- बम्हनी पुलिस की गिरफ्त में आया कार के टायर चोरी करने वाला युवक
- टायर चोरी के आरोपी को पकडऩे बम्हनी पुलिस ने की संघन चैकिंग
मंडला महावीर न्यूज 29. विगत दिवस बम्हनी निवासी ने बम्हनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी खड़ी कार से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार के टायर चोरी किये गए है। बम्हनी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी।
जानकारी अनुसार 17 नबंवर को प्रार्थी अंकित पिता राजेश यादव निवासी वार्ड नं. 06 बम्हनी ने थाना बम्हनी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 2686 आई-20 को सुधार कार्य के लिए बम्हनी स्थित पदुम्न भांवरे की गैरेज में दिया था। 15 नबंवर को कार के सामने के बाये तरफ का एक टायर रिंग सहित किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसकी कीमत करीब 10 हजार रूपए थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बम्हनी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की गई।
बताया गया कि इस चोरी की वारदात की जानकारी बम्हनी पुलिस द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों की दी गई। जिनके निर्देशन पर बम्हनी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पांडेय द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं चोर की तलाश और पतासाजी के लिए गठित द्वारा संघन गश्त और चैकिंग शुरू की गई। चैकिंग के दौरान गुरूवार को हर्ष पिता संतोष विश्वकर्मा 20 वर्ष निवासी चिरईडोगरी की कार में चोरी किये गये टायर मय रिंग के मिलने पर पूछताछ की गई। हर्ष विश्वकर्मा द्वारा चोरी की घटना स्वीकार करना कबूल किया। आरोपी से वाहन एवं चोरी किया गया टायर मय रिंग के जप्त किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बम्हनी निरीक्षक प्रदीप पांडेय, उपनिरीक्षक जंयत पिछौडे, प्रधान आरक्षक सचिन, आरक्षक तेवेन्द्र, कुनाल, चालक आरक्षक नवीन, महिला आरक्षक श्रध्दा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।