- वरदान आश्रम में 17 दिवसीय अन्नपूर्णा व्रत अनुष्ठान
मंडला महावीर न्यूज 29. वरदान आश्रम अंजनिया के संचालक यज्ञाचार्य नीलू महाराज ने बताया कि 17 दिवसीय अन्नपूर्णा व्रत अनुष्ठान आज से प्रारंभ हो रहा है। यह व्रत प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी से शुरू होकर मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी पर्यन्त किया जाता है। जिसमें शास्त्र अनुसार कलश बनाकर पीपल, वट, घृत कुमारी, धान की बाली, पलाश की पत्तियों से पांच पल्लव का निर्माण किया जाता है। जिसके बाद भगवती अन्नपूर्णा का आवाहन किया जाता है। साध्वी कल्पतरु माता जी द्वारा विधि पूर्वक 17 दिनों तक व्रत रखकर माता का पूजन अर्चन किया जाएगा।
Post Views: 84