गड्डे और दरारों से हादसे का शिकार हो रहे वाहन

  • गड्डे और दरारों से हादसे का शिकार हो रहे वाहन
  • एनएच 30 मार्ग में ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक, परिचालक
  • नारायणगंज मंडला मार्ग में ग्राम भावल और लालीपुर के बीच हुआ हादसा

मंडला महावीर न्यूज 29. नारायणगंज से मंडला नेशनल हाइवे 30 मार्ग में स्थित ग्राम भावल और लालीपुर के बीच फलों से भरा एक ट्रक शनिवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। ट्रक के चालक, परिचालक को मामूली चोटें आई हैं। बताया गया कि मरम्मत कार्य के लिए किये गए गड्डों के कारण हादसे हो रहे है। शनिवार सुबह भी ग्राम भावल के पास हाईवे मार्ग की मरम्मत कार्य के लिए थोड़ी थोड़ी दूरी में ही गड्डे करके छोड़ दिया गया है। हाईवे मार्ग में भारी वाहनों की भी आवाजाही ज्यादा रहती है। शनिवार सुबह भी एक वाहन रायपुर की तरफ से हरियाणा की तरफ जा रहा था। नारायणगंज के ग्राम भावल के पास ही मरम्मत कार्य के लिए किये गड्डे और वाहन का स्टेरिंग लॉक होने के कारण टमाटर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालाकि इस हादसे में चालक, परिचालक को ज्यादा चोटें नहीं आई है।

जानकारी अनुसार मंडला जबलपुर मार्ग निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं तय मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण मंडला जबलपुर मार्ग में आए दिन सड़क दुघर्टना हो रही है। इन सड़क हादसों में लोग असमय ही अपनी जान गवां रहे हैं। हाईवे मार्ग में जगह जगह गड्ढे और जान लेवा दरारें हो गए हैं। जिसके कारण भारी वाहनों समेत दो पहिया वाहन, चौपहिया वान अनियंत्रित हो रहे है। जिसके कारण हादसे का अंदेशा बना हुआ है।

बताया गया कि मंडला से जबलपुर एनएच 30 मार्ग में गड्डे और दरारों की मरम्मत का कार्य सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। मरम्मत का कार्य भी कच्छप गति से किया जा रहा है। जिसके कारण आने जाने वाले भारी वाहनों समेत अन्य वाहनों को क्रॉसिंग में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरम्मत कार्य के लिए सड़क में किये जा रहे गड्डे को छोड़ दिया जा रहा है। एक स्थान का कार्य पूरा ना करके दूसरी जगह गड्डा करके छोड़ दिया गया है। जिससे सड़क हादसे की संभावना बनी हुई है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles