शिक्षकों को बताए जीवन कौशल के विभिन्न पहलु

  • शिक्षकों को बताए जीवन कौशल के विभिन्न पहलु
  • शिक्षकों को जीवन कौशल के विभिन्न पहलुओं पर दिया प्रशिक्षण
  • तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

मंडला महावीर न्यूज 29. मंडला जिले के बिछिया ब्लॉक स्थित एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल सिझौर में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रायोजित सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षकों को जीवन कौशल के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन की ओर से ब्लॉक मैनेजर संतोष कुमार मसराम और मास्टर ट्रेनर राहुल मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोर-किशोरियों के समग्र विकास को बढ़ावा देना था। इसके तहत 21वीं सदी के जीवन कौशल जैसे संवाद कौशल, सहानुभूति, आत्म-जागरूकता, समस्या समाधान, निर्णय-निर्धारण, लैंगिक समानता, रोजगार कौशल, वित्तीय साक्षरता और प्रेरक अधिगम जैसे विषयों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।

प्रशिक्षण में एमआरएस की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम सिंघल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में 20 शिक्षकों ने भाग लिया। जिनमें प्राची राय, हिमांशु गुप्ता, मनीष कुमार, रामजस चौधरी, छवि कुमार, अपर्णा यादव, बिपलप पॉल, गीतिका, ज्योति, प्रमोद कुमार, जयदेव, धीरज भूरा, मोनिका, सत्या दारा यादव, अनु चौधरी, मनोहर कुमार समेत अन्य शिक्षक शामिल थे। कार्यक्रम में ट्रेनिंग मैनेजर संजय गौतम भी मौजूद रहे। जनजातीय कार्य विभाग के ज्ञान साझेदार के रूप में मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम मध्य प्रदेश के 20 जनजातीय जिलों में नई शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles