छात्रों ने संस्कृति सभ्यता एवं देश भक्ति का दिखाया रंग

  • छात्रों ने संस्कृति सभ्यता एवं देश भक्ति का दिखाया रंग
  • ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल नैनपुर में 41 वां आनंद मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. नैनपुर विकास समिति द्वारा संचालित ज्ञान ज्योति हायर सेकेंडर स्कूल नैनपुर ने 41 वां आनंद मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में संस्था संस्थापक एवं अध्यक्ष बेनीश्याम खंडेलवाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण खंडेलवाल, सचिव जीवन लाल साहू, सहसचिव डॉ. राजेंद्र पाठक, हकदार बंशीधर अग्रवाल एवं महिला विकास समिति एवं कनिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा भारत की संस्कृति सभ्यता एवं देश भक्ति का रंग दिखाया।

कार्यक्रम में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं सत्र 2023-24 में विद्यालय से मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूची में 08 बच्चे एवं जिला प्रावीण्य सूची में आये 05 बच्चो को नैनपुर विकास समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सील्ड से सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा दसवीं अंग्रेजी माध्यम में मप्र प्रावीण्य सूची में छात्रा अनुष्का अग्रवाल पिता जयप्रकाश अग्रवाल 99 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही कक्षा पाँचवीं एवं आठवीं में विद्यालय में आये प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया।

बताया गया कि संस्था संस्थापक एवं अध्यक्ष बेनीश्याम खण्डेलवाल द्वारा मप्र प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र छात्राओं को 50 हजार रूपये एवं जिला प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को 10 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। शत् प्रतिशत उपस्थिति के लिए समिति संस्था प्राचार्य श्रीमति एलआर शील को प्रतिवर्ष सम्मानित करते चली आ रही है। इसके साथ ही शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया। पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विभाग के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम एवं छात्र-छात्राओं के शत् प्रतिशत उपस्थित्ति के लिए भी सम्मानित किया।

सत्र 2023-24 के लिए विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा प्रेक्षा राजपूत पिता प्रमोद सिंह राजपूत को समिति के अध्यक्ष बेनीश्याम खण्डेलवाल द्वारा घोषित कर सम्मानित किया एवं सील्ड प्रदान किया गया। कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड कक्षाओं में गणित विषय अध्यापन कराने वाले एवं प्रभारी एसएन अय्यर शत् प्रतिशत अंक दिलाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

नैनपुर विकास समिति द्वारा कक्षा पाँचवीं, आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड कक्षाओं में अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं में हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रभारी श्री एस. एन. अय्यर, माध्यमिक स्तर प्रभारी श्री प्रवीण नायडू, श्री एम. एम जायसवाल, श्री बी. एल. देशमुख, श्रीमति रेखा रजक, श्रीमति संजू सिंह द्विवेदी, श्री बी. पी. साहू, श्री राजेश मिश्रा, कु. जुई रानी शील. श्री शशीकांत दुबे, श्री यश जैन, श्री प्रदीप यादव, कु. मानूप्रिया शर्मा, श्रीमति शिल्पी पीपरे, श्रीमति अनिता कुंज आदि, कक्षा आठवीं में अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षक शिक्षिकाएँ श्रीमति ममता चंदोल, श्रीमति नेहा पीपरे, श्रीमति स्मृति है. श्री नीरज शारिया, श्री अजीत कुजुर एवं श्रीमति भारती नाग इसी प्रकार कक्षा पाँचवीं में अध्यापन कार्य कराने वाले प्रभारी शिक्षिका श्रीमति अनिता यादव, श्रीमति कांती देशमुख, श्रीमति पूनम मेहरा, श्रीमति अनिता गाजरानी, श्रीमति वर्षा नायक, श्रीमति हेमलता विश्वकर्मा, को विशेष योग्यता एवं शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित कर पुरुस्कृत किया और निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।


 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles