प्रेम प्रसंग में युवक ने दुपट्टे से गला घोंटकर युवती की हत्या

  • प्रेम प्रसंग में युवक ने दुपट्टे से गला घोंटकर युवती की हत्या
  • चौकी टाटरी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
  • चौकी टाटरी अंतर्गत बुड़बुड़ी नाला में अज्ञात महिला के शव के मामले में आरोपी गिरफ्तार

मंडला महावीर न्यूज 29. टाटरी चौकी क्षेत्रांतर्गत बुड़बुड़ी नाला के सहायक नाला में विगत एक माह पहले एक अज्ञात महिला के शव मिलने से आसपास क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही टाटरी चौकी पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची। जहां नदी की रेत में आधे दबे शव को बाहर निकाला गया। महिला का शव क्षत विक्षप्त हो गया था। जिसकी पहचान के लिए आसपास समेत अन्य क्षेत्रो में पतासाजी शुरू की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और अज्ञात आरोपी की तालाश शुरू की गई।

जानकारी अनुसार विगत डेढ़ माह पहले प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने युवती के दुपट्टे से ही गला घोंट कर हत्या कर दी। हत्या के कुछ दिन बाद इसकी जानकारी टाटरी चौकी पुलिस को लगी। जब तक महिला का शव क्षत विक्षप्त हो चुका था। महिला की पहचान नहीं पा रही थी। मर्ग जांच के दौरान मिले तथ्यों और पोस्टमार्डम रिपोर्ट के आधार पर चौकी टाटरी थाना खटिया में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या कर साक्ष्य छुपाने की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी व मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक मंडला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा एसडीओपी नैनपुर, थाना प्रभारी खटिया व चौकी प्रभारी टाटरी को निर्देश दिये गये।

सामान और कपड़ों से की परिजनों ने पहचान 

बताया गया कि अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर के निर्देशन में अलग अलग टीम गठित की गई। इसके साथ ही जिले व जिले से लगे सभी थानों में गुम इंसान की सर्चिंग कराई गई। विवेचना के दौरान थाना बम्हनी में पंजीबद्ध गुम इंसान के विषय में जानकारी प्राप्त हुई। चौकी प्रभारी पुनीत वाजपेयी द्वारा गुम इंसान के परिजनों से संपर्क किया गया और मृतिका के सामान एवं कपड़े जो घटना स्थल से मिले थे, उसके आधार पर परिजनों ने मृतिका की पहचान की। विवेचना के दौरान मृतिका के रवि उइके के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली।

प्रेम प्रसंग में युवक ने ली युवती की जान 

परिजनों के बयान, तथ्यों व तकनीकी जानकारी के आधार पर संदेही रवि उइके पिता लाल सिंह उइके 20 वर्ष निवासी ग्राम पौंडी चौकी टाटरी से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने हत्या करने की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि मृतिका से उसकी जान पहचान हो गई थी और वह शादी करना चाहती थी, लेकिन आरोपी युवती से शादी नहीं करना चाहता था। बार बार मृतिका द्वारा फोन पर शादी के लिये दबाव बना रही थी। 29 सितंबर 2024 को मृतिका को आरोपी ने चिरईडोंगरी मिलने के लिये बुलाया और अपने साथ ग्राम टाटरी के बुड़बुड़ी नाले के पास ले गया। जहां नाले किनारे बैठकर बाते करने लगे। जहां मृतिका द्वारा शादी के लिये जिद की जाने लगी। शादी की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद मृतिका को आरोपी ने जंगल की तरफ ले गया एवं जान से खत्म करने की मंशा बनाई। मौका देखकर आरोपी ने मृतिका के गले में डले दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को नाले में गड्डा कर मृतिका के शव को रेत में ढक दिया। उसके बाद वहांं से आरोपी भाग गया। बताया गया कि करीब डेढ़ माह पतासाजी के बाद शुक्रवार को युवति की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को टाटरी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से टाटरी पुलिस ने आरोपी से विस्तृत पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड में लिया गया। आरोपी से पूछताछ कर मामले से संबंधित अन्य जानकारी व साक्ष्य प्राप्त किये जाना है।

कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका 

हत्या के खुलासे में शामिल पुलिस टीम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नैनपुर नेहा पच्चीसिया के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी थाना प्रभारी खटिया के नेतृत्व में निरीक्षक कैलाश चौहान की टीम शामिल रही। जिसमें चौकी प्रभारी टाटरी पुनीत वाजपेयी, उपनिरीक्षक अतुल वासनिक, उपनिरीक्षक बीएस चिचाम, सहायक उपनिरीक्षक लखन लाल कटरे, गणेश चौधरी, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी, अशवंत पूशाम, प्रकाश भलावी, आरक्षक मोहित पटले, टेकराम, गोविंद, संजय, सचिन, प्रभात, श्याम पन्द्रे, कुंवर मसराम, महिला आरक्षक अंजली धुर्वे शामिल रही।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles