रभारी ने हम लोगो को कहां कि तुम लोग तीन वर्ष से यहां नहीं रह रहे हो, पीडि़ता की मां को खराब औरत होने का आरोप लगाया गया है। बीजाडांडी पुलिस द्वारा शिकायत की जांच ना कर शिकायत पर ही आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा है।

शिकायत पर नहीं हो रही कार्रवाई 

पीडि़ता युवती ने बताया कि वह अपने माता पिता के साथ ग्राम कालपी में दीपक यादव के मकान में किराए से रहती है। पीडि़ता का मकान मालिक दीपक यादव काफी दिनों से पीडि़ता युवती के साथ अशलील बातें कर छेड़छाड़ कर रहा था। विगत दिवस भी मकान मालिक दीपक यादव ने पीडि़त युवति को अकेले पाकर गलत नीयत से पकड़ लिया और गंदी हरकत करने लगा। जैसे तैसे पीडि़ता उक्त आरोपी से छूट कर भागी और पीडि़ता ने अपने परिजनों को आप बीती सुनाई। जिसके बाद पीडि़ता केमाता पिता ने छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज कराने बीजाडांडी थाने गये, लेकिन शिकायत लेकर जांच करने की बात कहकर पीडि़त परिवार को भगा दिया। करीब एक पखवाड़ा बीतने को है, लेकिन आज दिनांक तक बीजाडांडी थाना पुलिस द्वारा छेडख़ानी करने वाले मकान मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे परेशान होकर पीडि़त युवती के परिजन मंडला पुलिस अधीक्षक के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची।

सरकारी कार्य में डाली बाधा 

पीडि़ता युवती ने बताया कि उनके पिता कालपी के मप्र ग्रामीण बैंक शाखा में पदस्थ है। जहां उनके शासकीय कार्य में बाधा डाली गई, जो नियम विरूद्ध है। पीडि़ता ने बताया कि मकान मालिक पर बीजाडांडी थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करना समझ से परे है। पीडि़ता ने बताया कि मकान मालिक दीपक यादव 22 नबंवर को अपने घर से कहीं चला गया और अपने घर की औरतों को बोलकर गया कि तुम लोग कुछ औरतों को अपने साथ लेकर बैंक में हंगामा करना, जिससे पीडि़त का पिता बाहर आ जाएगा। बैंक पहुंची औरतों ने पीडि़ता के पिता को बैंक से बाहर बुलाया और कहने लगी कि इसका मुंह काला करके जूतों की माला पहनाओं। बैंक के सामने पहुंची महिलाओं ने पीडि़ता के पिता के साथ लड़ाई करने लगी। इस मामले में भी बीजाडांडी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

https://youtu.be/MEW0RCpTTJk?si=KanD2-ortYVZOT-1


इनका कहना है

बीते दिवस दोनों पक्षो में विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे, जिसमें कार्यवाही की मांग की थी, लेकिन एक पक्ष संतुष्ट नहीं है। जिसकी जाँच के लिए निवास एसडीओपी को निर्देश दिए है कि जाँच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधर पर कार्यवाही की जाएगी।


रजत सकलेचा, पुलिस अधीक्षक, मंडला

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles