कलेक्टर सोमेश मिश्रा पंचचौकी महाआरती में हुए शामिल

  • कलेक्टर सोमेश मिश्रा पंचचौकी महाआरती में हुए शामिल
  • नर्मदा घाट का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

मंडला महावीर न्यूज 29. कलेक्टर सोमेश मिश्रा सोमवार को माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में आयोजित संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए। पंचचौकी महाआरती का आयोजन माहिष्मती घाट के अमृता चौक, नर्मदा चौक, संकरी चौक, रेवा चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुआ। पंचचौकी महाआरती में श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

पंचचौकी महाआरती में सेवाभाव और समर्पण के साथ जिले के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, धर्मप्रेमी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, बूढ़े, बच्चे, युवा, महिलाएं और पत्रकारगण शामिल हुए। पंचचौकी महाआरती में नर्मदा अष्टक गान पदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे और ऊँ जगदा नंदी आरती गाकर पंचचौकी महाआरती संपन्न किया गया। महाआरती समापन के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।

जय नर्मदे, जय राधेकृष्णा का जय जय कार किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारगण और श्रद्धालु उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने घाट में साफ सफाई व्यवस्था, लाईट, जूते-चप्पल स्टेंड आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।


Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

Advertisements

Read More Articles